कोरोना अपडेट : आज रविवार को जिले में 78 लोगों की हुई कोरोना जांच, 8 निकले कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express
बदायूँँ जनमत। आज रविवार को ब्लॉक उसावां के कस्बा उसहैत के नखासा बाजार में कोविड-19 जांच के लिए कैंप लगाया गया। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक नवेद अहमद की अध्यक्षता में कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें मात्र 9 लोगों का सैम्पल लिया गया। सभी सैम्पल निगेटिव पाए गये। जिले से आई टीम में लैब टेक्नीशियन सनी कुमार, फार्मासिस्ट श्याम बिहारी, हरेंद्र प्रताप, कमलेश कुमार के अलावा उसहैत अस्पताल से फार्मासिस्ट मुजम्मिल हुसैन, मनोज कुमार, साकिब और परवेज अली मौजूद रहे। उधर आज वजीरगंज में 17 लोगों के सैम्पल लिये गये जिसमें 8 कोरोना संक्रमित निकले हैं। वहीं सहसवान में 43 और दातागंज (भटौली) में 9 लोगों का सैम्पल लिया गया जो सभी निगेटिव निकले हैं। कोरोना का सैम्पल लेती हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313