संदेश

लखनऊ : योगी सरकार ने लगाये प्रदर्शनकारियों के पोस्टर तो "बलात्कारी भाजपा नेताओं" के भी लगे पोस्टर

चित्र
लखनऊ जनमत । उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट और देश के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी योगी सरकार ने गैर कानूनी तरीके से लखनऊ में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के फोटो, नाम, पते वाली होर्डिंग नहीं हटाया तो फिर उसी के बगल में समाजवादी पार्टी की ओर से बलात्कारी भाजपा नेताओं के पोस्टर/होर्डिंग लगा दी गई । बलात्कार के मामले में कोर्ट द्वारा नामित अपराधियों का पोस्टर जनहित में जारी कर कहा गया है कि इनसे बेटियाँ सावधान रहें । भाजपा नेताओं के पोस्टर लगते ही लखनऊ पुलिस हरकत में आई और आनन फानन में पुलिस ने बलात्कारियों की होर्डिंग उतार दिये । लेकिन कोर्ट की तरफ से जिन होर्डिंग्स को हटाने का आदेश था, वो वैसी ही लगी हुई है । बलात्कारी भाजपा नेताओ के पोस्टर उतारती हुई लखनऊ पुलिस : जनमत एक्सप्रेस । 

महाराणा प्रताप पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले थानाध्यक्ष के खिलाफ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मिला शिष्टमंडल

चित्र
बदायूँ जनमत । क्षत्रिय महासभा का एक शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह से मिला । उन्हेंं थानाध्यक्ष सिविल लाइन द्वारा महाराणा प्रताप के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने तथा महासभा के जिला सचिव अखिलेश सिंह चौहान का उत्पीड़न करने के पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया । वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को एक मांगपत्र भी सौंपा गया । प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया । शिष्ट मंडल में प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह, महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, संरक्षक मंडल के सदस्य सत्यवीर सिंह, सदस्य जिला पंचायत, संरक्षक क्षत्रिय सैनिक सभा विजय रतन सिंह, सुरेश पाल सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष डाल भगवान सिंह आदि उपस्थित रहे । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को मामले की जानकारी देते हुए महासभा के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा ने किया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत

चित्र
बदायूँ जनमत । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का दातागंज आगमन पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन आकाश वर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भव्य स्वागत किया । प्रदेश अध्यक्ष का काफिला जैसे ही दातागंज तिराहा पर पहुंचा जहाँ सैकड़ों समर्थकों के साथ पहले से मौजूद नगर पालिका परिषद के युवा चेयरमैन आकाश वर्मा ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया । इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का काफिला बदायूं की ओर रावाना हो गया । इस मौके पर सैकड़ो लोग उपस्थित रहे । दातागंज में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत करते हुए चेयरमैन आकाश वर्मा आदि : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

कोरोना वायरस यूपी में भी महामारी घोषित / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
लखनऊ जनमत । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मीटिंग में कोरोना वायरस को लेकर लिया गया अहम फैसला । यूपी ने भी कोरोना को माहामारी घोषित किया । बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा तक के सभी स्कूल - कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे । जिन कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं वहाँ परीक्षाएं नही होंगी रद्द लेकिन, जहाँ परीक्षा शुरू नहीं हुई है वहाँ आगे टाली जायेगी ।

पत्रकार पर हमला प्रकरण : उसहैत के शराब कारोबारियों के खिलाफ आईरा ने डीएम एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत में आबकारी विभाग द्वारा मानकों के खिलाफ आवंटित की गई अंग्रेजी शराब की दुकान चलाने वालों द्वारा पत्रकार पर हमला और लूट करने के प्रकरण में अॉल इण्डिया रिपोर्टरस एसोसिएशन ने डीएम और एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है । इससे पहले दो दिन पूर्व एसोसिएशन ने उसहैत थाना पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन, दो दिन बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया । जिसको लेकर आज आईरा ने डीएम और एसएसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है । बता दें कि कस्बा उसहैत के मैन रोड सार्ववजनिक कब्रिस्तान और शिव मंदिर के पास स्थित अंग्रेजी शराब और देशी शराब की दुकान पर विगत सोमवार 9 मार्च को मुल्य से अधिक रूपयों पर शराब बेची जा रही थी । इसकी सूचना पर कस्बे का पत्रकार अजय गुप्ता शराब की दुकान के निकट पहुंचा, पत्रकार ने अवैध रूप से बिकती हुई शराब का फोटो लेना चाहा इसी पर शराब बेच रहे कस्बा उसहैत निवासी सुबोध गुप्ता, यतेंद्र गुप्ता उर्फ गाँधी, राजू गुप्ता, मनोज पुत्रगण रामवेद गुप्ता आदि लोगों ने पत्रकार के साथ मारपीट शुरू कर दी । वहीं

पत्रकार पर हमला और लूट करने वाले शराब कारोबारियों के खिलाफ आईरा ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत में आबकारी विभाग द्वारा मानकों के खिलाफ आवंटित की गई अंग्रेजी शराब की दुकान चलाने वालों द्वारा पत्रकार पर हमला और लूट करने के प्रकरण में आज अॉल इण्डिया रिपोर्टरस एसोसिएशन ने थाना पुलिस को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई करने की मांग की । वहीं दो दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा गया कि दबंगों के खिलाफ अगर थाना पुलिस उचित कार्यवाही नहीं करती है तो जिला मुख्यालय पर आंदोलन किया जाएगा । जिसकी जिम्मेदारी थाना पुलिस की होगी । बता दें कि कस्बा उसहैत के मैन रोड कब्रिस्तान के पास स्थित अंग्रेजी शराब और देशी शराब की दुकान पर विगत सोमवार 9 मार्च को मुल्य से अधिक रूपयों पर शराब बेची जा रही थी । इसकी सूचना पर कस्बे का पत्रकार अजय गुप्ता शराब की दुकान के निकट पहुंचा, पत्रकार ने अवैध रूप से बिकती हुई शराब का फोटो लेना चाहा इसी पर शराब बेच रहे कस्बा उसहैत निवासी सुबोध गुप्ता, यतेंद्र गुप्ता उर्फ गाँधी, राजू गुप्ता, मनोज पुत्रगण रामवेद गुप्ता आदि लोगों ने पत्रकार के साथ मारपीट शुरू कर दी । वहीं पत्रकार का मोबाइल भी लूट लिया । सूचना पर थाना उसहैत पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल पत्

सैदपुर में बिजली के खंभे से टकराई कार, वजीरगंज के दो युवकों की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना वजीरगंज क्षेत्र में सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब आधी रात बाद कार सवार युवक वजीरगंज से चंदौसी जा रहे थे । सैदपुर में पुलिया के समीप घने कोहरे में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई । हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। युवक वजीरगंज के बड़ा बाजार के रहने वाले थे। सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआा है । वजीरगंज के वार्ड नंबर आठ बड़ा बाजार में रहने वाले धर्मेंद्र यादव उर्फ छोटू 22 वर्ष पुत्र रामौतार यादव अपने साथी अंकित कुमार 25 वर्ष पुत्र राम सिंह यादव निवासी बीती रात कार से चंदौसी जा रहे थे। जैसे ही कार सवार सैदपुर कस्बे से निकलकर पुलिया के समीप पहुंचे तभी कोहरे में अनियंत्रित हुर्ई कार सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई । जोरदार धमाके के सामने आवाज आने पर लोग मौके की ओर दौड़े । इसी बीच वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने कार में फंसे युवकों को बामुश्किल बाहर निकाला और सैदपुर सीएचसी भेजा । जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज

सफलता : 29 लाख कीमत की पंजाब मार्का अवैध शराब भरा ट्रक समेत एक गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना अलापुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चौकी म्याऊं के पास दातागंज तिराहे पर बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी । प्रातः 7 बजे टाटा ट्रक 12 टायरा नं0 PB23K 9157 के चालक द्वारा अचानक बैरियर पर भारी पुलिस बल देखकर भागने का प्रयास किया गया । जिसे घटनास्थल पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा रोककर कैण्टर की तलाशी ली गयी । कैण्टर के ऊपर त्रिपाल बंधा था जिसमें, पंजाब मार्का ब्राण्ड की अवैध शराब भरी थी । ट्रक के चालक सतनाम सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम व थाना सरहाली कला जिला तरनतारन पंजाब को गिरफ्तार करते हुए पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी । जिसमें अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं शराब को अवैध तरीके से पंजाब से अन्य प्रदेशों में ले जाता हूँ । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । विवरण बरामदगी- 1. पंजाब मार्का CRAZY ROMEO WHISKY 180 ML की कुल 755 पेटी (36,240 क्वार्टर) कीमत लगभग 29 लाख रुपये । 2. टाटा ट्रक  12 टायरा नं0 PB23K 9157 । थाना अलापुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667