संदेश

कोरोना अपडेट : आज रविवार को जिले में 78 लोगों की हुई कोरोना जांच, 8 निकले कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँँ जनमत। आज रविवार को ब्लॉक उसावां के कस्बा उसहैत के नखासा बाजार में कोविड-19 जांच के लिए कैंप लगाया गया। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक नवेद अहमद की अध्यक्षता में कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें मात्र 9 लोगों का सैम्पल लिया गया। सभी सैम्पल निगेटिव पाए गये। जिले से आई टीम में लैब टेक्नीशियन सनी कुमार, फार्मासिस्ट श्याम बिहारी, हरेंद्र प्रताप, कमलेश कुमार के अलावा उसहैत अस्पताल से फार्मासिस्ट मुजम्मिल हुसैन, मनोज कुमार, साकिब और परवेज अली मौजूद रहे।  उधर आज  वजीरगंज  में 17 लोगों के सैम्पल लिये गये जिसमें 8 कोरोना संक्रमित निकले हैं। वहीं  सहसवान में 43 और  दातागंज (भटौली) में 9 लोगों का सैम्पल लिया गया जो सभी निगेटिव निकले हैं। कोरोना का सैम्पल लेती हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

बदतर हालात : जांच के दौरान पांच को निकला डेंगू, एक को मलेरिया - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  कस्बा सैदपुर में डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर जांच के साथ दवाएं वितरण की जा रही है। नगर में लगे शिविर में 40 मरीजों की स्लाइड बनाई गई जिसमें दो लोगों को डेंगू निकला। जबकि एक मरीज मलेरिया से गिरफ्तार में निकला है बाकी सभी की जांच निगेटिव रहीं। जबकि स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के दौरान तीन अन्य मरीजों को डेंगू निकला है। डेंगू व मलेरिया के प्रकोप को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन की ओर से फोगिग के साथ दवाओं का छिड़काव कराया गया है।  शनिवार को पीएचसी सैदपुर की ओर से कस्बा के मोहल्ला अशरफ नगर बड़ा तकिया में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तर से आयी मलेरिया टीम ने लोगों की जांच की कैम्प में 40 लोगों ही पहुचें जिसमें 23 लोगो की स्लाइड बनाई गई। जिसमें एक मरीज मलेरिया से ग्रसित निकला। बाकी जांच निगेटिव रहीं। इसके साथ ही रैपिड किट से 23 लोगों की डेंगू की जांच की गई जिसमें 10 वर्षीय उजैफा, 17 वर्षीय नाजिर 10 वर्षीय नेहा को डेंगू निकला है इधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच में 50 वर्षीय शमशुल 40 वर्षीय माला देवी को डेंगू

कल रविवार को वजीरगंज, सहसवान, दातागंज और उसहैत में होगी कोरोना की जांच - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। उसावां ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक नवेद अहमद ने बताया कि कल रविवार 11 अक्टूबर को जिले के वजीरगंज में, सहसवान में, भटौली (दातागंज) और उसहैत में कोविड-19 कोरोना की सैम्पलिंग होगी। जांच के लिए सभी जगह मैन मार्केट, ई-रिक्शा स्टेंड व सब्जी मण्डी मार्केट और पेट्रोल पंप पर चिंहित किए गये हैं। सभी जगह जिले से स्वास्थ्य विभाग की टीमें सुबह पहुंच जायेंगी।

बदायूं के युवकों को बरेली में अज्ञात वाहन ने रौंदा, एक की मौत एक गंभीर - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। अपने निजी काम से गये बदायूं के दो युवकों को बरेली में एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे बदायूं के म्याऊं निवासी एक युवक की मौत हो गई, वहीं कस्बा उसहैत निवासी एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बरेली के भमोरा के आसपास की बताई जा रही है।  जानकारी के अनुसार कस्बा म्याऊं निवासी अमित (38) पुत्र सतीश की बरेली से वापस आते समय थाना भमोरा क्षेत्र के गांव सिरोही पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गयी। बाईक पर साथ में बैठे उसहैत निवासी सुनील भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और घायल को अस्पताल भेजा। जहां घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं म्याऊं में खबर मिलते ही कस्बा निवासी के परिवार वालों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि अमित व सुनील मोबाइल की दुकान का सामान लेकर बरेली से वापस लौट रहे थे। जहां देर शाम लगभग 8 बजे अज्ञात वहान ने टक्कर मार दी, जिसमें अमित की मौत हो गई।

लंबे वक्त से बीमार चल रहे एलजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन - Janmat Express

चित्र
नई दिल्ली जनमत। लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का अस्‍पताल में  निधन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पासवान की हाल ही में बायपास सर्जरी हुई थी.वे 74 वर्ष के थे। उनके बेटे चिराग पासवान ने एक ट्वीट करके पिता के निधन की जानकारी दी. उन्‍होंने लिखा, ''पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa.''

बदायूं : विद्युत संविदा कर्मचारियों ने समस्याओं को लेकर सांसद संघमित्रा को सौंपा ज्ञापन - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्युत उप केंद्रों का दौरा कर ऑन ड्यूटी कर्मचारियों से निर्बाध विद्युत आपूर्ति चलाने की अपील की। इससे पहले संघ के जिला अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन, प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव आदि ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य को सौंपा। वहीं सांसद ने पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि मैं आप लोगों का ज्ञापन अपने लेटर पैड पर पत्र बनवा कर मुख्यमंत्री जी को प्रेषित करूंगी। जिससे कि आप लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।  इस दौरान जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र पाल, संयुक्त मंत्री ग्लैडविन, जिला संयोजक वीरपाल सिंह,महावीर सिंह, सुरेश मौर्य, प्रमोद शर्मा, विवेक कुमार, मुकेश कुमार, साजिद हुसैन, विजेंद्र सिंह आदि संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे। सांसद संघमित्रा को ज्ञापन सौंपते हुए विधुत संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

घर के पास बगिया में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, पोस्टमार्टम को भेजा - Janmat Express

चित्र
कुंवरगांव जनमत। पुराने घर में सोने की कहकर गये व्यक्ति का शव घर के पास बगिया में शहतूत के पेड़ पर लटका मिला। सुबह घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। रोते पीटते परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। व्यक्ति टेंपो को किराये पर चलवाकर परिवार की गुजर बसर करता था। जानकारी के मुताबिक कुंवरगांव कस्बा निवासी ब्रजेश सिंह (42) पुत्र गिरीश पाल सिंह बीती रात को अपने अंदर वाले घर से चादर लेकर मेन रोड पर अपनी पुरानी जगह पर सोने के लिये गया था। वहां उसका पुराना खंडहरनुमा मकान बना हुआ है। बुधवार सुबह उसका शव चादर के फंदे से पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

कोरोना अपडेट : आज बुधवार को निकले 8 कोरोना पॉजिटिव, सभी देहात से - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज बुधवार 7 अक्टूबर को जिले में 808 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिसमें जिले भर से 8 कोरोना संक्रमित निकले हैं। बिसौली से तीन, वजीरगंज और उझानी से दो-दो और सहसवान से एक संक्रमित पाया गया है। वहीं आज 1306 सैम्पल एकत्र किये गये।