संदेश

पूर्व विधायक के पुत्र ने लोटन शाह बाबा के मज़ार पर की चादरपोशी

चित्र
बदायूँ जनमत। पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ के पुत्र अफजल खांन उर्फ बंटी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ रमज़ानपुर स्थित हज़रत लोटन शाह बाबा की मज़ार पर चादरपोशी की।  बता दें पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ शेखूपुर विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी हैं। अफजल खां ने चादरपोशी कर मज़ार पर बसीला देकर अल्लाह से कामयाबी की दुआ की। इस दौरान उनके साथ दर्जनों युवा और समर्थक मौजूद रहे।  मज़ार पर चादरपोशी करने जाते हुए पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ के पुत्र अफजल खां : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

छठी शरीफ : ख्वाज़ा ग़रीब नवाज़ ने दिया मोहब्बत का पैगाम - हाफिज़ इरफ़ान

चित्र
बदायूँ जनमत। मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन मोहल्ला नवादा सहसवान में अक़ीदतो मोहब्बत के साथ ख्वाज़ा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह तआला अलैहि की याद में छटी का जश्न मनाया गया। जिसकी शुरुआत क़ुरान करीम की तिलावत से हुई, और मदरसे के बच्चों ने हम्दो नात व ख्वाज़ा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्लाह तआला अलैहि की खिदमत में मनकबत पेश करते हुए खिराजे अक़ीदत पेश की। महफ़िल में मदरसा के सदर व पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफिज़ इरफान साहव ने खिताब में फरमाया कि सबसे पहले ख्वाज़ा ख़्वाज़गान  हज़रत ख्वाज़ा मुइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्लाह अलैह की छठी शरीफ़ की सब मुहिबाने औलिया के लिए मुबारकबाद पेश की, और कहा कि जिन्होंने इस्लाम की इशाअत की खातिर अपनी मातृभूमि को छोड़कर मुख्तलिफ मुमालिक की सैर करते हुए हिंदुस्तान की पाक जमीन अजमेर शरीफ में तशरीफ़ लाये। यहाँ पर मुहब्बत के जाम पिलाये, आपकी तालीम अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नत के मुताबिक लोगों मुहब्बत का दर्स दिया। भेदभाव और अदनाओ आला का फ़र्क खत्म किया। ऐसी मोहब्बत तकसीम की, कि आज तक उनके मज़ार पर बिला तफरीक हर मज़हबो मिल्लत के लोग हाज़िर हो कर अपनी मुराद मांग कर अपन

आम आदमी पार्टी के नेता ने दातागंज कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ को दिया समर्थन

चित्र
बदायूँ जनमत। आज सोमवार को दातागंज विधानसभा में आम आदमी पार्टी के एक नेता  ने अपने समर्थकों समेत कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ खां जख्मी को समर्थन दिया। कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ खां जख्मी के दातागंज मंगल बाज़ार स्थिति कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के नेता दातागंज क्षेत्र के गांव कौर मनकापुर निवासी राजपाल उर्फ मझले सक्सेना ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन देने की घोषणा भी की।  बता दें आम आदमी पार्टी के नेता राजपाल सक्सेना ने आम आदमी पार्टी से जिला पंचायत का चुनाव लड़ा था। जिसमें मात्र 12 वोटों से उनकी पराजय हुई थी। आप नेता का फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओंमकार सिंह व प्रत्याशी आतिफ खां जख्मी : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

ककराला की जामा मस्जिद में चोरी करता हुआ पकड़ा गया चोर

चित्र
बदायूँ जनमत। आज सोमवार की सुबह फज्र के वक्त ककराला की जामा मस्जिद में चोर चोरी को अंजाम देने के लिए घुसे। चोरों ने हुजरे का ताला तोड़ दिया। वहीं इन्वर्टर और बैटरा एक कपड़े में बांध लिया, तब तक अज़ान का वक्त होने पर मस्जिद के मुअज़्ज़िन और एक अन्य शख्स मस्ज़िद में आ गए। उन्होंने एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया और चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। चोर गांव मोहम्मद गंज का बताया जा रहा है। उसने अपना नाम प्रदीप पुत्र बृजलाल बताया है।  ककराला के लोगों ने घटना को लेकर ककराला चौकी में तहरीर भी दी, लेकिन चुनावी माहौल के मद्देनजर चौकी पुलिस ने मामले का पटाक्षेप कर दिया। जिसके चलते लोगों ने अपनी तहरीर वापस ले ली। वहीं कुछ लोग चोर को नशेड़ी बता रहे हैं। चोर का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'

चित्र
बदायूँ जनमत। आज रविवार को दातागंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन प्रताप सिंह का उसहैत दौरा था। कैप्टन के उसहैत में आते ही सपा पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ता और आम जनता अपनी तमाम मूलभूत समस्याओं को भूलकर उनकी आवभगत में जुट गई। जगह जगह लोगों ने कार्यक्रम भी कराये।  आवभगत की आदत पड़ चुकी जनता ने सपा प्रत्याशी से उसहैत के विकास को लेकर कोई चर्चा नहीं की, अधिकतर लोगों की मंशा बस इतनी थी कि कैप्टन साहब हमारा चेहरा लें। हालांकि अब तक जितने विधायक या सांसद चुने गये सबके चुनाव में उसहैत वासियों का यही हाल रहा है। शायद यही कारण है कि आज जहां प्रधानमंत्री डिजीटल इंडिया की बात करते हैं वहीं उसहैत क्षेत्र के छात्र छात्राएँ सरकारी उच्च शिक्षा से वंचित हैं। आज भी उसहैत नगर में मात्र एक कक्षा आठ का विद्यालय है, जो कि एडिट है। वहीं यातायात के साधन के नाम पर प्रतिदिन शाम को दो रोडवेज़ बसें हैं। यहां अमीर लोग तो अपने बच्चों को बदायूं या अन्य शहरों में भेजकर उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने में सफल रहते हैं। मगर, आम आदमी के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। फिर वो या तो खेती करते हैं या

AMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बदायूं आने की फैली अफवाह, पदाधिकारियों ने नकारा

चित्र
बदायूँ जनमत। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बदायूं आने और जनसभाओं को संबोधित करने की अफवाह फैलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। कुछ तथाकथित पत्रकारों ने बगैर किसी पुष्टि के इस खबर को शोसल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। वहीं जनमत एक्सप्रेस ने जब पार्टी के उच्चाधिकारियों से बात की तब उन्होंने सिरे से नकार दिया। बता दें कि ओवैसी की मीम पार्टी के सहयोगी दल जन अधिकार पार्टी की बिसौली प्रत्याशी रेखा चंद्रा अफवाह फैलाई गई कि असदुद्दीन ओवैसी 6 फरवरी को बिसौली रामलीला मैदान में सभा संबोधित करेंगे। जबकि ओवैसी 6 फरवरी को सहारनपुर में विभिन्न सभाओं में रहेंगे।  उधर दातागंज प्रत्याशी गणेश द्वारा भी कस्बा उसहैत में ओवैसी के आने की अफवाह फैलाई गई। पार्टी हाईकमान और मंडल महासचिव अरशद अली बाबा ने इसे सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय द्वारा बदायूं जनपद में किसी विधानसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की सभा की कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई प्रत्याशी या पार्टी का कार्यकर्ता ऐसी अफवाह न फैलाए अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। मीम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बदायूं आने

अंडरग्राउंड केबिल के कारण इंसानों, जानवरों की मौत के जिम्मेदार सिर्फ धर्मेंद्र यादव : आबिद रज़ा

चित्र
बदायूँ जनमत। शहर में मोहल्ला चंद्रशील नगर में आज अंडरग्राउंड केबिल से करंट लगकर एक बेजुबान गाय की मौत हो गई। इससे पहले भी अंडरग्राउंड केबिल के करंट के कारण एक मैथ के विद्वान लेक्चरर, एक विकलांग दरोगा का बेटा तथा एक रिक्शेवाले की मौत हो चुकी है तथा हर बरसात में हर साल न जाने कितने बेजुबान जानवर गाय, भैंस, घोड़े की मौत हो चुकी है। आखिर अंडरग्राउंड केबिल से इंसान और जानवरों की मौत का जिम्मेदार कौन है? किसने बदायूं शहर के लोगों व जानवरों को बारूद के ढेर पर बैठा दिया? हल्की बारिश के बाद शहर में अंडरग्राउंड केबिल बॉक्स मौत का सामान बन जाता है।  इसको लेकर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पर हमला करते हुए कहा कि अंडरग्राउंड केबल के कारण सभी हादसों के जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ धर्मेंद्र यादव है मेरी चुनौती है धर्मेंद्र यादव जी को अब वह कह कर यह दिखाएं कि अंडरग्राउंड केबल उनकी उपलब्धि है।

ओवैसी ने ट्वीट कर दी जानकारी मेरे काफिले पर हमला, AIMIM सांसद की गाड़ी में लगीं गोलियां

चित्र
जनमत एक्सप्रेस। मेरठ से दिल्ली जा रहे आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले की खबर है। हैदराबाद के सांसद ने कहा है कि उनकी गाड़ी पर 3-4 राउंड फायरिंग की गई। गुरुवार को पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए मेरठ पहुंचे ओवैसी ने कहा, ''मैं किठौर में चुनाव कार्यक्रम के बाद दिल्ली लौट रहा था। छजारसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड फायरिंग की। मेरी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। मैं दूसरी गाड़ी से निकला।''