संदेश

जनमत एक्सप्रेस न्यूज़

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

चित्र
बदायूॅं जनमत। खेत पर जाते समय पिता पर गोलियां बरसाकर हत्या करने वाले आरोपी बेटे सचिन को पकड़ लिया गया है। उसकी निशानदेही पर दो तमंचे भी बरामद कर लिए हैं। पूछताछ में सचिन ने अपने पिता से जमीन और रुपयों का विवाद बताया। उसका कहना है कि वह ट्यूबवेल पर दो तमंचे लेकर पहुंचा था। उसने एक-एक करके अपने पिता को गोली मारी थी और उनकी बाइक लेकर भाग गया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। थाना उघैती के गांव शरह बरौलिया में 19 नवंबर रविवार को किसान सुभाष शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चचेरे भाई प्रत्यक्षदर्शी मुनेश शर्मा का कहना था कि सुभाष घर से खाना खाकर अपने ट्यूबवेल पर चले गए थे। तभी उनके भतीजे सचिन ने रास्ते में अपने पिता सुभाष को घेरकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस दौरान गांव के चार और लोग भी मौजूद थे। वो भी सुभाष की हत्या में शामिल थे। पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई थी रिपोर्ट... मुनेश ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। सचिन घटना के बाद से फरार था। सह आरोपी भी गांव में नहीं थे। पुलिस दबिश देने का दावा कर रही थी, जबकि सचिन लगातार अपने पिता के नजदीकियों को कॉल करके धमकी दे...

09 दिसम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, नोडल अधिकारी ने की बैठक

चित्र
बदायूँ जनमत। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरिका गोयल द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुकम में माननीय जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं की अध्यक्षता में दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से गुरुवार को सौरभ सक्सेना, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो एक्ट बदायूं व नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों की बैठक की गयी। सभी न्यायिक अधिकारियों को उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों को निस्तारित किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। ताकि दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।

हज़रत बदरूद्दीन शाह विलायत छोटे सरकार के उर्स के मौके पर आबिद रज़ा ने चादर चढ़ाई, गुलपोशी की

चित्र
बदायूँ जनमत। हज़रत बदरूद्दीन शाह विलायत उर्फ छोटे सरकार के सालाना उर्स के मौके पर छोटे सरकार की दरगाह पर पूर्वमंत्री आबिद रज़ा की ओर से हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ चादर पेश की गई। बता दें कि यह सरकार का 754वां उर्स है। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने दरगाह पहुंचकर चादरपोशी व गुलपोशी की और मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआए की। पूवमंत्री आबिद रज़ा ने हिन्दू मुस्लिम में आपसी सौहार्द बना रहे इसके लिए भी दुआ की, जिले की तरक्की के साथ देश व प्रदेश की तरक्की के लिए भी दुआ की। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा हज़रत बदरुद्दीन शाह विलायत उर्फ छोटे सरकार के आस्ताने की हाजरी कभी खाली नहीं जाती है। मेरे लिए फक्र की बात है कि मैं ग़ुलामे छोटे सरकार हूँ। यहां फ़ैज़ की बारिश होती है।  इस अवसर पर मंजर पीरजी, भूरे पीरजी, अज़मत पीरजी, अन्नू पीरजी, निहाल पीरजी, शाहनवाज पीरजी, अदनान पीरजी, अफजाल मियां, हाजी फरीद, नसीम अख्तर अहमद पीरजी, बिलाल पीरजी, मियां अजमत पीरजी, अफसर अली खान, फ़रहत सिद्दीकी, स्वाले चौधरी, बिलाल लोधी क़ौसर अली खान, डॉ आशु, अनीस सिद्दीकी, खालिद, फैज़ान आदि मौजूद रहे।

पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने अम्बेडकर जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

चित्र
बदायूँ जनमत। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने आज भारतीय संविधान के शिल्पकार ‘भारत रत्न’ बाबासाहेब डा० भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बदायूं में नेकपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कमेटी ने पूर्वमंत्री आबिद रज़ा का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। इस अवसर पर ऋषि पाल सिंह, बृजपाल सिंह, लोकमान सिंह, आरपी सिंह, मुरारी सिंह, बबलू उर्फ उर्मिलेश जाटव, अमर सिंह कौशल, राज बहादुर गौतम, विनीत गौतम, विपिन गौतम, हेम सिंह फौजी, राजवीर सिंह एडवोकेट, गणपत राम, सोहन पाल सिंह, हर्षित यादव, अनीस सिद्दीकी, डॉ आशू आदि मौजूद रहे। विज्ञापन... 

बदायूं- कटर पर धार लगाते समय गेहूं की लांक में लगी आग, एक एकड़ गेहूँ जलकर राख

चित्र
बदायूँ जनमत। गेहूं निकालने के लिए कटर पर धार लगाते समय गेहूं की लांक में आग लग गई। जिससे गेहूँ जलकर राख हो गए। थाना अलापुर क्षेत्र के गांव ग्योति धर्मपुर निवासी अजय पाल अपने गेहूं की निकासी करने के लिए ट्रैक्टर कटर लेकर खेत पर गए थे। जहां गेहूं निकालने को इकट्ठे लांक के पास कट्टर लगाकर। कटर की गड़ासी पर धार लगाने लगे। जहां धार लगाते समय उसी की चिंगारी से लांक में आग लग गई। बृहस्पतिवार शाम लगभग 4:00 बजे ग्योतिधर्म पर निवासी अजय पाल एवं वेदराम दोनों लोग अपने खेत पर गेहूं के लांक खांदने पर ट्रैक्टर एवं कटर ले जाकर गेहूं निकालने पहुंचे थे। जहां कटर की गडासी पर धार लगाते समय। गेहूं की लांक में चिंगारी से आग लग गई। वही अजय पाल व वेदराम के खेत से आग की लपटों को देखकर गांव व आसपास खेतों में काम कर रहे। लोग दौड़ पड़े काफी लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया। तब तक सभी लांक लगभग 1 एकड़ का जलकर राख हो गया। जिसकी सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है।

यूपी नगर निकाय में AAP की पहली लिस्ट जारी, बदायूं जिले में दो उम्मीदवार घोषित

चित्र
बदायूँ जनमत। यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें बदायूं जनपद से दो प्रत्याशियों का टिकिट घोषित किया है। एक जनपद की नगर पंचायत उसहैत से अध्यक्ष पद के लिए सुरेन्द्र कुमार और रुदायन से अध्यक्ष पद के लिए वीर वती को उम्मीदवार बनाया गया है। इनके प्रत्याशी घोषित किए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

बदायूं- परिजनों के खिलाफ युवक ने दी मारपीट की तहरीर, अगले दिन संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

चित्र
बदायूँ जनमत। एक युवक ने झगड़े को लेकर अपने परिवार वालों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी और उसके अगले ही दिन उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला इसलिए और संदिग्ध माना जा रहा है कि युवक की मौत के बाद परिजनों ने उसे गांव के पास जंगल में ही फूंक दिया। घटना थाना उसहैत क्षेत्र के गांव कुंवरगांव के मजरा चिरानी की है। गांव निवासी मनोज (35) पुत्र कल्लू ने मंगलवार को थाने में अपने परिवार वालों के खिलाफ झगड़ा और मारपीट करने की तहरीर दी थी। तहरीर देने के अगले दिन बुधवार को मनोज की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूत्रों की मानें तो मनोज की मौत विषैला पदार्थ पीने से हुई थी। मगर, यहां ये सवाल पैदा हो गया कि मनोज ने विषैला पदार्थ स्वयं पिया था या उसे पिलाया गया था? मतलब, मनोज की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की, यह सवाल उसकी चिता के साथ ही समाप्त हो गया। बताया जाता है कि उसकी मौत के बाद उसे गांव गोविंद नगला के जंगल में आनन फानन में फूंका गया।  उधर थाना उसहैत प्रभारी वीरपाल सिंह तोमर पुलिस ने बताया कि मनोज बिहार में अचार बेचने का काम करता था जहां उसका एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद वह ...

गैंगस्टर अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर: शूटर गुलाम भी ढेर, उमेश पाल मर्डर के 49 दिन बाद यूपी STF को कामयाबी

चित्र
जनमत एक्सप्रेस। उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को UP पुलिस ने गुरुवार को मार गिराया। एनकाउंटर झांसी के बड़ागांव में परीछा डैम के पास STF ने किया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं। STF की कार्रवाई के दौरान अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी चल रही थी। बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर वो रोने लगा। गला सूखा तो पानी मांगा और सिर पकड़कर बैठ गया। 24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद ही ये फरार थे। STF 54 दिन से लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर मार गिराया। एनकाउंटर को डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल लीड कर रहे थे। STF डीआईजी अनंत देव तिवारी ने कहा, 'असद-मकसूद को हमारी टीम ने मार गिराया है। इनके पास से पिस्टल, रिवाल्वर और विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।' 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस अब तक 4 एनकाउंटर कर चुकी है। इससे पहले, पहला एनकाउंटर प्रयागराज में ही 27 फरवरी को अरबाज का हुआ था। अरबाज उस क्रेटा कार को चला रहा था, जि...