भाजपा का सपा पर हमला प्रधानपुत्र सहित पाँच पर गौहत्या का मुकदमा
बदायूँ जनमत । जिला बदायूँ के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव नदेरी में सत्ता के नशे में भाजपा कार्यकर्ताओं तांडव करना शुरू कर दिया है । थाना पुलिस पर सत्ता का दबाव बनाकर समाजवादी पार्टी की प्रधानपुत्र नजर अहमद सहित पाँच लोगों पर गौहत्या का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है । मुकदमे की आड में पुलिस द्वारा पीडितों के परिवार बालों को भी पिडताडित किया जा रहा है । पीडितों द्वारा एसएसपी को दी गई तहरीर के अनुसार कुछ भाजपा कार्यकर्ता और कुछ हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गांव के ही ओमपाल पुत्र प्रेमी, गट्टू पुत्र कुन्दन (दोनों ही हिस्ट्रीशीटर हैं) एवं अशोक पुत्र भगत सिंह, तालेवर पुत्र भीमसेन, कृपाल पुत्र जीवन, राजेन्द्र पुत्र खेमकरन आदि लोगों ने तस्लीम, नजर अहमद, अवरार, फरमान, कासिम के खिलाफ गौहत्या का मुकदमा दर्ज कराकर उनके परिवारजनों को भी पीडित किया जा रहा है । थाना पुलिस द्वारा पीडितों के घरों में आए दिन छापामारी के नाम पर तोडफोड पर तांडव किया जा रहा है । इसके भय से कुछ लोग गांव में नहीं रह रहे । उधर जिला प्रधान संगठन और इस्लामिक इन्टेलेक्चुअल बोर्ड द्वारा इस झूठे मुकदमे को...