संदेश

संदिग्ध परिस्थिति में अधेड़ की मौत, पेट में उठे दर्द को मौत का कारण मान रही पुलिस

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उघैती क्षेत्र के गांव हमुपुर से लगभग 100 मीटर दूरी पर तिलक सिंह अपने खेत में काम कर रहे था तभी रास्ते से दो राहगीर निकले, जिसमें हरि सिंह यादव पुत्र  विद्याराम निवासी बरखेड़ा बिसौली थाना उम्र 45 साल के रास्ते में पेट में दर्द उठा और तिलक सिंह के खेत पर एक चार पाई बिछी हुई थी जिस पर हरिसिंह लेट गया । तिलक सिंह ने पूछा क्या हुआ तभी  हरि सिंह के साथी ने बताया कि अचानक इनके पेट में दर्द उठा है । यह सुनकर तिलक सिंह अपने काम में लग गया, कुछ देर बाद हरि सिंह की मौत हो गई । खात बात तो यह है कि हरि सिंह की मौत के बाद उसका साथी उसे छोड़कर मौके से फरार हो गया । ग्रामीणों ने डायल 100 को फोन करके बताया कि यहां पर एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है । सूचना पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंच गई । कुछ देर बाद सूचना पाकर थाना इंचार्ज ललित भाटी और बिल्सी सीओ इरफान नासिर खान भी मौके पर पहुंच गए । पूछताछ के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । उधर थाना प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि मृतक के अचानक पेट में दर्द उठना हार्ट अटैक आने की परिस्थितियां लग रही । बाकी जानकारी पोस्टमार्टम क

दो सालों से बंद हुआ जुलूसे मुहम्मदी फिर से निकालने की माँग, डीएम से मिले ग्रामीण

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 17 नवम्बर 2018 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में ग्राम कान्हा नगला के ग्रामवासियो ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपा । जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में ग्रामवासियो ने आने वाली 21 नवम्बर 2018 को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलुस ए मुहम्मदी निकालने की माँग की । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि ग्रामवासी पिछले 10, 12 सालो से जुलूस ए मोहम्मदी निकालते आये है । वर्ष 2016 में बच्चो के पीछे हुई आपसी लड़ाई की वजह से जुलूस निकाला नही गया । इस बार 21 नवम्बर 2019 को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक ग्रामवासियो ने जुलूस ए मुहम्मदी निकालने की परमिशन मांगी है । इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रफत अली खान, समीना बेगम, शकील अहमद, रियासत अली, मोहम्मद उमर, राशिद, नईम उद्दीन, इरशाद, जाने आलम, रिजवान आदि ग्रामवासियो एवम कांग्रेसजन मौजूद रहे । काँग्रेसियों के साथ डीएम को ज्ञापन सौंपने जाते ग्रामीण : जनमत एक्सप्रेस ।

कमल सन्देश बाइक रैली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की रही बड़ी भागेदारी

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर में आज भाजपा की हुई कमल सन्देश बाइक रैली में भा.ज.पा. अल्पसंख्यक मोर्चा ने ज़िला अध्यक्ष आतिफ़ निज़ामी के नेतृव में अपनी उपस्थिति भरी सँख्या में दर्ज करा कर रैली को सफ़ल बनाया । इस संबंध में ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा आतिफ़ निज़ामी ने कहा कि जनपद के कोने कोने से आए अल्पसंख्यक समुदाय के विशेष कर मुस्लिम समाज का मैं बहुत बहुत शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्हेंने रैली में भरी संख्या में उपस्थिति दर्ज करा कर रैली को सफल बनाया । इससे 2019 के चुनाव का आगाज़ हो गया है । उन्हेंने कहा लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समाज इसी तरह से भरी संख्या में वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करेगा । आतिफ़ निज़ामी ने ज़िला कमेटी व मंडल कमेटी के समस्त पदाकारियों को रैली को सफल बनाने के लिए उन्हें बधाई दी । वहीं विकार अहमद चेयरमैन सैदपुर, इफ़्तेख़ार उद्दीन, मु.फ़ैसल ख़ालिद, जलीस मियां उर्फ गुड्डू, साबिर मालिक, मौलाना अहमद, नूर अली, समर फरीदी, नीलोफर सैफी, शाहिद इंजी, मुज़फ्फर अली, अमन प्रीत सिंह, ख़ालिद अहमद कादिर अली, मु.हसीब, अरकान चौधरी, सलीम अहमद, खुर्शीद अहमद, निशात अहमद, ड

युवा नेता आमिर सुल्तानी की बहन की शादी में आकर नेताओं ने बढ़ाया कद

चित्र
बदायूँ जनमत । कल एस.एस लॉन में युवा नेता व शिक्षित युवा वर्ग के संस्थापक आमिर सुल्तानी की बहन की शादी धूमधाम से संपन्न हुई । युवा नेता की लोकप्रियता और कुशल व्यवहार के कारण शादी समारोह में सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे । आमिर सुल्तानी छात्र राजनीति से लेकर समाज सेवा की गतिविधियों में आगे बढ़ के नेतृत्व करने में युवाओं का खास पैठ बना रखी है । यह गरीबों की मदद और आवाज़ उठाने में हमेशा आगे रहते है, समाजवादी पार्टी के लिए भी युवाओं के कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत बनाने में हमेशा लगे रहते हैं और सांसद धर्मेंद्र यादव के चहेते में गिने जाते हैं । कल आमिर सुल्तानी की बहन की शादी में सपा, बसपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत कर आशीर्वाद दिया । इस दौरान धर्मेंद्र यादव सांसद, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, दातांगज से बसपा के पूर्व विधायक सिनाेद कुमार शाक्य, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम शेरवानी के प्रतिनिधि खालिद, ओमवीर यादव प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, उसहैत विधानसभा से बसपा के पूर्व विधायक मुस्लिम खान, फरहा नईम कांग्रेस नेत्री, सय्यद आज़म अली प्रदेश सचिव कांग्रेस

सैदपुर : स्वच्छता रैली में दो घंटे तक सड़कों पर परेशान रहे छात्र छात्रा

चित्र
सैदपुर जनमत । विशेष स्वाछता रैली में शामिल होने आए तमाम विधार्थीयो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा दो घंटे तक सड़कों पर स्कूली बच्चे व शिक्षक व शिक्षिकाएं नगर पंचायत के जिम्मेदारों का इन्तजार करते रहे दो घंटे बाद पहुंचे अधिशासी अधिकारी शिव लाल राम ने रैली स्थागित करने की बात कही तो तमाम बच्चे वापस स्कूलों को लौट गए जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण दो घंटे तक बच्चों की पढ़ाई ठप रही । शनिवार को शासन के संग्लन पत्र के अनुसार नगर पंचायत प्रशासन द्वारा विशेष स्वाछता रैली अभियान के अन्तर्गत कस्बा में तकरीबन 8 विधालयो के समस्त विधार्थीयो को 17 नवम्बर सुबह 10 बजे नगर पंचायत में रैली में प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसको लेकर  नूरी रज़ा मेमोरियल, कन्या पाठशाला के विधार्थी हाथों में वैनर व तख्ती लेकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे लेकिन यहां जिम्मेदार गायब थे जिससे तमाम विधार्थीयो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा दो घंटे तक सड़कों पर स्कूली बच्चे व शिक्षक व शिक्षिकाएं नगर पंचायत के जिम्मेदारों का इन्तजार करते रहे दो घंटे बाद पहुंचे अधिशासी अधिकारी शिव लाल राम ने बताया रैली स्था

बरेली : उर्से-ए-शाह शराफ़त में अलीगंज से पैदल चादर लेकर पहुँचे जायरीन

चित्र
अलीगंज जनमत । हज़रत शाह शराफ़त मियां के उर्से ए पाक में शामिल होने के लिए चादरों के पहुँचने का सिलसिला जारी है । इसी क्रम में अलीगंज से दर्जनों जायरीन पैदल चलकर चादरों का जुलूस बरेली के लिए रवाना हुआ । कस्बे में जुलूस का जगह-जगह इस्तकबाल किया गया । इस मौके पर शोएब सक़लैनी, सलमान सक़लैनी, दानिश सक़लैनी, अज़ीम सक़लैनी, रबि सक़लैनी, फरीद सक़लैनी, अरमान सक़लैनी आदि लोग मौजूद रहे । पैदल चादरों का जुलूस लेकर जाते जायरीन : जनमत एक्सप्रेस ।

प्रधानमंत्री के दोस्त भारत की जनता का पैसा लेकर विदेश में ऐश कर रहे : ओमवीर यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 16 नवम्बर 2018 को पूर्व में तय मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत शेखुपुर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह मौजूद रहे । इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवनी के प्रतिनिधि खालिद शेरवानी, युवा कांग्रेस बदायूँ अध्यक्ष शफी अहमद एव पूर्व अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन बाफती मियां, सम्भल युवा कांग्रेस अध्यक्ष शानू मौजूद रहे । युवा कांग्रेस पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कि आज फिरका परस्त ताकते भाई से भाई को लड़ा कर वैमनस्यता पैदा करके पुनः ताकत पाने की कोशिश में है । हम सब लोगो को विशेष कर युवाओ को गंगा जमुनी तहज़ीब की मर्यादा को रखते हुए ऐसी ताकतों को कमजोर करने का काम करना होगा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दोस्त भारत की जनता का रुपया लेकर विदेश में ऐश कर रहे है और भारत की जनता उस दम्ब को झेल रही है हमारे रोजगार पर किसानों के खाद्यान मूल्यों पर गिरावट इसी कार

दातांगज में भाकियू की दहाड़ : सप्लाई इंस्पेक्टर का पुतला जलाया, जूते मारे

चित्र
बदायूँ जनमत । भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ता तहसील दातागंज में दहाड़े । तहसील प्रशासन की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध कार्यकर्ताओं में भारी रोष था । जिसको लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में सप्लाई इंस्पेक्टर का पुतला जलाया । इतना ही नहीं जलते हुए पुतले को लाठी डंडों और जूतों से पीटा गया । दातांगज तहसील अध्यक्ष राशिद अल्वी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ एक पंचायत का आयोजन किया । पंचायत में किसानों के शोषण पर चर्चा हुई । कहा गया कि तहसील प्रशासन पैसा लेकर अमीर लोगों के राशनकार्ड बना रहा है जबकि किसान और गरीब धक्के खा रहे हैं । वहीं मण्डल महासचिव शेखर प्रधान ने दातागंज एसडीएम पर कई आरोप भी लगाये । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त एसडीएम गरीब किसानों के काम नहीं कर रहा । उन्होंने अपने सभी साथियों को आश्वासन दिया कि वह हर हाल में अपने किसान साथियों के काम करायेंगे । इसके बाद सभी कार्यकर्ता ब्लॉक कार्यालय से लेकर तहसील कार्यालय तक हाथ में पुतला लेकर रैली की शक्ल में निकली । इस दौरान नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुँचे जहाँ सप्लाई इंस्पेक्टर का पुतला जलाया