एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल का उद्घाटन | उसहैत
उसहैत (बदायूँ) । सैय्यद एजूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के डारेक्टर सैय्यद शाहिद अली ने की । मुख्य अतिथि उर्दू अकेडमी के पूर्व चेयरमैन व सपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ यासीन अली उस्मानी और विशिष्ट अतिथि सीओ उझानी जगदीश चन्द पाटनी रहे । कार्यक्रम को सम्वोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री उस्मानी ने कहा कि 90 प्रतिशत भारत देहात में बसता है और हम जब तक अपने इस भारत को शिक्षित, जागरूक और होनहार नहीं बना लेते तब तक हम और हमारा भारत मुकम्मल नहीं हो सकता, और यह सब सिर्फ बेहतर शिक्षा से ही सम्भव है । उन्होंने कहा कि नवी करीम ने इरशाद फरमाया कि इल्म हासिल करो चाहे इसके लिए तुम्हें चीन जाना क्यों न पडे । आपने यह नहीं कहा कि सिर्फ उर्दू या अरबी की तालीम हासिल करों इसलिए हमें हर मजहब और हर जबान सीखनी चाहिए । आज अपने ही मुल्क में उर्दू दहशतगर्दों की जबान कही जाने लगी है यह हमारे देश का दुर्भाग्य है । उसहैत जैसे कस्बे और कटरी जैसे इलाके म...