संदेश

बदायूँ का माहौल बिगाड़ने का प्रयास, दो पक्षों में पथराव फायरिंग

चित्र
बदायूँ जनमत। कासगंज दंगा अभी थमा नही था की बदायूँ में भी दंगा होने से बच गया आपस में दो लोगो की लड़ाई ने पूरे शहर में खलबली मचा दी  प्रशासन ने पूरे शहर को बन्द करवा दिया और दंगा होने से रोक दिया । शहर के मोहल्ला गद्दी चौक पर आज रात करीब 8 बजे शराब के ठेके पर नशे में दो अलग अलग समुदाय के युवक किसी बात पर भीड़ गए । दोनो ओर से कुछ देर पथराव हुआ, किसी ने हवाई फायर कर दिया। जिससे शहर में अफरातफरी, बाजार बंद होने लगा। दो लोग पुलिस ने कस्टडी में लिए । कई थानों की पुलिस लेकर पहुंचे एसपी सिटी, पुलिस ने तुरन्त ही हालात कंट्रोल कर लिये, हालात सामान्य है। इलाके में दिन ढलते ही बाजार मे जुट जाते हैं शराबी और अराजक तत्व ।आबकारी विभाग और शराब माफिया की मिलीभगत से चल रहा गोरखधंधा ।

उसहैत की बैंक में 6 दिनों से अपमानित हो रहा है तिरंगा, कहाँ है देशभक्त

चित्र
बदायूँ जनमत । कुछ लोगों में दिखाबा करने की बीमारी होती है, और वह दिखाबा इस हद करते हैं फिर चाहे किसी की जान चली जाये या हिंसा फैल जाये । ऐसा ही हमें हमारे राष्ट्रीय पर्वों पर देखने को मिलता है । 15 अगस्त या 26 जनवरी के दिन कुछ लोग ऐसा दिखाबा करने हैं मानों उनसे बडा कोई देशभक्त है ही नहीं । धार्मिक झण्डों के साथ तिरंगा यात्रा निकालना और हुडदंग करना । अगर कोई इस हुडदंग को रोके तो बहाना मिल जाता है कि हमारे हाथ में तिरंगा था और हम तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे और कुछ देशद्रोही लोगों ने हमें तिरंगा यात्रा निकालने से रोका । फिर पथराव आगजनी और फिर गोलीबारी तक नौबत आ जाती है । यह सब भूत मात्र एक दिन के लिए ही चढता है फिर वह हमेशा के लिए शांत हो जाता है । बदायूँ के कस्बा उसहैत की पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम में 26 जनवरी से लेकर अब तक तिरंगे का अपमान हो रहा है लेकिन अब कोई देशभक्त या तिरंगा यात्रा निकालने बाला आगे नहीं आता दिखता । ऐसा भी नहीं है कि पिछले 6 दिनों में उसहैत के एटीएम में कोई देशभक्त पैसा निकालने न गया हो । लेकिन फिर भी न जाने क्यों देशभक्त अब अंधभक्त बन गये हैं । उसहैत की पीएनबी के...

BRC केन्द्र पर 122 दिव्यांग बच्चों को बांटे निशुल्क उपकरण

चित्र
वज़ीरगंज जनमत । सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा द्वारा बीआरसी केंद्र पर दिव्यांग बच्चों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किये गए । कार्यक्रम का शुभारंभ समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने किया । कार्यक्रम में कुल 122 बच्चों को उपकरण वितरित किये गए। बुधवार सुबह 11 बजे से बीआरसी पर समेकित शिक्षा द्वारा दिव्यांग बच्चों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित करने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया । ये कार्यक्रम बीएसए के निर्देशन व मार्गदर्शन में आयोजित हुआ जिसमें 22 बच्चों को ट्राई साइकिल , 15 बच्चों को व्हील चेयर , 20 को बैसाखी , 30 को हियरिंग मशीन , 10 को क्रत्रिम जूते , 1 को कृत्रिम हाथ , 8 को ब्रेल किट , 16 को एमआर किट वितरित किया गया। इस मौके पर बीईओ सर्वेश कुमार ने उपस्तिथ दिव्यांग बच्चों कर अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सहायक उपकरण वितरण का उद्देश्य दिव्यांग छात्रों को सामान्य धारा से जोड़ना है । ज़िला समन्वयक जितेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चे उपकरणों की सहायता से प्रतिदिन विद्यालय आयें और शिक्षा पर गौर दें । ये कार्यक्रम एलिम्को कानपुर के सह...

कासगंज जा रहे काँग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल को अलीगढ़ पुलिस ने किया नजरबंद

चित्र
लोनी जनमत । बुद्धवार 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राज बब्बर के द्वारा काँग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल जो गणतंत्र दिवस पर कासगंज में सम्प्रदायिक घटना की जानकारी प्राप्त करने के लिए भेजा था । उसे अलीगढ़ पुलिस ने नजरबंद कर लिया । इससे आक्रोशित होकर काँग्रेसजनों ने लोनी में प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा । जानकारी के अनुसार प्रतिनिधि मण्डल में बंसल पूर्व एमएलसी व राष्ट्रीय सचिव, सतीश शर्मा पूर्व मन्त्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष यूपी और उपेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष यूपी व अतुल चतुर्वेदी प्रवक्ता यूपी, नसीम खां वरिष्ठ नेता कांग्रेस, प्रेमचंद शास्त्री सचिव उ.प्र. व विनोद बंसल जिनको अलीगढ़ पुलिस ने नज़र बन्द कर लिया है । लोनी के चौधरी चौक पर यूपी सरकार के विरोध में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर शान्ति पूर्वक महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन तिराहा चोकी इंचार्ज को सौंपा । जहां शान मोहम्मद सदस्य कार्यकारिणी उत्तर प्रदेश कांग्रेस व राशिद मलिक प्रभारी मेरठ मण्डल एनजीओ प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, अहसान बेग लोनी नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग, नईम चौधरी जिला कोर्डिनेटर सहित अन्य क...

उसहैत की बेटियों ने मण्डल पर पाया प्रथम स्थान अब प्रदेश की तैयारी

चित्र
 बदायूँ जनमत । उसावां ब्लॉक के उसहैत जूनियर हाईस्कूल की तीन छात्रों ने बीते दिवस मण्डल स्तर पर खेल प्रतियोगिता में जीत का पताका फहराया है, और अब प्रदेश स्तर की खेलने की तैयारी में हैं । कस्बा उसहैत निवासी, नवाब मियाँ की पुत्री नर्गिस ने गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । वहीं जोहा पुत्री असरार और तुलसी पुत्री सोनपाल ने संयुक्त रूप से डबल बैडमिंटन में तुलसी ने सिंगल रूप से भी बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त कर मण्डल स्तर पर अपने उसहैत का नाम रौशन किया है ।  जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉक्टर सोहराब ककरालवी ने बताया कि उसहैत की तीन बेटियों ने मण्डल में प्रथम स्थान पाया है और अब वह जल्द ही प्रदेश स्तर पर खेलने जा रही हैं ।  उक्त तीनों छात्राओं का मण्डल में प्रथम स्थान आने पर जूनियर हाई स्कूल के समस्त स्टाफ सहित उसहैत वासियों ने भी खुशी व्यक्त की है । मण्डल पर प्रथम स्थान लाने बाली छात्राओं के साथ प्रधानाध्यापक डॉ० सोहराब ककरालवी : जनमत एक्सप्रेस ।

फेसबुक पोस्ट को लेकर डीएम बरेली को भाजपा ने हडकाया, फोन पर आने से भी घबरा रहे

चित्र
जनमत एक्सप्रेस ।  कासगंज हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर दबाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है, फेसबुक पर इस हिंसा को लेकर अब इस राज्य के एक जिलाधिकारी के पोस्ट ने विवाद बढ़ा दिया है । बरेली के जिलाधिकारी कैप्टन राघवेंद्र विक्रम सिंह ने कासगंज घटना पर फेसबुक पर एक पोस्ट किया. रविवार की शाम 7:55 बजे किए गए 39 शब्दों के इस छोटे से पोस्ट के बाद विवाद खड़ा हो गया. अब यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि डीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. विनय कटियार ने बोला हमला इस मुद्दे पर बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा है कि कासगंज में अगर तुरंत कार्रवाई की होती तो दंगा नहीं भड़कता ये प्रशासनिक विफलता की वजह से हिंसा भड़की. बरेली के डीएम की मानसिक स्थिति बिगड़ गई है इलाज की जरूरत है  डीएम के खिलाफ करवाई होनी चाहिए. कटियार बोले कि ऐसी मानसिकता वाले को पाकिस्तान जाना चाहिए, हिंदुस्तान में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे नहीं लगेंगे तो क्या हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगेंगे. ऐसे में अफसर पर एक्शन लिया जाना चाहिए. बरेली के जिलाधिकारी कैप्टन राघवेंद्र ने 28 जनवरी को अपने पोस्ट ...

"ईराक जो मैंने देखा" यामीन अंसारी की पुस्तक का दिल्ली में विमोचन

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ के मूल निवासी डॉक्टर यामीन अंसारी की पुस्तक 'ईराक़ जो मैंने देखा' का विमोचन विगत दिवस इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के दिल्ली स्थित कांफ्रेस हॉल में किया गया । वर्ष 2016 में ईराक़ करबला प्रबंध कमेटी के बुलावे पर भारतीय पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल इराक गया था, जिसमे उर्दू पत्रकार की हैैैैसियत से बदायूँ निवासी व उर्दू दैनिक समाचार पात्र इन्कलाब के रेज़ीडेंटल संपादक डॉ0 यामीन अंसारी ईराक़ गए थे । वहां से लौटकर डॉ० अंसारी ने अपने ईराक़ सफ़र की रूदाद और वहां के इतिहास को अपने लफ़्ज़ों में क़लंमबन्द कर  'ईराक़ जो मैंने देखा' शीर्षक से प्रकाशित किया । जिसका विमोचन विगत दिवस दिल्ली स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर कांफ्रेंस हॉल में मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी जोधपुर के वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर अख्तरुल, इस्लामिक इंटलैक्चुअल बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी एवं रोज़नामा इंक़लाब के एडिटर डॉ0 शम्सी हसन ने सयुक्त रूप से किया। इस ऐतिहासिक एवं मुबारक मौके पर देश के प्रख्यात पत्रकारों और विद्वान हस्तियों ने शिरकत की तथा सभी ने पुस्तक की सराहना करते हुए ड...

स्कार्पियो पलटने से दरोगा सहित सात की मौत

चित्र
अलीगढ़ जनमत । नाले में स्कार्पियो पलटी से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । कोहरे के चलते नाले में पलटने से हुआ हादसा । स्कार्पियो गाड़ी में दबिश देने गई थी पुलिस की टीम । एक दारोंगा व कांस्टेबल भी मरने वाले में शामिल न । थाना अतरौली के मजार के पास छर्रा रोड की घटना ।