मूसाझाग में बहनोई की हत्या करने बाला गिरफ्तार
बदायूँ जनमत । थाना मूसाझाग क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महताब नगर में सोहन पाल पुत्र सीताराम ने अपने सगे बहनोई अर्जुन पुत्र सेवा राम निवासी ग्राम महताब नगर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी जिसके संबंध में मु0अ0स0 49/18 धारा 302 भादवि बनाम सोहन पाल के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था । उक्त प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कमल किशोर एवं क्षेत्राधिकारी उझानी भूषण वर्मा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये निर्देशित किया गया की साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुये अभियुक्त की गिरफ्तारी अतिशीघ्र करना सुनिश्चित करे । उपरोक्त मुकदमे की विवचेना स्वयं थानाध्यक्ष मूसाझाग द्वारा संपादित की जा रही है । मुकदमे मेें वांछित अभि0 सोहन पाल फरार चल रहा था । जिसको दिनांक 08.03.2018 को ग्राम महताब नगर से गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 ने हत्या करने में प्रयोग किये गये नाजायज तमंचा 315 बोर मय खोका सहित बरामद किया गया । ग्राम महताब नगर के जंगल में धान की पुराल से बरामद किया गया जिसके संबंध में थाना मूसाझाग पर अलग से मु0अ0स0 51/18 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभि0 की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप मह...