संदेश

निर्माणाधीन पुल गिरा 50 के दबे होने की आशंका /Janmat

चित्र
वाराणसी जनमत ।  कैंट रेलवे स्टेशन के पास महीनों से बन रहा ओवरब्रिज का एक बड़ा हिस्सा मंगलवार शाम को अचानक जमीन पर आ गिरा। ओवर ब्रिज का हिस्सा जमीन पर गिरते ही नीचे मौजूद लगभग 50 लोग इसके मलबे में दब गए। इसी के साथ 12 लोगों के मारे जाने की भी सूचना आ रही है। इसके साथ ही मृतकों की संख्‍या में वृद्धि होने की आशंका जताई जा रही है। ओवरब्रिज का पिलर गिरने के बाद चीख पुकार मच गई और अफरातफरी की स्थिति मौके पर बन गई।   इस दौरान भागादौड़ी और जान बचाने की कोशिश में कई लोग इस दौरान गिरकर घायल भी हो गए। काफी भीड़ भरे क्षेत्र में अचानक हुए इस हादसे में भगदड़ मचने के बाद मौके पर पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला और लोगों को सुरक्षित करने के प्रयास में जुट गए। हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय नागरिक भी सहयोग में आगे आए और ओवरब्रिज गिरने के बाद नीचे फंसे वाहन और उसमें मौजूद लोगों को बचाने की कोशिश करने लगे। हालांकि नीचे दर्जनों लोगों के फंसे होने की सूचना के बाद उनको बचाने की कोशिश की जा रही है मगर कई के मरने का अंदेशा भी स्थानीय लोगों की ओर से जतायी गई है। भीड़ भरा इलाका होने की ...

आबिद रज़ा वादी मंच के खिज़र प्रचार मंत्री और सोनू जिला सचिव मनोनीत

चित्र
बदायूँ जनमत । आबिद रज़ा वादी मंच के जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताज़ीम ने पूर्व मंत्री आबिद रजा की अनुमति से बड़ी ज़्यारत निवासी खिज़र को जिला प्रचार मंन्त्री और सोनू को जिला सचिव मनोनीत किया है । मंच के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा मिष्ठान वितरण भी किया गया । मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के पीए सरताज हुसैन, गुड्डू खान, जुनेद, मोहम्मद हनीफ, राजू , डॉ अशफाक सैफ़ी, राजकुमार, संतोष, पप्पू मौर्य, हैदर ,शानू समीर आगाज़, आसिफ, सरताज अंसारी, मो0 वारिस , राजा, वशीर भाई सोहिल, सलमान आदि मौजूद रहे । नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए आबिद रज़ा वादी मंच के जिलाध्यक्ष : जनमत एक्सप्रेस । 

गंगा नहाने गये चार युवक डूबे, तीन की मौत /Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत । उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला घाट पर गंगा नहाने आये चार युवक गंगा नदी में डूब गए । किसी तरह गोताखोरों ने एक युवक को तो बचा लिया लेकिन तीन की डूबने से मौत हो गई । बताया जा रहा है कि चारो युवक राजस्थान के है और वह यहां गंगा नहाने आये थे। मरने वाले सुमित, अनिल, शैलेंद्र की मौत हो गई । वहीं अमित को गोताखोरों ने बचाया लिया  । राजस्थान के भरतपुर जिले के ग्राम सिकाम के निवासी हैं चारो युवक । काल्पनिक चित्र : जनमत एक्सप्रेस ।

उसावाँ में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

चित्र
उसावां जनमत । मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव करौरी सैदपुर में सुबह आठ बजे के करीब रामकली (50) पत्नी भोलावाज की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई । पुलिस के अनुसार मृतका के पक्ष का आरोप है कि मृतका रामकली के गांव के ही एक व्यक्ति पर रुपये आ रहे थे जिन्हें महिला लेने गयी थी वहाँ से लौटने के बाद महिला की मृत्यु हो गयी, पुलिस ने शव को शीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । समाचार लिखे जाने तक मृतका के पक्ष की ओर से थाने में किसी के भी खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है ।

जिला सहकारी बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमेश राठौड़ का स्वागत

चित्र
बदायूँ जनमत । क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में जिला सहकारी बैंक बदायूं के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमेश सिंह राठौड़ के सम्मान में एक समारोह का आयोजन महासभा के संरक्षक डॉ एस के सिंह के संयोजन में श्रीराम नगर कालोनी में किया गया। क्षत्रिय महासभा के संरक्षक डॉ एस के सिंह, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला संगठन  मन्त्री धर्मवीर सिंह एडवोकेट, नगर अध्यक्ष भूराज सिंह राजलायर, महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी धनपाल सिंह,ट्र्स्ट के जिला महासचिव देवी सिंह देवड़ा , सैनिक प्रकोष्ठ क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष रतन वीर सिंह, नगर उपाध्यक्ष विवेक चौहान ने माला,शाल, पगड़ी, तलवार व महाराणा प्रताप का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए उमेश सिंह राठौड़ ने कहा कि चाहे कोई भी परिस्थिति रही हो वह सदैव समाज के साथ रहे हैं । समाज के स्नेह और आशीर्वाद का ही परिणाम है कि आज उन्हें पार्टी नेतृत्व ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है । सहकारी समितियों को आधुनिक और भ्रष्टाचार मुक्त बनाकर कृषकों को विशेष सुविधाएं दिलाने का कार्य उनकी प्राथमिकता में है । सम्मान समारोह में प्रमुख रूप स...

सैदपुर में बच्ची के ऊपर गिरा डीजे, मौके पर मौत / Janmat

बदायूँ जनमत । कस्बा सैदपुर में इस्लामियाँ स्कूल के पास एक शादी के कार्यक्रम में बज रहा डीजे अचानक एक बच्ची के ऊपर गिर पड़ा । बच्ची के गंभीर चोटों आने के कारण उसकी मृत्यु हो गई वहीं एक अन्य बच्चा भी घायल हुआ है । जानकारी के अनुसार कस्बा सैदपुर के मोहल्ला खेड़ा स्थित इस्लामियाँ स्कूल के पास एक शादी के कार्यक्रम में सड़क पर डीजे बज रहा था । शादी के माहौल में कुछ लोग डीजे पर नाच रहे थे । नाच देखने के लिए कई लोग और बच्चे डीजे के पास खड़े थे तभी एक पिकअप सड़क से निकली । पिकअप में जनरेटर और डीजे का तार फँस गया । तार फँसने के कारण डीजे की सभी बैफिलें पास खड़ी बच्ची के ऊपर गिर गई । जिसमें दबकर सैदपुर के वार्ड संख्या तीन निवासी सलामत खाँन की सात वर्षीय पुत्री तस्मियाँ की मौके पर ही मृत्यु हो गई । एक अन्य बच्चे के भी चोट आई है । बताया जा रहा है कि तस्मियाँ अपने माता पिता की इकलौती बेटी थी जो शादी के करीब आठ वर्षों बाद पैदा हुई थी । तस्मियाँ की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है ।

दलित प्रधानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : मोहम्मद नज़र

चित्र
सहसवान जनमत । दलित प्रधान पति के साथ लेखपाल द्वारा अभद्रता और कमरे में बंद करके मारपीट करने के विरोध में आज तहसील क्षेत्र से दर्जनों ग्राम प्रधानों ने ब्लाक परिसर में पहुँचकर धरना प्रदर्शन किया । आरोप है कि  तहसील क्षेत्र के लेखपाल सुमित द्वारा जनता की समस्याओं को लेकर मिलने गए ग्राम फतनपुर टप्पा हवेली के दलित प्रधान पति और उनके पुत्र को तहसील के कमरे में बंद करके की गई अभद्रता और मारपीट की जाने तथा फर्जी मनगढ़ंत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । इसी के विरोध में आज सैकड़ों ग्राम प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन किया साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि यदि संबंधित लेखपाल को शीघ्र सस्पेंड नहीं किया गया तथा दलित प्रधान पति के विरूद्ध दर्ज कराये गए फर्जी मुकदमे को वापस नहीं लिया गया तो क्षेत्र के सभी प्रधान सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे साथ ही तहसील परिसर में तालाबंदी कर चक्काजाम भी किया जायेगा । इसका उत्तरदायित्व संबंधित तहसील प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों का होगा । धरने को संबोधित करते हुए प्रधान संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहनपाल साहू ने कहा कि तहसील के लेखपाल सुमित व उसके साथियों द्...

अलापुर निवासी बैंडबाजे वाले युवक को ट्रक ने कुचला, मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा अलापुर निवासी युवक बैंडबाजे में काम करता था जो कि बीती रात थाना उसहैत क्षेत्र के गाँव कमले नगला में बारात चढ़ाने गया था । तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत पर ही मौत हो गई । युवक को कुचल कर ट्रक ड्राइवर उसावाँ की ओर को ट्रक लेकर भागने लगा । वहीं बारातियों और ग्रामीणों की मदद से उसावाँ पुलिस ने ट्रक की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया लेकिन, ट्रक ड्राइवर फरार हो गया । जानकारी के अनुसार कस्बा अलापुर के वार्ड संख्या पाँच निवासी कल्लू खाँ का 15 वर्षीय पुत्र भूरे खाँ बैंडबाजे में काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था । बीती रात वह उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव कमले नगला में बारात चढ़ाने गया था । उधर सथरा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक (UP 78 BT 5791) ने भूरे को कुचल दिया । घटना से गाँव में अफरा तफरी मच उठी मौका पाकर ट्रक ड्राइवर ट्रक को लेकर उसावाँ की ओर भागने लगा । ग्रामीणों और उसावाँ पुलिस की मदद से उसावाँ के निकट ट्रक को पकड़ लिया गया । वहीं उसहैत थाने में ट्रक ड्राइवर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।