संदेश

सपा से मेरा पुराना दिली रिश्ता है, पार्टी में रहकर करूंगा जनता की सेवा : काज़ी रिज़वान

चित्र
बदायूँ जनमत।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व सपा नेता धर्मेंद्र यादव के समक्ष कल लखनऊ में बसपा नेता काज़ी मोहम्मद रिज़वान ने सपा की सदस्यता ग्रहण की है। जिसको लेकर आज सपा के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि बदायूँ सहित पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। जिसके फलस्वरूप अन्य पार्टियों के कद्दावर नेता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में काज़ी मोहम्मद रिज़वान पार्टी में सम्मिलित हुए हैं। इनके आने से संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी और आशा करते हैं कि काज़ी मोहम्मद रिज़वान पार्टी की नीतियों व रीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे। काज़ी मोहम्मद रिज़वान ने कहा कि पार्टी के शीर्ष व जनपद स्तरीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से मेरा पुराना दिली रिश्ता रहा है। अखिलेश यादव व धर्मेंद्र यादव की कार्यशैली से समाजवादी पार्टी के माध्यम से मैने जनता की सेवा करने का निर्णय लिया है और पार्टी जो भी मुझे जिम्मेदारी देगी उसे पूर...

वोट की चोट से जनता देगी योगी सरकार को जवाब : हाफिज इरफान

चित्र
बदायूँ जनमत। सहसवान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसोलिया में अनीस नंबरदार द्वारा समाजवादी पार्टी की सभा आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि सपा नेता ब्रजेश यादव पूर्व चेयरमैन डीसीबी व मुख्य वक्ता समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव हाफिज इरफान रहे। समाज वादी पार्टी के काफिला पहुंचते ही छेत्र की जनता ने पार्टी नेताओं को फूलमाला पहनाकर पुरजोर इस्तकबाल किया। लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि बीजेपी शासन से जनता त्रस्त है किसानों की आय दुगनी करने का झांसा देकर किसानों से वोट हासिल किया और उनके खाद के कट्टे से खाद निकाल ली किसान परेशान छात्र बेरोजगार व्यापार चौपट, हर वर्ग को निराश किया है योगी सरकार ने, आए दिन लुट अपहरण हत्या बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, श्री इरफान ने कहा की उत्तर प्रदेश की आवाम अखिलेश यादव को और आशा भरी नज़र से देख रही, और इस सब का जवाब जनता वोट की चोट से भाजापा सरकार को देगी। मुख्य अतिथि सपा नेता ब्रजेश यादव ने कहा कि आने वाला समय समाजवादियों का है। एक एक ज्यादती का हिसाब होगा। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि...

पल्स और सहारा बीमा कंपनियों पर कब बुलडोजर चलवाएगी भाजपा सरकार : डॉ सुशीला

चित्र
बदायूँ जनमत।  आज बिसौली विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस जनों ने पल्स और सहारा जैसी बडी बीमा कंपनियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। बिसौली विधानसभा प्रभारी लोकपाल सिंह ने कहा कि सहारा और पल्स जैसी कम्पनियों ने आमजन को मोटा मुनाफा बताकर हजारों करोड़ जमा करवा कर आज तक वापिस नहीं किया। संभावित प्रत्याशी डॉ सुशीला कोरी ने कहा पल्स और सहारा जैसी कम्पनियों ने जनता का पैसा ऐंठकर चली गईं, और इन कम्पनियों जैसी फेक कम्पनियां आज भी बढ़ी संख्या में लोगों से पैसे ऐंठने का कार्य कर रही हैं। इन बीमा कंपनियों के खिलाफ बुलडोजर कब चलवाएगी भाजपा सरकार और गरीबों का पैसा वापिस करवाएगी। जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक डॉ शहजादे सलीम ने कहा कि पल्स कम्पनी में मैंने अपनी बेटी की शादी के लिए एफडी की थी, लेकिन मेरा पैसा डूबा समझ रहा हूं और मेरे क्षेत्र के सैकड़ों गरीबों मजदूरों के पैसे भी इस कम्पनी में मुनाफा बताकर जमा करवाए गए, सरकार जल्द से जल्द इन कम्पनियों में जमा गरीबों और मजदूरों के पैसे बसूल करवा कर वापिस करवाए। धरना प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव, सह प्रभारी हाजी नुशरत अली, ब्लाक अध्यक्ष हरिप्रस...

बरेली में बोले ओवैसी : 'चुनाव के बाद कोई नहीं पूछेगा आपको, चुनाव तक आप इंसान हैं'

चित्र
बरेली जनमत। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान से अखिलेश यादव और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उनके निशाने पर राहुल गांधी भी रहे। वहीं, धर्मसंसद पर भी ओवैसी जमकर बरसे। ओवैसी ने यूपी के चुनाव पर कहा कि यूपी में चुनाव हो रहा है या किंडरगार्टन का कोई ड्रामा हो रहा है।  ओवैसी ने मुसलमानों से कहा कि खरी खरी और सच्चाई को बयान करना मेरा मकसद रहा है। जब मैं सच्चाई बोलता हूं तो बहुत से लोगों के पेट मे दर्द हो जाता है। आज यूपी में आपके (मुसलमान) के वोट की कोई अहमियत नहीं है। बीजेपी को आपके वोट की कोई जरूरत नहीं है। यूपी में बीजेपी के 300 एमएलए हैं, इनमें एक भी मुस्लिम नहीं है. सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा तो कहती है कि मियां तो आपके (मुसलमान) हम ही हैं। ये (मुसलमान) हमें छोड़कर कहा जाएंगे। सपा, बसपा और कांग्रेस पर साधा निशाना असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ना हम मोदी से डरेंगे, ना हम योगी से डरेंगे, ना हम अखिलेश की बातों में आएंगे. ना हम उस बूढ़ी कांग्रेस की बातों में आएंगे. अखिलेश यादव और राहुल गांधी मिले थे. गाना बना था- यूपी को दो लड़कों का साथ पसंद है. फिर स...

अलापुर के पूर्व चेयरमैन अली हमजा समेत बसपा नेता काज़ी रिज़वान हुए साइकिल पर सवार

चित्र
बदायूँ जनमत। बसपा नेता व पूर्व शेखूपुर प्रत्याशी काजी मोहम्मद रिज़वान और कस्बा अलापुर के पूर्व चेयरमैन अली हमजा   समाजवादी पार्टी की साईकिल पर सवार हो गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में भरोसा करते हुये आज प्रदेश कार्यालय में काजी मोहम्मद रिजवान एवं अली हमजा चेयरमैन आलापुर ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।  इस अवसर पर पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव उपस्थित रहे। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के समक्ष आज उत्तर प्रदेश सामाजिक व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अबुबकर इदरीसी और प्रदेश सचिव परवेज हसन ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।  

शाह अल्वी एसोसिएशन का कार्यकर्ता सम्मेलन, अली अल्वी यूथ प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
बदायूँ जनमत। शाह अल्वी एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें अली अल्वी को शाह अल्वी ऐसोशिएशन यूथ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। शाह अल्वी समाज का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन मुख्तार अहमद उर्फ बाबा भाई के आवास पर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ तिलावत ए कुरान से किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि शाह अल्वी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अल्वी रहे तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इकबाल नासिर अल्वी ने की। मुख्तार अहमद बाबा के साथ अन्य तमाम लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हम अपने हक़ के लिए तमाम सेक्युलर तकतों को बताना चाहते हैं। हमारी क़ौम की आवाज़ जो भी सेक्युलर राजनैतिक दल अपने एजेंडे में शामिल करेगा हम उस पार्टी को अपना समर्थन देंगे। अपने क़ौम के मुस्तक़बिल के लिए किसी भी हद तक काम करेंगे। राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. याकूब अल्वी ने कहा कि समाज को एकजुट रहने की जरूरत है ताकि समाज को मजबूती मिल सके। जिला अध्यक्ष इकबाल नासिर अल्वी ने कहा कि कि समाज में कोई व्यक्ति अगर कहीं से भ...

बदायूं पहुंची कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रतिज्ञा यात्रा, भाजपा और सपा पर साधा निशाना

चित्र
बदायूँ जनमत। शहर के पटेल चौक के सामने बुधवार को विधानसभा स्तरीय कांग्रेस प्रतिज्ञा सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रहे और अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश सरकार अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने वालों को जेल भेज देती है। उन्होंने उन्नाव, हाथरस की बेटियों व उनके घरवालों के साथ हुए अत्याचार के मामले का जिक्र किया। साथ ही कहा कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे द्वारा लखीमपुर में किसानों की जीप से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। इसके विरोध में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़ितों से मिलने गईं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है। इस बार वह कांग्रेस को जनादेश देने जा रही है। लल्लू ने कहा कि किसान रातभर जागकर फसलों की रखवाली कर रहे हैं। गोशालाओं में गाय मर रही हैं, लेकिन मुद्दा उठाया जाता तो सरकार जेल में डाल देती है। गन्ना किसान परेशान हैं, उन्हें भुगतान नहीं मिल रहा है। क्रय केंद्रों पर धान की खरीद नहीं हो रही है। प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवा...

कांग्रेस की मैराथन में भगदड़ जैसे हालात, कई छात्राएं दबीं, जूते-चप्पल सड़क पर बिखरे

चित्र
बरेली जनमत। कांग्रेस की मैराथन में भगदड़ मच गई, इस दौरान कई छात्राएं दब गईं बच्चियों के जूते चप्पल भी सड़क पर बिखर गए। उधर, जब कांग्रेस नेता और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए बेतुका बयान दे दिया। उन्होंने कहा, वैष्णो देवी में जब भगदड़ मच सकती है, तो यहां क्यों नहीं। सुप्रिया ऐरन ने कहा, जब वैष्णो देवी में भगदड़ मच सकती है। फिर ये तो बच्चियां हैं, ये इंसानी फितरत होती है। लेकिन मैं मीडियाकर्मियों से इसके लिए माफी मांगती हूं। ये साजिश भी हो सकती है। कांग्रेस के बढ़ते जनाधार की वजह से इस तरह की साजिश भी की जा सकती है। भीड़ की वजह से मची भगदड़... इस मैराथन के वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि काफी अधिक संख्या में छात्राएं इस मैराथन में हिस्सा ले रही थीं. तभी दौड़ते वक्त कुछ छात्राएं गिर जाती हैं। इसके बाद उनसे टकराकर के कई छात्राएं उनके ऊपर गिर जाती हैं। इसके बाद आयोजनकर्ता छात्राओं की मदद से बच्चियों को उठाते हैं. बताया जा रहा है कि कुछ छात्राओं को हल्की चोटें भी आई हैं। प्रियंका चुनाव में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने पर दे रहीं जोर... दरअसल, प्रियं...