संदेश

मूसाझाग में बहनोई की हत्या करने बाला गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना मूसाझाग क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महताब नगर में सोहन पाल पुत्र सीताराम ने अपने सगे बहनोई अर्जुन पुत्र सेवा राम निवासी ग्राम महताब नगर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी जिसके संबंध में मु0अ0स0 49/18 धारा 302 भादवि बनाम सोहन पाल के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था । उक्त प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कमल किशोर एवं क्षेत्राधिकारी उझानी भूषण वर्मा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये निर्देशित किया गया की साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुये अभियुक्त की गिरफ्तारी अतिशीघ्र करना सुनिश्चित करे । उपरोक्त मुकदमे की विवचेना स्वयं थानाध्यक्ष मूसाझाग द्वारा संपादित की जा रही है । मुकदमे मेें वांछित अभि0 सोहन पाल फरार चल रहा था । जिसको दिनांक 08.03.2018 को ग्राम महताब नगर से गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 ने हत्या करने में प्रयोग किये गये नाजायज तमंचा 315 बोर मय खोका सहित बरामद किया गया । ग्राम महताब नगर के जंगल में धान की पुराल से बरामद किया गया जिसके संबंध में थाना मूसाझाग पर अलग से मु0अ0स0 51/18 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभि0 की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिर

ककराला के मदरसे में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

चित्र
ककराला जनमत । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर के मदरसा शमीमा ख़ातून गर्ल्स इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भाजपा की सेक्टर संयोजक गुलरेज़ बेगम पत्नी आदिल खान ने मदरसे की छात्राओं को महिला दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि आज समाज के सभी वर्गों की महिलाओं के साथ मुस्लिम समाज की बेटियां भी किसी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं। ज़रुरत इस बात की है कि महिलायें अपने अधिकार के प्रति और अधिक जागरूक हों जिससे समाज के हर क्षेत्र में वो सामजिक एवं राजनीतिक बाधाएं पार करके निडर होकर आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम में उज़मा, नग़मा बेगम, शादमा बेगम, सबीना, अज़रा, इल्मा खानम आदि का विशेष सहयोग रहा।

दातागंज चेयरमैन का अनोखा अंदाज़, वार्डों में देखी पानी की गुणवत्ता

चित्र
बदायूँ जनमत । जनपद की नगर पालिका परिषद दातागंज हमेशा से सफलता के शिखर पर रही है । समय बदला लेकिन उसका स्थान अब भी वहीं कायम है । मगर, इसका श्रेय वर्तमान चेयरमैन आकाश वर्मा को भी जाता है । चेयरमैन आकाश की जनता के प्रति लगन हाल ही में आयोजित हुए मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में देखने को मिल चुकी है । अपनी उसी लगन को बरकरार रखने के लिए आकाश वर्मा अब एक नये अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं । चेयरमैन आकाश वर्मा नगर पालिका प्रशासन द्वारा सुचारू पानी की सप्लाई को न केवल गम्भीरता से देख रहे हैं बल्कि खुद वार्डों में जाकर पीने के पानी की गुणवत्ता भी परख रहे हैं । इसी क्रम में उन्होंने बुधवार को वार्ड दो मोहल्ला परा में सार्वजनिक स्थानों पर लगी पानी की टंकियों और लोगों के घरों में जाकर भी पीने के पानी की गुणवत्ता को देखा । दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा पानी की गुणवत्ता देखते हुए : जनमत एक्सप्रेस ।

महिला दिवस पर तोहफा : यूपी 100 में नियुक्त होगीं महिला पुलिसकर्मी

चित्र
लखनऊ जनमत । उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने यूपी 100 में महिलाओं को नियुक्ति करने की बात कही है। उन्‍होंने बताया कि गुरुवार को महिला दिवस है इसी दिन से प्रत्‍येक वाहन में एक महिला पुलिसकर्मी की नियुक्ति की जाएगी। इससे यदि किसी महिला के साथ कोई घटना होती है तो उससे निपटने में आसानी होगी। कार्यक्रम के दौरान आए अधिकारियों से डीजीपी ने कहा कि थाने में किसी भी महिला शिकायतकर्ता के साथ गलत व्‍यवहार ना किया जाए। उसकी समस्‍या को सुनते हुए उचित निस्‍तारण हो जिससे आम लोगों के बीच पुलिस की छवि को और बेहतर बनाया जा सके ।

सैदपुर में एसपी देहात के न आने पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम फेल

चित्र
सैदपुर जनमत । महिलाओं का उत्पीड़न रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अन्तर्गत नगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें भाग लेने के लिए  एसपी देहात डां सुरेंद्र कुमार सिंह को आना था लेकिन किसी कारण वह नहीं आ सके। दोपहर दो बजे के करीब सीओ बिसौली मुन्ना लाल यहां पहुंचे। अध्यक्षता करते हुए उन्होंने महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं डरे नहीं बल्कि मुकाबला करें। उनके लिए पुलिस 24 घण्टे हाजिर हैं। उन्होंने योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बुधवार को कस्बा में स्थित पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय में महिला सशक्तीकरण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम का संचालन कर रही है प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका प्रगति कमल ने विचार रखते हुए कहा कि अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। बेटियों को जरूर पढाएं। वहीं एसपी देहात के न पहुंचने के कारण महिलाएं बीच कार्यक्रम के दौरान ही चलीं गई । दो बजे के बाद सीओ मुन्ना लाल यह पहुँचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला सशक्तीकरण व महिला सुरक्षा के लिए महिला हैल्पलाइन 1090 व यूपी 100

दरगाह आला हजरत पहुचे रविशंकर मौलाना तौकीर ने गले लगाया, ताजुश्शरिया ने किया मायूस

चित्र
बरेली जनमत । बाबरी मस्जिद और राम मंदिर के विवाद को लेकर बीच का हल निकालने की तरफदारी करने बाले श्रीश्री रविशंकर आज बरेली स्थित दरगाह आला भी पहुँचे । दरगाह आला पहुँचकर पहले तो उन्होंने आला हजरत इमाम आला हजरत की मज़ार पर चादर चढ़ाई इसके बाद आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा से मुलाकात की । वहीं लोगों ने रविशंकर का फूलमालाओं से स्वागत किया । मौलाना तौकीर रजा खां ने भी श्रीश्री से गले मिलकर उनका स्वागत किया । आईएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर नफीस ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले को लेकर भी चर्चा की गई लेकिन बीच का हल तो केवल दोनों पक्षों के पक्षकार ही निकाल सकते हैं । इसके बाद रविशंकर ने सोमवार को दिये अपने विवादित बयान का भी खण्डन किया और कहा कि देश में सीरिया जैसे हालात होना मैं सपने में भी नहीं सोंच सकता । मेरे बयान को मीडिया ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया है । दरगाह आला हजरत पर ही रविशंकर हुजूर ताजुश्शरिया मुफ्ती अखतर रज़ा खां से भी मुलाकात करना चाहते थे लेकिन बताया जा रहा है कि विवादित बयान को लेकर हुजूर ताजुश्शरिया रविशंकर से नहीं मिले । जब ताजुश्शरिया ने कि

अली फरशोरी ने श्रीश्री रविशंकर को दिया दो टूक जवाब

चित्र
जनमत एक्सप्रेस न्यूज (बदायूँ) । श्रीश्री रविशंकर जी बोखलाहट में आपने जो बयान दिया है उस बयान की हम कड़ी मज़्ज़मत करते है, और आपको समझाने के लिए बस इतना ही कहना काफी होगा कि ~ सभी का खून है शामिल यहाँ की मिट्टी में किसी के बाप का हिन्दुस्तान थोड़ी है ।। जिस तरह सीरया खून में नहाया हुआ है आपने भारत की गंगा जमनी तहज़ीब को भी उसी का रूप देने के चेतावनी दे डाली है । इस बयान को सुनने के बाद में हम बस यह कहना चाहते हैं कि हमें क्यों डराया और धमकाया जा रहा है ? हमको क्यों लड़ाया जा रह है ? हमारा भी खून शामिल है यहाँ की मिट्टी में, हम भी शहीद हुए है मादरे वतन के लिए, हम गये नहीं, हम डरे नहीं, हम छुपे नहीं, और स्पष्ट करूं तो आप शांतिदूत नहीं नफरत के दूत हैं, क्योंकि आपकी बातें समाज को तोड़ने का काम कर रही हैं । हमें भरोसा है अपने देश के संविधान पर और इसकी अदालतों के फैसलों पर हमें यकींन भी है । बाबरी मस्जिद को लेकर अदालत का फैसला जो लोग न मानने की बात कह रहे है बेशक वो निंदनीय है । लेकिन मियाँ हमने बड़े ज़ुल्मी हकीमों के भी दौर देखे है । किसी कौम को काटने और मारने से उसे ख़त्म नहीं किया जा सकत

बदायूँ पालिका प्रशासन फेल, वार्ड 21 बना कूड़ाघर

चित्र
बदायूँ जनमत । सरकार के स्वच्छ भारत अभियान पर पलीता तो लगाया ही जा रहा है साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण का खौफ भी हवा में उड़ा दिया गया और यह काम किसी विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी का नहीं है बल्कि स्वयं सत्ताधारी भाजपा पार्टी की बदायूँ पालिकाध्यक्ष की अध्यक्षता में किया जा रहा है । आए दिन पालिका के किसी न किसी वार्ड में कोई न कोई जटिल समस्या उत्पन्न हो जाती है । वहीं इन दिनों सरकार द्वारा जोर शोर से चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान पर जनता का विशेष ध्यान है । इस अभियान को लेकर जनता इतनी जागरूक हो चुकी है कि वह अपने आसपास एक भी दिन और तनिक भी गंदगी को बर्दाश्त नहीं कर सकती । शायद इसीलिए शहर में वार्ड संख्या 21 के मोहल्ला सैय्यदबाड़ा के लोग गंदगी के ढ़ेर को लेकर पालिका प्रशासन के खिलाफ उतर गए हैं । मोहल्ले के लोगों ने गंदगी के ढ़ेर का फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है । इतना ही नहीं छोटे सरकार रोड़ पर भी गंदगी के ढ़ेर लगे होने से जनता में रोष पनप रहा है ।