संदेश

पहली बार उसहैत पहुँची सपा, समाजवादी युवजन सभा की नगर इकाई का गठन

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी युवजन सभा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद अंसानी द्वारा उसहैत नगर की इकाई का गठन किया गया । यहाँ बता दें कि नगर के इतिहास में पहली बार समाजवादी पार्टी के किसी प्रकोष्ठ का गठन हुआ है । नगर उसहैत के पजावां रोड़ स्थित अंसारी बारात घर में समाजवादी युवजन सभा की बैठक का आयोजन किया । बैठक की अध्यक्षता भूतपूर्व चेयरमैन सैय्यद हसन अली उर्फ बब्बू मियाँ ने की और मुख्यातिथि सभा के जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी रहे । बैठक को संबोधित करते हुए सभा के जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी ने कहा कि झूठे वादों की बुनियाद पर खड़ी भाजपा सरकार के ध्वस्त होने का समय आ गया है । इन फिरकापरस्त ताकतों न मिठाने के लिए युवाओं की भागीदारी अहम रहेगी । उन्होंने कहा कि उसहैत जैसे पिछड़े कस्बे में पहली बार सपा की इकाई गठित हुई है और मुझे खुशी है कि यह काम हमारी सभा द्वारा किया गया है । उनके अलावा युवजन सभा के जिला महासचिव रविन्द्र शाक्य, यासिर मास्टर, इसरार खाँ, इरशाद हुसैन आदि ने भी संबोधित किया ।  बैठक में उसहैत नगर इकाई की घोषणा करते हुए नगर अध्यक्ष शादमान अंसारी, नगर उपाध्यक्ष इसरार उर्फ लल्ला भाई, नरे

उसहैत पुलिस की एक और सफलता : सट्टे का खाईबाड़ सहित दो सटोरिया गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । उसहैत नगर में लंबे समय से चोरी छिपे चल रहे सट्टे के गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर उसहैत पुलिस एक और सफलता को हथियाने में कामयाब रही । जानकारी के अनुसार कल शाम उसहैत थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम पजावां पर कुछ सटोरिया सट्टे का काम कर रहे हैं । सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुँची जहाँ एक घर में धडल्ले से सट्टा लगाने का काम चल रहा था । थाना पुलिस ने मौके से सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे तसब्बर पुत्र बन्ने निवासी ग्राम पजावां और फारूख पुत्र नौशे निवासी पजावां को गिरफ्तार किया । पुलिस को मौके से 1610 रूपये और सट्टे की पर्चियां भी बरामद हुईं । पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।

मोहम्मद याकूब सैफी बने समाजवादी युवा सोच संगठन के प्रदेश सचिव

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के दिशा निर्देश में समाजवादी युवा सोच संगठन की प्रदेशाध्यक्ष महिमा सिंह माही ने मोहम्मद याकूब सैफी को संगठन का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है । इस अवसर पर उन्होंने मोहम्मद याकूब सैफी से कहा कि हम आशा करते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में आपके सहयोग से संगठन अहम भूमिका निभायेगा । साथ ही बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव को बड़ी जीत दर्ज कराने में भी सहयोग रहेगा । वहीं नवनियुक्त प्रदेश सचिव मोहम्मद याकूब सैफी ने कहा कि मैं सांसद धर्मेंद्र यादव और प्रदेशाध्यक्ष महिमा सिंह माही को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने मुझे यह अहम जिम्मेदारी सौंपी । मैं अपने पद का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करूँगा । साथ ही समाजवादी पार्टी की नीतियों को गाँव गाँव और घर घर पहुँचाने की मेरी पूर्ण कोशिश रहेगी ।

उसहैत पुलिस का गुडवर्क : लूटेरों सहित लूट का ट्रेक्टर बरामद, दो लूटेरे फरार

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत पुलिस ने गुडवर्क को अंजाम देकर वाहवाही लूटी । मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने लूटेरों सहित लूट का ट्रेक्टर बरामद कर लिया । उसहैत थाना इन्द्रेश सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा के कुशल नेतृत्व में कल सोमवार को समय करीब शाम के 6 : 40 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गाँव जटा तिराहे से दो लुटेरे पप्पू सिंह पुत्र हेम सिंह निवासी ल्यौडैया थाना पटियाली जिला कासगंज और शरीफ खाँ पुत्र अफसर खाँ निवासी नारायणपुर थाना कंपिल जिला फर्रुखाबाद को मय लूट का ट्रेक्टर सोनालिका और एक एक तंमचा और दो दो कारतूस बरामद किये गए । वहीं दो लुटेरे बीटू उर्फ कृष्णा पुत्र राजबीर और भोला निवासी फिरोजाबाद भागने में सफल हो गए । लूटेरों को थाना क्षेत्र की चौकी कटरासआदतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्त अभियुक्तों को थाना पुलिस ने जेल भेज दिया । उसहैत पुलिस की गिरफ्त में बरामद ट्रेक्टर : जनमत एक्सप्रेस ।

एसएसपी अशोक कुमार के स्थानान्तरण पर अधिकारी व कर्मचारियों ने दी भव्यपूर्ण बिदाई

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 19.02.019 को पुलिस लाइन में पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के स्थानांतर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 एस0पी0 सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र श्रीवास्तव व सभी क्षेत्राधिकारी व जनपद के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन क्षेत्राधिकरी बिसौली द्वारा किया गया । सभी अधिकारियों द्वारा एसएसपी आशोक कुमार की कार्यशैली की प्रंशसा की गयी तथा उनके साथ किये गये अपने कार्य अनुभवो को साझा किया गया । अशोक कुमार द्वारा भी अपने साथी अधिकारियों के सहयोग लिए सभी को धन्यवाद दिया गया । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नगर तथा सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को श्री गणेश जी की प्रतिमा स्मृति स्वरूप विदाई के समय भेंट की गयी । तथा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों व मीडिया के लोगो नें फूल माला पहनाकर सम्मान बिदाई दी । एसएसपी अशोक को श्री गणेश जी की प्रतिमा भेंट करते हुए अधिकारिगण : जनमत एक्सप्रेस ।

रास्ते को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी - डंडे, अधेड़ की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । उघैती थाना क्षेत्र में रास्ते को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये, जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले और उस लाठी-डंडे के बीच एक अधेड़ की मौत हो गई । उघैती थाना क्षेत्र के गाँव खंडवा निवासी हेतराम (65) के मकान के सामने पशु बांधे जाते थे । जिसमें सोमवार रात करीब 7:00 बजे बाबूराम बाइक लेकर घर की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में बंधे हुए पशुओं के बाइक लगने से कही सुनी होने लगी । उसके बाद दोनों तरफ से बात इतनी बड़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे । जिसमें हेतराम गंभीर रूप से घायल हो गए, परिजनों ने जब हेतराम की स्थिति गंभीर देखी तो उसे जिला अस्पताल को गए जहाँ डॉक्टरों ने हेतराम को मृत घोषित कर दिया । उधर मृतक हेमराज के परिजनों ने चार लोगों (बाबू, मुकेश पुत्रगण बाबू, मुनेंद्र पुत्र बाबू, गिर्राज पुत्र बाबू) के खिलाफ नामदर्ज तहरीर दी । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । थाना इंचार्ज प्रभारी एसआई राजेन्द्र ने बताया कि पुलिस ने कई बार मुलजिमो के घर पर दबिश डाली है । वह सब लोग घर छोड़कर भाग गए हैं । रिपोर्ट : अकरम मलिक मृतक हेमराज का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

चौधरी मेराज आलम बने समाजवादी छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष

चित्र
बदायूँ जनमत । ग्राम आरिफपुर नवादा निवासी चौधरी मेराज आलम (टीपू) को सांसद धर्मेंद्र यादव एवं जिला अध्यक्ष आशीष यादव की संतुति पर समाजवादी छात्र सभा का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया । सोमवार को पूर्व डीसीबी चेयरमैन ब्रजेश यादव ने उन्हें मनोनीत पत्र दिया । इस मौके पर चौधरी मेराज आलम ने कहा मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी है उसे मैं पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाउंगा । समाजवादी पार्टी को मजबूत करूँगा । उन्होंने ब्रजेश यादव और समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राजू यादव आदि का शुक्रिया अदा किया । इस मौके पर ऐजाज सिद्दीकी, अज़हर अंसारी, फरहान अंसारी, रिहान अंसारी, मुदस्सिर खान आदि मौजूद रहे । नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष चौधरी मेराज आलम को नियुक्ति पत्र देते हुए पूर्व डीसीबी चेयरमैन ब्रजेश यादव : जनमत एक्सप्रेस ।

बदायूँ : सुबह को मृत मिले पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी, क्षेत्र में दहशत पुलिस के हाथपांव फूले

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एक गाँव में पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी सुबह को मृत अवस्था में मिले, इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है तो वहीं घटना को लेकर पुलिस के हाथपांव फूल गए हैं । सीओ सिटी राघवेन्द्र सिंह राठौड़ ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि थाना क्षेत्र के गाँव शेखूपुर के पूर्व प्रधान हाजी कौसर अंसारी और उनकी पत्नी फरजाना हर रोज की तरह रात भी खाना खाकर अपने कमरे में सो रहे थे । आज मंगलवार की सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर घर वालों को शक हुआ, कमरे में जाकर देखा तो दोनों पति पत्नी बैड पर मृत अवस्था में पड़े थे । इससे घर में कोहराम मच उठा तो वहीं गाँव में दहशत का माहौल बन गया । मृतकों के चार बेटे हैं जिनमें से तीन दिल्ली में रहते हैं और एक गाँव में ही रहता है । सूचना पर थाना पुलिस और सीओ सिटी मौके पर पहुँच गए । सीओ सिटी ने बताया कि अभी तक मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है । वहीं पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । मामले की जाँच की जा रही है । कमरे में मृत पड़े शव और जाँच करते हुए सीओ सिटी व अन्य : जनमत एक्सप्रेस ।