संदेश

अगस्त, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिलाल बदायूँनी ह्यूमन वेलफेयर एवार्ड को नामित...

चित्र
हिलाल बदायूँनी ह्यूमन वेलफेयर एवार्ड को नामित... वजीरगंज जनमत । उपभोक्ता संरक्षण परिषद् से प्रत्येक वर्ष प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों चिकित्सा शिक्षा कला संस्कृति साहित्य नृत्य गायन उद्योग समाज सेवा आदि के 101 महानुभावों को ह्यूमन वेलफेयर एवार्ड से पुरुस्कृत किया जाता है। इस वर्ष साहित्य से वजीरगंज निवासी नौजवान शायर हिलाल बदायूँनी को इस एवार्ड के लिए नामित किया गया है । उपभोक्ता संरक्षण परिषद् का ये सम्मान समारोह 03 अगस्त को कैम्पबेल बालागंज लखनऊ में आयोजित होगा जिसके मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक रिज़वान अहमद होंगे । शायर हिलाल बदायूँनी के अतिरिक्त सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ज़ुफर फारूकी हिंदी संस्थान के निदेशक मनीष शुक्ला, डा सर्वेश अस्थाना, डा तारिक़ कमर, वासिफ फारूकी, डा नसीम निकहत, डा सुमन दुबे, नदीम फर्रुख, सलोनी राना आदि प्रतिभाओं को इस वर्ष ह्यूमन वेलफेयर एवार्ड से लखनऊ में पुरुस्कृत किया जाएगा । शायर हिलाल को मिलने वाले ह्यूमन वेलफेयर एवार्ड के लिए जनपद के समस्त साहित्यकारों व जनमत एक्सप्रेस न्यूज ग्रुप की ओर से शुभकामनाएं ।

उसहैत के एम एस इब्ने अली स्कूल में ध्वजारोहण

चित्र
शानों शौकत से मनाया गया यौमे आजादी का पर्व उसहैत । नगर के एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल में यौमे आजादी की 70 वीं वर्षगांठ को हर्सोल्लास के साथ मनाया गया । स्कूल के डायरेक्टर सैय्यद शाहिद अली ने ध्वजारोहण किया । इसके बाद नन्हें मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । स्कूल के डायरेक्टर सैय्यद शाहिद अली ने कहा कि यौमे आजादी का दिन हमारे लिए किसी पर्व से कम नहीं है । इस दिन में सैकडों आलिमों और सभी धर्मों के लोगों की शहीदी शामिल है, और खास बात यह है कि 15 अगस्त सन् 1947 को जब हमारा देश आजाद हुआ तब माहे रमजान की 27 वीं शब थी । इस रात को इस्लाम में बहुत बुलंद मर्तबा दिया गया है । मगर इन सब बातों को समझने के लिए इल्म की बहुत जरूरत है इसलिए आधी रोटी खाकर अपने बच्चों को जरूर पढाएं । इस मौके पर सैय्यद शोएब अली, हाफिज सैय्यद जुबैर अली, गुफरान खाँन, छम्मन खाँन, निराले खाँ, जाकिर हुसैन, तैय्यब अंसारी, सैय्यद अहमद रजा आदि लोग मौजूद रहे ।

मुसलमानों ने फूंका विधायक आबिद रजा का पुतला । बदायूँ

चित्र
बाबू राम मार्केट में आबिद रजा के विरोध में प्रदर्शन बदायूं जनमत - प्रदेश सरकार के दर्जा मंत्री शहर विधायक आबिद रजा ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के विरुद्ध मैदान में आकर राजनेतिक चुनौती दी थी जिसमें श्री रजा ने बदायूं में गंगा, गाय और बदायूं की सड़कों को कटवाने का आरोप अनली पार्टी के माननीयों पर लगाते हुए कहा था कि एक सप्ताह में जनपद में गंगा, गाय और सड़कों का कटना बंद नहीं करा पाए तो वह दर्जा मंत्री पद से इस्तीफा देकर सड़कों पर जनता के साथ उतर आएगें। समाजवादी पार्टी में हो रही यह गुटबाजी आम जनता के बीच चर्चा बनी हुई है जबकि इन्हीं चर्चाओं के बीच समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्सक्ष वसीम अंसारी के नेतृत्व में सांसद के सम्मान में -मुसलमान मैदान में के नारे के साथ कचहरी पहुंचे और वहां राज्यमंत्री का पुतला दहन किया और दर्जा मंत्री श्री रजा के विरोध में नारेबाजी की जबकि बाबू राम मार्केट में संासद समर्थक राशिद मियां के नेतृत्व ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया ।