संदेश

हिलाल बदायूँनी ह्यूमन वेलफेयर एवार्ड को नामित...

चित्र
हिलाल बदायूँनी ह्यूमन वेलफेयर एवार्ड को नामित... वजीरगंज जनमत । उपभोक्ता संरक्षण परिषद् से प्रत्येक वर्ष प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों चिकित्सा शिक्षा कला संस्कृति साहित्य नृत्य गायन उद्योग समाज सेवा आदि के 101 महानुभावों को ह्यूमन वेलफेयर एवार्ड से पुरुस्कृत किया जाता है। इस वर्ष साहित्य से वजीरगंज निवासी नौजवान शायर हिलाल बदायूँनी को इस एवार्ड के लिए नामित किया गया है । उपभोक्ता संरक्षण परिषद् का ये सम्मान समारोह 03 अगस्त को कैम्पबेल बालागंज लखनऊ में आयोजित होगा जिसके मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक रिज़वान अहमद होंगे । शायर हिलाल बदायूँनी के अतिरिक्त सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ज़ुफर फारूकी हिंदी संस्थान के निदेशक मनीष शुक्ला, डा सर्वेश अस्थाना, डा तारिक़ कमर, वासिफ फारूकी, डा नसीम निकहत, डा सुमन दुबे, नदीम फर्रुख, सलोनी राना आदि प्रतिभाओं को इस वर्ष ह्यूमन वेलफेयर एवार्ड से लखनऊ में पुरुस्कृत किया जाएगा । शायर हिलाल को मिलने वाले ह्यूमन वेलफेयर एवार्ड के लिए जनपद के समस्त साहित्यकारों व जनमत एक्सप्रेस न्यूज ग्रुप की ओर से शुभकामनाएं ।

उसहैत के एम एस इब्ने अली स्कूल में ध्वजारोहण

चित्र
शानों शौकत से मनाया गया यौमे आजादी का पर्व उसहैत । नगर के एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल में यौमे आजादी की 70 वीं वर्षगांठ को हर्सोल्लास के साथ मनाया गया । स्कूल के डायरेक्टर सैय्यद शाहिद अली ने ध्वजारोहण किया । इसके बाद नन्हें मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । स्कूल के डायरेक्टर सैय्यद शाहिद अली ने कहा कि यौमे आजादी का दिन हमारे लिए किसी पर्व से कम नहीं है । इस दिन में सैकडों आलिमों और सभी धर्मों के लोगों की शहीदी शामिल है, और खास बात यह है कि 15 अगस्त सन् 1947 को जब हमारा देश आजाद हुआ तब माहे रमजान की 27 वीं शब थी । इस रात को इस्लाम में बहुत बुलंद मर्तबा दिया गया है । मगर इन सब बातों को समझने के लिए इल्म की बहुत जरूरत है इसलिए आधी रोटी खाकर अपने बच्चों को जरूर पढाएं । इस मौके पर सैय्यद शोएब अली, हाफिज सैय्यद जुबैर अली, गुफरान खाँन, छम्मन खाँन, निराले खाँ, जाकिर हुसैन, तैय्यब अंसारी, सैय्यद अहमद रजा आदि लोग मौजूद रहे ।

मुसलमानों ने फूंका विधायक आबिद रजा का पुतला । बदायूँ

चित्र
बाबू राम मार्केट में आबिद रजा के विरोध में प्रदर्शन बदायूं जनमत - प्रदेश सरकार के दर्जा मंत्री शहर विधायक आबिद रजा ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के विरुद्ध मैदान में आकर राजनेतिक चुनौती दी थी जिसमें श्री रजा ने बदायूं में गंगा, गाय और बदायूं की सड़कों को कटवाने का आरोप अनली पार्टी के माननीयों पर लगाते हुए कहा था कि एक सप्ताह में जनपद में गंगा, गाय और सड़कों का कटना बंद नहीं करा पाए तो वह दर्जा मंत्री पद से इस्तीफा देकर सड़कों पर जनता के साथ उतर आएगें। समाजवादी पार्टी में हो रही यह गुटबाजी आम जनता के बीच चर्चा बनी हुई है जबकि इन्हीं चर्चाओं के बीच समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्सक्ष वसीम अंसारी के नेतृत्व में सांसद के सम्मान में -मुसलमान मैदान में के नारे के साथ कचहरी पहुंचे और वहां राज्यमंत्री का पुतला दहन किया और दर्जा मंत्री श्री रजा के विरोध में नारेबाजी की जबकि बाबू राम मार्केट में संासद समर्थक राशिद मियां के नेतृत्व ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया ।

कौमी एकता की मिसाल बना सियासी अफ्तार | उसहैत

चित्र
उसहैत जनमत । रमजान शुरू होते ही मैंने एक जुमला कहा था "अब नेताओं का टोपी और अफ्तार का ड्रामा शुरू" सच्चाई ये है कि माहे रमजान में अधिकतर अफ्तार पार्टियां नेताओं द्वारा आयोजित होती हैं फिर चाहे वो किसी भी मजहब का हो । कोई नेता अफ्तार पार्टी के जरिए शक्ति प्रदर्शन कर विधानसभा का टिकट मांगता है तो कोई चेयमैनी जीतने के लिए मुसलमानों का हितैषी होने का दावा करता है । शुक्रवार यानी अलविदा बाले रोज उसहैत नगर पंचायत प्रांगण में भी रोजा अफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ । हालाँकि इस पार्टी का टारगेट आने बाला चेयरमैनी का चुनाव था लेकिन कुछ भी सही हिन्दू भाईयों का यह कदम बेहद सराहा जा रहा है । नगरवासी यतेन्द्र कुमार "गांधी" द्वारा आयोजित अफ्तार पार्टी में मुसलमानों ने भी बड चड कर हिस्सा लेकर कौमी एकता परिचय दिया !!

एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल का उद्घाटन | उसहैत

चित्र
उसहैत (बदायूँ) । सैय्यद एजूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के डारेक्टर सैय्यद शाहिद अली ने की । मुख्य अतिथि उर्दू अकेडमी के पूर्व चेयरमैन व सपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ यासीन अली उस्मानी और विशिष्ट अतिथि सीओ उझानी जगदीश चन्द पाटनी रहे । कार्यक्रम को सम्वोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री उस्मानी ने कहा कि 90 प्रतिशत भारत देहात में बसता है और हम जब तक अपने इस भारत को शिक्षित, जागरूक और होनहार नहीं बना लेते तब तक हम और हमारा भारत मुकम्मल नहीं हो सकता, और यह सब सिर्फ बेहतर शिक्षा से ही सम्भव है । उन्होंने कहा कि नवी करीम ने इरशाद फरमाया कि इल्म हासिल करो चाहे इसके लिए तुम्हें चीन जाना क्यों न पडे । आपने यह नहीं कहा कि सिर्फ उर्दू या अरबी की तालीम हासिल करों इसलिए हमें हर मजहब और हर जबान सीखनी चाहिए । आज अपने ही मुल्क में उर्दू दहशतगर्दों की जबान कही जाने लगी है यह हमारे देश का दुर्भाग्य है । उसहैत जैसे कस्बे और कटरी जैसे इलाके म...

25 को यासीन उस्मानी करेंगे एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल का उद्घाटन

चित्र
25 को उसहैत आयेंगे उर्दू अकेडमी के पूर्व चेयरमैन, स्कूल का करेंगे उद्घाटन... उसहैत । उर्दू अकेडमी के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर यासीन अली उस्मानी 25 मई को उसहैत के एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल (रसूलपुर नगला रोड रेवानगरिया) का उद्घाटन करेंगे । 25 मई बुद्धवार शाम चार बजे कार्यक्रम का आगाज होगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उस्मानी और विशिष्ट अतिथि सीओ उझानी जगदीश चन्द्र पाटनी होगें । उद्घाटन समारोह में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा । वहीं सम्मान समारोह के अन्तर्गत नगर में सफाई व्यावस्था दुरस्त रखने पर चेयरमैन गौरव गुप्ता, क्राइम कंट्रोल करने पर थानाध्यक्ष कमलेश सिंह, पत्रकारिता क्षेत्र में एक पत्रकार महोदय व राष्ट्रीय युवा एक्शन कमेटी के सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा । आप सभी से निवेदन है कि 25 मई बुद्धवार शाम चार बजे एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मौजूद होकर हमारा हौसला अफजाई करें । हमें आपका इंतजार रहेगा । आपका~ एस०शाहिद अली मो० -9997667313

अरे ये क्या ? देववंद जाने पर मौलाना तौकीर रजा ने की तौबा

चित्र
जनमत एक्सप्रेस न्यूज नबीरे आला हजरत मौलाना तौकीर रजा खां के देवबंद जाने वाले मुद्दे को विराम दे दिया गया है। देवबंद जाने से नाराज़ हुए खानदान-ए-आला हज़रत के मुफ़्ती-ए-किराम ने देवबंद जाने को हराम करार दिया है जिस कारण मौलाना तौकीर रज़ा खान ने तौबा करते हुए अपने कदम वापस खींच लिए है. दैनिक जागरण की खबर के अनुसार मौलाना तौकीर रज़ा के बेव्बंद जाने के मामले को मुफ्ती-ए-कराम के पैनल ने हराम करार दिया है। पैनल का फतवा आने के बाद मौलाना तौकीर रजा खां ने देवबंद जाने से तौबा की लेकिन जब इस संबंध में उनसे फोन पर बात की गई तो मौलाना ने तौबा के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया। गौरतलब है की गत सप्ताह मौलाना तौकीर रज़ा ने दिल्ली से वापस आते समय आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार किये गए मुस्लिम युवकों के मसले को लेकर देवबंद का दौरा किया था. जिसके बाद से ही बरेली से तौकीर रज़ा के बायकाट की खबरें उड़ना शुरू हो गयी थी। वक़्त की नजाकत कहें या फिर खानदान से बायकाट का डर मामला चाहे जो भी हो लेकिन मौलाना तौकीर रज़ा ने अपने कदम वापस ले लिए हैं। इस मुद्दे को लेकर अचानक से हरकत में आए बरेली के मुफ़्ती-ए-किराम ने तुरंत...

मुरादाबाद के बिलारी से 7093 वोटो से जीते सपा के फहीम

चित्र
जनमत एक्सप्रेस न्यूज । मुरादाबाद के बिलारी विधानसभा 30 उपचुनाव की मतगणना के परिणाम 25 चरण की गिनती पूरी । सपा से फहीम को मिले 90464 वोट, बीजेपी से सुरेश सैनी को 83371  वोट। सपा  वोट 7093 से  जीते।