संदेश

पत्रकार सुशील धींगडा की पत्नी का निधन, पत्रकारों और पूर्वमंत्री ने शोक व्यक्त किया

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब केसरी अख़बार के ब्यूरो चीफ सुशील धींगड़ा की पत्नी का आज देहांत हो गया । उनके देहांत की खबर पाकर कई पत्रकार संगठनों ने शोक सभायें की । वहीं दर्जनों पत्रकार उनकी अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए उनके साथ ही पूर्व सदर विधायक व मंत्री आबिद रज़ा भी इस दुखद समाचार को सुनक अंतोष्टति में शामिल हुए और शमशान में सांत्वना देने पहुँचे । पूर्व मंत्री श्री रजा ने कहा ईश्वर सुशील धींगड़ा की पत्नी की आत्मा को शांति दे तथा उनके परिवार को हिम्मत व धीरज दे, ताकि वे इस दुखद क्षण का सामना कर सके ।

12 दिन बाद जागे काँग्रेसी पहुँचे सौंधामई दलित रेप पीडित ने कहा उसावां पुलिस और नेता बना रहे हैं फैसले का दबाव

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसावां क्षेत्र में एक दलित नाबालिग रेप पीडिता की आज बारह दिन बाद आखिरकार काँग्रेसजनों ने सुध ले ही ली । जनपद की काँग्रेस कमेटी को एक पीडित परिवार से मिलने में बारह दिनों का समय लग गया, शायद यही बदायूँ में काँग्रेस पार्टी की पतली हालत का कारण भी है । जबकि पार्टी सूत्रों से जनमत एक्सप्रेस को पता चला था कि दलित नाबालिग लडकी के साथ हुए रेप का मामला पार्टी हाईकमान तक पहुँच चुका है और खुद पीएल पुनिया ने जिला कमेटी को तत्काल गांव जाकर पीडित परिवार से मिलने और उसकी मदद करने का निर्देश भी दिया था । लेकिन इसके बावजूद बारह दिन बीत जाने के बाद जिला कमेटी को आज मंगलवार को पीडित परिवार से मिलने का समय मिला है । बता दें कि घटना 20 दिसंबर की है थाना उसावां के गांव सौंधामई में एक दलित नाबालिग लडकी डेरी पर दूध देने गई थी । दूध देकर लौट रही दलित लडकी को एक युवक ने दबोच लिया और पास के प्राइमरी स्कूल में ले जाकर उसका रेप किया । थाना पुलिस ने काफी टालमटोल करके दो दिन बाद यानी 22 दिसंबर को आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया था । हालाँकि मामले की जाँच सीओ दातागंज कर रहे हैं । लेकिन आज ...

पढिए हिलाल बदायूँनी की रिपोर्ट, कौन थे अनवर जलालपुरी ?

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । 1. उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिला के जलालपुर कस्बे मे पैदा हुये थे। इसीलिये उन्होंने अपने नाम के आगे जलालपुरी नाम जोड़ा । 2. दशकों से पूरे हिंदुस्तान व खाड़ी देशों में मुशायरों के संचालन के लिए विख्यात थे। 3. उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता को उर्दू शायरी में उतारने का मुश्किल काम किया। जिसपर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्र अखिलेश यादव ने इन्हें प्रदेश के सर्वोच्च यश भारती पुरुस्कार से नवाज़ा। 4. उन्होंने उमर खय्याम की 72 रुबाइयों और रविंद्र नाथ टैगोर की गीतांजलि का भी उर्दू में अनुवाद किया। 5. विलक्षण प्रतिभा के धनी अनवर जलालपुरी ने प्राथमिक शिक्षा स्थानीय स्तर पर ग्रहण करने के बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय से 1966 में स्नातक किया। इसके बाद 1968 में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में एमए किया। 6. जलालपुर के ही नरेन्द्र देव कालेज जहां वह छात्र हुआ करते थे, वहीं अंग्रेजी के प्रवक्ता नियुक्त हुए। 7. उन्होंने सिर्फ साहित्य के क्षेत्र में ही काम किया हो ऐसा नहीं, बल्कि जलालपुर में मिर्जागालिब इंटर कालेज की स्थापना करके शिक्षा की लौ भी जलायी है। जिसके वो संस्था...

उसहैत बैंक कर्मचारियों पर जालसाजी का आरोप

चित्र
उसहैत जनमत । नगर के वार्ड संख्या दस निवासी जाकिर अली और बाबू अली ने नगर स्थित पंजाब नैशनल बैंक द्वारा अपने केसीसी खाते में छेडछाड करके जालसाजी करने का आरोप लगाया है । जिलाधिकारी को दिये अपने शिकायती पत्र में कहा गया है कि 10 जुलाई 2010 को पंजाब नेशनल बैंक शाखा उसहैत से कृषि लोन लिया था जो कि एक वर्ष बाद दिनांक 11 जुलाई 2011 को जमा करके निकाला उसके बाद दिनाॅक 12 जुलाई 2011 को दोबारा निकाल लिया । सूखा बाढ़ एवं अन्य आपदाओं से परेशान होने के कारण बैंक का लोन आज तक नहीं चुका पाए । वहीं मुख्यमंत्री के आदेशानुसार ऋण माफी योजना में हमने अपना आधार पहले ही बार में अपने खाते से लिंक करा दिया । उसके बाद सूची मे नाम न आने पर बैंक मैनेजर से संपर्क किया तो उन्होंने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया । बार बार जाने पर यह मालूम हुआ की मेरे खाते में दिनांक 3 नवंबर 2016 को वह धनराशि जमा करके निकाली गई है । जबकि ना तो मैंने पैसा जमा किया और ना ही निकाला है । बैंक जमा राशि और निकासी राशि के वाउचर भी दिखाने को राजी नहीं है । पीडितों ने बैंक कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है ।

लगातार 14 बार नई साल पर अजमेर पहुँचे आबिद रजा

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । लोग नए साल का जश्न मनाने हल स्टेशन दिल्ली , मुंबई या किसी अन्य पर्यटक स्थल पर जाते है। लेकिन पूर्व मंत्री आबिद रज़ा 14 साल से नए साल की शुरुआत 1 जनवरी को अजमेर शरीफ की दरगाह जाते हैं । इसी क्रम में 1 जनवरी 2018 को आबिद रज़ा सुबह 6 बजे अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुँचे । दरगाह पहुँच कर उन्होंने चादर पोशी व गुल पोशी की । वहीं उन्होंने बदायूँ की आवाम की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ भी की। पूर्वमंत्री आबिद रजा ने कहा जो लोग देश में हिन्दू-मुस्लिमों के बीच दरार पैदा करना चाहते हैं उनके मंसूबे कभी कामयाब न हो । हमेशा देश मे हिन्दू मुस्लिम एकता बनी रहे।

आपके अपने जनमत एक्सप्रेस की ओर से नव वर्ष की बधाई

पूर्व मंत्री/ सदर विधायक आबिद रजा ने दी 2018 की मुबारकबाद

चित्र

ओपी सिंह होंगे यूपी के नये डीजी

चित्र
जनमत एक्सप्रेस  । ओपी सिंह को यूपी का नया डीजी बनाया गया । केंद्र ने चेन्नई में प्रतिनियुक्ति से भेजा। वर्तमान में 1983 बैच के आईपीएस ओपी सिंह CISF के डीजी हैं। आज कार्यभार संभालेंगे ।