मौलाना तोसीफ रज़ा को हिरासत में लेने पर भड़की खानकाहे आला हज़रत, पीएम को लिखा पत्र
बरेली जनमत । महोदय, आपकी तवज्जों इस ज्ञापन के माध्यम से दिलाना चाहते हैं । कि आला हज़रत खानदान के वरिष्ठ सदस्य मौलाना तोसिफ रज़ा खां साहब को 19/10/18 को शाम 6.30 बजे शारजा और अबूजहाबी (U.A.E) के चेक पोस्ट पर तलाशी के वहाने हिरास में ले लिया गया है। मौलाना सुन्नी सुफी मुसलमानों के बहुत बड़े अलिमे दीन और आला हज़रत मिशन के प्रचारक हैं। मौलाना के देश व विदेशो में हजारों की तादाद में मुरीदीन फैले हुए हैं। मौलाना की गिरफ्तारी के पीछे किसी सुन्नी सूफी मुखालिफ की साज़िश मालूम होती है। इनकी गिरफ्तारी से सुन्नी मुसलमानों के जज्बात को टेस पहुंची है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि भारत सरकार फोैरन हस्तक्षेप करके मौलाना को साकुशल देश वापिसी के लिए करवाईं की जाये अनय्था पुरे भारत में जगह-जगह धरना प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो जायेगा, सुन्नी सूफी मुसलमान दिल्ली कूच करने मजबूर होंगे और #U_A_E हकुमत स्थित दिल्ली ऐमवेसी का घेराव किया जायेगा। हमे उम्मीद है कि इस पर ध्यान देकर फौरी कार्यवाही की जायेगी। ...