संदेश

मौलाना तोसीफ रज़ा को हिरासत में लेने पर भड़की खानकाहे आला हज़रत, पीएम को लिखा पत्र

चित्र
बरेली जनमत । महोदय,          आपकी तवज्जों इस ज्ञापन के माध्यम से दिलाना चाहते हैं । कि आला हज़रत खानदान के वरिष्ठ सदस्य मौलाना तोसिफ रज़ा खां साहब को 19/10/18 को शाम 6.30 बजे शारजा और अबूजहाबी (U.A.E) के चेक पोस्ट पर तलाशी के वहाने हिरास में ले लिया गया है। मौलाना सुन्नी सुफी मुसलमानों के बहुत बड़े अलिमे दीन और आला हज़रत मिशन के प्रचारक हैं। मौलाना के देश व विदेशो में हजारों की तादाद में मुरीदीन फैले हुए हैं। मौलाना की गिरफ्तारी के पीछे किसी सुन्नी सूफी मुखालिफ की साज़िश मालूम होती है। इनकी गिरफ्तारी से सुन्नी मुसलमानों के जज्बात को टेस पहुंची है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि भारत सरकार फोैरन हस्तक्षेप करके मौलाना को साकुशल देश वापिसी के लिए करवाईं की जाये अनय्था पुरे भारत में जगह-जगह धरना प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो जायेगा, सुन्नी सूफी मुसलमान दिल्ली कूच करने मजबूर होंगे और #U_A_E हकुमत स्थित दिल्ली ऐमवेसी का घेराव किया जायेगा। हमे उम्मीद है कि इस पर ध्यान देकर फौरी कार्यवाही की जायेगी।                     ...

उघैती में रामलीला का आयोजन कल से / J.E. News

चित्र
बदायूँ जनमत । उघैती हर वर्ष की भांति कल से रामलीला का आयो जको मैं तैयारियां पूरी करनी है बड़े जो सोचे तैयारियां की 22 अक्टूबर से रामलीला शुरू होने जा रही है और 24 अक्टूबर को कस्बे में राम बरात निकाली जाएगी इस दौरान आयोजकों ने मंचन स्थल  पर दर्शको के  बैठने के भी इंतजाम पूरे कर दिया है । रामलीला कमेटी अध्यक्ष रामनिवास चित्तौड़िया ने बताया कि कस्बा उघैती के रामलीला ग्राउंड में 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक रोजाना 3 घंटे की संपूर्ण रामलीला दिखाई जाएगी इस मौके पर रामलीला कमेटी के प्रबंधक को प्रेमपाल शर्मा मुनीमजी कोषा अध्यक्ष मनोज पालीवाल मुनेंद्र राठौर चंद्र पाल गुप्ता हरपाल जा राकेश गुप्ता आज कमेटी के हिस्सा मौजूद रहे । रिपोर्ट : अकरम मलिक, जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ ।

सलीम शेरवानी का दो दिवसीय दौरा, दर्जन भर से अधिक मीटिंगों को करेंगे संबोधित

चित्र
बदायूँ जनमत । पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी दिनाँक 22 अक्टूबर 2018 सोमवार कोे न्योली मील में पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेंगे । उसके बाद 11 बजे पारोली पर स्वागत 11:30 पर फतेहपुर में मीटिंग 12:00 बजे स्वागत करणपुर 12:30 बजे नसरोल में मीटिंग 1:00 बजे, फैजगंज में मीटिंग 1:30 पर भदपुरा में मीटिंग 2:00 बजे, गुधनी में मीटिंग 2:30 बजे, बिल्सी नगर में आगमन पर अंबियापुर चौराहे पर स्वागत ग्राम खेरी में मीटिंग 3:15 पर बिल्सी नगर में निजी कार्यक्रम में शामिल 3:45 बजे ग्राम सिसरोल में मीटिंग 4:00 बजे । इसके अलावा वह 23 अक्टूबर 2018 को सहसवान मुहिद्दीनपुर में नेहरू इंटर कॉलेज के नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन करेंगे । जिसमे मुख्य अतिथि सलीम इक़बाल शेरवानी विशिस्ट अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य योगेन्द्र पाप सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेसग कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह द्वारा किया जाएगा । जिसके बाद गन्नौर चौराहे पर 01:00 बजे मीटिंग बबराला में मीटिंग 2:00 बजे 6 बजे उझानी में मीटिंग करेंगे । उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह ने सम...

आईटी विभाग भाजपा का महत्वपूर्ण विभाग है : सुधीर श्रीवास्तव

चित्र
बदायूँ जनमत । आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी आईटी विभाग की जिला कार्यसमिति बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागार में आयोजन हुआ । बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने की और मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सहसंयोजक राम लखन सिंह रहे । विशिष्ट अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता रहे । कार्यक्रम का संचालन सागर सक्सेना ने किया । आई टी विभाग की बैठक में सभी जिला टीम व सभी विधानसभाओ और सभी मंडल के संयोजक, 2-2 सहसंयोजक उपस्थित रहे । जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने कहा आई टी विभाग भाजपा का एक महत्वपूर्ण विभाग है। जिस प्रकार विधानसभा चुनावों में आई टी विभाग ने अभूतपूर्व कार्य कर भारी बहुमत की सरकार बनाई उसी प्रकार लोकसभा चुनावो में एक फिर भारी बहुमत की सरकार बनानी है।सदर विधायक श्री महेश चंद्र जी कहा मोदी जी के नेतृत्व में देश उन्नति के शिखर पर है । मोदी सरकार के लिए जनता में अपार उत्साह है । फिर से मोदी सरकार भारी बहुमत से लानी है । रामलखन सिंह ने नमो एप्प के बारे बताया कि प्रत्येक मोबाइल में नमो एप्प डाऊनलोड करवाये । सभी सेक्टर पर व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाने को कहा । जिला संयोजक कृष्णवीर सिं...

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के जिला, तहसील व विकास खंड समन्वयकों की बैठक सम्पन्न

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के जिला, तहसील व विकास खंड समन्वयकों की एक बैठक अभियान के शिवपुरम स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई । वहीं बैठक में संगठन के विस्तार की योजना बनाई गई । इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि सभी समन्वयक 31 अक्टूबर 2018 तक प्रत्येक विकासखण्ड में न्यूनतम पचास सूचना कार्यकर्ता नियुक्त करने हेतु सक्रियता से कार्य करें। नवम्बर माह में जिला मुख्यालय पर सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून,नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने तथा सूचना कार्यकर्त्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध मार्च निकालने का कार्यक्रम रहेगा। इस बार दिसम्बर माह में आयोजित होने वाला उपवास का कार्यक्रम कृषकों को समर्पित रहेगा। जनपद के कृषकों की महत्वपूर्ण समस्याओं मेडिकल कॉलेज व सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को भूमि का पूरा मूल्य व नौकरी दिलाने, फसल का वास्तविक मूल्य बिना किसी बाधा के दिलाने एवं कृषक कल्याण हेतु सन्चालित सरकारी योजनाओं का लाभ कृषकों को दिलाये ...

बीजेपी विधायक के कैम्प कार्यालय पर चला अल्पसंख्यक सदस्य्ता अभियान

चित्र
बदायूँ जनमत । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वाधान में सदस्यता अभियान चलाया गया l विधायक धर्मेंद्र शाक्य के कैम्प कार्यालय पर आयोजित   सदस्यता अभियान कार्यक्रम में दो सौ से अधिक लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की l इस दौरान विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने कहा कि अब तक तमाम पार्टियां अल्पसंख्यक समाज को गुमराह करती आई हैं लेकिन किसी ने उनकी मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं दिया l भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो अल्पसंख्यकों के हितों के लिए तमाम योजनाएं चला रही है l चाहें वो शिक्षा का क्षेत्र हो या महिलाओं के सम्मान की बात हो पार्टी उनके हक़ की लड़ाई के लिए हमेशा खड़ी है l जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा आतिफ निज़ामी ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज भारतीय जनता पार्टी में लगातार जुड़ रहा है l ज़िले भर में अल्पसंख्यक समाज के लोग पार्टी में जुड़ने के लिए उत्साहित हैं और स्वयं कैम्प लगवाकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं l जिला मीडिया प्रभारी मुहम्मद नईम ने बताया कि ज़िले में कई जगह अभियान चलाकर लोगों को पार्टी में जोड़ा जा रहा है और ज़िले की दातागंज तहसील क्षेत्र में विशेष अभियान च...

हन्नान मियाँ बने अटल भारतीय हिंदू फाउन्डेशन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत निवासी पूर्व सभासद फरमानउद्दीन के पुत्र हन्नान मियाँ को अटल भारतीय हिंदू फाउन्डेशन के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद नदीम अली ने बदायूँ जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है । शनिवार को शाहजहांपुर के कटरा में आयोजित फाउन्डेशन के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कई जनपदों के जिलाध्यक्ष नियुक्त किये गए थे । जिसके चलते फाउन्डेशन के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद नदीम अली ने हन्नान मियाँ को बदायूँ जनपद के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है । उनके जिलाध्यक्ष बनने पर लोगों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया । साथ ही मिष्ठान भी वितरण किया गया ।  इस मौके पर नूरउद्दीन, इस्तकारूद्दीन, नकरूद्दीन, सत्यपाल राठौर, मुस्तफाउद्दीन, धनपाल राठौर, बसरूद्दीन, बलवीर राठौर, अरबाज खाँन, समशाद, सोहराब खाँन, जामु, अंकित, अब्दुल्लाह, नसीम आदि लोग मौजूद रहे । 

बिजली केबल खींचने एवं मीटर लगाने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना बिनावर क्षेत्र के गांव नदाैलिया में बिजली केबल ब मीटर लगाने के नाम पर प्राइवेट बिजली कर्मियों द्वारा हर कनेक्शन धारक से 100 - 100 रुपए लिए जा रहे हैं । जब इन लोगों से पूछा गया तो इन लोगों ने कहा की बिजली घर में हर शट डाउन लेने पर 1 से 50 50 रुपए लिए जाते हैं । इसकी जानकारी नदौलिया निवासी एक पत्रकार ने सदर विधायक प्रतिनिधि नन्द किशोर चौहान नंदू भइया को दी, जब नंदू भइया ने मामले की जानकारी जेई नयन पाल से ली गई तो जेई नयन पाल ने बताया की बिजली घर से कोई भी लाइनमैन पैसा नहीं ले रहा है कनेक्शन केबल डालने वालों से यह लोग बिजली विभाग को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं गांव में करीब तीन दर्जन लोगों से अवैध वसूली की गई है जबकि सरकार द्वारा बिजली कनेक्शन फ्री है। विधायक प्रतिनिधि ने अवैध वसूली की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए ग्रामवासियों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया । शिकायतकर्ता महेंद्र सिंह,रामनाथ यादव, धन सिंह यादव, मुकेश यादव आदि लोग हैं ।