संदेश

उन्नाव रेप कांड : पीड़िता की मौत पर लोकभवन के समने धरने पर बैठे अखिलेश तो बदायूं में भी भड़के सपाई

चित्र
बदायूँ जनमत । उन्नाव कांड की पीडिता की मृत्यु होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोकभवन के सामने धरने पर बैठने के मौके पर आज सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव, पूर्व विधायक आशीष यादव, पूर्व बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य व सपा नेता फखरे अहमद शोबी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया तथा दोषियों के खिलाफ अतिशीघ्र कडी से कडी कार्यवाही करने की मांग की । इस मौके पर सहसवान विधायक ओमकार सिंह यादव व पूर्व विधायक आशीष यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है तथा चारों तरफ अराजकता का माहौल है उन्नाव कांड के पीडिता के परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है देश व प्रदेश में बलात्कार, लूट जैसे जघन्य अपराध कर अपराधी शासन व प्रशासन की लापरवाही के कारण खुलेआम घूम रहें है । समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव के निर्देश पर आज हम सभी कार्यकर्ता इस धरने के माध्यम से पीडित परिवार को न्याय दिलाने की तथा दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग करते है । पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य तथा फखरे अहमद शोबी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरक...

उन्नाव रेप पीड़िता की सफदरजंग अस्पताल में मौत, परिजनों को मिल रही धमकियाँ

चित्र
नई दिल्ली जनमत । उन्नाव रेप पीड़िता  की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है । उन्नाव में रेप पीड़िता को आरोपियों ने जिंदा जलाकर मारने की आरोपियों ने कोशिश की थी. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि पीड़िता 90 फीसदी तक गंभीर रूप से जली हुई थी । यह घटना उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के सिंदुपुर गांव की है. लड़की उन्नाव की रहने वाली थी, जिसके साथ रायबरेली में रेप हुआ था, वहीं पर केस चल रहा है.  पीड़िता ने बताया कि वह गैंगरेप मामले की सुनवाई के लिए रायबरेली जा रही थी. तड़के करीब चार बजे वह ट्रेन पकड़ने के लिए बैसवारा बिहार रेलवे स्टेशन के लिए घर से निकली थी । जब वह गौरा मोड़ के पास पहुंची थी, तभी वहां पहले से मौजूद हरिशंकर त्रिवेदी, रामकिशोर त्रिवेदी, उमेश बाजपेयी और रेप के आरोपित शिवम त्रिवेदी, शुभम त्रिवेदी ने उसे घेर लिया. लाठी और चाकू से हमला कर दिया. हरिशंकर शुभम का पिता है. इससे वह जमीन पर गिर गयी. इसके बाद आरोपियों ने पेट्रोल डाल कर आग लगा दी । पुलिस के अनुसार आरोपियों से बचने के लिए पीड़िता अधजली अवस्था में करीब एक किमी तक दौड़ कर भागती रही. उसने खुद ही पुलिस को कॉल भ...

परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डॉ० भीमरॉव को किया नमन

चित्र
बदायूँ जनमत । आज संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का 63 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है । इसी क्रम में बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पिन्दारा में ग्रामवासियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा  उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला । प्रधान पति चंद्रेश कुमार ने कहा बाबा साहब सर्व समाज के मसीहा हैं उनसे जीवन में प्रेरणा लेनी चाहिए । इस दौरान अम्बेडकर पार्क की साफ सफाई भी की गई एवं भविष्य में पार्क में गन्दगी न करने की हिदायत भी दी । इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से हल्का इंचार्ज सत्यपाल सिंह, राजेंद्र प्रसाद मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे । राजीव कुमार उर्फ तालेवर, प्रेमपाल डीएम, नेकराम सागर, अजेन्द्र कुमार, राजेश, नागेन्द्र, ओमवीर, सियाराम, प्रेमपाल, सुरेन्द्र कुमार, राजाराम सहित ग्रामवासी मौजूद रहे । बाबा साहब डॉ भीमरॉव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद लोग : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर करने वाले सभी आरोपियों का एनकाउंटर

चित्र
जनमत एक्सप्रेस  । तेलंगाना में रेप कांड के चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया है । इन चारों पर महिला वेटरनरी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर का आरोप था । पुलिस का दावा है कि ये सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में सभी आरोपी मारे गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह पूरी आज तड़के 3 बजे से 6 बजे के बीच हुआ है । मिली जानकारी के मुताबिक अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के बाद पुलिस इन चारों आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई थी ताकि 'सीन ऑफ क्राइम' (रिक्रिएशन) की पड़ताल की जा सके. लेकिन उनमें से एक आरोपी ने पुलिसकर्मी का हथियार छीन कर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर यह आरोपी भाग जाते तो बड़ा हंगामा खड़ा हो जाता इसलिए पुलिस के पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था और जवाबी फायरिंग में चारो आरोपी मारे गए. माना जा रहा है कि इस मामले की पूरी जानकारी पुलिस कमिश्नर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं । जनमत एक्सप्रेस न्यूज : 9997667313

डीएम और एसएसपी ने मशरूम के फार्मो का मुआयना किया

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना बिनावर क्षेत्र के गांव कोहनी जाफराबाद में आज डीएम कुमार प्रशान्त और वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी व जिला उद्यान विभाग मोहनलाल ने मशरुम के फार्मो का मुआयना किया । उन्होंने किसानों की समस्याओं को भी सुना, साथ ही विज्ञान तकनीकी से खेती करने और फसल की अधिक पैदावारी के उपाय भी बताए । इस मौके पर ग्राम प्रधान पुत्तू लाल शाक्य, महीपाल शाक्य, उमेश चन्द्र शर्मा, पुत्तू लाल कोटेदार, भानू, राजकुमार, सिनोंद शर्मा सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे। बिनावर से शिबेन्द्र यादव की रिपोर्ट

अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

चित्र
बदायूँ जनमत । बीती रात्रि में थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा गश्त के दौरान बक्सैना पुल के पास सैंजनी रोड से दो व्यक्तियों 1. पूरन, 2. बसन्त पुत्रगण बनवारी लाल निवासी गाँँव सैंजनी थाना मूसाझाग को गिरफ्तार किया गया । उनके कब्जे से 01 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 नाजायज तमंचा देशी 12 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा की गयी गहन पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम अपने एक तीसरे साथी के साथ मिलकर ग्राम सैंजनी के जंगल में देशी तमंचा बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं तथा तमंचे बनाने के बाद आसपास के क्षेत्र के लोगों को बेच देते हैं । निशांदेही पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी जहां मौके से भारी मात्रा में अवैध रूप से बने-अधबने शस्त्र व शस्त्र बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद हुए तथा पुलिस टीम को आता देखकर गिरफ्तार अभि0गण का तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं । पुलिस हिरासत में अभियुक्तगण : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

शाह सकलैन अकेडमी की जिला यूनिट ने लगवाया फ्री मेडिकल कैंप, लाभान्वित हुए सैकड़ों मरीज़

चित्र
बदायूँ जनमत । हज़रत शाह सकलैन एकेडमी ऑफ इंडिया की बदायूं यूनिट ने आज एक दिवसीय निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन कराया । कैंप नगर पालिका परिषद के सामुदायिक भवन में लगा जिसके आयोजक नगराध्यक्ष मोहम्मद अली फरशोरी रहे और मुख्यातिथि के रूप में अकेडमी के जिलाध्यक्ष मुन्तख़ब अहमद (नूर ककरालवी) रहे । कैंप में अल मदीना अल मास हॉस्पिटल बरेली के एडी डॉक्टर अय्यूब अंसारी का विशेष योगदान रहा । उनके हॉस्पिटल के प्रमुख डॉक्टर ओपी सिंह, एलके सिन्हा, डॉक्टर उज़मा आरिफ, डॉक्टर इमरान हुसैन के अलावा प्रमुख डॉक्टर मौजूद रहे । जिन्होंने कई मरीजों की फ्री जांचें की और सैकड़ों मरीजों को स्वास्थ्य निरिक्षण कर उन्हें दवाइयां दी । कैंप में सैकड़ों मरीज लाभान्वित हुए । कैंप में अशफाक सकलैनी, अख्तर हुसैन, परवेज़ चौधरी, मोहम्मद मुस्ताकीम, तौसीफ खान, ज़ुबैर शेख, सादिक़ आलपुरी, असरार अहमद के अलावा अकेडमी के ज़िम्मेदार सदस्य मौजूद रहे । कैंप में मरीजों को देखते हुए डॉक्टर और मौजूद अकेडमी के सदस्यगण : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

राष्ट्र पिता का विरोध करने वालों की राष्ट्र भक्ति संदेहास्पद : हरि प्रताप सिंह राठौड़

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान की शीर्ष समिति की बैठक अभियान के सिविल कम्पाउन्ड बदायूं स्थित शिविर कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। सन्गठन के जिला व तहसील स्तरीय पदाधिकारी नामित कर मनोनयन पत्र व परिचय पत्र वितरित किए गए । विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के विचारों का पूरा विश्व अनुसरण कर रहा है । पूरी दुनिया में भारत को जो आदर प्राप्त हो रहा है वह राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के कारण हो रहा है। महात्मा गांधी के विरुद्ध नकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों की राष्ट्र भक्ति संदेहास्पद है। राजनैतिक दलों को महात्मा गांधी के प्रति नकारात्मक सोच रखने वाले तत्वों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। जिला समन्वयक रामगोपाल ने कहा कि व्यवस्था सुधार के मिशन को गति प्रदान करने तथा जनोपयोगी कानूनों को प्रभावी बनाने हेतु सात दिसम्बर को प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर सत्याग्रह करके महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को सौंपे जाएंगे ।...