उन्नाव रेप कांड : पीड़िता की मौत पर लोकभवन के समने धरने पर बैठे अखिलेश तो बदायूं में भी भड़के सपाई
बदायूँ जनमत । उन्नाव कांड की पीडिता की मृत्यु होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोकभवन के सामने धरने पर बैठने के मौके पर आज सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव, पूर्व विधायक आशीष यादव, पूर्व बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य व सपा नेता फखरे अहमद शोबी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया तथा दोषियों के खिलाफ अतिशीघ्र कडी से कडी कार्यवाही करने की मांग की । इस मौके पर सहसवान विधायक ओमकार सिंह यादव व पूर्व विधायक आशीष यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है तथा चारों तरफ अराजकता का माहौल है उन्नाव कांड के पीडिता के परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है देश व प्रदेश में बलात्कार, लूट जैसे जघन्य अपराध कर अपराधी शासन व प्रशासन की लापरवाही के कारण खुलेआम घूम रहें है । समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव के निर्देश पर आज हम सभी कार्यकर्ता इस धरने के माध्यम से पीडित परिवार को न्याय दिलाने की तथा दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग करते है । पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य तथा फखरे अहमद शोबी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरक...