संगीत की सेवाओं के लिए संगीत रत्न से नवाजे गये स्वर्गीय कव्वाल तालिब सुल्तानी
बदायूँ जनमत । डॉ उर्मिलेश जन चेतना समिति द्वारा होने वाले स्मृति महोत्सव-2020 में आज स्वर्गीय जनाब तालिब हुसैन सुल्तानी के मरणोपरांत संगीत की सेवाओं के लिए संगीत रत्न से नवाजा गया । स्वर्गीय तालिब सुल्तानी ने कव्वाली के क्षेत्र में दुनिया में अपना लोहा मनवाया । डेढ़ दर्जन मुल्कों में उन्होंने संगीत से अपनी अलग पहचान बनाई । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, आकाशवाणी, दूरदर्शन, ईटीवी उत्तर प्रदेश तथा संस्कृति निदेशालय से उनके अनेकों कार्यक्रम प्रसारित हुए । प्राचीन कला कव्वाली को उत्तर प्रदेश में बचाने के लिए उन्होंने हमेशा संजीवनी का काम किया और जिंदगी के आखिरी दौर तक संगीत की विरासत को बचाने के लिए कार्यरत रहे । कव्वाल तालिब हुसैन सुल्तानी के बड़े बेटे को सम्मान देते हुए अथितिगण : जनमत एक्सप्रेस ।