संदेश

संगीत की सेवाओं के लिए संगीत रत्न से नवाजे गये स्वर्गीय कव्वाल तालिब सुल्तानी

चित्र
बदायूँ जनमत । डॉ उर्मिलेश जन चेतना समिति द्वारा होने वाले स्मृति महोत्सव-2020 में आज स्वर्गीय जनाब तालिब हुसैन सुल्तानी के मरणोपरांत संगीत की सेवाओं के लिए संगीत रत्न से नवाजा गया । स्वर्गीय तालिब सुल्तानी ने कव्वाली के क्षेत्र में दुनिया में अपना लोहा मनवाया । डेढ़ दर्जन मुल्कों में उन्होंने संगीत से अपनी अलग पहचान बनाई । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, आकाशवाणी, दूरदर्शन, ईटीवी उत्तर प्रदेश तथा संस्कृति निदेशालय से उनके अनेकों कार्यक्रम प्रसारित हुए । प्राचीन कला कव्वाली को उत्तर प्रदेश में बचाने के लिए उन्होंने हमेशा संजीवनी का काम किया और जिंदगी के आखिरी दौर तक संगीत की विरासत को बचाने के लिए कार्यरत रहे । कव्वाल तालिब हुसैन सुल्तानी के बड़े बेटे को सम्मान देते हुए अथितिगण : जनमत एक्सप्रेस ।

सूफी जी के तीन रोज़ा उर्स का कुल से समापन, महफिले मीलाद के साथ हुई तकरीरें

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा वजीरगंज स्थित हजरत सूफी सिब्ते अहमद साहब के तीन रोज़ा उर्स शरीफ में क़ुरआन ख्वानी महफिले मीलाद के बाद बुधवार रात्रि को अजीमुश्शान जलसा हुआ जिसके बाद गुरुवार को कुल शरीफ की फातिहा के साथ समापन किया गया । समस्त कार्यक्रम की सरपरस्ती व सदारत खलीफए मियाँ हुज़ूर हज़रत अनवर मियां व निजामत नौजवान शायर हिलाल बदायूनी व कारी शमशाद आलम सिरसवी ने फरमाई । जलसे में अल्लामा मौलाना हाफ़िज़ कारी गुलाम यासीन ने कहा औलिया अल्लाह की सीरत को ज़िंदगी में उतारने की ज़रूरत है इसी से हम निजात पा सकते हैं । नौजवान शायर हिलाल बदायूँनी ने कहा किस दर्जा खूबसूरत शजरा है सूफी जी का । शाहजी से शाह वली से रिश्ता है सूफी जी का । अल्लामा मौलाना मुस्तजाब हुसैन कदीरी मुरादाबादी ने कहा जिस दिन से निगाहों ने देखा है मदीने को । रह रहके ख्याल आजाये जन्नत हो तो ऐसी हो । हाफ़िज़ सैफी तनवीर ने कहा जिसका नशा चढ़ेगा न उतरेगा हश्र तक । मैं सबको वक शराबे वफ़ा देके जाऊंगा । कारी शमशाद आलम सिरसवी ने कहा मेरी दुआ में अल्लाह ये असर दे दे । मैं उड़ के जाऊं मदीने में मुझको पर दे दे ।। डॉ नासिर बदायूँनी अगर तुम ...

गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से काँग्रेसियों को पुलिस ने रोका, फिर दिलाई श्रदांजलि

चित्र
बदायूँ जनमत । महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पूर्व में की भांति जब कांग्रेसजन शहर के गाँधी ग्राउंड स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने पहुँचे तो वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद था । पहले पुलिस प्रशासन ने युवा कांग्रेस के लोगो को रोकने का प्रयास किया । इसकी सूचना पर पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह वहां पहुँचे, उन्होंने पूछा कि पुलिस बल क्यों लगाया गया है हम तो सदैव की भांति श्रद्धांजलि अर्पित करने आये हैं । वहा पर उपस्थित उपनिरीक्षक ने बताया कि केवल सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौजूद है उसके उपरांत पुलिस ने अपनी निगरानी में वहां पर श्रद्धांजलि अर्पित कराई । गाँधी ग्राउंड में गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद काँग्रेसजन : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

शहीद दिवस पर हमेशा बजने वाला सायरन को इस बार नहीं बजा, सपा कार्यकर्ताओं में रोष

चित्र
बदायूँ जनमत । महात्मा गांधी के 73वें शहीद दिवस (बलिदान दिवस) के मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता गाँधी ग्राउंड स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने गए । आरोप है कि प्रशासन ने पुष्प अर्पित करने से रोक दिया साथ ही गांधी उद्यान में ताला डलवा दिया । पूरे ग्राउंड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया । वहीं आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद गांधी उद्यान को खोला गया, इसके बाद सभी सपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर पहले 2 मिनट का मौन धारण किया और फिर गांधी जी का पसंदीदा भजन गाकर और पुष्प अर्पित कर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । तत्पश्चात संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई । लोगों के हाथों में संविधान एवं गांधी जी के चित्र दिखाई दिए । वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी ने कहा कि आज मौजूदा सरकार संविधान की मूल भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है । संविधान में दिए गए अधिकार जैसे विचारों की अभिव्यक्ति पर और एनपीआर लागू करके धर्मनिरपेक्षता को खत्म करना चाहती है । उन्होंने कहा कि भाजपा गांधी जी के हत्यारों को गांधी जी के बराबर पेश करना चाह रही है । पहली बार ऐसा हुआ है कि बदा...

जामिया: 18 सेकेंड तक पिस्टल लहराता रहा हमलावर, हाथ बांधे खड़ी रही दिल्ली पुलिस, छात्र घायल

चित्र
नई दिल्ली जनमत । (परवेज़ सागर) जामिया के पास प्रदर्शन के दौरान एक शख्स पुलिस की मौजूदगी में गोली चलाई. निशाना छात्रों की ओर था. जबकि हमलावर के पीछे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. वहां मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक फायरिंग करने वाला शख्स लगातार नारेबाजी कर रहा था. उसकी गोलीबारी में एक छात्र गोली लगने से घायल हो गया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पुलिस की भारी मौजूदगी के बावजूद वो हमलावर हथियार लेकर वहां कैसे जा पहुंचा. कैसे उसने पुलिस के सामने फायरिंग कर दी । दरअसल, गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च निकाला जा रहा था. हालांकि इस मार्च को पुलिस ने इजाजत नहीं थी. लिहाजा पुलिस मार्च को रोकने के लिए पहले ही होली फैमली अस्पताल के पास भारी संख्या में मौजूद थी. पुलिस अधिकारी मार्च निकाल रहे लोगों से बात कर रही थी. तभी एक युवक भीड़ के बीच से निकल कर सामने आया । उसके हाथ में बंदूक थी. वो जोर-जोर से नारे लगा रहा था. बताया जा रहा है कि वो प्रदर्शन कारियों की तरफ मुंह करके कह रहा थ...

वयोवृद्ध समाजसेवी हाजी कल्लू खां के निधन पर ककराला पहुँचे सपाई, शोक संवेदना व्यक्त

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा वयोवृद्ध समाजसेवी व समाजवादी नेता हाजी कल्लू ख़ाँ के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई । ककराला निवासी हाजी कल्लू खां का लंबी बीमारी के चलते कल रात निधन हो गया था, जिसके उपरांत उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों को तांता लग गया । श्री खां का समाजवादी पार्टी से गहरा नाता रहा है । जिसके चलते समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की । पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव ने भी उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी एवं परिवारजनों को सांत्वना प्रकट की । वहीं पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खां, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव के चाचा प्रेम सिंह यादव, वरिष्ठ सपा नेता फ़हीम उद्दीन, सपा प्रदेश सचिव फ़ैज़ान आज़ाद, जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव, हक़ीम मियां, सोहैल सिद्दीकी, ज़मीर खां, लाल मो.अंसारी, ख़ालिद रज़ा, शाहिद समी आदि ने भी उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की । ककराला पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सपाई : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

71वें गणतंत्र दिवस की रही धूम : सैदपुर में जगह जगह ध्वजारोहण, नूरी रज़ा कॉलेज के बच्चों ने निकाली रैली

चित्र
बदायूँ जनमत । गणतन्त्र दिवस के मौके पर कस्बा सैदपुर मे स्कूलो मे प्रभात फेरी निकाल सस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । मदरसों, स्कूल, सस्थाओ में ध्वजारोहण किया गया । कस्बा के नूरी रज़ा मेमोरियल कॉलेज की ओर से गणतन्त्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमे बच्चो ने एक से बड कर एक कार्यक्रम पेश किए । कॉलेज के अध्यक्ष जाहिद हुसैन नूरी ने ध्वजारोहण कर तिरगे को सलामी दी । इसके बाद बैन्ड बाजे के साथ नगर में रैली निकाली गई । जिसमें कन्या प्राथमिक स्कूल व प्राथमिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, के बच्चो ने रैली निकाली शम्स ग्रुप समाज की ओर से मिठाई वितरण की गई ।  नगर पंचायत में चेयरमैन आयशा विकार खा, नूरी रज़ा मेमोरियल कॉलेज में जाहिद हुसैन नूरी, साधन सहकारी समीति पर सभापति अखिलेशवर दयाल सक्सेना उप सभापति अयाज अली  ने ध्वजारोहण किया । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ फिरासत हुसैन अंसारी ने ध्वजारोहण किया । सर्व यूपी बैंक में शाखा प्रबंधक सुदेश कुमार, भारतीय स्टेट बैक मे शाखा प्रबंधक विनय कुमार ने ध्वजारोहण किया । प्राथमिक विधालय में सभासद सरफराज खा, मदरसा ...

ककराला के समाजसेवी हाजी कल्लू खांन का इंतकाल, शोक

चित्र
बदायूँ जनमत । कस्बा ककराला निवासी हाजी कल्लू खान (नेता जी) का लंबी बीमारी के चलते आज देर शाम इन्तेकाल (देहांत) हो गया । वह लगभग 90 वर्ष के थे ।हाजी जी राजनीति में लंबे समय तक सक्रिय रहे और राजनैतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे । एक सीधा और सरल व्यक्तित्व उनकी पहचान थी, इसके अलावा समाजसेवी के रूप में भी उनकी अच्छी छवि थी । यही कारण है कि उनके देहांत की खबर पाकर कस्बे भर में शोक की लहर दौड़ पड़ी । उधर भारी तादाद में लोग उनके अंतिम दर्शन को उनके आवास पर पहुँचे । कल दोपहर उन्हें सुपुर्देखाक किया जायेगा । ककराला निवासी हाजी कल्लू खांन का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313