संदेश

क्रिकेट जैसे खेलों के लिए प्रोत्साहन की जरूरत - फखरे अहमद शोबी

चित्र
बदायूँ जनमत। आज ग्राम मोहम्मदपुर बयार में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता  फखरे अहमद शोबी ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। साथ ही नौजवानों को ऐसे खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी ने कहा कि आज अपने बच्चों को ऐसे खेलों के लिए।प्रोत्साहित करने का वक्त है, लोगों को क्रिकेट में आगे आना चाहिए। जिससे शरीर भी अच्छा रहता है और हमारे मुल्क में इसमें आगे बढ़ने के अवसर भी अधिक हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट में आसपास के गांव की कुल 12 टीमें मौजूद रहीं। इस मौके पर गुड्डू गद्दी, मोहम्मद मुस्लिम, आमिर सुल्तानी, औरंगज़ेब, मोहम्मद  तारीफ, शाका भाई, ओवैस रजा, मोहम्मद मुस्लिम, मुन्ने अली, पप्पू शरीफ, सैयद आसिफ अली आदि लोग मौजूद रहे।

कोरोना में अपने पिता को खोने वाली विवाह योग्य युवतियों की जिम्मेदारी उठायेगी वेदांशी फिनकॉर्प - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  छात्र कांग्रेस और यूथ कांग्रेस बदायूं के निवर्तमान अध्यक्ष व वेदांशी फिनकॉर्प लि. के डायरेक्टर डॉ सौरभ कुमार ने कोविड महामारी के चलते अनोखी पहल की है। उन्होंने घोषणा की है कि कोविड महामारी के दौरान अपने पिता को खोने वाली विवाह योग्य युवतियों के विवाह की पूरी जिम्मेदारी वह उठायेंगे। उन्होंने कहा कि वेदांशी फिनकॉर्प ऐसी सभी निराश्रित युवतियों के विवाह की ज़िम्मेदारी उठायेगी, जिन्होंने अपने पिता को कोविड महामारी में खोया है और परिवार उनके विवाह का खर्च वहन करने की स्थिति में नही है।

डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ बने MOIC उसावां, शराबी राजेश गया आसफपुर

चित्र
बदायूँ जनमत। शराबी और लापरवाह एमओआईसी राजेश कुमार से आख़िरकार उसावां ब्लॉक मुक्त हो ही गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसहैत पर तैनात डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ को उसावां ब्लॉक का एमओआईसी बनाया गया है। वहीं शराबी राजेश को आसफपुर ब्लॉक भेजा गया है। उसहैत स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर पंकज शर्मा तैनात हुए हैं। डॉक्टर राजेश के जाने से उसावां ब्लॉक की जनता बेहद खुश है। वहीं डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ से ब्लॉक वासियों ने काफी उम्मीद लगाई है।  फाइल फोटो : डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

चूल्हे से उठी चिंगारी 38 झोपड़ीनुमा मकान जलकर खाक, मासूम बच्ची जिंदा जली - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। खाना बनाते समय चिंगारी उठने से एक झोपड़ीनुमा मकान में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा गांव आग की चपेट में आ गया। वहीं थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी गई तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे। आग की चपेट में आकर घर में सो रही एक चार वर्षीय बच्ची जिंदा जल गई। जिस कारण उसकी मौत हो गई। एसडीएम, सीओ आदि मौके पर पहुंचे। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।  थाना उसहैत क्षेत्र के गंगा पार स्थित सिठौली खाम के मजरा गांव रैपुरा में थानदार कश्यप के चूल्हे पर दोपहर का खाना बन रहा था। चूल्हे से चिंगारी उठी और देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया। वहीं चारपाई पर सो रही उसकी चार वर्षीय पुत्री दंशिका की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। दंशिका अपने चार बड़े भाईयों की इकलौती बहन थी। हादसे के बाद दंशिका की मां ममता और पिता थानदार कश्यप का रो रो कर बुरा हाल है। हवा चलने के कारण आग तेजी से गांव में फैल गई और 38 झोपड़ीनुमा मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें सिपट्टर, संजीव, महेश, दफेदार, धर्मेन्द्र, सुरजीत, कालीचरण, राजकुमार, पप्पू, नन्हें समेत करीब 42 लोग आग से प्रभावित हुए हैं। वहीं दलवीर पुत

बरेली से उठी आवाज़ : वसीम रिजवी अमन व शान्ति के लिए खतरा, एनएसए के तहत हो कार्रवाई - सलमान मियां

चित्र
बरेली जनमत। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे वसीम रिज़वी के ब्यान को लेकर बरेली से भी आवाज़ उठना शुरू हो गई है। आज उलमा-ए-इराम ने सख्त निंदा की है। वसीम ने माज़ अल्लाह क़ुरान शरीफ की 26 आयेतों के लिए सुप्रीम कोर्ट मे पीआईएल दाखिल की है। इसको लेकर जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने कड़ी निंदा करते हुए कहा यह अल्लाह की नाज़िल की गई पवित्र किताब है। चौदह सौ साल में पहली बार कोई ऐसा काफिर और फासिक पैदा हुआ है जिसे कुरान की आयतें आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली नज़र आ रही हैं, वसीम जैसा इंसान मुल्क की अमन व शान्ति के लिए ख़तरा है। ऐसे इंसान पर एनएसए के तहत जेल में बंद कर देना चाहिए। ये ऐसा जाहिल है जिसे यह भी नहीं मालूम कि इस्लाम तलवार से नहीं प्यार मुहब्बत से फैला है, कुरान के एक एक हर्फ और एक-एक नुक्ते पर हमारा ईमान है। उसकी 26 आयतों को निकालना तो बहुत बड़ी बात है उसके एक नुक्ते को भी इधर से उधर नहीं किया जा सकता। क़ुरान अल्लाह का मुक़द्दस कलाम है उस में कोई तब्दीली नहीं की जा सकती जैसा नाज़िल हुआ वैसा ही क़यामत तक रहेगा। क़ुरान की हिफाज़त का ज़िम्मा अल्लाह ने ख़ुद लिया। लाख को

कुरान प्रकरण : बदायूं और उसहैत में फूंका गया वसीम रिजवी का पुतला, मुर्दाबाद के नारे लगे - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। योगी सरकार में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे वसीम रिजवी के खिलाफ जिलेभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।  बता दें वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें उसने कुरआन की 26 आयतों को हटाए जाने की मांग की है। उसकी इस हरकत पर आज रविवार की शाम बदायूं शहर के साथ कस्बा उसहैत में वसीम रिजवी के फोटो और पुतला जलाया गया।  बदायूं में मुस्लिम अंसारी के नेतृत्व में दर्जनभर युवाओं ने पुतले को जलाया। इस दौरान मुर्दाबाद के नारे लगाये गये। साथ ही सरकार से मांग की गई कि वसीम रिजवी के खिलाफ़ कार्यवाही की जाये। उसकी इस नापाक हरकत के चलते उसे देश निकाला किया जाए। कुरान हमारा संविधान है हम उसकी शान में गुस्ताख़ी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।  बदायूं में वसीम रिजवी का पुतला दहन करते युवा इस दौरान असहार, तौकीर, तौसीफ, आसिफ, वसीम, फैज़ान, फराज़, साहिल, अशरफ, रिज़वान, इरफान, असद, बब्लू आदि मौजूद रहे।  उधर उसहैत में युवाओं ने नसाखा बाजार रोड़ पर वसीम रिजवी के मुर्दाबाद लिखे फोटो को जलाया गया। इस दौरान तैय्यब, इमरान, हसरत, शाहिद, नाजिम, सरताज, सलमान आदि मौजूद रहे।  उसहैत के नखासा बा

कुरान प्रकरण : वसीम रिजवी के खिलाफ उतरी खानकाहे ए आलिया क़ुतुबुलमदार, कहा गुस्ताख़ी कतई बर्दाश्त नहीं - Janmat Express

चित्र
दिल्ली जनमत। खानकाहे ए आलिया क़ुतुबुलमदार जिंदाशाह बदीउद्दीन मकनपुर शरीफ (यूपी) के खलीफा हजरत शमशुल हसन मदारी ने दिल्ली के उस्मानपुर स्थित अपने आवास पर एक बैठक आयोजन किया। जिसमें वसीम रिजवी का कड़ा विरोध किया गया।   बैठक में कुरान प्रकरण को लेकर भाजपा के वसीम रिजवी पर नालतें भेजी गई। उन्होंने कहा कि इस लानती वसीम रिज़वी कि यह गुस्ताखी कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। कानूनी दायरे में रहकर कार्यवाही की जाएगी। हम तमाम खानकाहें एकजुट हैं, और अॉल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड की जानिब से हम सब यजीदी वसीम रिजवी के पुरज़ोर मजम्मत करते हैं। इस मौके पर सय्यद अज़हर मदारी, जी एम बारसी, ताजुद्दीन शाह बारसी, इकबाल हूसैन साबरी आदि मौजूद रहे। शिया वसीम रिजवी के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए खानकाहे ए आलिया क़ुतुबुलमदार के खलीफा : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

पुलिस का गुडवर्क : अपने चाचा का भी हत्यारा निकला हत्या का मुख्य आरोपी मुनेन्द्र यादव, गिरफ्तार - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। विगत 26 फरवरी को थाना उसहैत क्षेत्र के गांव बेहटी की मढैया में अवनेश यादव की खेत पर हत्या की गई थी। जिसकी पत्नी संतोषा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जांच में हत्या का मुख्य आरोपी गांव का मुनेन्द्र निकला, लेकिन अभी तक मुनेन्द्र पुलिस की पकड़ से दूर था।  उसने खुदको बचाने के लिए एक और हत्या का जाल बुना और गंगा पार फसल की रखवाली कर रहे अपने चाचा महावीर यादव (60) का भी 10 मार्च को कत्ल कर दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों हत्याओं का आरोपी मुनेन्द्र ही है।  आज शनिवार को मुखबिर की सूचना पर उसहैत थानाध्यक्ष चेतराम वर्मा के नेतृत्व में हे. कांस्टेबल अवनीश कुमार, प्रतीक्ष प्रताप, नवनीत कुमार, प्रवीण कुमार, शिव कुमार ने दबिश दी। जिसके चलते गंगा पार खेत की एक मढैया से मुनेन्द्र पुत्र संतवीर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक डबल बैरल तमंचा 315 बोर नाजायज़ मय एक पेटी में 10 जिंदा कारतूस व एक टकोला आला कत्ल को बरामद कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।  उसहैत पुलिस की गिरफ्त में डबल मर्डर का हत्यारा मुनेन्द्र यादव व बरामद आला कत्ल : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313