पूर्व विधायक के पुत्र ने लोटन शाह बाबा के मज़ार पर की चादरपोशी
बदायूँ जनमत। पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ के पुत्र अफजल खांन उर्फ बंटी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ रमज़ानपुर स्थित हज़रत लोटन शाह बाबा की मज़ार पर चादरपोशी की। बता दें पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ शेखूपुर विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी हैं। अफजल खां ने चादरपोशी कर मज़ार पर बसीला देकर अल्लाह से कामयाबी की दुआ की। इस दौरान उनके साथ दर्जनों युवा और समर्थक मौजूद रहे। मज़ार पर चादरपोशी करने जाते हुए पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ के पुत्र अफजल खां : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313