संदेश

40 माह से मानदेय न मिलने से मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक भुखमरी की कगार : आदिल

चित्र
बदायूँ जनमत । भारत सरकार की मदरसा आधुनिकीकरण योजना में कार्यरत मदरसा शिक्षकों के 40 माह के बकाया वेतन का भुगतान किए जाने की मांग को लेकर नैशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ यूनिट बदाँयू के जिला अध्यक्ष आदिल खाँन ने प्रधानमंत्री सहित मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कैबिनेट मन्त्री को पत्र भेजकर भुगतान किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते मदरसा शिक्षकों के सामने भरण पोषण की बड़ी विकराल समस्या है। उन्होंने कहा कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का जुलाई 2016 से मार्च 2020 तक वकाया केन्द्र सरकार को तत्काल जारी किया जाना अति आवश्यक है। सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन के चलते इस संकट समय में मदरसा शिक्षकों को 40 माह से वेतन न मिलने के कारण इन शिक्षकों की हालत बद से बदतर होगयी है। इन आधुनिकीकरण शिक्षकों के घर में भुखमरी और तंगहाली का आलम है । इस कठिन और दयनीय परिस्थितियो में कई बार मानव संसाधन विकास मंत्रालय को अनेक बार पत्र व्यवहार किया गया और इन समस्याओं से अवगत कराया गया है किन्तु सारे प्रयास विफल रहे । फाइल फोटो - आदिल खाँन जिलाध्यक्ष : जनमत एक्सप्रेस न्यू

मांग : कोरोना से जान की क्षति होने पर विद्युत कर्मचारियों को मिले शहीद का दर्जा और आर्थिक सहायता

चित्र
बदायूँ जनमत । विद्युत पावर कारपोरेशन में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने हेतु बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं चंद्रराय ज्ञान दर्शन विकास शिक्षा समिति के मुख्य संरक्षक डॉ. क्रांति कुमार ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के केंद्रीय यूनिट के सदस्य हरीश चंद्र यादव को मास्क, डिटॉल साबुन, डिटॉल, सेनीटाइजर आदि वितरण करने हेतु अपने आवास पर भेंट किए । संगठन के द्वारा विद्युत उपकेंद्र बगरैन पर पुलिस चौकी प्रभारी सत्यवीर सिंह, विद्युत  उपकेंद्र सैदपुर, वजीरगंज पर प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन, विद्युत उपकेंद्र बिसौली देहात एवं शहर तथा परवेजनगर पर समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव एवं मंडल प्रभारी राकेश प्रजापति और विद्युत उपकेंद्र आसफपुर एव दिसौलीगंज कालूपुर पर हरीश चंद्र यादव ने उक्त वस्तुएं वितरण कर कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया । इस दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि विद्युत सेवा एक आवश्यक सेवा है  इसको बंद नहीं किया जा सकता । इसको सुचारू रूप से चलाने के लिए आज क

लॉकडाउन में भैंस का मांस बेचते हुए चार गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना सहसवान पुलिस ने भैंस का मांस बरामद करते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, साथ ही पशु को काटने और तौलने के उपकरण भी बरामद किये हैं । मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली सहसवान पुलिस ने मोहल्ला पट्टी यकीन कस्बा सहसवान में लॉकडाउन के दौरान भैंस का वध कर मांस बेचते हुए चार व्यक्तियों 1. मो0 मिंया पुत्र असलम चौधरी, 2. जमील पुत्र मेंहदी चौधरी, 3. नासिर पुत्र साविर नि0गम मो0 पट्टी यकीन कस्बा व थाना सहसवान, 4. मो0 जाकिर पुत्र असगर नि0 मो0 पठानटोला कस्बा व थाना सहसवान को गिरफ्तार करते हुए मौके से करीब 01 क्विंटल मांस तथा तौलने व काटने के विभिन्न उपकरण बरामद किये । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । सहसवान पुलिस की गिरफ्त में चारो अभियुक्त : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 विवरण बरामदगी- 1. कुल 01 क्विंटल भैंस का मांस, 2. एक कुल्हाडी, 3. दो छुरी, 4. एक तराजू मय बांट, ।

काँग्रेसियों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव को पत्र लिखकर राशन बांटने की मांगी अनुमति

चित्र
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह एवम युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने सयुक्त रूप से निशुल्क राशन वितरण हेतु आवेदन कर उत्तर प्रदेश राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव को पत्र लिखकर जनपद में जरूरतमंदों तक राशन वितरण करने हेतु अनुमति मांगी है। साथ ही राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ वरिष्ठ पदाधिकारियों को अवगत कराया । इस अवसर पर पूर्व महासचिव श्री सिंह ने कहा कि मेरे व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद व कांग्रेसजनों के सहयोग से युवा कांग्रेस की टीम द्वारा हम कांग्रेसजन जनपद में निरंतर 24 मार्च से निशुल्क राहत सामग्री डोर टू डोर लॉकडाउन के नियमों का पालन एवम सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए पहुँचाने का कार्य कर रहे थे। विगत 19 अप्रैल को अपर जिलाधिकारी के द्वारा जनपद के समस्त संगठन के साथ साथ हमारे पास एवम अनुमति भी निरस्त कर दी गयी । जिसके बाद हम कांग्रेसजनों को ज्ञात हुआ कि गरीब वर्ग मध्यम वर्ग एवम असहाय जरूरतमंदों को राहत सामग्री न मिल पाने के कारण काफी असुविधा का सामना करना पड़

काँग्रेस पीसीसी सदस्य आतिफ ने जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री, कोरोना के प्रति किया जागरूक

चित्र
बदायूँ जनमत । देश में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसे लेकर पूरे देश में जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि लोग स्वयं की सुरक्षा से इस खतरनाक संक्रमण से बच सके । बदायूँ में भी कोरोना का डर देखने को मिल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आतिफ खान ने दातागंज मंगल बाजार स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक कर जरूरतमंदों को को राशन किट उपलब्ध कराई और आर्थिक सहायता भी की । प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आतिफ खान ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मोहल्लेवासियों को कोरोना के खिलाफ सावधानी बरतने की हिदायत दी। साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की । आतिफ खान ने बताया कि राशन किट बांटने के पीछे उनका उद्देश्य है कि दातागंज विधानसभा में किसी जरूरतमंदों को भूखा न सोने दिया जाए । उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी का बचाओ ही एकमात्र जरिया है, क्योंकि सावधानी से ही बचाव है। ऐसे में जब देश में कोरोना वायरस से भयानक महामारी का खतरा मंडरा रहा है और भारत में भी इसके कई मरीज़ पाए जा चूके हैं । जरूरतमंदों को राहत सामग

पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ लामबंद हुए कोटेदार, बोले- वज़ीरगंज थानाध्यक्ष को नहीं हटाया तो नहीं बटेगा राशन

चित्र
बदायूँ जनमत । पुलिस उत्पीड़न के आरोप में उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद ने सात दिन की अनिश्चित कालीन हड़ताल का निर्णय लिया है । कोटेदारो का कहना है कि हमारे साथ पुलिस का रवैया ठीक न होने के कारण हम सब सात दिन की अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे । राशन यूनियन ने अपनी कुछ मांगो को लेकर आज ज़िला पूर्ति अधिकारी को एक सात सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा । जिसमे राशन यूनियन ने अपने ऊपर हो रहे लगातार उत्पीड़न का विरोध जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के आह्वान पर पहले दिन से ही ग़ल्ला बट रहा है पर जब कोटेदार माल उठाने या फिर चालान भरने जाता है तो पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है और वाहन का चालान भी कर दिया जाता है । राशन डीलर यूनियन का कहना है कि पिछले दिनों ब्लॉक साकारपुर के ग्राम प्रहलादपुर में एक महिला की राशन लेते वक़्त ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई थी । जिसका प्रमाण मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया है । जबकि विभाग द्वारा विक्रेता गणेश प्रसाद की दुकान को निलंबित करदिया गया है । जबकी विक्रेता का इसमें कोई दोष नहीं है फिर उसकी दुकान निलंबित क्यों हुई । आज थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा

फरवरी में मदरसे से आये छात्र की हुई स्क्रीनिंग, मोहल्ला हुआ सेनिटाइज / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । मदरसे में पढ़ने वाले कस्बा उसहैत निवासी एक छात्र की आज स्क्रीनिंग कराई गई साथ ही उसके घर सहित पूरे मोहल्ले को सेनिटाइज किया गया । चर्चा है कि कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या आठ निवासी एक छात्र सहसवान के भवानीपुर में एक मदरसे में पढ़ता है । चूँकि भवानीपुर में कोरोना संक्रमित निकलने पर उसे हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है । इसलिए वहाँ रहने वाले सभी लोगों पर प्रशासन की सख्त नज़र है। उसी के चलते आज भवानीपुर स्थित मदरसे में पढ़ने वाले उसहैत के छात्र की खोज कर पुलिस प्रशासन उसके घर पहुंच गया । हालांकि छात्र 20 फरवरी को भवानीपुर मदरसे से अपने घर उसहैत आया था । फिर भी अहतियातन थानाध्यक्ष अमृत लाल ने छात्र की जाँच हेतु उसे एम्बुलेंस के माध्यम से उसावां सीएचसी भेजा । जहाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसकी स्क्रीनिंग की गई । स्क्रीनिंग में सब कुछ ओके मिलने के बाद छात्र को घर वापस लाया गया और घर में ही उसे क्वारंटाइन किया गया है। वहीं नगर पंचायत प्रशासन ने छात्र के घर सहित पूरे मोहल्ले में सेनिटाइजर का छिड़काव कराया।  उधर सहसवान के भवानीपुर स्थित मदसरे के पढ़ने वाले स्थानीय पाँच बच्चों को बि

धर्मेंद्र यादव की ओर से सपा कार्यकर्ताओं ने बदायूं लोकसभा में बांटी राहत सामग्री, लॉकडाउन पालन को प्रेरित किया

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव की ओर से गरीबों को उपलब्ध कराई जा रही राहत सामग्री को आज बदायूँ, बिल्सी, बिसौली, उझानी में सपा कार्यकर्ताओं ने बांटा । सपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना जैसी महामारी में परेशान लोगों के बीच जाकर लॉकडाउन का पूरा पालन करते हुए राहत सामग्री बाटीं और लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिये प्रेरित किया। इसके अंतर्गत विपिन यादव, रवेंद्र शाक्य, टिंकू शाक्य, अनिल आनंद ने बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बांस बरौलिया में ऋषि आश्रम शुभ सेवा संस्थान द्वारा संचालित व्रद्धआश्रम में, वज़ीरगंज चेयरपर्सन पति पूर्व चेयरमैन मो उमर कुरैशी, संजीव यादव, सपा नेता नत्थू सिंह राघव, भूरे फारूकी, आले अहमद, अबरार मंसूरी, नियाज़ अहमद मंसूरी, नवाब मंसूरी, जाकिर शाह, सुलेमान अल्वी, अरबाज़, परवेज़ ने वजीरगंज में, विनोद मौर्य सभासद, मुश्ताक हुसैन, चेतन यादव, रंजीत वार्ष्णेय ने कस्बा बिल्सी में, प्यारे सिंह यादव, गौरव यादव, अवधेश यादव, विजय यादव ने बदायूँ में, जनपद संभल के विधानसभा गुन्नौर में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज़ खाँ, छात्र सभा के पूर्व