संदेश

नवंबर, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शेखूपुर विधानसभा में सपा भाजपा पर बरसी बसपा

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । 116 शेखूपुर विधानसभा के कादरचौक लभारी में बसपा प्रत्याशी काजी मु० रिजवान के समर्थन में जनसभा का आयोजन हुआ । सभा की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष व बरेली मण्डल के जोन क्वाडिनेटर डॉ० क्रांति कुमार ने की और मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता राममूर्ति लाल एडवोकेट रहे । सभा में हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे । सभा में सपा को उसके कार्यकाल में हो रहे भ्रष्टाचार, गुण्डाराज और बडती बेरोजगारी का आइना दिखाया । वहीं मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा गया । खासकर नोटबंदी पर भी चुटकी ली गई । शेखूपुर से बसपा प्रत्याशी काजी मु० रिजवान ने मौजूद सभी बुजुर्गों, महिलाओं का आशीर्वाद लिया ।

चेहल्लुम के मौके पर उसहैत में निकला जुलूसे हुसैन

चित्र
उसहैत जनमत । शहीदाने करवला के चेहल्लुम के मौके पर नगर में जुलूसे हुसैन निकाला गया । रात में लोगों ने अपने घर व गलियों को सजाया । जगह जगह लंगरदारी की गई । हशमत अली खलीफा की सरपरस्ती में हुसैनी अखाडा में जवानों ने अपने जौहर दिखाए । जुलूसे हुसैन बडे इमामबाडे से शुरू होकर हुसैनी गली होता हुआ मोहल्ला पश्चिम में जाकर विदा हुआ । सारा दिन लंगरदारी और फात्हांख्वानी का दौर चला । सुरक्षा की नजर से थाना अध्यक्ष हरिभान सिंह भारी पुलिस के साथ मौजूद रहे । जुलूस में शाहनवाज खांन, शाहिद अली अशरफी, शिफा हुसैन, अन्ने खाँ, परवेज अली, इस्राइल कुरैशी, सभासद नत्थू के अलावा तमाम लोगों का सहयोग रहा ।

अजमेर में इस्लाम की दो प्रमुख विचारधराओ का मिलन, देवबंदी और बरेलवी आए एक मंच पर

चित्र
जमीयत उलमा ए हिंद ने अपने 33वें अधिवेशन के आखिरी दिन दो लाख से अधिक जन समूह के सामने आपसी एकता, दलितव मुस्लिम संयुक्त प्रयासों की घोषणा की औम मुस्लिम पर्सनल लॉ में किसी प्रकार के हस्तक्षेप को खारिज करते हुए अपने घोषणा पत्र में कहा है अगर इस्लामी सिद्धांतों के खिलाफ कामन सिविल कोड लाया जाता है यामुस्लिम पर्सनल लॉ में फेर बदल किया जाता है तो इस मामले में मुसलमानों की स्थिति देश में स्वतंत्र नागरिक की सुरक्षित नहीं रहेगी। इस अवसर पर आला हजरत मौलाना अहमद रज़ा खां रहम. बरेलवीके नवासे मौलाना तौकीर रजा खान बरेलवी और दरगाह हजरत अजमेरी के सैयद ज़ादगान और शेख जादगान मौजूद थे। मौलाना तौक़ीर रजा खान ने अपने संबोधन मेंजमीयत की ओर से मिल्ली एकता की कोशिश को स्वीकार करते हुए कहा कि आपसी सहयोग व समन्वय मिल्लत की समय बड़ी ज़रूरत है। यह शरीअत की सुरक्षा और निर्दोष बच्चों को जेलों से मुक्त कराने, देश के लोकतंत्र के बचाने का एकमात्र रास्ता है। उन्होंने साथ ही देवबंद और मजीयत से जुड़े उलमां को बरेली शरीफ आने की भी दावत दी.मोलाना तौक़ीर रजा ने कहा कि मसलक में कोई समझोता नहीं किया जा सकता। लेकिन मैं स्व...

हम हुसैनी हैं शरियत के लिए दे देंगे अपना सर : अशरफ किछौछवी

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । बदायूँ के कस्बा ककराला में शरियत बचाओ काँफ्रेंस का आयोजन हुआ । जिसकी सदारत हजरत शाह सकलैन मियाँ हुजूर ने की और मेहमाने खुशूशी अॉल इण्डिया उलमा मशायख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष औलादे गौसे आजम हजरत अशरफ मियाँ किछौछवी रहे । काँफ्रेंस में नगर व क्षेत्र के तमाम उलमा और इमामों ने शिरकत कर अपने अपने ख्यालात पेश किए । खास बात यह रही कि हजारों की तादात में मुस्लिम युवकों के अलावा औरतों ने भी काँफ्रेस में हिस्सा लिया । उलमा बोर्ड के सदरे मोहतरम ने कहा कि सरकार हमारी शरियत के साथ खिलबाड कर रही जो किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जाएगा । अभी हम जलसों के जरिए सरकार को केवल चुनौती दे रहे हैं अगर इन सियासतदाओं अपनी हरकत बंद की तो हम हुसैन के दीवाने अपने सर देने को तैयार हैं । उन्होंने कहा कि आगामी 1 दिसम्बर को बरेली और 4 दिसम्बर को लखनऊ में भी शरियत बचाओ काँफ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है । वहीं सकलैन मियाँ ने काँफ्रेंस में मौजूद तमाम मुसलमानों से यह करार भी कराया कि वो अपने तलाक जैसे मसलों को लेकर अदालत न जाएं बल्कि उलमाओं से मश्विरा लेकर अपनी जिन्दगी सही तरीके से गुजारें । साथ ...

श्रीकल्कि महोत्सव का आगाज 7 नवम्बर से

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । श्रींकल्कि धाम ऐंचोड़ा सम्भल में 7 नवम्बर से कल्कि महोत्सव का आगाज़ किया जायेगा । ग्यारह नवम्बर तक चलने वाले  महोत्सव में अदबी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 10 नवम्बर को आल इंडिया मुशायरा भी मुनअक़ीद किया जायेगा जिसमें हिंदुस्तान के नामवर शायर तशरीफ़ लाएंगे । 7 नवम्बर से शुरू हो रहे कल्कि महोत्सव ऐंचोड़ा संभल में देश भर से मारूफ  सियासतदां , समाजी और मज़हबी दानिश्वर शामिल हो रहे हैं।  जहाँ आज कल देश मे हर तरफ़ अफ़रातफ़री नफ़रत का माहौल गर्म है वहीँ गंगा जमुनी तहज़ीब के अलमबरदार आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम जी ने श्री कल्कि धाम की नीवं रखकर मुल्क मे अमन शांति के पैग़ाम को मुल्क भर मे पहुँचाने का काम किया है आचार्य प्रमोद कृष्णम मज़हब की नहीं बल्कि इंसानियत की बात करते हैं और इसी ख़ूबी की बदौलत तक़रीबन हर मज़हब के लोग उनके समर्थक हैं । कल्कि महोत्सव में 10 नवम्बर बरोज़ जुमेरात रात आठ बजे आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम की सदारत में आल इंडिया मुशायरा का इनिकाद किया जायेगा जिसकी सदारत नौजवान शायर हिलाल बदायूँनी फरमाएंगे । मुशायरा मे प्रो वसीम बरेलवी , माजिद देवबंदी , पॉपुलर मेर...

पढिए नजीब को लेकर पत्रकार एस०शाहिद अली का मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र

चित्र
सेवा में,                 माननीय अखिलेश यादव जी                   मुख्यमंत्री - उत्तर प्रदेश ।  हो सकता है आप अवगत हों लेकिन आपकी चुप्पी से लगता तो नहीं है । खैर मेरा तो काम ही है सच से रूबरू कराना । महोदय जब आप अपने पारिवारिक झगड़े के लफडे में पडे थे उन्हीं दिनों 14 अक्टूबर को आपके सूबे के जनपद बदायूँ का एक होनहार छात्र नजीब अहमद पुत्र नफीस अहमद जो जवाहरलाल नेशनल यूनिवर्सिटी दिल्ली में पढता था । किसी बात को लेकर उसका झगडा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ गुण्डों से हो गया था । करीब 12 विद्यार्थी रूपी उन गुण्डों ने नजीब को बेरहमी से पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया था । उसके बाद से (15 अक्टूबर से) नजीब आज तक लापता है । हालाँकि दिल्ली पुलिस ने धारा 365 के तहत मामला दर्ज तो कर लिया है लेकिन नामजद होने के बावजूद विद्यार्थी परिषद के किसी भी गुण्डे की गिरफ्तार नहीं किया गया ।  18 दिनों से लगातार रो रही एक बेबस माँ तो कार्रवाई तक की मांग नहीं कर रही, उसका तो बस यही कहना है कि मेरे लाल क...