सैय्यद इब्ने अली स्कूल में एजुकेशन सेमिनार का आयोजन
उसहैत जनमत। नगर के मस्जिद नगला रोड स्थित सैय्यद इब्ने अली पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव के मौके पर एजुकेशन सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार की अध्यक्षता उर्दू अकेडमी के पूर्व चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने की और मुख्य अतिथि समाज सेवी आतिफ खाँ जख्मी रहे । सेमिनार का शुभारम्भ हाफिज सैय्यद जुबैर अली ने तिलावते कुराने मजीद से किया । सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे उर्दू अकेडमी के पूर्व चेयरमैन मौलाना यासीन अली उस्मानी ने कहा कि हर मजहब इंसान को तालीम हासिल करने की नसीहत देता है, क्योंकि इल्म के बगैर कोई भी इंसान मुकम्मल इंसान नहीं बन सकता । नबी करीम सल्ला० ने भी इल्म हासिल करने पर बेहद जोर दिया है, आपने फरमाया है कि इल्म हासिल करो माँ की गोद से कब्र तक । इसके बाद मुख्य अतिथि आतिफ जख्मी ने शिक्षा पर जोर देते हुए सैय्यद इब्ने अली पब्लिक स्कूल के लिए हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया । इसके अलावा सहसवान से आए हाफिज इरफान, साहिबे आलम, नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव गुप्ता, छम्मन खांन, एडवोकेट इरशाद हुसैन अंसारी आदि ने भी सेमिनार में मौजूद लोगों को बच्चों को तालीम दिलाने की नसीहत दी । स्क...