संदेश

स्वामी अग्निवेश पर झारखंड में हमला निंदनीय और शर्मनाक: मौलाना महमूद मदनी

चित्र
नई दिल्ली जनमत । जमीअत उलेमा ए हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने प्रसिद्ध समाजसेवी व आर्य समाजी नेता स्वामी अग्निवेश पर झारखंड में हुए हमले की कड़ी निंदा की है। मौलाना मदनी ने कहा कि भीड़ बनाकर जिस तरह से असामाजिक तत्वों ने 80 साल के इस हिंदू धार्मिक नेता पर हमला किया, उनके कपड़े फाड़े, पीटा वह  बेहद निंदनीय और शर्मनाक घटना है. उन्होंने के कहा कि एक मज़हबी नेता की बेइज़्ज़ती भारतीय संस्कृति और उसके सभ्य समाज को दाग़दार करने वाला अमल है। मौलाना मदनी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में हत्यारा भीड़ पर कण्ट्रोल करने का निर्देश दिया है, लेकिन इसके बावजूद, इस तरह के हमले बढ़ रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि इस बात की सख्त ज़रूरत है कि घृणा फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ सभी धर्मों और समाज को लोग संयुक्त रूप से क़दम उठायें, तभी जाकर ऐसी ताक़तों को विफल बनाया जा सकता है ।

हज के लिए उसहैत से पहला जत्था रवाना

चित्र
उसहैत जनमत । आज मंगलवार को हज की पवित्र यात्रा के लिए नगर व क्षेत्र के हाजियों का पहला जत्था रवाना हुआ । जिसमें पाँच महिला व पुरूष शामिल हैं । उसहैत निवासी सरबरी बेगम, नब्बी खाँन, क्षेत्र के ग्राम मसूदपुरा से सामीर खाँ और इनकी पत्नी अंगूरजहाँ तथा ग्राम रसूलपुर नगला (मस्जिद नगरला) की प्रधान अख्तरी बेगम आज मंगलवार को हज की पवित्र यात्रा के लिए रवाना हुए । लोगों ने इनका फूलमालाओं से इस्तकबाल किया । वहीं खाने काबा और रोज़ा ए रसूल पर मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ माँगने की अपील भी की । इस मौके पर पूर्व चेयरमैन नबाव हसन, छम्मन खाँन, निराले खाँ, ईसार खाँन, अख्लाक खाँन, डॉक्टर के बी खाँन, हाजी हाफिज़ सिद्दीकी शाह आदि मौजूद रहे । हज यात्रा पर जाने बाले हाजियों का इस्तकबाल करते लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

यूपी : कन्नौज से हुई पहली शरिया अदालत की औपचारिक शुरुआत

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रस्ताव पास होते ही कन्नौज में पहले दारुल कज़ा यानि शरिया अदालत की औपचारिक शुरूआत हो गई है । शरिया अदालत खोले जाने के इस फैसले पर योगी सरकार ने ऐतराज जताया है । ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के फैसले के बाद पर शरिया अदालत या दारुल कजा की शुरुआत कनौज में मदरसा इस्लामियां बदरूल उलूम हाजीगंज में हुई है । जहां ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलान खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने इसकी नींव रखी । हालांकि अभी तक इस अदालत में कोई मामला नहीं पंहुचा है । लेकिन तमाम विरोध के बावजूद इसे खोल दिया गया है । बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दिसंबर तक देश भर में 5 और दारुल कजा खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. कन्नौज के बाद गुजरात के सूरत, मुंबई, राजस्थान के टोंक और ललितपुर में दारुल कजा खोले जाएंगे । कन्नौज में दारुल कजा की नींव रखे जाने के साथ ही योगी सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है । यूपी सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि यह गैरकानूनी है और संव...

बदायूँ सिविल लाइन थाने के सामने लूट / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । दबंगों ने हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने थाने के सामने ही लूट कर ली, और जब पीडित अपनी फरियाद लेकर थाने पहुँचा तो उसे पुलिस ने डाँटकर भगा दिया । पीड़ित ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में लूट का माल वापस कराने और कार्रवाई करने की माँग की है । आरोप है कि थाना उसहैत क्षेत्र के गाँव सूर्य नगला निवासी सुमित कुमार पुत्र रामनाथ सिंह अपनी बहन और बहनोई के बीच हुए विवाद का फैसला कराने कल सोमवार को थाना सिविल लाइन गया था । तभी भगवान सिंह पुत्र रामनाथ सिंह निवासी ग्राम गौरामई और राजेन्द्र पुत्र नत्थूलाल निवासी नगला शर्की थाना सिविल लाइन ने थाने के सामने ही पाँच हजार रूपये, एक सोने की अँगूठी व एक मोटर साइकिल यूपी 24 एसी 0679 छीन ली और पीड़ित से मारपीट भी की गई । आरोप है कि जब इसकी शिकायत लेकर पीड़ित थाना सिविल लाइन पहुँचा तो उसे वहाँ से डाँटकर भगा दिया । आज मंगलवार को प्रार्थी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग की है ।

वजीरगंज में बीईओ ने बंद कराये ग़ैरमान्यता स्कूल

चित्र
वज़ीरगंज जनमत । क्षेत्र में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर बीईओ ने सुबह से ही पुलिस बल व अन्य अधीनस्थ के साथ छापा मारी अभियान चलाया । मौके पर अवैध रूप से चलते मिले स्कूलों में त्वरित प्रशासनिक कार्यवाही करके छात्रों को घर वापस भेजा गया साथ ही स्कूल स्वामियों को नोटिस जारी किए गए । मंगलवार सुबह 9 बजे खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने एनपीआरसी व अन्य अधीनस्थ संग प्रशासनिक अमला लेकर क्षेत्र के गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में छापा मारी अभियान चलाया । इस क्रम में बगरैन रोड पर नत्थू लाल मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल व ग्राम कतगांव के एस एम अकादेमी बगैर मान्यता के स्कूलों का संचालन मिला । हालांकि मान्यता व भवन का मानक न होने पर भी स्कूलों में छात्रों की काफी संख्या मौजूद थी । मौके पर ही बीईओ ने इन अवैध स्कूलों में बैठे छात्रों को घर भिजवा कर स्कूल में ताला डलवा दिया साथ ही स्कूल स्वामी को सख्त हिदायत दी कि किसी भी कीमत पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । स्कूल में अचानक पहुंचे पुलिस बल व अधिकारियों को देखकर स्कूल के शिक्षकों में हड़कंप मच गया व मौके पर ही अभिभावकों क...

वजीरगंज में 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना क्षेत्र वजीरगंज के एक गांव में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है । मामला संज्ञान में आते ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और घटना की गहनता से जांच की लेकिन चार साल की बच्ची को देखते हुए पहले तो मामला पेशबंदी का महहूस हुआ लेकिन बाद में पता लगा कि लडक़ा भी मंद बुद्धि का है। थाना पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची व लडक़े को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है । मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही सही मामला सामने आ सकेगा। मामला थाना क्षेत्र वजीरगंज के एक गांव का है बताया जाता है कि गांव में एक चार साल की बच्ची अपने पडोसी के घर खेलती हुई चली गयी। वहां पर बच्ची का पडोसी जो मंद बुद्धि बताया जाता है उसने बच्ची को गोद में उठा लिया और खिलाने लगा इसी बीच बच्ची की चीख निकल गयी जिस पर परिजनों के साथ साथ आस पास के लोग भी मौके पर पहुंच गये । मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का अरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी जिस पर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आलाधिकारियों को घटन...

पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने किया हज यात्रियों का इस्तकबाल

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के पूर्व मंन्त्री व सदर विधायक आबिद रज़ा आज हज यात्रा के लिए जा रहे हाजियो से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और वहां पहुंचकर हज यात्रियों को मुबारकबाद दी । वहीं फूलमालायें डालकर हज यात्रीयो का इस्तकबाल किया । सबसे पहले पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने आरिफपुर नवादा में हज यात्रा को जा रहे एजाज अहमद और फरीद आलम के आवास पर पहुंचकर उनको मुबारकबाद दी और फूल माला डालकर उनका इस्तकबाल किया । इसके बाद श्री रज़ा ने ग्राम हुसैनपुर करोतिया में पहुंचकर हज यात्रा को जा रहे चौधरी वसीम मियां व उनके परिवार से मुलाकात कर उन्हें मुबारकबाद दी और फूल माला डालकर उनका इस्तकबाल किया। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा कि हज यात्रा के बाद इंसान गुनाहों से पाक और साफ हो जाता है और दुनिया के लिए नजीर बनता है । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि फरहत सिद्दीकी, राहत चौधरी, मोहम्मद मियां शबाबी, अनीस सिद्दीकी, उवैस प्रधान, अनीस भाई, शहंशाह पूर्व प्रधान, शराफत चौधरी आदि मौजूद रहे ।  हज यात्रियों का स्वागत करते हुए पूर्वमंत्री आबिद रज़ा : जनमत एक्सप्रेस ।

पेड़ हमारा पेट भरते हैं : शाहबाज हुसैन (जिला उपाध्यक्ष शिक्षित युवा वर्ग)

चित्र
बदायूँ जनमत । शिक्षित युवा वर्ग की ओर से चलाये जा रहे महा अभियान "एक इंसान एक वृक्ष" के तहत आज ज़िला चिकित्सालय परिसर में चिकित्सालय प्रबन्धक डॉ अम्बिका श्रीवास्तव और कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उदयवीर सिंह के समर्थन से शिक्षित युवा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष शाहबाज हुसैन अंसारी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया । इस मौके पर शाहबाज हुसैन ने कहा की पेड़ हमारा पेट भरते हैं, हमें जिंदा रखने के लिए हवा देते हैं, थकान लगने पर छाया देते हैं। पेड़ हमारे जीवन में बहुत ही उपयोगी हैं इसलिए व्यक्ति को हर साल कम से कम 10 पौधे जरूर लगाना चाहिए। इसके बाद संगठन के सचिव विरेन्द्र कुमार जाटव ने कहा की शिक्षित युवा वर्ग द्वारा "एक इन्सान एक वृक्ष "यह  शब्द भले ही छोटा हो, लेकिन मानव जीवन के लिए बहुत ही अनमोल हैं। शिक्षित युवा वर्ग ने इसी शब्द को आधार बनाकर जनपद  में पेड़ों की संख्या बढ़ाने के लिए अभियान छेड़ा। पेड़ों की जनसंख्या बढ़ाने का ये अभियान अब पब्लिक का अभियान बन गया है।  इस मौके पर चिकित्सालय प्रबन्धक डॉ अम्बिका श्रीवास्तव ने शिक्षित युवा वर्ग द्वारा कार्य को सराहा और कहा...