संदेश

शाह अल्वी ऐसोसिएशन यूथ ने मंत्री मोहसिन रज़ा को सौंपा ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत । शाह अल्वी ऐसोसिएशन यूथ ने प्रदेश महासचिव व प्रदेश सह प्रवक्ता के नेतृत्व में जाति प्रमाणपत्र पर फकीर के साथ उपनाम शाह अल्वी दर्ज कराने के सम्बन्ध में मंत्री मोहसिन रज़ा को ज्ञापन सौंपा । मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से इसके बहुत खिलाफ हूँ और मैं आपको आश्वासन दिलाता हूँ । अब तक की सरकारों ने क्यूँ नहीं किया मैं नहीं जानता लेकिन अब बहुत जल्द इस पर कार्यवाही की जाएगी । हालांकि इससे पहले भी भाजपा नेताओं को एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन सौंपें जा चुके हैं और लगातार आश्वासन भी मिलते रहे हैं । उधर प्रदेश महासचिव यूथ मोहम्मद शीराज़ अल्वी ने कहा कि मंत्री श्री रजा पर हमें पूरा भरोसा है । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव यूथ जीशान अल्वी, अशरफ अल्वी, मेराज अल्वी, रिजवान अल्वी आदि मौजूद रहे । मंत्री मोहसिन रज़ा को ज्ञापन सौंपते हुए शाह अल्वी एसोसिएशन के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस ।

सपा और बसपा के गठबंधन से बौखला गई है भाजपा : सांसद धर्मेंद्र यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी से बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र यादव आज अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुये । इसके अन्तर्गत ग्राम मूसाझाग में सपा जिला सचिव बलवीर सिंह यादव द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर खेडा बुजुर्ग में लाला प्रधान, गुलशन जाटव, शिव कुमार, ग्राम सालारपुर में मुख्त्यार प्रधान, जाहिद प्रधान, दावर पूर्व प्रधान द्वारा आयोजित निजी कार्यक्रमोें में सम्मिलित हुये । कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन गुलफाम सिंह यादव तथा भानु प्रकाश भानु ने किया ।  कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जनसमूह को सम्बोधित करते हुये धर्मेन्द्र यादव ने कहा वर्तमान समय में देश व प्रदेश का किसान, छात्र, नौजवान, व्यापारी, दलित, अल्पसंख्यक, पिछडे समाज का हर वर्ग केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार से बुरी तरह से त्रस्त है । गन्ना व आलू का किसान पिछले भुगतान के आभाव में भुखमरी की कगार पर पंहुच गया है तथा आत्महत्या करने को मजबूर है । भाजपा नेताओं ने देश की जनता से झूठे वादें कर केन्द्र में सरकार तो बना ली है परन्तु चुनाव से पू...

भ्रष्टाचार के विरुद्ध उपवास :इच्छा मृत्यु का संकल्प ले चुके सत्याग्रही 23 जनवरी को निकालेंगे शवयात्रा

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों, सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह पर उपवास आज अट्ठाईसवे दिन भी जारी रहा । आज क्रमिक उपवास पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के अनन्य सहयोगी नत्थू लाल बैठे । उपवास स्थल पर सत्याग्रहियों द्वारा भ्रष्ट तत्वों को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना के साथ राष्ट्र राग का कीर्तन भी किया गया । इस अवसर पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगी नत्थू लाल ने कहा कि सत्याग्रही इच्छा मृत्यु का सन्कल्प ले चुके हैं, राष्ट्रपति की अनुमति की प्रतीक्षा है। अनुमति प्राप्त होते ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर बलिदान किया  जायेगा । 24-01-2019 को इच्छा मृत्यु का सन्कल्प ले चुके सत्याग्रही शहर में शवयात्रा निकालेंगे । सत्याग्रही डिगने वाले नहीं हैं । शा...

शादाब मिर्जा बने समाजवादी युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष, जगह जगह हुआ स्वागत राष्ट्रीय नेता दी बधाई

चित्र
बदायूँ जनमत । समाजवादी युवजन सभा का जिला उपाध्यक्ष बनने पर युवा नेता शादाब मिर्जा का जगह जगह स्वागत हुआ । लोगों ने फूलमालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया । सबसे पहले समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉ. यासीन उस्मानी ने अपने आवास पर मुबारकबाद दी और फूलमाला पहनाकर मुबारकबाद दी । इसके बाद खेड़ा नवादा, बसंत नगला, मियागंज, कस्बा सैदपुर में महिलाओं, बुजुर्ग और नौजवानों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया । इम मौके पर नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष शादाब मिर्जा ने कहा कि सबके प्यार के लिए मैं तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं । उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है मैं अपनी मेहनत और लगन के साथ इस जिम्मेदारी को निभाऊँगा । आगामी लोकसभा चुनाव की लड़ाई सत्ता पर काबिज होने की नहीं बल्कि देश और देश के संविधान व आपसी सौहार्द और भाईचारे को बचाने की लड़ाई है । इसलिए बदायूं विकास के आधार स्तम्भ सांसद धर्मेन्द्र यादव को अपना कीमती वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं । इस मौके पर नन्हें प्रधान, इमरान खान, रिजवान खान, मिर्जा इबरत बेग, विरा...

बदायूँ : परिवार परामर्श केन्द्र में चार समझौते कराये गए

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 20.01.2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में पुलिस लाइन में स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में परिवारिक समस्याओं को सुना गया । परिवार परामर्श केन्द्र में नियुक्त समस्त काऊंसलर व सम्बन्धित पुलिस अधि0/कर्म0गण उपस्थित थे जिनके द्वारा परिवारिक समस्याओं की कुल 98 फाइलों में से 80 में काउंसलिंग हुई जिनमें से 28 फाईलों का निस्तारण किया गया । दोनो उपस्थित पक्षों को सुना गया और उनकी समस्याओं के निवारण पर विचार किया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया जिनमें चार परिवारिक समस्याओं के मामलों में दोनों पक्षों की समस्या को सुनकर उन्हे समझाकर दोनो पक्षों की आपसी सहमति पर समझौता कराया गया । वहीं चार मामलों में समझौता न हो पाने पर एफआईआर की संस्तुति की गयी । 20 परिवारिक मामलों को निरस्त किया गया तथा शेष परिवारिक मामलों में एक ही पक्ष उपस्थित होने के कारण उनका निस्तारण नही किया जा सका तथा अग्रिम तिथि दी गयी । दोनों पक्षों को अग्रिम तिथि में आने हेतु सूचित कर दिया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र महिला सहायता प्रकोष्ठ अधि0/कर्म0गणों क...

सत्ताईसवें दिन भी जारी रहा उपवास, सत्याग्रहियों ने जारी की वसीयत

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों, सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह पर उपवास आज सत्ताईसवें दिन भी जारी रहा । आज क्रमिक उपवास पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के अनन्य सहयोगी देवी सिंह देवड़ा बैठे । वहीं उपवास स्थल पर सत्याग्रहियों द्वारा भ्रष्ट तत्वों को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना के साथ राष्ट्र राग का कीर्तन भी किया गया । इस अवसर पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगी देवी सिंह देवड़ा ने कहा कि जायज मांगों को पूरा कराने की मांग को लेकर आन्दोलन के सत्ताईस दिन हो गए हैं, लोकतांत्रिक व्यवस्था में नागरिकों की बात न सुनना चिंताजनक है । आजकल सभी दल और नेता किसानों की बात कर रहे हैं, किन्तु बदायूं जनपद में किसानों के हित संरक्षण के लिए चलाए जा रहे सत्याग्रह के...

17 फरवरी को बरेली आयेंगे राहुल गाँधी, बदायूँ में काँग्रेसियों ने बनाई रणनीति

चित्र
बदायूँ जनमत । आज रविवार को शेख चांद चौराहा स्थित अल्पसंख्यक विभाग वाइस चेयरमैन लाल मियाँ चौधरी के कैंप कार्यालय पर शहर कांग्रेस कमेटी एवम युवा कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवासन, प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव के नेतृत्व में बरेली में आने वाली युवा क्रांति यात्रा एवम 17 फरवरी को बरेली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई ।  बैठक में मुख्यतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह ने पूर्व में रहे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश गुप्ता को उनकी पहली बरसी पर उनको नमन कर श्रधांजलि अर्पित की । इसके बाद उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की 17 फरवरी को बरेली में मण्डलीय जनसभा को सफल बनायें । उन्होंने कहा कि मण्डलीय रैली के प्रभारी संजय सिंह ने जो बदायूँ से कार्यकर्ताओं को निर्धारित किया है उसके लिए हम सभी को ब्लॉक स्तर, न्यायपंचायत स्तर व ग्रामीण स्तर पर तैयारी करनी होगी । शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवम युवा कांग्रेस अध...

चार साल की आफीफा नूरी ने चार माह तीन दिन में मुकम्मल किया कुरान का नाजरा

चित्र
पूरनपुर पीलीभीत जनमत । मोहल्ला साहूकारा लानपार अशरफ नगर वार्ड न0 16 में जश्ने कुरान का आयोजन किया गया । अल्लाह की पाक किताब कुरान की तिलावत के साथ अफीफा नूरी ने जश्न का आग़ाज़ किया । चान्द मोहम्मद कादरी की चार साल की बेटी अफीफा नूरी अन्सारी ने महज चार माह तीन दिन मे कुरान का नाजरा मुकम्मल कर लिया । अफीफा नूरी की इस कामयाबी से अहले खाना में खुशी का माहौल है, अफीफा नूरी के पिता चाँद मोहम्मद कादरी ने बताया कि अफीफा नूरी ने बड़ी महनत करके कुरान पढा है । उन्होंने बताया कि मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहीवसल्लम ने फरमाया कि अपने बच्चों को तीन चीजों का ज्ञान सिखाओ, पैगम्बरे इस्लाम से मोहब्बत करना, अहले बैत से मोहब्बत करना और कुरान पढना । वहीं मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी कादरी ने बताया कि कुरान अल्लाह का मुकद्दस कलाम है, इसी फिक्र के तहत अफीफा नूरी की वालिदा (माता) आलिमा फाजिला रिफअत जुलैखा ने शीरख्वारी के दिनों ही से अफीफा नूरी की तालीम व तरबियत शुरू करदी थी । मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी कादरी ने कहा कि माँ बाप को चाहिये कि वो अपने बच्चों को कुरान की तालीम दे और अच्छे संस्कार सिखाऐ । मुफ्ती साजिद हसनी कादर...