संदेश

गौवध के दो बांछित अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
उसहैत जनमत । कल दिनांक 19/03/2019 (मंगलवार) को थाना पुलिस टीम ने गौवध के दो बांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । उन्हें बुधवार को जेल भेजा गया । थानाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह ने बताया कि थाना पुलिस टीम के एसआई संजय सिंह, हैडकांस्टेबल बाबू हुसैन पाशा, कांस्टेबल अमित गंगवार, होमगार्ड महेशपाल ने मुखबिर की सूचना पर थाना अलापुर के कस्बा ककराला निवासी अमजद पुत्र रूस्तम और कस्बा व थाना उसहैत निवासी फईम कुरैशी पुत्र लईक अहमद को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है । उसहैत पुलिस की गिरफ्त में गौवध के आरोपी : जनमत एक्सप्रेस ।

होली पर एक्शन : जनपद में पुलिस द्वारा 5 अवैध शराब की भट्टी सहित 13 अभियुक्त गिरफ्तार, 2 अवैध तमंचे भी मिले

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में जनपद में होली के त्योहार व आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद भर के थानाध्यक्षों ने विशेष अभियान चलाकर पाँच अवैध शराब की भट्टियाँ पकड़ीं । वहीं दो अवैध तमंचों सहित 13 अभियुक्त भी गिरफ्तार हुए हैं । इसी क्रम में आज दिनांक 20.03.2019 को थाना उझानी पुलिस टीम द्वारा अभि0 मान सिंह पुत्र चेतराम निवासी ग्राम उल्हैतापुर को उसके घर के पीछे ग्रा० उल्हैतापुर से एक कैन में 20 ली० शराव तथा शराब बनाने के उपकरण (भट्टी)  के साथ गिरफ्तार किया गया । वहीं थाना उझानी पुलिस टीम द्वारा अभि0 सुखपाल पुत्र डालचंद्र कश्यप निवासी ग्राम अमीरगंज को उसके घर के पीछे ग्रा० अमीरगंज से दो ड्रम में 85 ली० शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । थाना उसावा पुलिस टीम द्वारा ग्राम रति नगला के जंगल में ट्यूबवेल के पास से उमेश पाल पुत्र हेतराम निवासी ग्राम बाला नगला थाना उसावां को नाजायज शराब बनाते समय गिरफ्तार किया गया । मौके पर 40 लीटर नाजायज शराब 4 प्लास्टिक की केन में तथा शराब ...

भगोड़ा नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार, कोर्ट में किया गया पेश

चित्र
नई दिल्‍ली जनमत । पीएनबी बैंक घोटाले में फरार आरोपी नीरव मोदी को लंदन के होलबोर्न में गिरफ्तार कर लिया गया है । नीरव की ववेस्‍टमिंस्‍टर कोर्ट में पेशी हुई, जहां उसके प्रत्‍यर्पण से संबंधित कार्यवाही पर सुनवाई होगी । यहां प्रत्‍यर्पण की प्रकिया पूरी होने के बाद नीरव मोदी को भारत लाया जाएगा । खबर है कि नीरव मोदी की पत्‍नी एमी मोदी के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी हुआ है । नीरव की गिरफ्तारी के बाद पंजाब नेशनल बैंक के शेयर्स में तीन प्रतिशत की उछाल देखी गई । इसे भ्रष्‍टाचार के विरुद्ध मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है । इससे पहले बीते सोमवार को ही लंदन की अदालत ने दो अरब डॉलर के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था । धनशोधन के एक मामले में नीरव को प्रत्यर्पित करने के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध के जवाब में उसके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया गया था । ईडी अधिकारियों ने बताया था कि जांच एजेंसी को हाल में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा वॉरंट जारी किए जाने के बारे में सूचित किया गया था और नीरव मोदी को जल्द ही स्थानीय ...

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर सांसद ने किया चुनावी मंथन

चित्र
बदायूँ जनमत । सपा सांसद धर्मेंद्र यादव आज मंगलवार को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन अली उस्मानी के आवास पर पहुँचे । बताया जा रहा है उनके साथ जिला कमेटी के लोग मौजूद थे जहाँ घंटों चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई । सपा के दोनों दिग्गज नेताओं ने लोकसभा में आयोजित होने बाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की । समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन अली उस्मानी ने बताया कि सांसद धर्मेंद्र यादव उनसे निजी तौर पर मिलने आये थे, जहाँ लोकसभा चुनाव को बड़े अंतर से जीतने की रणनीति तैयार की गई । सांसद धर्मेंद्र यादव ने बताया कि हम लोगों को बहुत ही सावधानी से काम करना होगा और अपनी उपलब्धियों को सबके सामने उजागर करना होगा, जिससे लोग किसी के बहकावे में न आने आयें । उन्होंने सपा के विकास कार्यों को गिनाया और कहा हमारा मुद्दा केवल जनपद में विकास कराना है । जनता चुनाव में बहुत सोच समझकर वोट करे । उन्होंने कहा कि भाजपा सहित कोई भी पार्टी या जनप्रतिनिधि उनके जैसे विकास कार्य कराकर दिखाये तो जनता उसे स्वयं चुनेगी । उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, जिला महासचिव सु...

मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश बर्बादी के कगार पर : साद शेरवानी

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ लोकसभा के अंतर्गत गुन्नौर विधानसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री व काँग्रेस प्रत्याशी सलीम शेरवानी के बेटे साद शेरवानी ने गुन्नौर विधानसभा के गांव देवरिकलना, बंदरिया, हिम्मतपुर, गरहिबिचौला, सुलतांगढ़, काशीपुर सहित दर्जनभर गांवों का दौर किया । साद शेरवानी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज देश बर्बादी के कंगार पर खड़ा है । देश का युवा, किसान, व्यापारी, मज़दूर सारे लोग परेशान है । इन्होंने सिर्फ झूठे जुमलों के अलाबा किसी को कुछ नही दिया । शाद शेरवानी ने कहा कि नोटबन्दी और राफेल घोटाला इतना बड़ा घोटाला साबित होगा जिसके कल्पना भी नही की जा सकती । नोटबन्दी में सैकड़ों लोगों की जानें चली गयी, जिसके ज़िम्मेदार मोदी जी हैं । मोदी जी कहते हैं मैं चौकीदार हूँ तो वह बताये रॉफेल की फ़ाइल चोरी हुई तब वह कहाँ चोकीदारी कर रहे थे । कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलने की बात करती है । हमारी पार्टी ने ऐलान किया है कि हमारी सरकार आने पर किसानों के कर्ज माफ किये जाएंगे । नोजवानो को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएंगे । राहुल जी ने कहा ...

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं मंडलायुक्त द्वारा होली व चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट में समीक्षा व अपराध गोष्ठी

चित्र
बदायूँ जनमत । आज मंगलवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली राजेश कुमार एवं मंडलायुक्त बरेली रणवीर प्रसाद द्वारा होली के त्यौहार व आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा गोष्ठी की गयी । गोष्ठी में जिलाधिकारी दिनेश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी तथा जनपद के अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे । महोदय द्वारा आगामी लोकसभा की तैयारी की समीक्षा की गयी जिसमें जनपद के लाइसेंस धारकों के शस्त्र जमा करने की कार्यवाही व अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये । होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये पुराने विवादों की जाँच कर उचित विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । जनपद में संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये । गोष्ठी के उपरान्त लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एरिया डोमिनेशन के लिए आये हुए केन्द्रीय बलों के ठहरने के स्थानों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा कमियों को दूर करने हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिये गये । तत्पश्चात पुलिस उ...

उसहैत पुलिस का गुडवर्क : वध को ले जाते चार गोवंशीय सहित एक गिरफ्तार, एक फरार

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के आदेश अनुसार एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्र अधिकारी उझानी के कुशल प्रवेक्षण में आज दिनांक 19.03.2019 को समय 7:10 बजे मुखबिर द्वारा गोतस्करी की सूचना मिली । जिस पर थाना उसहैत पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए क्षेत्र के गाँव झझरऊ मोड़ से एक अभियुक्त मोहम्मद गौस पुत्र मुमताज अली निवासी वार्ड नंबर 3 मोहल्ला साहूकारा कस्बा ककराला थाना अलापुर को 04 रास गौवंशीय पशु (बेल) वध करने को ले जाते समय गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा देसी 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ । जिस के संबंध में थाना हाजा पर मुoअoसo  87/19 धारा 3/5क /8 गोवध निoअधिo व मुoअoसo 88/19 धारा 3/25  AACT पंजीकृत किया गया । थानाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह ने बताया कि मौके से एक अभियुक्त परवेज़ पुत्र इसरार निवासी मोहल्ला पटिया कस्बा ककराला थाना अलापुर भागने में सफल रहा । उसहैत पुलिस की गिरफ्त में गोतस्करी का आरोपी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

शौच को गई महिला का आरोप साले बहनोई ने किया रेप, पुलिस ने माना शडयंत्र Video...

चित्र
बदायूँ जनमत । उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच को घर के समीप स्थित खेत पर गई 38 वर्षीय महिला के साथ गाँव के ही पूर्व प्रधान के पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । जब महिला ने शोर मचाया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये । महिला का शोर सुनकर महिला का पति और मोहल्ले के लोग घटना स्थल पर पहुँचे । महिला के पति ने आरोपियो को दौड़ा लिया लेकिन बह अन्धेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे । यह आरोप पीडित महिला ने पुलिस को दी तहरीर में लगाया है । मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई । महिला के पति द्वारा दी गई तहरीर में गाँव के ही दो लोगों के खिलाफ नामजद दुष्कर्म करने की तहरीर दी गई है । उधर मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार से बात की गई तो बताया कि मामला मारपीट का है । (रिपोर्ट : अकरम मलिक) वीडियो देखें......