गौवध के दो बांछित अभियुक्त गिरफ्तार
उसहैत जनमत । कल दिनांक 19/03/2019 (मंगलवार) को थाना पुलिस टीम ने गौवध के दो बांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । उन्हें बुधवार को जेल भेजा गया । थानाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह ने बताया कि थाना पुलिस टीम के एसआई संजय सिंह, हैडकांस्टेबल बाबू हुसैन पाशा, कांस्टेबल अमित गंगवार, होमगार्ड महेशपाल ने मुखबिर की सूचना पर थाना अलापुर के कस्बा ककराला निवासी अमजद पुत्र रूस्तम और कस्बा व थाना उसहैत निवासी फईम कुरैशी पुत्र लईक अहमद को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है । उसहैत पुलिस की गिरफ्त में गौवध के आरोपी : जनमत एक्सप्रेस ।