संदेश

उसावां व दातागंज पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने की भट्टी सहित तीन गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण, बिक्री व वितरण करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज थाना उसावां पुलिस द्वारा ग्राम रतेनगला के जंगल से संजू पुत्र विश्राम सिंह निवासी ग्राम रतेनगला को नाजायज शराब बनाते समय गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 40 लीटर नाजायज शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए तथा करीब 1 कुंटल लहन मौके पर ही नष्ट किया गया । इस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जिला कारागार भेजा गया । उधर थाना दातागंज पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1. मेवाराम पुत्र श्रीपाल मौर्य 2. रामनाथ पुत्र श्रीपाल मौर्य नि0गण ग्राम नगरिया खुर्द को अवैध कच्ची शराब बनाते हुये पकड़ा गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 38 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये । जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 132/19 धारा 60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया तथा अभि0गण को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।

कोटेदारों ने भरी हुंकार बोले नहीं बांटेंगे राशन, डीएम ने कहा कार्यवाही तय मानें कोटेदार

चित्र
बदायूँ जनमत । शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कोटेदारों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के नेतृत्व में मालवीय आवास पर धरना प्रदर्शन किया । कोटेदारों ने कहा कि जब तक हमारी प्रमुख मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हड़ताल पर रहेंगे और रोजाना सुबह 10 बजे से पांच बजे तक मालवीय आवास पर धरना देंगे। कोटेदारों का प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला गया है। सोमवार को कोटेदारों की हड़ताल के दौरान संगठन जिलाध्यक्ष अनिल कुमार साहू ने कहा कि कोटेदारों का शोषण किया जा रहा है। छोटी-छोटी खामियों पर दुकान निलंबित कर दी जाती है। जो कि गलत है। कोटेदार पर अगर कोई आरोप लगाता है तो उसकी जांच कराई जाए। इसके बाद ही कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कोटेदारों को अन्य प्रदेश की भांति 200 रुपए प्रति क्विंटल का लाभांश दिया जाए। खाद्यान लदान का खर्चा बंद किया जाए। खाद्यान डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से दुकान पर पहुंचाया जाए। एमडीएम का खाद्यान सीधे स्कूलों को भेजा जाए। पीओएस मशीन है, तो वितरण रजिस्ट्रर तैयार नहीं कराया जाए। जिला महामंत्री संजय कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोटेदारों से अच्छा व्यव...

बिहार : करीब साढ़े तीन घंटे बाद ग्रामीणों की 'कैद' से आजाद हुए बीजेपी सांसद

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । बिहार के पश्चिमी चंपारण के सांसद और बीजेपी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद संजय जायसवाल को भारी सुरक्षा के बीच गांववालों के बीच से निकाला गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने संजय जायसवाल को बंधक बना लिया था. बनकटवा प्रखंड के शेखवाना गांव में जायसवाल बंधक बने थे. करीब साढ़े तीन घंटे के बाद सांसद मुक्त हुए । इससे पहले संजय जायसवाल पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई. नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 162, 163 पर भीड़ ने एनडीए प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद संजय जायसवाल को घेर लिया और भीड़ में मौजूद असामाजिक तत्वों ने हंगामा किया. लाठी डंडे से लैस लोग संजय जायसवाल पर हमले की कोशिश की.  हालांकि पुलिस ने संजय जायसवाल को अपने सुरक्षा घेरे में ले रखा है. अभी भी सांसद को लोगों ने घेर लिया था । सांसद के बॉडी गार्ड पुलिस ने बचाव में फायरिंग भी की. घटना बनकटवा के शेखवना गांव की है. हालांकि अभी वे पुलिस के घेरे में सुरक्षित रहे. भीड़ में लाठी डंडे से लैस उपद्रवी मौजूद थे जो बार-बार सांसद को अपने कब्जे में लेना चाह रहे थे । ख़बरों के मुताबिक सांसद संजय जायसवाल के बॉडीगार्ड ने बचाव में ह...

कोटेदार हुए लामबंद : शासन के नियमानुसार वितरण नहीं हो रहा राशन - अनिल कुमार

चित्र
बदायूँ जनमत । आज रविवार को शहर के मोहल्ला जालंधर सराय में राशन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार साहू की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें जनपद के कस्बा अलापुर, दातागंज, ककराला, बिल्सी, बिसौली, सहसवान उझानी आदि के सभी राशन विक्रेता शामिल हुए । बैठक के बाद डीएसओ को ज्ञापन सौंपा, साथ ही कल से मालवीय आवास ग्रह पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी । बैठक को संबोधित करते हुए अनिल कुमार ने कहा कि शासन के अनुसार वितरण नहीं कराया जा रहा है । जिससे हम सब राशन विक्रेताओं को परेशानियां हो रही है । उन्होंने कहा कि गोदाम से राशन उठान के समय विक्रेताओं से पैसे लिए जाते हैं और पैसे लेने के बावजूद भी राशन कम दिया जाता है । इस संबंध में हम लोग कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन फिर भी इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है । बैठक में मौजूद लोगों ने बताया कि डीएम द्वारा हर माह में राशन वितरण की तारीख को बदल दिया जाता है । जिसकी वजह से लोगों में बहुत परेशानियां होती हैं । जिससे लोगों को पता ना होने की वजह से आक्रोश पैदा होता है । नगर अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि समस्त यूपी के अंदर क...

रोडवेज और स्कूटी भिड़ंत में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

चित्र
बदायूँ जनमत । विगत 4 मई की शाम शहर के लालपुल के निकट हुई रोडवेज बस और स्कूटी के बीच भिडंत में घायल युवक ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । इससे परिजनों में हाहाकार मच उठा तो वहीं शहर के लोगों में रोष व्याप्त है । बता दें कि विगत 4 मई की देर शाम को शहर के लालपुल के निकट सिकोहाबाद डिपो की एक रोडवेज बस (UP 14 DT 8489) ने शहर के मोहल्ला खंडसारी निवासी आदिल कुरैशी की स्कूटी (UP 32 DE 9529) को सामने से टक्कर मार दी थी । जिसके चलते आदिल कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया था । जानकारी के अनुसार दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान आज आदिल ने दम तोड़ दिया । आदिल की मौत की खबर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया । हादसे के दौरान घायल अवस्था में पड़ा आदिल - फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । 

प्रति सप्ताह एक सूचना मांगें साथ ही पोर्टल पर दर्ज कराये एक शिकायत, लक्ष्य प्राप्ति तक जारी रहे अभियान

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तहसील समन्वयकों की एक आवश्यक बैठक शहर के शिवपुरम स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई । सूचना कार्यकर्त्ताओं द्वारा अब तक मांगी गई सूचनाओं की समीक्षा की गई । साथ ही जनसुनवाई पोर्टल व माई ग्रीवांस पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायतों की भी समीक्षा की गई । इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि सूचना कार्यकर्ता निर्भीकता के साथ बिना किसी दबाव के कार्य करें, सूचना कार्यकर्त्ताओं का उत्पीड़न किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा । प्रत्येक सप्ताह एक सूचना मांगना अनिवार्य है, प्रतिदिन जनसुनवाई पोर्टल एवं माई ग्रीवांस पोर्टल पर एक शिकायत अवश्य दर्ज कराये।झूठी आख्या देने वाले अधिकारी के विरुद्ध भारतीय दन्ड सन्हिता की धारा 218 के अन्तर्गत अभियोग दर्ज कराये । लक्ष्य पूर्ण होने तक अभियान जारी रहेगा। सभी सूचना कार्यकर्ता आर टी आई का पूरा विवरण रखें तथा मांगे जाने पर मुख्यालय पर उपलब्ध कराये । श्री राठोड़ ने कहा कि कुछ जनसूचना अधिकारी सूचना के अधिकार को कमजोर बनाने में लगें हुए हैं । लिफाफे में कोरे कागज र...

मोदी के मंत्री के खिलाफ आसिफी मस्जिद में विरोध, गिरिराज को भाजपा से निकाला जाय : कल्बे जवाद

चित्र
लखनऊ जनमत । पैगंबर हज़रत मुहम्मद स0अ0 और उनकी बेटी हज़रत फातिमा अ0 पर भाजपा के मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा अभद्र टिप्पणी किये जाने के खिलाफ आज नमाज़े जुमा के बाद आसिफी मस्जिद में मौलाना कल्बे जवाद नकवी के नेतृत्व मे मजलिसे उलेमाए हिंद के बेनर पर वरोध प्रर्दशन हुआ । प्रर्दशन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और भाजपा मंत्री के खिलाफ नारेबाज़ी की। विरोध प्रर्दशन में प्रदर्शनकारियों ने गरीराज सिंह से माफी की मॉग के साथ भाजपा से गिरिराज सिंह को पार्टी से निकालने की मांग भी की। प्रर्दशन के अतं मे गिरीराज सिंह की तसवीर जलाकर कडा विरोध जताया गया । प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए इमामे जुमा मौलाना सैयद कल्बे जवाद ने कहा कि गिरिराज सिंह को अपनी अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए, अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो हम भाजपा से मांग करते हैं कि उन्हें पार्टी से निकाला जाए।मौलाना ने कहा कि हमारे अकीदे के अनुसार पैगंबर हज़रत मुहम्मद स0अ0 और हज़रत फातिमा ज़हरा पर फिल्म नहीं बन सकती क्योंकि वे मासुम हैं, इसलिए हम भाजपा के मंत्री की टिप्पणी की कडी निंदा करते है और उन्हें मुसलमानों से अपनी गलत बया...

प्रियंका ने की ट्यूमर से जूझ रही बच्ची की मदद, प्राइवेट प्लेन से दिल्ली भेजा

चित्र
लखनऊ जनमत । यूपी के प्रयागराज में प्रियंका गांधी ने ट्यूमर से जूझ रही एक बच्ची की मदद की है. कमला नेहरू अस्पताल में ट्यूमर के इलाज के लिए पहुंची बच्ची के परिजनों ने प्रियंका गांधी से संपर्क किया. बच्ची के परिजन आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं जो उसका इलाज बड़े अस्पताल में कराने में सक्षम नहीं थे  । इस घटना की सूचना मिलते ही प्रियंका तुरंत एक्शन में आईं । प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में प्रत्याशी योगेश शुक्ला का प्रचार करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और पूर्व सांसद मोहम्मद अज़हरुद्दीन को तत्काल प्रभाव से बच्ची को दिल्ली के एम्स में उपचार कराने का आदेश दिया. आनन फानन में राजीव शुक्ला ने प्रचार बीच में छोड़ बच्ची को दिल्ली स्थित एम्स में उपचार के लिए ले जाने की कवायद शुरू की । कांग्रेस पदाधिकारी जितेंद्र तिवारी ने बताया कि निजी विमान छह सीटर होने की वजह से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने बच्ची और उसके माता-पिता के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन और हार्दिक पटेल को भेज दिया. राजीव शुक्ला शुक्रवार रात को ट्रेन से दिल्ली के लिए निकलेंगे. उन्होंने बताय...