युवकों के अपहरण की सूचना पर मजरा गांव में मचा हड़कंप
बदायूँ जनमत । शहर के दातागंज रोड स्थित गुरुकुल स्कूल के पास मझिया गांव से दो युवकों को गाड़ी में बिठा कर ले गए । इससे अपहरण की खबर फैलते ही अफरा तफरी मच गई । बता दे बौद्ध सागर (21) पुत्र श्री कृष्ण जो कि एसके में 12वीं का छात्र है जबकि दूसरा जयदीप (22) पुत्र राजाराम बाइक मिस्त्री है । दोनों युवको को कुछ लोग एक गाड़ी में बैठाकर ले गए । जब इसकी सूचना गांव वालों को मिली तब गांव में हड़कंप मच गया । जिसके बाद आनन-फानन में गांव वाले एकत्रित होने लगे और रोड पर जाम लगाने की तैयारी कर ही रहे थे कि इसकी सूचना पुलिस को मिल गई । तब मौके पर आई पुलिस ने जानकारी जुटाकर गांव वालों को समझाया कि दोनों युवकों का अपहरण नहीं हुआ है बल्कि पूछताछ के लिए एसओजी टीम ने उठा लिया है जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए । (विकास सक्सेना की रिपोर्ट)