संदेश

रेप कांड : इस सरकार में मुसलमानों की कोई सुनवाई नहीं की जायेगी - दातागंज कोतवाल

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना दातागंज क्षेत्र के ग्राम अभयपुर पीरा में हुए बलात्कार में कार्यवाही न होने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य और पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने जब दातागंज कोतवाल से शिफारिश की तो कोतवाल ने अभद्रता करते हुए कहा कि इस सरकार में मुसलमानों की कोई सुनवाई नहीं की जायेगी । इससे सााफजाहिर होतााहै कि कोतवाल सरकार की सबका साथ और सबका विकास जैसी नीतियों के विरूद्ध कार्य कर रहे हैं । बता दें कि 28/29 अक्टूबर की रात को उक्त गाँव में एक महिला का रेप हुआ था । आरोप है कि सुबह को रेप पीड़िता अपने परिवार के साथ दातागंज कोतवाली पहुँची तो सुबह 6 बजे से शाम तक कोतवाली में बैठाकर शाम को हल्की धाराओ में एफआईआर लिख कर भगा दिया । जिसके बाद रेप पीड़िता का परिवार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एवम जिला पंचायत सदस्य आतिफ खान के पास पहुँचे, जनप्रतिनिधि होने के नाते जब आतिफ खान ने पीड़िता की शिफारिश करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा तो कोतवाल जयप्रकाश ने उनके साथ बेहद अभद्र भरे लहजे में कहा कि इस सरकार में मुस्लिमों की कोई सुनवाई नही की जाएगी ।इस संबंध में वरिष्ठ काँग्रेसी...

पिदारा का रहने वाला था मृतक पीतम / जनमत एक्सप्रेस

चित्र
बदायूँ जनमत । दो बाइको की आमने-सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि महिला व अन्य बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए मृतक बिसौली के पिदारा गाव का रहने वाला था वह भईया दूज पर अपनी पत्त्नी व दो साल की बेटी के साथ बाइक से थाना वजीरगज के गोपालपुर ससुराल आ रहा था सैदपुर के डिग्री कालेज के पास दो बाइके आमने-सामने की भिड गई । मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में लिए हैं। साथ ही घायलो को जिला अस्पताल भेजा गया वहीं शव को जिला पोस्मार्टम को भेजा गया है। सूचना मिलते ही परिजन भी यहां पहुंच गए । मगलवार को पिदारा गांव का रहना वाला पीतम (30) पुत्र सियाराम अपनी पत्नी कविता (27) व दो साल की बेटी के साथ बाइक से वजीरगज के गोपालपुर ससुराल आ रहा था सुबह 9 बजे के करीब सैदपुर के डिग्री कालेज के पास वजीरगज से आ रही दूसरी बाइक आमने-सामने से भिड़ गई टक्कर इतनी जबरदस्ती थी की हेल्मेट तक के परखच्चे उड गए दोनो बाइक सवार दूर जाकर गिरे मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में लिए हैं। साथ ही घायलो को जिला अस्पताल भेजा गया, पीतम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल कविता व वजी...

पिता के बाद पुत्र हुआ सुपुर्देखाक, उसहैत में दिनभर रहा ग़मग़ीन माहौल

चित्र
बदायूँ जनमत । सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो जाने से आज दिनभर कस्बा उसहैत में ग़मग़ीन माहौल रहा । आज बाद नमाज़े जोहर इकरार फारूकी को सुपुर्देखाक किया गया । बाद नमाज़े ईशा उसके बेटे अकराम को भी दफन कर दिया गया । इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे । बता दें कि कल सोमवार को बाइक पर सवार होकर कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या पांच मोहल्ला सरॉय निवासी इकरार पुत्र इशहाक फारूकी और उसका बेटा अकरम अपनी साली गुड़िया को उसके घर सकीट छोड़ने जा रहा था । गंगपुर गांव के निकट मोड़ पर गंजडुण्डवारा से आ रही बदायूं डिपो की बस से बाइक की भिड़ंत हो गई थी । जिसमें इकरार की मौके पर मौत हो गई थी और उसके अकरम ने अलीगढ़ जाकर दम तोड़ दिया था । आज मंगलवार को दोनों बाप बेटे को सुपुर्देखाक किया गया । इस दौरान आज सारा दिन उसहैत में ग़मग़ीन माहौल रहा । मृतक इकरार फारूकी का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

भैया दूज त्यौहार पर एकलव्य कंपनी की अनोखी पहल, बाइक सवारों को पहनाये हेलमेट

चित्र
बदायूँ जनमत । भैया दूज के पावन अवसर पर कस्बा उसहैत की एकलव्य ट्रेडिंग कंपनी द्वारा एक अनोखी पहल की गई । कंपनी के एमडी ने उसहैत के कटरा कादरचौक तिराहा हनुमान मंदिर पर निशुल्क हेलमेट वितरण किये गए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष अमृतलाल रहे । थानाध्यक्ष ने कई बाइक सवारों को अपने हाथों से हेलमेट पहनाये । थानाध्यक्ष अमृत लाल ने संदेश दिया कि जीवन की सुरक्षा के लिए बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें । वहीं एकलव्य ट्रेडिंग कंपनी के एमडी धीरज गुप्ता ने अपने सभी सेल्समैनओं को दीपावली के अवसर पर एक एक हेलमेट दिया गया । बाइक सवार को हेलमेट पहनाते हुए थानाध्यक्ष व अन्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

वाशिंग मशीन में धुलेंगे अलापुर थाने के पुलिस कर्मियों के पकड़े, एसएसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

चित्र
बदायूँ जनमत । आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना अलापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय प्रभारी निरीक्षक कृष्णा गोपाल शर्मा थाने पर मौजूद मिले । दिवसाधिकारी उ0नि0 मुखराम सिंह थाना कार्यालय पर उपस्थित पाये गये । कार्यलेख/जी0डी0 व सीसीटीएनएस का कार्य क0ऑ0 अरशद अली द्वारा किया जा रहा था । पहरे पर तैनात कांस्टेबल सतर्क पाये गये । सर्वप्रथम थाने पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों हेतु नवनिर्मित स्वच्छ शौचालय एवं समस्त पुलिसकर्मियों के कपडे धोने हेतु लगाई वाशिंग मशीन का उद्घाटन किया गया । इसके उपरांत थाना परिसर का भ्रमण किया गया जिसमें साफ-सफाई की प्रशंसा की गयी । थाना कार्यालय के अभिलेखों/रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर आदि रजिस्टर चैक किये गये तथा रिकार्ड को पूर्ण रखने हेतु निर्देशित किया गया । सीसीटीवी कैमरों को भी चैक किया गया । थाने पर लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी की गयी तथा नकबजनी, चोरी, लूट, डकैती, हत्या एवं महिला सम्बन्धी अपराध की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करते हुए प्रक...

रोडवेज और बाइक की भिड़ंत में बाप बेटे की मौत, मौसी गंभीर घायल

चित्र
बदायूँ जनमत   । थाना कादरचौक क्षेत्र में रोडवेज बस और बाइक की आमने सामने से भिडंत हो गई । जिससे बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई वहीं मौसी गंभीर रूप से घायल हो गई । कस्बा उसहैत के मोहल्ला सरॉय (कुनियां) निवासी इकरार पुत्र इशहाक फारूकी बाइक से अपने बेटे अकरम के साथ अपनी साली गुड़िया को उसके घर सकीट छोड़ने जा रहा था । उधर बदायूं डिपो की रोडवेज बस (UP25 AT 4517) गंजडुण्डवारा से बदायूं की ओर जा रही थी । गांव गंगपुर के निकट मोड़ पर रोडवेज बस और बाइक की भिड़ंत हो गई । जबरदस्त भिड़ंत होने के कारण इकरार की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं अकरम की हालत नाजुक होने पर उसे अलीगढ़ रैफर किया गया था जहाँ, उसकी भी मौत हो गई । वहीं गुड़िया गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है । हादसे की खबर सुनकर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया । पुलिस ने इकरार के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । उधर अकरम का शव अलीगढ़ से उसहैत लाया जा रहा है । घटनास्थल पर खड़ी रोडवेज बस : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

पाकिस्तान ने नहीं दी पीएम मोदी के विमान को गुजरने की इजाजत तो ICAO पहुंचा भारत

चित्र
नई दिल्ली जनमत । भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान के लिए अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की सुविधा देने से पाकिस्तान के इनकार का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (ICAO) के समक्ष उठाया है. सरकारी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. मोदी एक द्विपक्षीय यात्रा पर सोमवार को सऊदी अरब जा रहे हैं. भारत ने पाकिस्तान से सऊदी अरब जाने के लिए प्रधानमंत्री के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने देने का आग्रह किया था । सूत्रों ने बताया कि भारत ने वीवीआईपी विशेष विमान के अपने वायुक्षेत्र से गुजरने देने के लिए मंजूरी देने से फिर से इनकार करने के पाकिस्तान के फैसले पर नाराजगी जतायी। सामान्य तौर पर कोई भी देश इससे इनकार नहीं करता है. उन्होंने कहा कि भारत ने संबंधित अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन निकाय के समक्ष पाकिस्तान के इनकार का मुद्दा उठाया है । भारत आगे भी इस तरह की मंजूरी मांगता रहेगा.... एक सूत्र ने बताया, 'आईसीएओ के निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार, अन्य देशों द्वारा अपने उड़ानों के लिए दूसरे देशों से अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल करने देने की मंजूरी मांगी जाती है और उन...

शिवसेना अड़ी तो उसके बिना भी सरकार का गठन कर सकती है बीजेपी, 2014 के फॉर्म्युले पर करेगी काम

चित्र
मुंबई जनमत । महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने भले ही बहुमत हासिल कर लिया है, लेकिन दोनों के बीच की खींचतान ने एक अनिश्चितता की स्थिति पैदा कर दी है। एक तरफ शिवसेना ने बीजेपी से 50-50 फॉर्म्युले पर अमल करते हुए 2.5 साल के लिए सीएम पद को लेकर लिखकर देने को कहा है तो दूसरी तरफ बीजेपी अब उसके बगैर ही सरकार गठन के विकल्पों पर विचार कर रही है। 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। बीजेपी के पास 105 विधायक हैं तो शिवसेना के 56 हैं, जबकि एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं। इसके अलावा 13 निर्दलीय विधायक हैं। ऐसे में बीजेपी के पास यदि 13 निर्दलीय विधायकों के समर्थन के अलावा एनसीपी का समर्थन आ जाता है तो फिर वह शिवसेना के बगैर भी सरकार का गठन कर सकती है। बुधवार को विधायक दल का नेता चुनेगी बीजेपी... चुनाव के पहले से ही सीएम पद अपने पास रखने की बात करती आई बीजेपी ने कहा है कि बुधवार को वह अपने विधायक दल के नेता का चुनाव करेगी। इसके बाद सरकार गठन के लिए दावा पेश किया जाएगा, भले ही शिवसेना साथ आए या फिर नहीं। शनिवार को पार्टी क...