संदेश

लापरवाही : अव्यवस्थाओं के बीच लिए गए सैम्पल, जांच के दौरान बेहोश होकर गिरा लैब तकनीशियन

चित्र
बदायूँ जनमत।  कस्बा सैदपुर में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों का सिलसिला आज भी जारी रहा सुबह तक यहाँ तकरीबन 150 प्रवासी सैदपुुुर के गालिब अली कालेज में बने शेल्टर होम में पहुचे, लेकिन दोपहर एक बजे तक प्रवासी लोग भूखे प्यासे स्वास्थ्य विभाग की टीम का इंतजार करते रहे। दोपहर बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर व जिला स्तर की दो टीमें यहाँ पहुची तब जाकर जाचें शुरू हो सकी। सेेंटर पर न जनरेटर की सुविधा थी न बैठाने का इंतजाम अव्यवस्था ऐसी हावी रही लोग गर्मी से बेहाल नजर आये। हद तो तब हुई जब लैैब तकनीशियन तक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।  शासन ने अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए जगह जगह शेल्टर होम की व्यवस्था की गई ताकि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। यहाँ तक खाने पीने के साथ रहने का भी इंतजाम किया गया था लेकिन यह सुविधा ज्यादा दिन नही चल सकी और लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। शनिवार को कस्बा के ग़ालिब अली कालेज में बने शेल्टर होम में आज अव्यवस्था पूरी तरह हावी रही। यहाँ तकरीबन 150 प्रवासी पहुचे...

मिट्टी खोदते युवकों पर गिरी ढांग एक की मौत, एक गंभीर

चित्र
बदायूँ जनमत।  मिट्टी खोदते वक्त ढांग गिरने से दो युवक ढेर के नीचे दब गये। आसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने बमुश्किल युवकों को बाहर निकाला।  हादसे में थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव जगतुआ निवासी हेमकांत शर्मा (21) पुत्र गेंदन लाल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी। दूसरा युवक विशाल सिंह पुत्र प्रेमवीर गम्भीर रूप से घायल हो गया। विशाल को चन्दौसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के कस्बा मुडिया धुरेकी के समीप मधपुरी घाट पर हुआ। दोनों युवक घर की छतों पर डालने के लिए पीला मिट्टी खोद रहे थे। अचानक पूरी ढांग भरभराकर युवकों के ऊपर आ गिरी जिसके नीचे दबकर हेमकांत की दर्दनाक मौत हो गयी। युवक की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है।

मशहूर शायर तहाब्बर बदायूंनी ने दुनियां को कहा अलविदा, ग़म का माहौल

चित्र
बदायूँ जनमत।  हिन्दुस्तान के मशहूर शायर तहाब्बर बदायूंनी ने आज दुनियां को अलविदा कह दिया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके इंतकाल की खबर से उर्दू अदब से जुड़े लोगों व शायरों और कई सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त कर उनके लिए दुआ ए मगफिरत की।  अपनी शायरी के फन से अॉल इंडिया मुशायरों में अपनी अलग छवि बनाने वाले उर्दू अदब के शायर तहाब्बर बदायूंनी ने देश भर में बदायूं का नाम रौशन किया है। आज दोपहर बाद रमज़ान के मुकद्दस महीने में उनका इंतकाल हो गया। उनके इंतकाल की खबर पर अॉल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन की ओर से शायर हिलाल बदायूंनी ने उन्हें खिराजे अकीदत पेश की। वहीं इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड इंडिया ने भी उनके लिए दुआ ए मगफिरत की। बोर्ड के जिला महासचिव अनस आफताब एडवोकेट और साहिबे आलम खान ने कहा कि तहव्वर बदायूँनी एक अच्छे शायर के साथ इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के अहम रुकुन थे और अपने काम बखूबी अंजाम देते थे। हमारी संवेदना उनकी परिवार वालो के साथ है और इस दुख की घड़ी मे पूरा का पूरा इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड उनके परिवार के साथ है और दुआ करता है कि उनको अल्लाह ताला जन्नतुल फिरदोस मे...

उसहैत : पुरानी रंजिश को लेकर सत्ताधारी दो पक्षों में हुई फायरिंग, गोली लगने से एक घायल

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर सत्ताधारी दो पक्षों में फायरिंग हो गई, जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल से बरेली रेफर किया गया है। वहीं घटनास्थल पर एसपी सिटी समेत कई थानों का फोर्स तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार थाना उसहैत क्षेत्र के गांव सथरा में पुरानी रंजिश के चलते आज शाम हुई कहासुनी पर सत्ता पक्ष के रविन्द्र पाल दीक्षित और अवनीश प्रताप का गुट भिड़ गया। जिसके चलते फायरिंग के दौरान एक सत्ता ने दूसरे सत्ता पक्ष के अवनीश प्रताप पुत्र वीरेंद्र ठाकुर के गोली मार दी। घटना की सूचना पर सीओ उझानी व सीओ दातागंज सहित कई थानों का फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंच गया। वहीं एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे। गोली लगने से घायल हुए अवनीश प्रताप को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बरेली रेफर कर दिया गया। सीओ उझानी सावेंद्र सिंह ने बताया कि अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है। 

AIMIM यूथ विंग के जिलाध्यक्ष परवेज़ ने ईद न मनाने और घर पर रहने की अपील की

चित्र
बदायूँ जनमत। अॉल इंडिया मजलिसे इत्तेहाद मुसलिमीन यूथ विंग के जिलाध्यक्ष परवेज़ चौधरी ने कोरोना महामारी के चलते इस साल ईद न मनाने का संकल्प लिया वहीं लोगों से भी ईद न मनाने और गरीब जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है।  जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया के साथ साथ हमारा मुल्क भी कोरोना महामारी की चपेट में है। जिस कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। आज के हालात ऐसे हैं कि हज़ारों मजदूरों को एक वक्त की रोटी तक नसीब नहीं हो रही। मजदूर सड़कों पर मर रहे हैं, गर्भवती औरतें और मासूम बच्चे पैदल सड़कों पर चल रहे हैं। ऐसे हालातों को देखते हुए भी हम नये कपड़े पहनें, खुशियाँ मनायें यह कैसे हो सकता है। इसी के मद्देनजर मैंने ईद न मनाने का फैसला लिया है साथ ही मेरी सभी मुसलमानों से अपील है कि इस साल ईद न मनाकर गरीब जरूरतमंदों की मदद करें। वहीं खासकर ईद के दिन सब लोग कानून का पालन करते हुए सरकार की गाइड लाइन के अनुसार घर पर रहें और सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ख्याल रखें।  फाईल फोटो - परवेज़ चौधरी,  AIMIM जिलाध्यक्ष यूथ विंग बदायूं : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

बदायूँ गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा इंटरनेशनल फॉरेंसिक साइंस द्वारा हुए सम्मानित

चित्र
बदायूँ जनमत।  कोरोना महामारी काल में इंटरनेशनल फॉरेंसिक साइंस,पुणे द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में विजयी होने पर बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा को इंटरनेशन फोरेंसिक साइंस इंस्टिट्यूट पुणे द्वारा ऑनलाइन सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।बदायूँ गौरव क्लब के संरक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि इतने प्रतिष्ठित सम्मान से क्लब के सचिव का सम्मानित होना गर्व की बात है। इस अवसर पर क्लब के गौरव पाठक, अंजलि मिश्रा, गीता शर्मा, काव्या पाठक, नियति मिश्रा, पूजा शर्मा, रितेश उपाध्याय, विभांशु दत्त, अनादि शंखधार, पीयूष शर्मा, मुनेंद्र शर्मा, कुनाल पाठक, शिवम शर्मा, कौशल राठौड़, रफत खान आदि ने हर्ष जताया।

पार्वती कन्या इंटर कालेज की प्रबंध समिति ने 'मास्क बनाओ अभियान' के अन्तर्गत डीएम को मास्क बनाकर सौंपे

चित्र
बदायूँ जनमत । आज पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इण्टर कॉलेज की प्रबंध समिति द्वारा जिला अधिकारी कुमार प्रशांत को 851 मास्क सोंपे गए।  विद्यालय के प्रबंधक अमोल शर्मा द्वारा चलाये गए 'मास्क बनाओ अभियान' के अंतर्गत विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्यों के परिवारों एवं विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा निर्मित 851 मास्क जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को प्रबंधक अमोल शर्मा, उपप्रबंधक राजीव रायजादे, प्रधानाचार्या श्रीमती मधु शर्मा, प्रवक्ता गीतांजलि द्वारा प्रदान किये गए। प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतेंद्र नाथ दुबे ने प्रबंध समिति के इस नेक कार्य की सराहना की। इस अवसर पर सामाजिक दूरी का पालन भी किया गया। डीएम कुमार प्रशांत को मास्क भेंट करते हुए विद्यालय के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

सपा नेता फखरे अहमद शोबी ने जरूरतमंदों को बांटी ईद की किट - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी ने शहर के जरूरतमंद लोगों को ईद की किट देकर ईद का तोहफा दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करना ही सच्ची ईद मनाना है। हम लोगों को इस बार ईद बहुत सादगी के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा खरीदारी करना, नए कपड़े पहनना ज्यादा जरूरी नहीं ज्यादा जरूरी यह है कि हम लोगों की मदद करें।  श्री शोबी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो निर्देश दिया था उस निर्देश का पालन करते हुए हम लोग लॉकडाउन के पहले दिन से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं और जब तक हमारे प्रदेश और देश में सुकून नहीं हो जाता हम लोग लोगों की सेवा में लगे रहेंगे। जरूरतमंदों को ईद की किट देते हुए सपा नेता फखरे अहमद शोबी की टीम : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313