संदेश

कोरोना अपडेट : आज बुधवार को जिले में निकले 44 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। जिले में बुधवार को भी 44 कोरोना संक्रमित केस निकले हैं। सबसे अधिक 28 के देहात क्षेत्र में पाए गए हैं। जबकि बदायूँ शहर में 16 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। देहात क्षेत्र में बिसौली, सहसवान, म्याऊं में छह छह दातागंज में चार, उझानी में दो व सालारपुर इस्लामनगर जगत व एक बरेली के जस रामपुर क्षेत्र का संक्रमित केस मिला है। वहीं बदायूँ शहर में सिविल लाइन शास्त्री नगर में 2- 2, पाल नगर व आवास विकास में 3- 3, कस्तूरबा स्कूल प्रथमा ग्रामीण बैंक, नई सराय मधुबन कॉलोनी, ब्राह्मपुर व आदर्श नगर में एक-एक संक्रमित केस मिला है। आज कुल 308 सैंपल प्राप्त हुए हैं। वहीं 861 सैंपल एकत्र किए गए।

कोरोना अपडेट : आज मंगलवार को जिले में निकले 35 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  जिले में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को भी जिले में 35 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। आज प्राप्त 69 रिपोर्ट में नए 35 संक्रमित निकले  हैं। बिसौली 6, उझानी 5, आसफपुर 4, बिल्सी 3, उसावां 2 व सलारपुर, सहसवान, दातागंज, वजीरगंज व कादरचौक से एक-एक केस मिला है। वहीं बदायूं शहर के मोहल्ला रेलवे क्रासिंग डीएम रोड़ 3, कलक्ट्रेट 2, सोता, सिविल लाइन,  शिवपुरम, हुसैनी गली आर्य समाज व ब्रह्मपुरा मोहल्ले से एक-एक संक्रमित केस मिले हैं।  वहीं आज 891 सैम्पल एकत्र किए गए।

फैजगंज बैहटा, दातागंज व बदायूं में घटित लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  थाना क्षेत्र में आसफपुर मुड़िया के पास दिन दहाड़े तीन अज्ञात बदमाशो द्वारा मोटर साईकिल सवार एक दम्पत्ती को धक्का मार कर नगद रूपये, सोने व चाँदी के जेवरात आदि लूट लिऐ गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना फैजगंज बैहटा पर मु0अ0सं0 217/2020 धारा 392 भादवि बनाम तीन व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया था अभि0गणो की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा जनपद बदायॅू द्वारा घटनाओं के  अनावरण हेतु एसओजी व थाना प्रभारी फैजगंज बैहटा की संयुक्त टीम लगायी गयी थी। जिसममं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बिसौली के दिशा निर्देशन में एसओजी टीम एवं थाना प्रभारी फैजगंज बेहटा टीम को दिनांक 14.9.2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की बिसौली आसफपुर रोड पर सरकारी कृषि फार्म के पास दीवार के किनारे 03 व्यक्तियो द्वारा लूट की योजना बनाकर लूट करने की फिराक में हैं तत्काल एसओजी की टीम एवं थाना फैजगंज बेहटा पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर 2 व्यक्तियों को  गिरफ्तार किया गया उनमें से एक अंधरे का लाभ उठाकर भाग गया गिरफ्तार शुदा व्यक्तियों स...

कोरोना अपडेट : आज रविवार को जिले में निकले 29 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज रविवार 13 सितंबर को जिले में 304 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिसमें 29 कोरोना संक्रमित निकले हैं। जहां बिसौली, उझानी और म्याऊं में तीन - तीन, दातागंज में 2, जगत में 1, सलारपुर और वजीरगंज में दो-दो, कैशोंपुर कलान में 1, वहीं बदायूं शहर के मोहल्ला आर्य समाज में 2, जिला परिषद कालोनी में 1, पाल नगर सिविल लाइस में 4, शिवपुरम गली नंबर 4 में 1, प्रोफेसर कालोनी में 2, जवाहरपुरी और पुरानी आरटी में एक - एक कोरोना संक्रमित निकला है। वहीं आज जिले भर से 532 सैम्पल एकत्र किये गये।

डॉ. सोहराब को असद अवार्ड से नवाजा, आलमी मुशायरे में तीसरा मकाम हासिल करने पर हुए सम्मानित

चित्र
बदायूँ जनमत।  जिले के उस्ताद शायर डॉ. सोहराब ककरालवी को असद बदायूंनी अवार्ड से नवाजा गया। अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन तरही मुशायरे के मुकाबले में तीसरा नंबर लाने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया है।  दरगाह आलिया कादरिया के सालाना उर्स के मौके पर ऑल इंडिया फनकार एकेडमी के मुहल्ला नागरान कार्यालय पर मनकबत का मुशायरा हुआ। शायरों ने मनकबत के जरिए अपनी अकीदत का इजहार किया और वाहवाही लूटी। एकेडमी के अध्यक्ष खालिद नदीम बदायूनी ने कहा कि बज्मे उर्दू अदब दुबई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तरही मुशायरा कराया था। उसमें डॉ. सोहराब ककरालवी की ग़ज़ल को तीसरा मुकाम हासिल हुआ था। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। डॉ. सोहराब ने देश के साथ बदायूं का भी नाम रोशन किया है। इसलिए उन्हें असद बदायूंनी अवार्ड से नवाजा जा रहा है। मुशायरे की सदारत उस्ताद शायर सैफी बदायूंनी ने की और मुख्य अतिथि चौधरी सलीम रहे। यहां सदरे जम्हूरियत अवार्ड प्राप्त मास्टर असरार अहमद मुजतर, सादिक अलापुरी, समर बदायूंनी, रौनक राही, सुरेन्द्र नाज़, साकिब रजा, अशफाक बदायूंनी, फैजान जज्बी, सलमान बस्तवी आदि शायरों ने कलाम पेश किया।

ककराला चौकी इंचार्ज फेल, बालक का पेड़ पर लटका मिला शव, हत्या का आरोप - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। थाना अलापुर क्षेत्र की अतिसंवेदनशील ककराला चौकी इंचार्ज सुनील कुमार क्राइम कंट्रोल में पूर्णरूप से फेल साबित हुए हैं। आज कि घटना ने क्षेत्र समेत समस्त जिले को हिलाकर रख दिया है।  मामला ककराला चौकी क्षेत्र के गांव गभ्याई नगला का है। औ यहां का निवासी किसान रूम सिंह अपने बाजरे की फसल में पानी लगा रहा था। तभी उसका 14 वर्षीय पुत्र सतेंद्र भी खेत पर पहुंचा गया। उसके पिता रूम सिंह का कहना है कि इसको इस बात का इल्म नहीं था कि उसका बेटा खेत पय आया हुआ है। जब वह पम्पसेट के पास आया तो उसका बेटा एक पेड़ पर लटका ता और पैर जमीन पर लगे हुए थे। मृतक के पिता ने अपने बयान में एक साफ तौर पर एक ग्रामीण को हत्यारा बताते हुए उसका नाम लिया है। उसका कहना है कि उसने उसके बेटे को मारकर पेड़ पर टॉग दिया है। उधर घटनास्थल पर एसपी सिटी, सीओ दातागंज समेत तमामा ईच्चाधिकारी पहुंचे हैं। वहीं एसएसपी ने भी बयान जारी किया है, साथ ही घटना स्थल पर डॉग स्वायड टीम भी पहुंच चुकी है और पुलिस प्रशासन घटना का खुलासा जल्द करन को जी जीन से लगी हुई है।  घटनास्थल पर पुलिस स्लम डॉग व अन्य : जनमत एक्सप्रेस। 9...

कोरोना अपडेट : आज शनिवार को जिले में 32 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज शनिवार 12 सितंबर को जिले में 217 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिसमें 32 कोरोना संक्रमित निकले हैं। जानकारी के अनुसार सलारपुर  और बिसौली व उसहैत में एक - एक, उझानी में 3, बिल्सी में 5, सहसवान में 3, आसफपुर में 3, समरेर में 1, जगत और अन्य जगह दो - दो। वहीं शहर के मोहल्ला हैडल कॉलौनी, रोडवेज, पटियाली सरॉय, गणेश गौटिया में एक - एक और सिविल लाइंस में 4, जवाहरपुरी व शिवपुरम में एक - एक कोरोना संक्रमित निकला है। उधर जिले में 698 सैम्पल एकत्र किये गये।

27 सैम्पल में निकाला एक कोरोना संक्रमित, नगर पंचायत प्रशासन और MOIC ने कराई उसहैत की किरकिरी - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत।  तय कार्यक्रम के अनुसार आज शनिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम समय करीब 11:30 बजे उसहैत में कोविड -19 की जांच करने को पहुंची। जिला टीम में डॉक्टर संतोष, एनएमएमयू टीम के एनएस जोहरान अहमद, एलटी प्रेम शंकर, धर्म सिंह फार्मासिस्ट, महिपाल शामिल थे। कोरोना जांच उसावां एसओआइसी डॉक्टर राजेश के नेतृत्व में होना थी, लेकिन वह खुद दोपहर बाद करीब 1:30 पहुंचे।  इस बीच खास बात यह रही कि जिले से जांच को आई टीम नगर के जिला सहकारी बैंक परिसर में करीब दो घंटे खडी़ रही। लापरवाही के चलते उन्हें बैठने को कुर्सियां और पीने को पानी तक नसीब नहीं हुआ। वहीं ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी नवेद अहमद एमओआईसी और सीएमओ व सीडीओ को लगातार इस लापरवाही की सूचना देते रहे। तब कहीं जाकर दोपहर बाद नगर पंचायत पहुंचे अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी और एमओआइसी राजेश ने बैठने को कुर्सियां आदि सामान मंगवाया। इसके बाद जाकर जांच का कार्य शुरू हुआ। थाना पुलिस के सहयोग से कुल 27 सैम्पल लिये गये जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव निकला। कोरोना पॉजिटिव नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसहैत पर तैनात 56 साल की बीएचडब्लू निकलीं हैं...