पूर्व सांसद धर्मेंद्र ने मृतक पत्रकार के परिजनों को दिया 50 हजार का चैक, विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की - Janmat
बदायूँ जनमत। समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने लोकसभा बदायूँ की विधानसभा के अंतर्गत नगर बदायूँ में पार्टी के युवा कार्यकर्ता आमोद गुप्ता के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं युवा पत्रकार वशीर के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की व उनके परिवार को अपनी ओर से पचास हज़ार रुपये की सहायता राशि प्रदान की, डॉ0 मौलाना यासीन उस्मानी के ससुर मज़हर हमीदी के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद मियां के आवास पर जाकर उनके विवाहोपरांत नवयुगल को बधाई दी। बिल्सी विधानसभा के अंतर्गत बांस बरौलिया जाकर गुरु जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। सहसवान विधानसभा के अंतर्गत सपा कार्यालय उघैती पर कार्यकर्ताओं से भेंट की, कस्बा इस्लामनगर में पूर्व चेयरमैन वाहिद खाँ के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा इस्लामनगर विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। उघैती कार्यालय पर उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में भाजपा नेता खुली गुंडागर्दी कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जो सपा सरकार ...