संदेश

पूर्व सांसद धर्मेंद्र ने मृतक पत्रकार के परिजनों को दिया 50 हजार का चैक, विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत। समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने लोकसभा बदायूँ की विधानसभा के अंतर्गत नगर बदायूँ में पार्टी के युवा कार्यकर्ता आमोद गुप्ता के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं युवा पत्रकार वशीर के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की व उनके परिवार को अपनी ओर से पचास हज़ार रुपये की सहायता राशि प्रदान की, डॉ0 मौलाना यासीन उस्मानी के ससुर मज़हर हमीदी के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद मियां के आवास पर जाकर उनके विवाहोपरांत नवयुगल को बधाई दी। बिल्सी विधानसभा के अंतर्गत बांस बरौलिया जाकर गुरु जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। सहसवान विधानसभा के अंतर्गत सपा कार्यालय उघैती पर कार्यकर्ताओं से भेंट की, कस्बा इस्लामनगर में पूर्व चेयरमैन वाहिद खाँ के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा इस्लामनगर विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। उघैती कार्यालय पर उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में भाजपा नेता खुली गुंडागर्दी कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जो सपा सरकार ...

बदायूं : मिट्टी खोदते समय ढांग में दबीं चार लड़कियां, एक की मौत, 3 गंभीर - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। सड़क किनारे मिट्टी खोदते समय 5 लड़कियां ढांग में दब गईं। हादसे में एक लड़की की मौत हो गई जबकि तीन को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। लड़की की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है। हादसा उसहैत थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत ललोमई के गांव नया नगला में हुआ है। गांव की प्रियंका (16) और उसकी बहन प्रिया पुत्री श्यामपाल, वहीं प्रीती पुत्री वीरपाल गंभीर अवस्था में है और वहीं रेशमवती, पूनम पुत्री राजपाल नरेगा द्वारा डलवाई गई सड़क के किनारे मिट्टी खोदने गई थी मिट्टी खोदते समय सभी पर अचानक ढांग गिर पड़ी। चीख-पुकार पर आसपास खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद लड़कियों को बाहर निकाला लेकिन तब तक प्रियंका दम तोड़ चुकी थी। तीन लड़कियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतका प्रियंका के घर में हादसे के बाद कोहराम मच गया है।

पटाखों का लाइसेंस जारी करने से पहले स्थल का करें निरीक्षण : डीएम

चित्र
बदायूँ जनमत। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चैहान, सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी सहित समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में पटाखों की दुकानों, एंटी भूमाफिया, कर-करेत्तर, धान एवं मक्का खरीद के सम्बंध में बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए कि पटाखों के लिए लाइसेंस जारी करने से पहले नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में उप जिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ के साथ जाकर पटाखा दुकानों के लिए ऐसे स्थान का चयन करें जो आवासीय बस्ती से दूर हो एवं सुरक्षित हों। चिन्हित स्थल पर साफ-सफाई, लाइट आदि की व्यवस्था रहे। पटाखा विक्रय स्थल पर फायर बिग्रेड, पानी के टैंकर की उपलब्धता के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। अत्यधिक आवाज वाले पटाखों का विक्रय प्रतिबंधित रहेगा, साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं घरों में पटाखे बनाए न ...

लाइव जनमत : बहुमत से सिर्फ छह कदम दूर बाइडन, ट्रंप ने कहा- वोटों की गिनती रोको - Janmat Express

चित्र
वाशिंगटन जनमत। दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव की वोटों की गिनती जारी है। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन मैदान में हैं। बाइडन बहुमत के करीब पहुंच चुके हैं। 538 इलेक्टोरल वोट्स में से बहुमत के लिए 270 वोट्स की जरूरत है। फिलहाल, बाइडन के हिस्से 264 इलेक्टोरल वोट्स, जबकि ट्रंप के पास सिर्फ 214 वोट्स हैं। बाइडन बहुमत के आंकड़े (270) से सिर्फ 6 वोट्स दूर हैं। हालांकि, अभी कई प्रमुख राज्यों में नतीजे आने बाकी हैं। वहीं, ट्रंप ने वोटों की गिनती पर सवाल उठाया है। इसके लिए ट्रंप सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, कल जहां हम जीत रहे थे, वहां अचानक पीछे कैसे हो गए। पिछली रात मैं मजबूती के साथ लीड कर रहा था। कई राज्यों में डेमोक्रेट ने मतगणना पर कंट्रोल किया। वहीं, बिडेन ने कहा है कि हमें पूरा भरोसा है कि जीत हमारी ही होगी। मगर ये सिर्फ हमारी अकेले की जीत नहीं होगी। यह जीत अमेरिकी लोगों की होगी, हमारे लोकतंत्र की होगी, अमेरिका की होगी। दूसरी तरफ...

नबी पाक ने दुनिया से गोरे काले, अमीर गरीब, ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाया : हाफिज इरफान

चित्र
बदायूँ जनमत।  पैग़बरे इस्लाम की विलादत के मौके पर मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन मोहल्ला नवादा में एक कार्यक्रम जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े जोशो खरोश से मनाया गया। प्रोग्राम की सरपरस्ती हाजी अली हुसैन ने की। कार्यक्रम में बच्चों ने नाते पाक तकरीर कलमात आदि पेश किए, और अपनी अक़ीदतो मोहब्बत का इजहार किया। प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को मदरसा कमेटी ने इनाम दिए। मदरसे के सदर व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान ने ख़िताब में कहा कि अल्लाह तआला ने नबी पाक को सारे जहानों  के लिए रहमत बना कर भेजा है । पैगंबर इस्लाम की जिंदगी का हर एक पहलू पूरी दुनिया के लिए जीवन यापन का एक  अच्छा तरीका है। नबी पाक की आमद ने दुनिया से गोरे काले, अमीर गरीब, ऊँच नीच का भेदभाव मिटाया। हम लोगों को चाहिए कि रहमतुल लिल आलमीन की यौमें पैदाइश पर यह एहद करें कि उनकी तालीमात को आम करते हुए उनके बताए गए रास्ते पर चलें और उस रास्ते पर चलने के लिए लोगों को  प्रेरित करें।इस मौके पर हकीम नासिर बरकाती ने खिताब करते हुए आमद ए रसूल पर रोशनी डाली। प्रोग्राम के आखिर में मदरसे के नाज़िम ए आला अब्दुल हादी और कारी ...

मिशन योगी अगेन सीएम संगठन के अल्पसंख्यक मोर्चा ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल बांटे - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  मिशन योगी अगेन सीएम उत्तर प्रदेश 2022 संगठन अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रेहान अल्वी ने हुजूर की विलादत के मौके पर जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किये। जिला अस्पताल के स्टाफ के साथ जिला पुरुष अस्पताल में फलों एवं मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर संजीव कुमार, मोहम्मद राजा, जकी, फहीम फारुकी, मोहम्मद आमिर, शाहरुख, उमर आदि मौजूद थे। जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण करते हुए मोर्चा के लोग : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

पैगंबर इस्लाम की शान में किसी भी तरह की गुस्ताखी नाकाबिले बर्दाश्त : मुफ्ती साजिद हसनी कादरी

चित्र
बदायूँ जनमत।  आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के डिवीजनल अध्यक्ष मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने फ्रांस में पैग़म्बरे अमन व शांति हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में की गई गुस्ताखी पर सख्त गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि फ्रीडम ऑफ स्पीच,और फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के नाम पर यह को गुस्ताखी की जा रही है मुसलमान इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते इसके लिए फ्रांस के राष्ट्रपति को माफी मांगनी चाहिए, और जब तक ऐसा नहीं होता हमें खुलकर और पूरी ताकत से इनका बहिष्कार करना चहिए। मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने कहा कि भारत सरकार से मांग करते हैं कि वह भारतीय मुसलमानों की भावनाओ का सम्मान करते हुए फ्रांस पर दबाव बनाये कि वह अपने देश में हो रही इस तरह की गुस्ताखी पर रोक लगाए, उन्होंने बताया कि बोर्ड ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग को भी इस आशय का पत्र लिखा है कि संयुक्त राष्ट्र ह्यूमन राइट्स चार्टर का सभी को सम्मान करना चाहिए और इसके अनुच्छेद 42 का पालन होना चहिए अतः इसका पालन करते हुए फ्रांस को विश्व समुदाय से माफी मांगनी चाहिए ,साथ ही यह भी मांग की गई है कि ईशनिंदा कानून को पास कर इसका सख्ती स...

ईद मिलादुन्नबी का तोहफा : 100 गरीब लड़कियों को आला हज़रत ताजुश्शरिया सोसाइटी मुफ्त कम्प्यूटर कोचिंग कराएगी - Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत।  काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती में चलने वाला संगठन आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी ईदमिलादुन्नबी की खुशी में 100 गरीब लड़कियां जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है उनको मुफ्त कम्प्यूटर कोचिंग कराएगी। संगठन के संस्थापक व काज़ी-ए-हिंदुस्तान के दामाद फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने बताया कि पैगंम्बरे इस्लाम की यौमे पैदाईश का जश्न दुनिया भर में 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस मुबारक मौके पर सोसाइटी ने फैसला किया है कि ऐसी 100 ग़रीब लड़कियां जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है और पढ़ना चाहती उनको ज़ेन कम्प्यूटर सेन्टर (अम्बा प्लाज़ा, आसाम टी कंपनी के सामने, शाहदाना रोड, शहामतगंज, बरेली) पर मुफ्त कोचिंग करायी जायेगी। जिसमे बेसिक कंप्यूटर कोर्स, डिजाइनिंग कोर्स, इंटरनेट कोर्स, ऑनलाइन वर्क ट्रेनिग, एकाउंट्स कोर्स आदि कराये जाएँगे। बेटियों को बेसिक कोर्स शुरू कराया जाएगा, कोर्स पूरा होने के बाद टेस्ट होगा उसके बाद न्यू कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस बार कोविड 19 की गाइड लाइन्स के अनुसार परम्परागत तरीके से जुलूस ...