संदेश

सच साबित हुई जनमत एक्सप्रेस की संभावना एसओ अलापुर लाइन हाजिर

चित्र
बदायूँ जनमत । बीते मंगलवार को थाना अलापुर के कस्बा ककराला में वार्ड नंबर 18 निवासी रूस्तम पुत्र सुलेमान के घर जुआ, शराब की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस पर हमले को लेकर आज एसएसपी चंद्रप्रकाश ने बडी कार्रवाई की है । मामले में दोषी पाए जाने पर अलापुर थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह तोमर को आज लाइन हाजिर दिया गया है । एसओ पर गाज गिरने की भविष्यवाणी जनमत एक्सप्रेस ने उसी दिन कर दी थी । हरेन्द्र सिंह के स्थान पर अजय यादव को अलापुर प्रभारी बनाया गया है ।

बडे सरकार में मुसाफिरों को पढाया तालीम पाने का पाठ

चित्र
बदायूँ जनमत । अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के तत्वावधान में कारवाने इल्म बडे सरकार के दरबार में पहुँचा । बडे सरकार में बने नये मुसाफिर खाने में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इससे पहले बोर्ड से सभी सदस्यों ने हजरत सुल्तानुल आरफीन बडे सरकार के मजार पर गुलपोशी की और फात्हां पढी । इसके बाद इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के जिलाध्यक्ष हाजी मजहर हमीदी की अध्यक्षता में कार्यक्रम शुरू किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी रहे । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि तालीम हासिल करना हर मर्द और औरत पर फर्ज है । तालीम के बिना जिंदगी एक अंधकार की कोठरी है । इसमें तालीम का दीया रोशन करके ही जिंदगी को खुशहाल और कामयाब बनाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि इल्म तारीखियाँ मिटाता है इल्म इंसानियत सिखाता है । इनके अलावा अब्दुल फरीद खां, मौलाना तकसीद ने भी तालीम हासिल करने पर जोर दिया । वहीं अम्बर रजा ने इल्मी तराना पढा । कार्यक्रम का संचालन फरहत सिद्दीकी ने किया । कार्यक्रम में अशफाक हुसैन,  कार्यक्रम कोआडिनेटर साहिबे आलम, ताबिश अंसा

ककराला में बवाल, एसओ व चौकी प्रभारी पर गिर सकती है गाज

चित्र
बदायूँ जनमत। विगत कुछ समय से पुलिस अधीक्षक नगर को कस्बा ककराला में रूस्तम पुत्र सुलेमान निवासी वार्ड न0 18 द्वारा अपने घऱ में जुआ चलाने एवं साथ ही शराब एवं गोकशी का कार्य बृहत पैमाने पर कराने की सूचना प्राप्त होने पर बीती रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर ने क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी दातागंज के निर्देशन में एक टीम का गठन किया । जिसमें प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन मय टीम, थानाध्यक्ष उसहैत मय टीम एवं थानाध्यक्ष उसांवा मय टीम द्वारा सूचना की पुष्टि होने पर रात्रि करीब 9.30 बजे रूस्तम के घर एवं घेर पर दबिश दी गई तो दो फड़ लगे हुये थे जिसमें करीब 25 से 30 लोग जुआ खेल रहे थे । एक फड़ पर रूस्तम पुत्र सुलेमान एवं दूसरे फड़ पर अशरफ व अमजद पुत्रगण रूस्तम द्वारा फड़ पर वसूली की जा रही थी । तथा मौके पर 60-70 प्रतिबन्धित पशु की खालें भी रखी हुई हैं । पुलिस द्वारा दबिश देने पर 14 लोगो को मौके पर गिफ्तार किया गया । अभियुक्त रूस्तम व इसके साथियों द्वारा शोर मचाने पर अपराधियों के घर की महिलायें व पुरूष लगभग 50-60 लोग लाठी डन्डो व अस्लाहों के साथ आ गये और इनको बचाने

हाईटेंशन का तार टूटकर गिरा, युवक की मौत

चित्र
उसहैत जनमत । नगर के वार्ड संख्या दस निवासी दिलशाद (28) पुत्र इकरार खेत पर घांस लेने गया था । म्याऊँ रोड स्थित पूर्व चेयरमैन नवाब हसन के जनता ईंट उद्योग के पास हाईटेंशन लाइन का एक तार टूटकर खेत में आ गिरा । तार की चपेट में आकर युवक की मौके पर ही मौत हो । दिल्ली से लाई थी मौत बताया जाता है मृतक दिलशाद कल ही दिल्ली से लौटा है । दिलशाद की शादी हो चुकी है और एक बच्चा भी है । परिवार में आर्थिक तंगी के चलते कारोवार की तलाश में कुछ दिन पहले दिल्ली गया था । दिलशाद कल ही दिल्ली से लौटा था और आज उसे मौत ने गले लगा लिया ।

6 सूत्रीय मंगों को लेकर प्रधानों का अनिश्चितकालीन धरना

चित्र
बदायूँ जनमत । जिले के इस्लामनगर ब्लॉक मुख्यालय पर आज से दर्जन भर से अधिक ग्राम प्रधान अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं । राष्ट्रीय पंचायती ग्राम राज्य प्रधान संगठन के वैनर तले संगठन के जिला संगठन मंत्री मुहम्मद नजर के नेतृत्व में ब्लॉक मुख्यालय पर दर्जनों गांवों के प्रधान ब्लॉक के कर्मचारियों और अधिकारियों के गलत रवैये से आहत होकर धरने पर बैठे हैं । प्रधानों का कहना है कि उनकों ब्लॉक अधिकारियों द्वारा सम्मान नहीं दिया जाता । सचिवों द्वारा भी प्रधानों का शोषण करने का आरोप है । प्रधानों का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगे पूरी नहीं होती वह धरने पर डटे रहेंगे । धरने में क्षेत्र भर से आए दर्जनों प्रधान मौजूद रहे ।

कारवाने इल्म से प्रेरित होकर 25 बच्चों की पढाई का खर्च उठायेंगे

चित्र
बदायूँ जनमत । इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के तत्वावधान में चलाये जा रहे कारवाने इल्म ने आज शहर के मोहल्ला गौटिया में पहुँचकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना कारी मशकूर कादरी ने की और संचालन अनस आफताब ने किया । सभा को संबोधित करते हुए बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी ने सभी को इल्म हासिल करने की नसीहत दी । उन्होंने ये भी कहा कि बेहद अफसोस की बात है आज भी हमारे जिले में कुछ गांव ऐसे हैं जहाँ तालीम कोसों दूर है । हमारे जनप्रतिनिधि खासकर शिक्षा की ओर ध्यान दें जिन गांवों में स्कूल कॉलेज नहीं हैं वह प्रयास करें और सबको शिक्षा का अधिकार दिलायें । शिक्षा के बिना देश में तरक्की असंभव है । इसके अलावा जिलाध्यक्ष हाजी मजहर हमीदी, अहमद परवेज, फरहत अली, तहब्बर बदायूंनी आदि ने भी संबोधित कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया । वहीं कारवाने इल्म की जागरूकता से प्रेरित होकर शहर निवासी नईम और सलीम ने घोषणा करते हुए कहा कि वह अपने खर्चे से 25 बेसहारा और गरीब बच्चों की पढाई का खर्च उठायेंगे । इस मौके पर अमजद, गौहर खांन, ताबिश अंसारी, साहिबे आलम, अबरार हुसैन, अमी

अलापुर पुलिस का गुडवर्क: जीवित कछुओं व कंकालों सहित दो गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । क्षेत्राधिकारी दातागंज के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र में चलाये गये संघन अभियान के अन्तर्गत थाना अलापुर पुलिस द्वारा अभिययुक्त अतुल पुत्र रामदास निवासी कंचनपुर थाना अलापुर व सन्जू पुत्र रौशन उर्फ हउआ निवासी कस्बा व थाना गड़िया रंगीन जनपद शाहजहांपुर को भारी मात्राओं में जीवित कछुओं व दर्जनों कछुओं के कंकाल सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर उक्त कछुओं व कंकालों को उत्तराखण्ड में सितारगंज में ऊंची किमतों पर बेचने का कारोबार बताया गया  । अन्तर्राजीय बाजार में बरामद जीवित कछुओं एवं कंकालो की कीमत करीब 06 लाख रूपये है ।

एसओ गये छुट्टी पर शराबी दरोगा की बल्लेबल्ले

चित्र
उसहैत जनमत । वायरल फीवर की चपेट में आने पर थाना प्रभारी राजीव सिंह राठी पिछले तीन दिनों से छुट्टी पर हैं । उनके गैर हाजिर होने का फायदा एक शराबी दरोगा पूरी तरह से उठा रहा है । नगर में एक दरोगा द्वारा शराब पीकर ड्यूटी करने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है । इससे पुलिस की छवि तो धूमिल हो ही रही है साथ ही एसओ की गैर हाजिरी ने रिश्वत का भी ग्राफ बडा दिया है । नगर में चर्चा है कि दो दिन पूर्व की रात्री में आरोपी दरोगा ने एक दिल्ली को जाने बाली डग्गामार स्लीपर बस पकडी थी । बस नगर के ही एक व्यक्ति की थी । आरोप है कि रात्रि में सांठगांठ करके दरोगा ने डग्गामार बस को छोड़ दिया । इसके अलावा सट्टा, शराब आदि अवैध कामों की छूट भी आरोपी दरोगा ने दे रखी है । वहीं आरोपी दरोगा बीजेपी सरकार के नारे और दावों पर भी कालिख पोत रहा है । इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक से भी जनता ने संपर्क साधा है ।