संदेश

कवयित्री सोनरूपा विशाल के गीत संग्रह 'पिछले बरस का गुलमोहर' का लोकार्पण 18 जून को

चित्र
बदायूँ जनमत । कवयित्री सोनरूपा विशाल के गीत संग्रह 'पिछले बरस का गुलमोहर' का लोकार्पण 18 जून मंगलवार को शहर के होटल कंट्री इन में शाम 6 बजे होगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी रहेंगे । इस अवसर पर साहित्य प्रेमियों के लिए एक गीत सन्ध्या 'गीत सान्निध्य' का भी कार्यक्रम रखा गया है । जिसमें देश के सुनाम धन्य गीतकार नवगीतकार माहेश्वर तिवारी, डॉ कुँवर बेचैन, डॉ बुद्धिनाथ मिश्र, दिनेश प्रभात, डॉ विष्णु सक्सेना एवं डॉ सर्वेश अस्थाना पधार रहे हैं । विख्यात कवि डॉ उर्मिलेश की ज्येष्ठ पुत्री सोनरूपा की ये तीसरी कृति है । इससे पहले उनका ग़ज़ल संग्रह 'लिखना ज़रूरी है' और इसी वर्ष जनवरी में उनका एक यात्रा संस्मरण 'अमेरिका और पैंतालीस' दिन प्रकाशित हुआ है जिसका लोकार्पण विश्व पुस्तक मेले में प्रख्यात कवि प्रोफेसर अशोक चक्रधर एवं जाने माने कवि डॉ कुमार विश्वास ने किया था । अपने पहले ग़ज़ल संग्रह 'लिखना ज़रूरी है' के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान से हरिवंश राय बच्चन पुरस्कार

बदायूँ : डालय 100 ने चोरी हुए केंटर ट्रक को केवल 30 मिनट में बरामद किया

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक शनिवार को जनपद यू0पी0-100 की पीआरवी-1323 को इवेंट नं0 1416 समय 4:48 पर प्राप्त हुई, जिसमे कॉलर ललित शर्मा ने बताया कि उसका केंटर ट्रक नं0 NL 01 N 5124 दहगवां चौराहे से अभी-अभी चोरी हुआ है । इस सूचना पर पीआरवी-1323 ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए नजदीकी पीआरवी-1321 थाना सहसवान और पीआरवी-1271 थाना सहसवान को सूचना दी । साथ ही कंट्रोल रूम तथा थाना जरीफनगर पुलिस को सूचना देते हुए कॉलर द्वारा बताए गए रास्ते पर चोरी हुई गाड़ी का तत्काल पीछा किया गया । चोरी हुई गाड़ी को पीआरवी-1321 और पीआरवी-1271 की सहायता से सहसवान-बिसौली मार्ग पर पकड़ लिया गया लेकिन चोर ट्रक से कूदकर फरार हो गए । चोरी हुई गाड़ी बरामद होने के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । चोरी हुई गाड़ी को पकड़ने मे पीआरवी 1321 और पीआरवी-1271 का महत्वपूर्ण योगदान रहा । पीआरवी-1323 की पुलिस टीम- 1.  कमांडर का0385 विनय कान्त 2.  सब कमांडर का0 375 सोहनवीर सिंह 3.  का0 चालक महेंद्र सिंह

पिकअप में गौवंशीय पशुओं को वध करने ले जाते हुए तीन व्यक्ति गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 14.06.2019 को प्रभारी निरीक्षक थाना इस्लामनगर अजय चाहर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बदन सिंह डिग्री कालेज सहसवान रोड से पिकअप गाडी नं0 UP21N 3621 में वध करने हेतु दो रास बैल ले जाते हुए तीन व्यक्तियों 1. विजयपाल पुत्र विजेन्द्र निवासी सैदपुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद, 2. राधेश्याम पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम बरखेडा थाना शाहबाद जनपद रामपुर, 3. हेमराज पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम बेरनी थाना कुडफतेहगढ जनपद सम्भल को गिरफ्तार किया गया । थाना पुलिस द्वारा पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया । पुलिस कु गिरफ्त में तीनों अभियुक्त : जनमत एक्सप्रेस ।

जश्ने यौमे रज़ा : आला हजरत ने हमेशा दिया अमन व शान्ती का पैगाम - मुफ्ती साजिद हसनी

चित्र
बरेली जनमत । अहले सुन्नत रिसर्च सेंटर के बैनर तले मुफ्ती साजिद हसनी कादरी के आवास खुश्बू इन्क्लेब मे एक रोजा जश्ने यौमे रजा का आयोजन किया गया । जिसकी सरपरस्ती एडवोकेट अजीमुल्लाह खान ने की और अध्यक्षता बरेली अहले सुन्नत रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना अब्दुल कादिर खाँ बरकाती रहे व विशिष्ट अतिथि आल इण्डिया मुस्लिम कौंसिल के राष्ट्रीय महासचिव रिज़वान बरकाती रहे । जश्ने यौमे रजा में बोलते हुए इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी ने आला हजरत की जीवनी को विस्तार से बताते हुए कहा कि आला हजरत सुन्नियत के इमाम है। उन्होंने 58 भाषाओं का ज्ञान हासिल किया तथा 1000 से अधिक किताबें हर भाषा में लिखीं। मुफ्ती साजिद हसनी ने कहा कि इमाम अहमद रज़ा खान फाज़िले बरेली का जन्म 10 शव्वाल 1272  हिजरी मुताबिक १४ जून १८५६ को बरेली में हुआ। आपके पूर्वज कंधार के पठान थे जो मुग़लों के समय में हिंदुस्तान आये थे । इमाम अहमद रज़ा खान फाज़िले बरेली के मानने वाले इन्हें आलाहजरत के नाम से याद करते है । आला हज़रत बहुत बड़े मुफ्ती, आलिम, हा

ककराला : हज़रत शाह शुजाअत अली मियाँ का 63 वाँ उर्स कुल की रस्म के बाद समाप्त

चित्र
बदायूँ जनमत । देश दुनिया में विख्यात हजरत शाह शुजाअत अली मियां का दो रोजा 63 वां उर्स का गुरुवार को कुल शरीफ के बाद शानो-शौकत से समापन हो गया। उर्स में देश विदेश से जायरीन और अकीदतमंद पहुंचे। हजरत शाह सकलैन मियां हुजूर ने कुल की रस्म अदा की। जायरीनों ने गुल और चादरपोशी कर मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआएं कीं। नमाजे फजर कुरानख्वानी और फातिहा की गई। जौहर की नमाज के बाद हजरत शाह सकलैन मियां हुजूर ने ज्यारत शरीफ से जुलूसे परिचम कुसाई का आगाज किया । जो कस्बे के हुसैन गली से होते हुए दरगाह शाह सुजआत अली मियां रहमतुल्लाह अलैह पर समाप्त हुआ । असर की नमाज के बाद फातिहा पेश की। इशा की नमाज के बाद मुशायरा और तकरीरी प्रोग्राम हुआ। जिसमें पूरे मुल्क से उलेमा और शायरों ने शिरकत की। उर्स में सुबह कुरान ख्वानी के बाद ही गुल और चादरपोशी करने का दौर शुरू हुआ। जायरीनों और अकीदतमंदों ने दरगाह पर खुद की सलामती और मुल्क कौम के लिए दुआएं मांगी । कुल के दौरान दुआ कराते हुए हज़रत सकलैन मियाँ : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

एटा पहुँचे अखिलेश बोले: सरकार मृतका के परीजनों को दे 50 लाख, नहीं तो सपा सरकार आने पर दी जायेगी रकम

चित्र
एटा जनमत । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बार कौंसिल उ0प्र0 की नवनिर्वाचित अध्यक्षा कु० दरवेश यादव की कल आगरा कचहरी परिसर में हुई हत्या के बाद आज उनके एटा जनपद स्थित पैतृक गांव चांदपुर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी । उन्होंने सरकार से मृतक के परिवार को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की और कहा कि यदि भाजपा सरकार ने यह धनराशि नहीं दी तो समाजवादी सरकार आने पर यह रकम दी जाएगी । मृतका के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अखिलेश यादव : जनमत एक्सप्रेस ।

बार काउंसिल की नव निर्वाचित अध्यक्षा दरवेश यादव की हत्या की निंदा, सीएम योगी से माँगा इस्तीफा

चित्र
बदायूँ जनमत । जनमंच द्वारा उ.प्र. बार काउंसिल की नव निर्वाचित अध्यक्षा दरवेश यादव की हत्या की निंदा कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है । जनमंच के प्रवक्ता अजित सिंह यादव ने कहा है कि इस हत्या ने साबित कर दिया है कि प्रदेश की संघ - भाजपा की योगी सरकार में महिलाओं, बच्चियों और आम नागरिकों का जीवन सुरक्षित नहीं है । संघ-भाजपा राज में अपराधियों बलात्कारियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे दिनदहाड़े खुलेआम हत्याओं और बलात्कार को अंजाम दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि संघ से जुड़े हिंंदुओं के स्वम्भू ठेकेदार संगठन बलात्कार और हत्या की घटनाओं पर साम्प्रदायिक तनाव फैलाकर दंगे का माहौल बना रहे हैं जैसा कि अलीगढ़ के टप्पल की घटना में दिखा । दूसरी ओर अगर आरोपी हिन्दू हैं तो उन बलात्कारियों और हत्यारों के समर्थन में संघ-भाजपा के लोग उतर रहे हैं । जम्मू के कठुआ में नाबालिक बच्ची की हत्या और सामूहिक बलात्कार के दोषियों के समर्थन में संघ -भाजपा ने  केवल इसलिए तिरंगा यात्रा निकाली चूंकि आरोपी हिन्दू थे और उसमें सरकार के दो मंत्री तक शामिल रहे । उन्नाव में बलात्कार के आरोप में भाजपा विधायक जेल में बंद है। बलात्क

बाल श्रम के विरोध में सहयोग करने पर बदायूँ के सभासदों को श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद ने किया सम्मानित

चित्र
लखनऊ जनमत । आज अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा बदायूँ नगर क्षेत्र में बाल श्रम के विरोध में सहयोग करने पर नगर पालिका परिषद बदायूँ के सभासदों को सम्मानित किया गया । इसी क्रम में वार्ड नं 17 ऊपर पारा की सभासद अख्तरी बेगम को लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान मे सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र श्रम एंव सेवायोजन एंव बदायूँ प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा प्रदान किया गया । वहीं उनके कार्य एवं सहयोग की सराहना की गयी । उनकी अनुपस्थिति में प्रशस्तिपत्र उनके पुत्र युवा नेता अली अल्वी द्वारा ग्रहण किया गया । इस अवसर पर राजीव रायजादा सभासद, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी के प्रतिनिधि व सभासद अनवर खाँ, विजेन्दर कुमार यादव श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मेहरबान अली आदि लोग उपस्थित रहे । सभासदों को प्रशस्तिपत्र देते हुए मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313