संदेश

युवकों के अपहरण की सूचना पर मजरा गांव में मचा हड़कंप

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के दातागंज रोड स्थित गुरुकुल स्कूल के पास मझिया गांव से दो युवकों को गाड़ी में बिठा कर ले गए । इससे अपहरण की खबर फैलते ही अफरा तफरी मच गई । बता दे बौद्ध सागर (21) पुत्र श्री कृष्ण जो कि एसके में  12वीं का छात्र है जबकि दूसरा  जयदीप (22) पुत्र राजाराम  बाइक मिस्त्री है । दोनों युवको को कुछ लोग एक गाड़ी में बैठाकर ले गए । जब इसकी सूचना गांव वालों को मिली तब गांव में हड़कंप मच गया । जिसके बाद आनन-फानन में गांव वाले एकत्रित होने लगे और रोड पर जाम लगाने की तैयारी कर ही रहे थे कि इसकी सूचना पुलिस को मिल गई । तब मौके पर आई पुलिस ने जानकारी जुटाकर गांव वालों को समझाया कि दोनों युवकों का अपहरण नहीं हुआ है बल्कि पूछताछ के लिए एसओजी टीम ने उठा लिया है जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए । (विकास सक्सेना की रिपोर्ट)

बाढ़ का कहर : अहमद नगर बछौरा का अस्तित्व बचाने की जद्दोजहद, सड़क बचाने में जुटा तहसील प्रशासन

चित्र
बदायूँ जनमत । जनपद में इन दिनों बाढ़ का कहर बड़ता जा रहा है । सहसवान और उसहैत क्षेत्र के दर्जनों गाँव बाढ़ के कहर का शिकार होते जा रहे हैं । ऐसे में तहसील दातागंज के उसहैत क्षेत्र का गाँव अहमद नगर बछौरा का अस्तित्व ही मिटने की कगार पर आ चुका है । हालाँकि इसको बचाने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा नियुक्त किए लेखपाल भरपूर जद्दोजहद कर रहे हैं । लेखपाल मैकूलाल ने बताया कि अहमद नगर बछौरा गाँव की सड़क जो गाँव को उसहैत से जोड़ती है वह गंगा के कटान का शिकार हो चुकी है । कुछ फुट ही सड़क शेष बची है । अगर सड़क कटती है तो गाँव से लिंक तो टूट ही जायेगा, साथ ही समस्त गाँव गंगा की आगोश में समा जायेगा । इतना ही नहीं गाँव के आसपास मौजूद सैकड़ों बीघा जमीन भी गंगा के कटान का शिकार हो जायेगी । इससे कई परिवारों को फसल और खेती का भारी नुकसान होगा । उधर तहसील प्रशासन द्वारा गाँव में तैनात किये गए लेखपाल सड़क को बचाने का भरकस प्रयास कर रहे हैं फिर भी गाँव के अस्तित्व पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं । लेखपालों द्वारा गाँव को बचाने के लिए कट रही सड़क के किनारे पेड़ कटवाकर ड़लवाए गए हैं । गाँव बछौरा में तैनात ल

बदायूं पुलिस ने किया बच्चा चोर गैंग की अफवाह का खंडन, अफवाहों को फैलायें नहीं बल्कि रोके

चित्र
बदायूँ जनमत   । पिछले दो दिनों से थाना उसहैत व आसपास के क्षेत्र में बच्चे चोरी होने व बच्चा चोर गिरोह तथा बच्चा चुराने वाले बाबाओं के पकड़े जाने की अफवाह फैल रही है । इस अफवाह के चलते आज बदायूं पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर खंडन किया है । पुुुुलिस ने कहा हैै कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मस पर बच्चा चोरी गैंग के सक्रिय होने व जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर बच्चा चोरी के प्रयासों के संबंध में विभिन्न लोगों द्वारा भ्रामक खबरें पोस्ट व शेयर की जा रही हैं, जो कि अनुचित व गैरकानूनी है । यह एक भ्रामक सूचना तथा अफवाह है । पुलिस इसका पूर्णतया खंडन करती है  । साथ ही पुलिस ने जनता से अपील की है कि बिना पुष्टि के इस प्रकार की भ्रामक खबरों को पोस्ट और शेयर न करें । कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस का सहयोग करते हुए अफवाहों को फैलायें नहीं बल्कि रोकें। जनपद पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट : जनमत एक्सप्रेस ।

जन्माष्टमी के मौके पर राजाराम महिला इंटर कॉलेज में सदन प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । राजाराम महिला इंटर कॉलेज में कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । सदन व्यवस्था के तहत भजन प्रतियोगिता मटकी सजाओ प्रतियोगिता श्री कृष्ण राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं के द्वारा अति उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया । मटकी सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर इशिका रस्तोगी, द्वितीय स्थान पर सुरभि राय, तृतीय स्थान पर लक्षिता गुप्ता व पलक साहू को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ । बांसुरी सजाओ प्रतियोगिता में रंजना प्रथम मेहविश द्वितीय  मेहविश सैफी तृतीय बा नताशा पाल और परी जोशी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । राधा कृष्ण प्रतियोगिता प्राइमरी वर्ग में अंशिका यादव व अंशिका द्वितीय और भूमि दिवाकर व रिद्धिमा तृतीय स्थान पर रही । विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता सिंह ने प्रतियोगिता में  भाग ले रही छात्राओं की बहुत बहुत सराहना की । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी को कृष्ण के जन्म से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए । कृष्ण चरित्र ऐसा उत्तम चरित्र है जो जीने

जगत, कादरचौक और विनावर को नगर पंचायत बनाने की उठी मांग, SDM को सौंपा 14 सूत्रीय ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान तहसील बदायूं के तत्वावधान में पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार अभियान के सहयोगी दोपहर 11  बजे तहसील परिसर बदायूं में एकत्र हुए तदन्तर  तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध सह जिला समन्वयक अखिलेश सिंह एवं तहसील समन्यवयक राम-लखन के संयुक्त नेत्तृत्व मे चौदह सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया । इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सह जिला समन्वयक अखिलेश सिंह ने कहा कि बदायूं तहसील को भ्रष्टाचार मुक्त तहसील बनाने का हमारा सन्कल्प है । तहसील क्षेत्र के हर ग्राम में लेखपाल और ग्राम पंचायत अधिकारी न होने से भ्रष्टाचार में वृद्धि हो रही है । आज हमने चौदह सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है । इन चौदह विषयों को लेकर हम वर्ष भर सन्घर्ष करेंगे । बदायूं तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत जगत, बिनावर और कादरचौक नगर पंचायत के मानक पूरे करती है । इन्हें नगर पंचायत बनाने की मांग हमने उठायी है । बिनावर को विकास खंड का दर्जा मिले । पन्चायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाया जावे । जनसुनवाई पोर्टल बाबुओं के हवाले करके इस जनोपयोगी व्यवस्था को नि

महेश गुप्ता के राज्यमंत्री बनने पर उसावां नगर पंचायत में जश्न, चेयरमैन ने बाँटी मिठाई

चित्र
बदायूँ जनमत । सदर विधायक महेश चंद गुप्ता के राज्यमंत्री बनने पर जिले भर में जगह जगह जश्न का माहौल है । भाजपा कार्यकर्ता खासकर वैश्य वर्ग के लोग उनके राज्यमंत्री बनने पर प्रफुल्लित हो रहे हैं । इसी क्रम में आज वृहस्पतिवार को नगर पंचायत उसावां में भी जश्न का माहौल रहा । चेयरमैन धीरेन्द्र गुप्ता (धीरू भैया) की ओर से मिष्ठान वितरण किया गया । सभी सभासदों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी । वहीं सदर विधायक महेश चंद गुप्ता को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर योगी सरकार को धन्यवाद कहा । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जदुनाथ सिंह, मंडल उपाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी संदीप चंद्रा, रामनिवास राठौर, पप्पू यादव, पूर्व सभासद विनोद कुमार सिंह, राजू सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे । भाजपा कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाते हुए चेयरमैन धीरेन्द्र गुप्ता (धीरू भैया) : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 विज्ञापन.....

कोचिंग पढ़ने गया छात्र लापता, चार दिन बाद भी नहीं मिला

चित्र
शाहजहाँपुर जनमत । थाना जलालाबाद के गाँव फरीदपुर निवासी शिवकुमार शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र चार दिन पहले सुबह को कोचिंग पढ़ने गया था और आज तक लौटकर नहीं आया । पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है । चार दिन से लगातार हो रही खलोसी के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका । छात्र के पिता ने आज थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनका 16 वर्षीय पुत्र राहुल शर्मा जो कि कक्षा 12 का छात्र है । वह 17/08/2019 की सुबह 6 बजे घर से कोचिंग पढ़ने गया था । वह रास्ते में कहीं लापता हो गया और, घर लौटकर नहीं आया । लापता हुए छात्र राहुल का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस ।

दिन दहाड़े हुई दो लूटों से थर्राया सहसवान, पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल

चित्र
सहसवान जनमत । भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से नगर के मुहल्ला रुस्तम टोला निवासी किसान खालिद पुत्र नौशे अली केसीसी के (1,85000) एक लाख पिच्च्यासी हजार निकालकर बिक्की पर सवार होकर अपने घर जा रहा था । वहीं दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर रुपयों भरा उसका थैला लूट लिया और फरार हो गए । दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से नागरिकों में दहशत व्याप्त है । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों को तलाश कर रही है  । दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बक्सर खालसा की है ।खेत पर अपने परिजनों को खाना देने जा रही विवाहिता से एक बाइक सवार बदमाश ने कानों से सोने के कुंडल लूटकर फरार हो गया । पीड़ित महिला ने बाइक सवार लुटेरे को खींच लिया । जिस पर बदमाश ने खुदको घिरता देख महिला की पिटाई कर दी ।