संदेश

कोल्डस्टोरेज से जहरीली गैस का रिसाव, आवागमन बाधित SDM ने कहा स्थिति नियंत्रण

चित्र
बदायूँ जनमत। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव परमानन्दपुर के समीप देर शाम एक कोल्डस्टोरेज से निकली जहरीली गैस की वजह से अफरातफरी मच गयी। वहीं राजमार्ग पर दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अन्तर्गत मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर गांव परमानन्दपुर के समीप ओम कोल्डस्टोरेज से देर शाम करीब 7 बजे किन्हीं कारणों से गैस लीक हो जाने से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। इसके चलते मुख्य मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। करीब एक घंटे तक अफरातफरी मची रही। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी एवं नजदीकी ग्रामीणों की मदद से कोल्ड स्टोर कोल्ड स्टोर द्वारा निकल रही जहरीली गैस पर नियंत्रण पाया जिससे राहगीरों की एवं वहां मौजूद लोगों की जान बच पाई। मोटरसाइकिल सवारों को आंखों से आंसू निकलने एवं बदबू की शिकायतें मिलने पर क्षेत्र में दहशत फैल गयी थी। लोग सैकड़ों मीटर दूर भाग खड़े हुए। बिसौली एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया की स्थिति नियंत्रण में है। कोल्ड स्टोरेज से गैस का रिसाव अब बंद हो चुका है तथा किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है। घटनास्थल पर फायर

यूपी छठा चरण: 10 जिले की 57 सीटों पर 54.12 प्रतिशत मतदान, अंबेडकरनगर सबसे आगे और बलरामपुर रह गया पीछे

चित्र
लखनऊ जनमत। यूपी में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए छठे चरण का मतदान समाप्त हो गया है। इसी के साथ 10 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। छठे चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत उनके सात मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी तथा बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रतिष्ठा दांव पर है। वर्ष 2017 में 57 सीट में 46 सीटों पर भाजपा का कब्जा था। इन सीटों पर 54.12 प्रतिशत मतदान हुआ। अभी चुनाव आयोग से अंतिम आंकड़े आने हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के छठे चरण के दस जिलों में कुल 56.52 प्रतिशत मतदान हुआ था। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में छठें चरण के मतदान में दस जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्र में 54.12 प्रतिशत मतदान हुआ। अम्बेडकनगर जिले ने शुरुआती बढ़त को आखिर तक बरकरार रखा। दस जिलों में से अम्बेडकरनगर में 62.22, बलिया में 51.74, बलरामपुर में 48.64, बस्ती में 55.02, देवरिया में 52.04, गोरखपुर में 54.02, कुशीनगर में 55.01, महराजगंज में 58.89, संतकबीर नगर में 54.39 और सिद्धार्थनगर में 49.83 प्रतिशत मत

खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या

चित्र
बदायूँ जनमत। उघैती थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली को गए किसान की बुधवार रात हत्या कर दी गई। कातिलों ने उसके सीने में गोली मारने के साथ ही सिर पर भी धारदार हथियार से प्रहार किया। आधी रात को पहुंची पुलिस ने आसपास इलाके में कॉबिंग भी की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। फिलहाल परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। मामला रियोनाई गांव का है। यहां के रहने वाले धर्मपाल का बेटा मनोहरपाल (30) बुधवार रात अपना खेत रखाने गया था। देर रात तकरीबन साढ़े 11 बजे कुछ लोग पहुंचे और मनोहरपाल को घेर लिया। परिजनों के मुताबिक, मनोहर ने उन्हें कॉल करके इसकी जानकारी भी दी कि कुछ लोग मारपीट करके साथ ले जा रहे हैं। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र को पुलिस ने हिरासत में लिया, सांसद संघमित्रा पर कल हुई थी एफआईआर

चित्र
लखनऊ जनमत। सपा नेता, पूर्व मंत्री और फाजिलनगर विधानसभा से प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम मतदान से 10 घंटे पूर्व एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस बार चर्चा की वजह बनी है, उनके पुत्र अशोक मौर्य के पुलिस में हिरासत लिए जाने की कार्रवाई। आरोप है कि गैर जिले के निवासी होने के बावजूद वे फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में वाहनों के साथ घूम रहे थे। पैसा बांटने का भी आरोप लगाया जा रहा है। थाने में चल रही पूछताछ, फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में पांच वाहनों के साथ पकड़े गए। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के तहत मतदान के 48 घंटे पूर्व विधानसभा क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति को नहीं रहना चाहिए। बावजूद इसके प्रत्याशी पुत्र अशोक अपने कुछ सहयोगियों व समर्थकों के साथ फाजिलनगर विधानसभा के गांव दुदही में घूम रहे थे। लोगों से मिलकर बातचीत कर रहे थे। इसकी शिकायत किसी ने की तो स्टेटिक टीम व पुलिस ने छापामारी कर उनको पकड़ा। पैसा बांटने का आरोप, एसपी ने कहा सामने आए तथ्यों के आधार पर होगी कार्रवाई बताया जा रहा है कि उनके साथ पांच वाहन मिले तो कुछ लोग भी मिले। एसपी सचिन्द्र पटेल व जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया शाम

बहन को गोली मारने पर सदमे में ससुराल पक्ष, पति बोला- वो लोग मुझे भी मार देंगे

चित्र
बदायूँ जनमत। कल मंगलवार दोपहर अपनी सगी बहन को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतारने वाले दोनों भाई गिरफ्तार हो चुके हैं। इसकी जानकारी एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने दी है। लेकिन, मृतका का ससुराल पक्ष घटना को लेकर सदमे में है। उसके पति का कहना है वो लोग उसे भी मार देंगे। इसके अलावा तीन अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर भी पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। इसके खिलाफ पीड़ित पक्ष का कहना था कि जब तक पुलिस उन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक हम मृतका को सुपुर्देखाक नहीं करेंगे। इसकी सूचना पर अलापुर थानाध्यक्ष आनन फानन में गांव पहुंचे और पीड़ित पक्ष को किसी तरह समझाया।  थाना अलापुर क्षेत्र के गांव गौरामई निवासी फहीम अहमद पुत्र जमील अहमद की तहरीर पर पुलिस ने उसकी पत्नी शिवली की उसके ही सगे भाई मोअज्जम व मुजीब पुत्रगण तहरुद्दीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें तीन आरोपी अज्ञात हैं। तहरीर में फहीम ने कहा है कि उसने शिवली के साथ करीब 14 माह पहले प्रेम विवाह किया था। जिसको लेकर शिवली के परिवार वाले खिलाफ थे और देख लेने की धमकी देते थे।  कल मंगलवार को वह अ

खुशी : बदायूं का MBBS छात्र अयाज़ यूक्रेन से सकुशल घर पहुंचा

चित्र
बदायूँ जनमत। भारी लड़ाई के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वापसी जारी है। जिसके चलते बदायूं के नाहर खां सराय निवासी अयाज अंसारी यूक्रेन से सुरक्षित अपने घर सकुशल पहुंच गया। अयाज अंसारी यूक्रेन से रोमानियाई सीमा पर पहुंचे और वहां से भारत सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों के तहत नई दिल्ली पहुंचे। जब वह घर पहुंचे तो परिजनों ने राहत की सांस ली और ईश्वर का   भावनात्मक शुक्र अदा किया।  कुछ दिन पहले अयाज अंसारी की मां रहनुमा बेगम ने सामाजिक कार्यकर्ता और समाजवादी पार्टी के नेता हाफिज इरफान और डॉ शकील अहमद के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर मदद की अपील की थी। इससे पहले बदायूं से लौटने पर छात्र अयाज अंसारी का स्वागत हाफिज इरफान ने सहसवान में स्थित अपने आवास पर किया। उन्होंने अयाज अंसारी से यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की दुर्दशा और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। हाफिज इरफान ने कहा कि वहां हजारों भारतीय छात्र बड़ी मुसीबत में हैं। आज भी एक छात्र की मौत की खबर आई। बड़े-बड़े दावे करने वाली मोदी सरकार ने इस मामले में लापरवाही दिखाई है। इसलिए वहां भारतीय छात्र चिंतित हैं।  सरकार ने बड़े पै

वेदों से दूर होने पर समाज में वेदना आई : आचार्य अशोक आर्य

चित्र
बदायूँ जनमत।  नगर बिसौली के आर्य समाज मंदिर में ऋषि बोधोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ उपरांत सत्संग एवम भजन का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर आचार्य अशोक आर्य ने ऋषि दयानंद सरस्वती के द्वारा सच्चे शिव की खोज पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लोगों के वेदों से दूर होने पर समाज में वेदना आई। उन्होंने कहा कि समाज यदि ऋषि दयानंद के विचारों के अनुसार चले तो समाज से विकृतियां दूर हो सकती हैं। इस अवसर पर हरिप्रकाश अग्रवाल, विनोद कुमार वार्ष्णेय, ज्ञानेश भिल्ला, डॉ वीरेश गुप्ता, ज्ञानेश सिंह, अनिल कुमार गुप्ता एडवोकेट, हरिओम रस्तोगी, साहू सावेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे।

27 साल बाद 6 बच्चों की माँ बनकर लौटी महिला, जबरन पहले पति के साथ रहने पर अड़ी

चित्र
बदायूँ जनमत। एक गांव में तमाम ग्रामीण उस समय हैरत में पड़ गये जब करीब 27 साल बाद एक महिला अचानक आ धमकी। दरअसल 27 साल पहले एक महिला की एक गांव में शादी हुई थी। उसके एक बेटा हुआ, फिर हालात कुछ ऐसे हो गये जो महिला के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और कर दी। अब उस महिला के छह बच्चे हैं। लेकिन, हैरत तो यह है कि 27 बाद महिला अचानक अपने पहले पति के घर आ धमकी और उसके साथ ही रहने की ज़िद करने लगी।  मामला थाना उसहैत क्षेत्र के गांव कुँवरगांव का है। यहां के निवासी एक युवक की शादी 27 साल पहले जिला शाहजहांपुर के थाना कलान के गांव दारा नगर निवासी चंचल (काल्पनिक नाम) के साथ हुई थी। यहां चंचल ने एक बेटे को भी जन्म दिया। इसके बाद हालात कुछ ऐसे हो गये कि चंचल अपने बेटे को छोड़कर अपने मायके चली गई। वहां उसके परिजनों ने उसकी शादी जिला फर्रूखाबाद के कंपिल के वार्ड संख्या एक निवासी एक युवक के साथ कर दी। कभी लगभग एक साल पहले उसके पहले बेटे की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर अब 27 साल बाद छह बच्चों की माँ बन चुकी महिला अचानक गांव कुँवरगांव आ धमकी और जबरन अपने पहले पति के साथ रहने की ज़िद करने लगी। मामला उसहैत थाने