संदेश

बदायूँ : तीन दिन में दो गैंगरेप की घटनाओं पर सांसद धर्मेंद्र और यासीन उस्मानी ने योगी सरकार को घेरा

चित्र
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश में बेटियों के साथ बढ़ते गैंगरेप, रेप और उत्पीड़न की घटनाओं पर विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा है । समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने अपने अपने बयान देकर यूपी सरकार पर हमला बोल दिया । आपको बता दें कि केवल बदायूँ जनपद में पिछले 72 घंटों के अंदर दो गैंगरेप की घटनाओं ने यूपी को हिलाकर रख दिया है । वहीं योगी सरकार के वह तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं जो महिला सुरक्षा और बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओ को लेकर किये जा रहे थे । हालांकि समाजवादी पार्टी के बदायूँ साँसद धर्मेंद्र यादव पहले ही रेप के मुद्दों को सदन में उठाकर योगी सरकार को घेर चुके हैं । उन्होंने जनमत एक्सप्रेस से हुई बातचीत के दौरान कहा कि देवरिया से लेकर बदायूँ तक जो रेप काण्ड हुए हैं उससे योगी सरकार के तमाम दावे झूठे साबित हुए हैं । उन्होंने मूसाझाग गैंगरेप काण्ड पर बोलते हुए कहा है कि योगी सरकार क्राइम कंट्रोल में पूर्णतया असफल साबित हुई है । जो बहन, बेटियों की इज्जत न बचा सकें उन्हें कुर्सी पर नहीं बैठना चाहिए । उधर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन अली उस्मानी ने भी बढ़ते रेप काण्ड...

बदायूँ : 72 घंटे के अंदर दूसरी गैंगरेप की वारदात, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

चित्र
बदायूँ जनमत । जिले में गैंगरेप पीड़िता की आत्महत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक और दलित किशोरी के साथ गांव के ही दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है । 72 घंटे में दूसरी गैंगरेप की वारदात से जिले में हड़कंप मचा हुआ है । बताया जा रहा है कि थाना बिल्सी के एक गांव के दो युवक दलित किशोरी को धमका कर बाग में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया । फिलहाल, पुलिस दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पीड़ित किशोरी को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेज दिया है । बता दें बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को गन पॉइंट पर लेकर एक नाबालिग किशोरी के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया था । लेकिन पुलिस ने गैंगरेप से इनकार किया था । जिससे आहत होकर बुधवार देर रात पीड़िता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मामले में नाबलिग लड़की के परिजनों ने तीन दबंग युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है । पुलिस ने मुख्य आरोपी लंकुश को गिरफ्तार कर लिया है । हालांकि इस मामले में पुलिस लगातार बयान बदला रही है. पहले पुलिस ने कहा कि पीड़िता...

पुलिस की लापरवाही से गैंगरेप पीड़िता ने की आत्महत्या, घटनास्थल पर पहुँचे आईजी

चित्र
बदायूँ जनमत । जिले के थाना मूसाझाग इलाके की नाबालिग रेप पीड़िता ने पहले तो पुलिस की लापरवाही के चलते आत्महत्या कर ली, फिर पीड़िता के आत्महत्या कर लेने से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया । आत्महत्या की सूचना पर पहले तो एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सीओ उझानी भूषण वर्मा थाना पुलिस को लेकर मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । इसके बाद पुलिस की फजीहत होते देख आईजी डीके ठाकुर भी घटनास्थल पर पहुँचे । उन्हें पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली, उधर एसएसपी अशोक कुमार भी अब दावा कर रहे हैं कि कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जायेगा । ज्ञात हो कि थाना मूसाझाग के एक गांव में मां बेटी ने तीन युवको पर घर मे घुस कर पीड़िता की मां को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर पीड़िता का अपहरण कर गैंगरेप करने का आरोप लगाया था। पीड़ित पक्ष का कहना था कि गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर आरोपी पीड़िता को बेहोशी की हालत में गांव के एक स्कूल में छोड़कर फरार हो गए थे । उनका कहना था कि गांव निवासी लंकुश उर्फ लव नाम के युवक ने अपने दो साथियों के साथ घर मे घुसकर पहले पीड़िता की मां को तमंचे के बल ...

अब मंत्री, विधायकों के खिलाफ भी आप कर सकेंगे शिकायतें, लोक आयुक्त टीम सुनेगी जनशिकायतें

चित्र
बदायूँ जनमत । लोक आयुक्त प्रशासन लखनऊ के प्रभारी प्रचार-प्रसार कार्यक्रम एवं अपर निजी सचिव अवनीश शर्मा ने बताया कि मंत्री, विधायकों व अन्य लोक सेवकों के विरुद्ध भ्रष्टाचार, पद के दुरुपयोग व कुप्रशासन के शिकायतों को लोक आयुक्त प्रशासन में दाखिल करने की जानकारी दिए जाने हेतु जनपद में प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। लोक आयुक्त प्रशासन की चार सदस्यीय टीम राहुल रुसिया, पुलिस उपधीक्षक/अन्वेषण अधिकारी सुमित टण्डन, समीक्षा अधिकारी राहुल प्रताप, कम्प्यूटर ऑपरेटर जावेद अहमद, आरक्षी  24 अगस्त 2018 को टीम सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा नियत स्थान निरीक्षण भवन बदायूँ में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा अपरान्ह 12 बजे से किसान चीनी मिल्स लि0 बदायूँ में प्रचार प्रसार का कार्यक्रम करेंगी। जनपद के समस्त निवासियों को अवगत कराना है कि उक्त टीम के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं एवं नियमानुसार अपनी लिखित समस्या को लोक आयुक्त के अवलोकन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करने की जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा उन्हें दे भी सकते हैं। प्रचार प्रसार का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार/कुप्रशासन से प्रदेश को मुक...

यूपी पुलिस के इन दो जांबाजों ने बचाई इंजीनियरिंग के छात्र की जान

चित्र
मुरादाबाद जनमत । मंगलवार रात शहर की रोडवेज चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने साहसी कदम उठाते हुए एक छात्र को तब जिंदा बचा लिया जब वहां खड़ा हर शख्स उसके जिन्दा बचा रहने की उम्मीद छोड़ चुका था। रोडवेज चौकी से सटे नाले में एक इंजीनियरिंग का छात्र उस समय गिर गया जब वो रामपुर जाने के लिए बस का इन्तजार कर रहा था। सिर्फ उसका एक हाथ ही दिख रहा था तभी दो पुलिस कर्मी देवदूत बनकर आये और उसे मौत के मुंह से खींच लाये। सोमवार की रात करीब दो बजे रामपुर के रहने वाले इंजीनियरिंग छात्र मुन्ने रावत मुरादाबाद रोडवेज पर बस का इंतजार कर रहा था कि अचानक पैर फिसलने से गहरे नाले में गिर गया और नाले के दलदल में फंस गया और धीरे धीरे नाले में समाता चला गया । नाले के पास में चाय वाले लड़के ने नाले में गिरते हुए छात्र को देख लिया नाले के पास बनी रोडवेज पुलिस चौकी पर उसने पुलिस कर्मियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने जब नाले में देखा तो मुन्ने रावत सर तक नाले में डूब गया था केवल हाथ दिखाई दे रहा था। सिपाही सोहन पाल और आजाद सिंह ने देर ना करते हुए चौकी पर लगे लाउडस्पीकर के तार को तोड़कर उसका फंदा बनाकर उ...

अशरफ सलमानी बनें आबिद रज़ा फैन्स क्लब के शहर अध्यक्ष

चित्र
बदायूँ जनमत । संबंधित प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी सरताज अली खान ने मोहल्ला वोडो टोला निवासी अशरफ हुसैन सलमानी पुत्र दिलशाद हुसैन को आबिद रजा फैंस क्लब का शहर अध्यक्ष मनोनीत किया है । इस मौके पर आबिद रज़ा फैन्स क्लब के जिला अध्यक्ष सलमान अकरम ने उनको बधाई देते हुए कहा कि अशरफ सलमानी के नगर (शहर) अध्यक्ष बनने से आबिद फैन्स क्लब और अधिक मजबूत होगा। नगर अध्यक्ष बनने के बाद अशरफ हुसैन सलमानी पूर्व मंत्री आबिद रजा के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे । पूर्व मंत्री आबिद रजा ने भी उनको नगर अध्यक्ष बनने पर बधाई दी । इस अवसर पर आबिद रजा फैन्स क्लब के जिला अध्यक्ष सलमान अकरम ,जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर आशु, रोहताश, मौज़म,जावेद, जसीम, आमिर, तौसीफ, जाबिर, अशरफ, सोनू, रेहान, आदिल आदि मौजूद रहे । नवनियुक्त शहर अध्यक्ष को बधाई देते पूर्व मंत्री आबिद रज़ा : जनमत एक्सप्रेस ।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरैनी दातागंज को तोहफे में मिले डस्टबिन

चित्र
दातागंज जनमत । आज वृहस्पतिवार को दातागंज के युवा कवि केशव सक्सेना ने ग्राम पुरैनी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय को 6 डस्टबिन उपहार स्वरूप भेंट किये । इस अवसर पर उन्होंने छात्र छात्राओं को कूड़े के निस्तारण के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि सभी बच्चे कूड़े को इधर उधर न फेंके उसे कूड़ेदान में ही डाले । प्रधानाध्यापक मोहम्मद राशिद कादरी ने उनका आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर अनुदेशक आदित्य सक्सेना, मीना मंच सुगमकर्ता प्रेमलता शाक्य सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा । विद्यालय स्टाफ को डस्टबिन भेंट करते हुए कवि केशव सक्सेना : जनमत एक्सप्रेस ।

सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यासीन उस्मानी को ईद की मुबारकबाद देने पहुँचे सांसद प्रतिनिधि अवधेश

चित्र
बदायूँ जनमत । ईद उल अजहा के मौके पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी से उनके आवास पर दर्जनों लोग मिलने पहुँचे । लोगों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और एक दूसरे को मिठाई खिलाई । इसी क्रम में सांसद धर्मेंद्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव ने भी मौलाना यासीन उस्मानी के आवास पर पहुँचकर उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की ।  इस मौके पर साहिबे आलम, सैय्यद शाहिद अली, शरीफ हुसैन, फरहत हुसैन, नज़र आलम आदि मौजूद रहे । समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन उस्मानी को ईद की मुबारकबाद देते हुए सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव व अन्य : जनमत एक्सप्रेस ।