बदायूँ : तीन दिन में दो गैंगरेप की घटनाओं पर सांसद धर्मेंद्र और यासीन उस्मानी ने योगी सरकार को घेरा
बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश में बेटियों के साथ बढ़ते गैंगरेप, रेप और उत्पीड़न की घटनाओं पर विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा है । समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने अपने अपने बयान देकर यूपी सरकार पर हमला बोल दिया । आपको बता दें कि केवल बदायूँ जनपद में पिछले 72 घंटों के अंदर दो गैंगरेप की घटनाओं ने यूपी को हिलाकर रख दिया है । वहीं योगी सरकार के वह तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं जो महिला सुरक्षा और बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओ को लेकर किये जा रहे थे । हालांकि समाजवादी पार्टी के बदायूँ साँसद धर्मेंद्र यादव पहले ही रेप के मुद्दों को सदन में उठाकर योगी सरकार को घेर चुके हैं । उन्होंने जनमत एक्सप्रेस से हुई बातचीत के दौरान कहा कि देवरिया से लेकर बदायूँ तक जो रेप काण्ड हुए हैं उससे योगी सरकार के तमाम दावे झूठे साबित हुए हैं । उन्होंने मूसाझाग गैंगरेप काण्ड पर बोलते हुए कहा है कि योगी सरकार क्राइम कंट्रोल में पूर्णतया असफल साबित हुई है । जो बहन, बेटियों की इज्जत न बचा सकें उन्हें कुर्सी पर नहीं बैठना चाहिए । उधर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन अली उस्मानी ने भी बढ़ते रेप काण्ड...