संदेश

बीजेपी के सभी वादे हवाई साबित हुए : धर्मेंद्र यादव / Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत । नगर बिल्सी के ग्रीन हाउस में समाजबादी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित हुआ जिसमें 114 विधानसभा बिल्सी के सभी बूथ प्रभारियों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने की तथा मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव रहे । सभा को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव के समय जनता से जो 2 करोड़ बेरोजगारों को हर साल रोजगार देने, गरीबों को 15 लाख रूपए देने, किसानों को लागत का डेढ़ गुना लागत मूल्य देने का वादा किया था वो सब वादे हवा हवाई साबित हुए अब जनता सब समझ चुकी है आने वाले लोकसभा 2019 के चुनाव में लोग समाजबादी पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे । जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने बीजेपी सरकार को हिटलर और तानाशाहों की सरकार बताकर जमकर बीजेपी पर निशाना साधा । युवा सपा और छात्र नेता शाहनवाज़ अल्वी ने अपनी युवा टीम के साथ 51 किलो फूलों की माला पहनाकर सांसद और जिलाध्यक्ष का स्वागत किया और आगामी 23 तारीख को बूथों पर अधिक से अधिक नए वोट बनबाने की लोगों से अपील की । इस मौके पर विमल कृष्ण अग्रवाल पप्पी भैया, उदयवीर शाक्य, जिला सचिव रईस अहमद, क

जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन की बैठक, डग्गामारी के खिलाफ हड़ताल की चेतावनी

चित्र
बदायूँ जनमत । आज रविवार को जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन बदायूँ की एक बैठक का आयोजन जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में संम्पन हुई । जिसमे जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन की समस्याओं को सुना गया एवम जिलाधिकारी एवम वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को संबोधित ज्ञापन टीएसआई को सौंपा गया । जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया कि गत 24 सितम्बर 2017 को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शहर कमल किशोर एवम जिलाधिकारी द्वारा एक बैठक पुलिस लाइंस सभागार में बस ऑपरेटर्स, टेम्पो, मैजिक ऑपरेटर्स की सयुक्त बैठक ली गयी थी । जिसमें कई निर्णय लिए गए थे जैसे बदायूँ से उसावां, ककराला उसहैत से चलने वाले टेम्पो, मैजिक मंडी समिति से संचालन होगे एवम उझानी बिल्सी कादरचौक चलने वाले हाथी पार्क, दातागंज जाने वाले आंवला पुराने बस स्टेंड, बरेली वजीरगंज कुंवरगांव जाने वाले आंवला पुराने स्टैंड से रुट तय किये गए कुछ माह उपरोक्त डग्गामार वाहन बताये गए नियतस्थान से संचालित होते रहे थे। परंतु गत लगभग तीन माह से यह डग्गामार वाहन जिनके की आनुज्ञापत्र या तो है ही नही अगर जिन पर है वह ठेका गाड़ी है अर्थात वह परिमित की शर्तों के अनुसार एक स्

पिटारी शरीफ में बाबा फरीद गंज शकर रहमातुल्लाह अलैहि के तबुर्रूकात की ज्यारत कराई

चित्र
बदायूँ जनमत । हर साल की तरह आज मोहर्रम की 5 तारीख को शेखूपुर के इमामबाडे में पिटारी शरीफ में हज़रत फरीद गंज शकर रहमतुल्ललाह अलैहि के तबुर्रुकात की ज्यारत कराई गई  । यहाँ बब्बू मियां, असलम फरीदी और चाँद फरीदी द्वारा ज्यारत कराई गई । साथ ही बीडीसी मेम्बर साकिब खान द्वारा ज्यारीनो को लंगर तकसीम किया गया । आपको बताते चले शेखूपुर के नबाब फरीद जो शाहजहां बादशाह के सगे साढू थे जिनकी बीबी परवर खानम शाहजहाँ की बीबी मुमताज की सगी बहन थी । यहाँ बाबा फरीद गंज शकर रहमतुल्ललाह अलैहि के तबुर्रुकात की ज्यारत 5 मुहर्रम और 6 मुहर्रम को करायी जाती है । तबुर्रुकात में हजरत अली का पंजा है, काबा शरीफ का गिलाफ, बाबा साहब की खडाऊ, आटा गूंदने की प्याला, तवा, इमाम आली मुकाम का मुंह ए मुबारक और हजरत हुसैन का रेशे मुबारक, बाबा फरीद का जुब्बा और बाबा साहब की दुआ से छाली पत्थर बन गई थी उसकी भी ज्यारत कराई जाती है । तबुर्रूकात को देखने के लिए बाहर से सैकड़ों का हुजूम आता है । लंगर का भी इंतजाम किया जाता है । खास बात यह है कि नबाब फरीद एक पिटारी में बक्सा में ये तबुर्रुकात सर पर रखकर पैदल लेकर आऐ थे । वह पाक पट्टन शर

शाह सकलैन अकेडमी और तहरीके दावते इस्लामी ने बाढ़ पीड़ितों को बाँटी राहत सामिग्री

चित्र
बदायूँ जनमत । उसहैत क्षेत्र में गंगा किनारे बसे गाँव अहमद नगर बछौरा में बाढ़ के कारण अब तक करीब 35 मकान कटान का शिकार हो चुके हैं । गंगा का जलस्तर तो कम है लेकिन कटान अभी भी जारी है । ऐसे में ग्रामीण खासे भयभीत हैं । जहाँ शासन और प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से हाथ खींच लिए हैं वहीं दर्जनों सामाजिक और धार्मिक संगठन गाँव पहुँचकर राहत सामिग्री बाँट रहे हैं । उसहैत क्षेत्र के गाँव अहमद नगर बछौरा में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सबसे पहले इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड पहुँचा इसके बाद तहरीक ए सुन्नियत के सदस्यों ने पहुँचकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामिग्री बाँटी । वहीं आज रविवार को शाह सकलैन अकेडमी की ककराला यूनिट और तहरीके दावते इस्लामी के दर्जनों सदस्यों ने संयुक्त रूप से सैकड़ों पीड़ित परिवारों को राहत सामिग्री बाँटी । शाह सकलैन अकेडमी के सदस्य हाफिज जान मुहम्मद सकलैनी ने बताया कि समस्त ककराला के लोगों की सहयोग से यह संभव हो सका है । उन्होंने बताया कि लगभग सौ हिंदू मुस्लिम पीड़ित परिवारों को पाँच किलो आंटा, तीन किलो चावल, एक एक किलो दालें, रिफाइंड, प्याज, धनियां, मसाले और जरूरतमंदों को कपड़े आदि बाँ

बगरैन में देवेन्द्र बने आदर्श रामलीला कमेटी अध्यक्ष / Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । बगरैन में आदर्श रामलीला कमेटी का अध्यक्ष देवेन्द्र देव शर्मा को बनाया गया । इसके अलावा  रतनेश को महामंत्री  व गजेन्द्र कश्यप को  उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। आदर्श  रामलीला कमेटी में हमेशा  की तरह इस बार कमेटी का चुनाव हुआ । रविवार को संरक्षक होमेन्द्र देव शर्मा की देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया शुरु हुई ।किसी  ने अपना दावा पेश नहीं  किया । सुनील वर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया । चुनाव के पहले पिछले कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जिसे लोगों ने स्वीकार किया । इसके अलावा कस्बे के लोगों से चंदा लिया जाता है । सारे लोगों के सहयोग से यहां की रामलीला भव्य तरीके से मनाई जाती है । नौ दिन लीला का मंचन होने के बाद दशहरा व भरत मिलाप के कार्यक्रम में मेला और रोशनी की सजावट कराई जाती है । (रिपोर्ट : सौरभ पाल)

एसडीएम ने किया दातागंज, समरेर, म्याऊँ और उसावाँ के KGBV का निरीक्षण

चित्र
बदायूँ जनमत । आज उपजिलाधिकारी दातागंज दिनेश कुमार सिंह द्वारा केजीबीवी दातागंज, समरेर, म्याऊ और उसावां का निरीक्षण किया गया । जिसमें छात्राओं को मिलने वाली सुविधाए उनकी सुरक्षा, सेहत और साफ सफाई के सम्बंध में निर्देश दिए गए । बर्डेन द्वारा बताया गया कि कल 14 सितम्बर को सभी बच्चों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा परीक्षण किया गया और दवाएँ दी गई । वहीं बुखार से पीड़ित छात्राओं को उनके घर भेज दिया गया है । सुरक्षा हेतु एक होमगार्ड की मांग की गई है । भोजन की गुणवत्ता सही पायी गई । यूनिफॉर्म का एक ही सेट उपलब्ध कराया गया है । उपजिलाधिकारी ने बच्चों से बात की और पूछा कि कोई परेशानी तो नही । सभी बच्चे व्यवस्था से संतुष्ट थे । दातागंज में विभाग द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नही लगाया गया है जिससे विद्युत उपकरण संचालित नही हो पा रहे हैं । (रिपोर्ट : मुहम्मद नईम)

पशुओं में गला घोंटू बीमारी का कहर, विभाग बेखबर / Janmat

चित्र
बदायूँ जनमत । बारिश के मौसम के बाद पशुओं में संक्रामक बीमारियां फैलने लगी हैं । उघैती क्षेत्र में भी गला घोंटू, मुंहपका, खुरपका बीमारी की चपेट में पशु आने लगे हैं । इससे पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं विभाग अभी तलक बेखबर है । उघैती क्षेत्र गाँव लौथर में पशुओं में संक्रामक बीमारियां फैलने लगी हैं । गला घोंटू, मुंहपका, खुरपका बीमारी की चपेट में पशु आने लगे हैं। इन जानलेवा बीमारियों से तहसील बिल्सी  गांव लौथर में अब तक दो तीन से ज्यादा पशु दम तोड़ चुके हैं। इसके बाद भी इन संक्रामक बीमारियों की रोक के लिए विभागीय अधिकारी व अमला बेखबर दिख रहा है।  गांव में ऐसा कोई परिवार नहीं है जिसके घर में पशुओं को गला घोट की बीमारियों से गुजरना नहीं पड़ रहा है पशु मालिक पशुओं को गला घोट की बीमारी देखकर बेहद परेशान हैं । पशुओं में हो रही संक्रामक बीमारियों को लेकर पशु मालिक बेहद परेशान हैं। बताया जा रहा है गांव वालों ने बताया कि  कई बार हमने  चिकित्सा अस्पताल को सूचित किया है लेकिन  चिकित्सा डॉक्टर  मैं अनसुनी  कर दी  पशु चिकित्सा अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा पशुओं का बेहतर इलाज नहीं किया जा रहा

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने किया नगर विकास मंत्री का स्वागत

चित्र
बदायूँ जनमत । आज बदायूँ क्लब बदायूँ में आयोजित हर घर लाभ मोबाइल ऐप विमोचन के अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना (नगरीय विकास एवं संसदीय कार्यमंत्री) का स्वागत किया । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आतिफ निज़ामी और  ब्रज क्षेत्र के सदस्य अरशद अल्वी के साथ कई पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री श्री खन्ना को फूल माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष सलमान हैदर नकवी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नदीम खां, जिला उपाध्यक्ष डॉ मुश्ताक सैफी, पप्पू सैफी, शीराज अल्वी, सलीम, दिलदार खां आदि लोग मौजूद रहे ।