संदेश

ग्राम गढ़ियाचौरा में संचालित बालवाड़ी केन्द्र पर सीडीपीओ ने किया भ्रमण

चित्र
बदायूँ जनमत । क्राई के सहयोग से जनपद में चल रहा समग्र विकास संस्थान के कार्येक्षेत्र के ग्राम गढ़ियाचौरा में संचालित बालवाड़ी केन्द्र पर आज दिनाँक 19/11/2018 सोमवार को सीडीपीओ द्वारा भ्रमण किया गया । जिसमे सीडीपीओ द्वारा बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता को देखा गया व बालवाड़ी केन्द्र पर नामांकित बच्चो को नियमित पोषाहार उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया । बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता को देखकर सीडीपीओ ने बालवाड़ी कार्यकत्री के कार्य की सराहना की । इस मौके पर सुपरवाईजर चन्दा व संस्था स्टाफ से सुपरवाईजर रामवीर शर्मा, हीरेन्द्र सिंह सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे ।

शाह अल्वी एसोसिएशन ने मंडलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 19/11/2018 को शाह अल्वी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अली शाह के निर्देशानुसार मंडलायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजना गया । राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव यूथ अली अल्वी ने कहा कि हमारी एसोसिएशन प्रदेश सरकार से मांग करती है कि हमारे समुदाय का जाति प्रमाण पत्र "फकीर" नाम से जारी होता है उसे "शाह अल्वी" के नाम से जारी किया जाए । प्रदेश महासचिव यूथ मोहम्मद शीराज़ अल्वी ने कहा कि हर समाज के गलत शब्द को हटाकर उसे उसके सम्मानजनक नाम से जोड़ दिया गया है परन्तु हमारा समाज पिछले कई वर्षों से यह मांग कर रहा है कि हमारे समाज के शब्द फकीर के साथ शाह अल्वी जोड़ दिया जाए । हमारा प्रमाण पत्र, मूल जाति पर नाम फ़कीर से निर्गत करने मे शाह/साई/अल्वी-फकीर/शाहअल्वी सम्बोधित व्यक्तियों से सूची मे इनका नाम शब्द न होने के कारण भ्रम पैदा करके परेशान किया जाता है अन्यथा की स्थिति में पिछड़ी जाति प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जाता है । जिसके कारण उत्तर प्रदेश में निवासरत हमारा फकीर समुदाय अधिकांश जनपदों में पिछड़ी जाति आरक्षण लाभ से सूची मे उपनाम न हो...

उर्से शाह शराफत के लिए ककराला से रवाना हुए सैकड़ों जायरीन

चित्र
बदायूँ जनमत । हजरत शाह सकलैन अकेडमी की ककराला यूनिट की ओर से आज शाम बाद नमाज़ ए ईशा सैकड़ों जायरीन हजरत शाह शराफत अली मियाँ के उर्स में शिरकत करने के लिए बरेली रवाना हुए । सैकड़ों जायरीनों को बरेली पहुँचाने के लिए ककराला यूनिट की ओर से दो बसों का इंतज़ाम किया गया । इस मौके पर हज़रत शाह सकलैन अकेडमी की ककराला यूनिट के कारी कैश मुहम्मद सकलैनी, हाफिज जान मुहम्मद सकलैनी, तौसीफ सकलैनी, अकबर डम्पी सकलैनी, हाफिज एयाज सकलैनी, फराज सकलैनी, तौहीद, उस्मान, अनीक सकलैनी सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे ।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की 101वीं जयंती पर ककराला और बदायूँ में दी गई श्रद्धांजलि

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 19 नवम्बर 2018 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में प्राइवेट बस स्टैंड पर स्व इंदिरा गांधी जी की 101वी जयंती दिवस पर श्रद्धांजलि दी गयी । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी विश्व राजनीति की लौह महिला थीं । राष्ट्रहित में प्रथम महिला पीएम अपने दृढ़ निश्चय, साहस व निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता का पूरी दुनिया लोहा मानती रही । इंदिरा गांधी की बदौलत ही आज भारत नई ताकत के रूप में उभर कर सामने आया है । इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद, रिसर्च विभाग मण्डल कोर्डिनेटर गौरव सिंह राठौर, पूर्व अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन वफ़ाती मियां चौधरी, अल्पसंख्यक विभाग वाइस चेयरमैन बब्बू चौधरी, बख्तियार, रमेश, मुस्ताक आदि मौजूद रहे । ककराला जनमत । आज पूर्व स्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी जी के जन्म पर उनको याद किया गया । शेखूपुर विधानसभा अध्यक्ष अकबर डम्पी सकलैनी ने इन्दिरा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया । साथ ही उनके जीवन पर रोशनी डाली । इस मौके पर नगर अध्यक्ष ककराला सगीर, शुऐव खा, हसनैन, नवाजिश, तनवीर मेम्बर, तौहिद, शे...

मास्टर फखरुद्दीन अहमद का निधन, कल मंगलवार को होंगे सुपुर्दे खाक

चित्र
दातांगज जनमत । नगर के जाने माने मास्टर फखरुद्दीन अहमद का आज सोमवार की दोपहर बीमारी के चलते निधन हो गया l वह 75 वर्ष के थे l उनके निधन से नगर में शोक की लहर दौड़ गयी है l उनके चाहने वालों में खास तौर पर शिक्षक वर्ग बेहद ग़मगीन है l मृतक फखरुद्दीन अहमद एक कुशल शिक्षक के रूप में जाने  जाते थे l उन्होंने लम्बे समय तक जूनियर हाई स्कूल दातागंज में शिक्षण कार्य किया l उनसे शिक्षा ग्रहण करके आज तमाम लोग उच्च पदों पर आसीन हैं l वह अपने  पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं l उनके दो पुत्र अध्यापक हैं l बड़े पुत्र फरहत  हुसैन जूनियर हाई स्कूल दातागंज में अध्यापक हैं l दूसरे पुत्र शराफत समीर अध्यापक के साथ साथ विख्यात शायर हैं l उनके बड़े पुत्र शिक्षक फरहत हुसैन ने बताया कि उनका आज बीमारी की वजह से निधन हो गया है कल मंगलवार को  सुबह 10:30  बजे मोहल्ला अरेला स्थित क़ब्रस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया जायगा ।

सपा नेता स्वाले चौधरी ने दिखाया झूठ को आईना "देवेंद्र शाक्य ने कटुआ नहीं कदुआ कहा था"

चित्र
बदायूँ जनमत । मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी ने आखिरकार झूठ को सच का आईना दिखा ही दिया । सपा नेता श्री चौधरी ने झूठ का सहारा लेकर अपनी राजनीति चमकाने बाले नेताओं के मंसूबों पर एक वीडियो वायरल करके पानी फेर दिया । साथ हीं उन्होंने कई सवाल भी दागे हैं । आपको बता दें कि कुछ माह पहले उसावां रोड़ स्थित पूनम मैरिज हॉल में समाजवादी पार्टी की एक सभा आयोजित हुई थी । जिसमें मुख्यातिथि के रूप में सांसद धर्मेंद्र यादव मौजूद थे । वहीं पूर्व सदर विधायक आबिद रज़ा सहित दर्जनों मुस्लिम नेता भी मौजूद रहे थे । जिसमें उपस्थित सभी मंचासीन नेताओं द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये गए । वर्तमान में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र शाक्य ने भी संबोधित किया था । जिसमें उन्होंने कई बार देहाती भाषा का प्रयोग करते हुए कदुआ (कद्दू) शब्द का प्रयोग किया था । उनकी इस भाषा पर सभा में उपस्थित लोगों ने जोरजोर से ठहठाहाए भी लगाये थे ।  विगत एक नबंवर को जब भाजपा सदर विधायक महेश गुप्ता के प्रयास से प्रशासन द्वारा पूर्व विधायक आबिद रज़ा का सोत नदी के निकट बना मैर...

यातायात सप्ताह में भाजपा की बिना हैलमेट कमल संदेश बाइक रैली, एक कार्यकर्ता की मौत

चित्र
बदायूँ जनमत । कल शनिवार को शहर में भाजपा की कमल संदेश बाइक रैली निकाली गई, जो कि जिला प्रशासन और भाजपा की चूक के चलते सरकार के लिए अपशगुन साबित हुई । हालांकि इसमें जिलेभर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पहुँचकर रैली में भाग लिया । रैली में जिलेभर के मुस्लिम कार्यकर्ता भी खासी संख्या में मौजूद थे, यह देखकर विपक्ष को सर्दी में पसीने का अहसास भी जरूर हुआ होगा । इन तमाम बातों के बीच भाजपा की कमल संदेश बाइक रैली में प्रशासन की भारी चूक देखने को मिली । जिसके कारण रैली में आये एक बाइक सवार कार्यकर्ता की मौत भी हो गई । आपको बता दें इस माह (नबंवर) में यातायात सप्ताह चल रहा है । जिसके चलते जिले के नोडल अधिकारी सीओ उझानी भूषण वर्मा हैं । यातायात सप्ताह के दौरान जिलेभर में वाहनों की सख्ती से चैकिंग की जा रही है और बगैर हैलमेट के बाइक चलाने बालों को तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा रहा । इसके बावजूद भाजपा की कमल संदेश बाइक रैली में पहुँचे हजारों कार्यकर्ता सत्ता की हनक दिखाते हुए बिना हैलमेट के बाइक दौड़ते दिखे । अफसोस तो इस पर है कि बाइक रैली की सुरक्षा में जिले के कई बड़े अफस...

सपा नेता फ़रहत अली के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे सांसद धर्मेन्द्र यादव

चित्र
बदायूँ जनमत । विगत दिनों समाजवादी पार्टी के नेता एवं सांसद धर्मेन्द्र यादव के नगर पालिका परिषद बदायूँ में प्रतिनिधि फ़रहत अली के चाचा इतशाम अली का लम्बी बीमारी के चलते देहांत हो गया था । श्री अली के चाचा के देहांत की सूचना मिलने के बाद आज बदायूं दौरें पर आये सांसद धर्मेन्द्र यादव ने आज उनके आवास पर पहुँकर शोक संवेदना व्यक्त की और हर बार की तरह इस बार भी श्री अली की माता से आशीर्वाद लिया । सांसद धर्मेन्द्र ने उनके पैर छुकर और अपने सर पर हाँथ रखवाकर उनसे आशीर्वाद लिया । इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ, यामीन उस्मानी, ज़िला पंचायत सदस्य डॉ शकील अहमद, अवधेश यादव, विपिन यादव, सपा नेता मो मियां, बदायूँ विधान सभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव, युवा सपा नेता फ़ैज़ान आज़ाद, पम्मी सभासद, मो.नईम सभासद, मो सलीम सभासद, असलम सभासद, मोहतशाम सिद्दीक़ी, फ़हीम उद्दीन, राजू यादव, नरोत्तम यादव, सग़ीर उद्दीन, मेराज चौधरी, शारिक अली, सैफ़ी, अख़्तर, काशान आदि मैजूद रहे ।