संदेश

बदायूं : खेड़ा नवादा चौराहे पर नाले के ऊपर बनी दुकानें जेसीबी से गिराई

चित्र
बदायूँ जनमत । आज बुधवार को शहर के खेड़ा नवादा स्थित सागर ताल किनारे अवैध रूप से बनीं दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कराया गया । आरोप है कि यहाँ बरसों से नाला था कुछ अतिक्रमणकारियों ने मिली भगत से नाले को बंद कर उसके ऊपर दुकानों का निर्माण करा लिया था । जिसके बाद चौकी के पास जब पानी ना निकला तो सड़क पर जलभराव हो गया । जिससे आसपास के दुकानदार भी परेशान हुए और प्राथमिक स्कूल और आने जाने वाले राहगीर उस जलभराव में अक्सर गिरा करते थे । कुछ लोगों के चोटें भी आई लेकिन, समस्या जस की तस बनी रही । जिसके बाद वहां के व्यापारियों ने जलभराव को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया था । जिसके बाद नगर पालिका ने सड़क के बीच पुलिया बनवा कर पानी की निकासी की व्यवस्था की लेकिन, उस व्यवस्था में सागर ताल की ओर जाने वाला नाला आड़े आने लगा । क्योंकि दुकानों के नीचे नाले को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था । जिसकी वजह से वहां पर जलभराव की समस्या थी । इस समस्या को लेकर नगर पालिका प्रशासन जेसीबी लेकर पहुंची और दुकानों को ध्वस्त कर नाले को साफ कराया गया । इस मौके पर चेयरमैन दीपमाला गोयल, एडीएम प्रशासन, कोतवाल ओंमकार सिंह और पुल...

भाजपा विधायक ने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू व राजीव गांधी पर की अभद्र टिप्पणी, काँग्रेसियों ने फूंका योगी सरकार का पुतला

चित्र
बदायूँ जनमत । बीजेपी विधायक द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू व राजीव गाँधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से रूष्ट हुए युवा कांग्रेस ने योगी सरकार का पुतला दहन किया । आज बुधवार को कस्बा ककराला में मैन चौराहे पर योगी सरकार का पुतला दहन किया गया । इस मौके पर युवा काग्रेंस के शेखूपुर विधानसभा अध्यक्ष अकबर डम्पी सकलैनी ने कहा कि खतौली के बीजेपी विधायक विक्रम सैनी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू व राजीव गाँधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करके अपनी तुच्छ मानसिकता का परिचय दिया है । ऐसे गंदी सोच वाले नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदार्शन किया जाना चाहिए । इस मौके पर ककराला नगर अध्यक्ष युवा काग्रेंस सगीर अहमद, उजैर खान, तौसिफ, बन्टी, आदि मौजूद रहे । ककराला में योगी सरकार का पुतला दहन करते हुए युवा कांग्रेस के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस ।

गरीबों पर चला उसहैत पुलिस का हंटर, पानीपुड़ी बेचने वाले का काटा चालान

चित्र
बदायूँ जनमत ।  थाना उसहैत पुलिस ने अब गरीबों पर अपना हंटर चलाना शुरू कर दिया है । थाना पुलिस ने आज बुधवार को नखासा रोड़ किनारे पानीपुड़ी बेच रहे एक गरीब का चालान काट दिया । इससे नगर में चर्चा व्याप्त है कि नगर पंचायत प्रशासन के बाद अब थाना पुलिस भी गरीबों का शोषण कर रही है । सड़क किनारे पानीपुड़ी बेचता हुआ रवि : जनमत एक्सप्रेस । आज दोपहर नखासा रोड़ के किनारे उसहैत के वार्ड संख्या दो निवासी रवि पुत्र सियाराम ठेला लगाकर पानीपुड़ी बेच रहा था । तभी दो कांस्टेबलों ने पहुँचकर धारा 34 पुलिस अधिनियम के तहत उसका चालान काट दिया । मजे की बात तो यह है कि चालान काटने के बाद पुलिसकर्मियों ने खुद वहाँ खड़े होकर पानीपुड़ी खाईं । पुलिस की इस कार्यवाही से नगर में तरह तरह की चर्चाएँ व्याप्त हैं । कस्बा उसहैत में अतिक्रमण कर रहे बड़े दुकानदार और फुटपाथ पर स्थाई रूप से खोखे व दुकानें लगाये हुए लोगों के खिलाफ न तो नगर पंचायत प्रशासन कार्रवाई करती है और न ही थाना पुलिस, शिकार होते हैं तो बस वो गरीब जो एक वक्त की रोजी की तलाश में सुबह को अपने घर से निकलते हैं। उसहैत पुलिस द्वारा काटा गया...

बिसौली पुलिस का गुडवर्क : फर्जी कागज़ात सहित चोरी की तीन कारें बरामद, तीन शातिर गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 18.09.2019 को थाना बिसौली पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ईदगाह रोड पर बने गंवादेवी मंदिर के पास से 03 नफर अभि0गण 1. सावेज पुत्र शराफत खां नि0 मोहल्ला पठानटोला कस्बा व थाना बिसौली, 2. शफीक अहमद पुत्र अली अहमद नि0 मोहल्ला शीशमहल कस्बा व थाना बिसौली, 3. अफसर पुत्र इब्राहीम नि0 मो0 जाटी गेट थाना चन्दौसी जनपद सम्भल को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से तीन चोरी की कार (ऑल्टो, ईको व सैन्ट्रो), दो फर्जी आर0सी0 व दो फर्जी वाहन बीमा प्रपत्र बरामद किये गये । बरामद कारों के इंजन नं0 व चैसिस नं0 फर्जी आर0सी0 व बीमा से भिन्न-भिन्न पाये गये । पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभि0गण द्वारा बताया गया कि दिनांक 11.09.2019 को थाना गुन्नौर जनपद सम्भल पुलिस द्वारा हमारे गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर 52 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी थी । जिसमें हमारा गैंग लीडर सलमान पुत्र शराफत नि0 रिवाडा थाना गुन्नौर जनपद सम्भल भी जेल जा चुका है ।...

590 ग्राम नाजायज अफीम सहित एक तस्कर गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत में आज बुधवार को थाना दातागंज पुलिस द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर जूनियर स्कूल अरेला से कुल 590 ग्राम नाजायज अफीम सहित अभि0 सुशील कुमार पुत्र रामस्वरूप नि0 मोहल्ला अर्जुन नगर कस्बा व थाना दातागंज को गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना स्थीनीय पर मु0अ0सं0 279/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया । दातागंज पुलिस की गिरफ्त में अफीम का तस्कर : जनमत एक्सप्रेस। 

उर्से कादरी में आए जायरीन की मौत, नहीं हो सकी शिनाख़्त

चित्र
बदायूँ जनमत  । उर्से क़ादरी में आये एक व्यक्ति की अचानक तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई । शहीदे बगदाद फाउंडेशन की एम्बुलेंस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी । जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी । अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है शव जिला अस्पताल मोर्चरी मे रखा हुआ है । पिछले दो दिन से व्यक्ति की पहचान नही हो सकी है। लेकिन अब मृतक के दफन की जिम्मेदारी मोहल्ला फरशोरी टोला निवासी हाजी गफ्फार खान ने ले ली है। हाजी गफ्फार ने बताया कि दफन का सारा इंतजाम उनकी ओर से कर दिया जाए। पहले कोशिश यह की जा रही है कि मृतक की शिनाख्त हो जाए जिससे उनके परिजनो को सूचना दी जा सके। शिनाख्त नही होने पर मृतक को काजी हौज के कब्रिस्तान मे दफन किया जाएगा।

वेतन विसंगति को लेकर सदर तहसील में लेखपालों का एक दिवसीय धरना

चित्र
बदायूँ जनमत । तहसील सदर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाह्न पर समाधान दिवस का बहिष्कार करते हुए वेतन विसंगति, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति आदि 12 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हरिश्चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में किया गया । धरने का संचालन नीरज चौहान व सुबोध शर्मा द्वारा किया गया । धरने के दौरान लेखपालों ने कहा यदि मांगे पूर्ण नही होती है तो आगामी 27 सितंबर को प्रांतीय कार्यकारणी की मीटिंग में तय होने वाली रणनीति के अनुसार वृहद आंदोलन में जायँगे । संवाददाता विकास आर्य

कुल की रस्म के साथ तीन रोजा उर्से कादरी का समापन, 178 वें उर्स पर पहुँचें हजारों मुरीदैन

चित्र
बदायूँ जनमत । हजरत शाह ऐनुलहक अब्दुल मजीद कादरी का तीन रोजा उर्से मुबारक शानो शौकत से मनाया गया । 178 वे उर्स के मौके पर देश दुनिया से जायरीन बदायूं पहुंचे । जिन्होंने गुल और चादरपोशी कर खुद की और मुल्क की सलामती के लिए दुआएं मांगी । उर्स का समापन मंगलवार सुबह फज्र की नमाज़ के बाद बिदाई नामा पढ़कर कुल के साथ हुआ । उर्से कादरी के मौके पर ताजदारे अहले सुन्नत की सरपरस्ती व सदारत में कादरी मजीदी कॉफ्रेंस का आगाज हुआ । कारी जमीउद्दीन कादरी ने तिलावते कलामे मजीद से महफिल का आगाज़ किया। हजरत हाफिज अब्दुल कय्यूम कादरी ने हजरत ताजुल फहूल का कलाम कुछ यूं पढ़ा । तेरे दर का हूं मैं मोहताज या महबूबे सुब्हानी, टलूंगा तुझसे से लेकर आज या महबूबे सुब्हानी, हमेशा से है तेरी सल्तनत मुल्के विलायत में, कयामत तक तेरा राज या महबूबे सुब्हानी। जमीउद्दीन कादरी ने फरमाया रूखे मुस्तफा हैं वह आईना कि उस जैसा दूसरा आईना न किसी की बज्मे ख्याल में। इनके अलावा हजरत मंजर चिश्ती, फुरकान, अनस कादरी, गुलाम सिब्ते कादरी, हन्नान कादरी ने नात मनकबत पेश की । इसके बाद मदरसे के तालिबे इल्म हाफिजा मुकम्मल कर चुके बच्चों की दस्ता...