संदेश

शाह सकलैन अकेडमी ने जरूरतमंदों को बाँटे कंबल, जनवरी में होगा जश्ने शराफत और इज्तिमाई निकाह का आयोजन

चित्र
बदायूँ जनमत । हजरत शाह सकलैन एकेडेमी आफ इंडिया की ककराला यूनिट की ओर से आज ठंड के मद्देनजर जरूरतमंदों को कम्बल तकसीम (वितरण) किए गये । ककराला स्थित ज्यारत शरीफ में कंबल वितरण का आयोजन हुआ ।  इस मौके पर हजरत शाह सकलैन एकेडेमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुमताज मियाँ और जिला अध्यक्ष मुन्तखब अहमद नूर ने जरूरतमंदों को कम्बल बाँटे । इसके बाद हाजी मुमताज मियाँ सकलैनी ने कहा कि हमारी एकेडेमी देशभर में खिदमत ए खलक का काम करती है । इज्जितमाई निकाह और मेडिकल कैम्प, गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई का काम करती है । मुन्तखब अहमद नूर ने कहा जनवरी में एकेडमी की जानिब से जश्ने शाह शरफात व इज्जितमाई निकाह का आयोजन होगा । इस मौके पर हाजी मास्टर नसीम सकलैनी, जीशान, अकबर डम्पी सक्लैनी, फरहत सकलैनी, तसलीम खाँन, कारी कैश मुहम्मद, हाफिज आमिल सकलैनी, हाफिज़ अयाज़ सकलैनी, हाफिज सरफराज सकलैनी, तौसिफ सकलैनी, अब्दुल अहद, फराज सकलैनी दिलदार सकलैनी,अदनान, उमर अली आदि मेम्बर मौजूद । ककराला में कंबल वितरण करते हुए अकेडमी के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

पुलिस की गोली से मरने वाले बेकसूरों के परिवारों से मिले बिजनौर पहुँचा सपा का प्रतिनिधि मंडल, आर्थिक सहायता की घोषणा

चित्र
बदायूँ जनमत ।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेशानुसार आज  नागरिकता संशोधन अधिनियम एवं एन0आर0सी0 से संबंधित प्रदर्शन में जनपद बिजनौर के मरने वाले व गम्भीर रूप से घायल होने वाले लोगों के पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना देने हेतु सपा नेता पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बिजनोर पहुंचा । प्रतिनिधि मंडल में संजय गर्ग विधायक सहारनपुर, तस्लीम अहमद विधायक नजीबाबाद, मूलचंद चौहान पूर्व विधायक बिजनौर, नईमूल हसन विधायक नूरपुर व अनिल यादव सम्मिलित रहे । पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना देने के पश्चात धर्मेन्द्र यादव ने प्रेसवार्ता में कहा कि 20 तारीख को नहटौर जो प्रशाशन के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया, हम सभी उसकी घोर निंदा करते हैं । एक नौजवान अनस जो घर से दूध लेने के लिये गया था उसकी आंख में गोली मार दी गयी । दूसरा नौजवान सुलेमान जो बी0ए0 का छात्र था उसकी 9 mm की गोली मारी गयी जो पुलिस के द्वारा ही इस्तेमाल की जाती है । उसके पोस्टमार्टम के समय उसके परिवार का कोई सदस्य मौजूद नही था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी उम्र व पिता का नाम भी...

मालखाने में जमा सोने चांदी के जेवरात बदले, पीड़ित को मनाने में जुटी पुलिस 60 हजार देने को तैयार

चित्र
शाहजहांपुर/खुटार जनमत । क्षेत्र के गांव रजमना में रहने वाले सौरव शुक्ला के घर 26 जून 2019 को हुई चोरी का खुलासा होने के बाद पकड़े गए चोरों के पास से बरामद हुए माल को पुलिस ने सील कर थाने के मालखाने में रख दिया था । लेकिन मालखाने में रखे गए सोने चांदी के आभूषण अचानक आर्टिफिशियल के हो गए । इसका खुलासा, तब हुआ जब पीड़ित सौरभ शुक्ला शुक्रवार को मजिस्ट्रेट का आदेश लेकर अपने घर से चोरी हुए सोने चांदी के जेवरात को रिलीज कराने के लिए थाने पहुंचा ।  मजिस्ट्रेट का आदेश देखने के बाद थानाध्यक्ष तेजपाल ने जब मालखाने में रखें जेवरात की पोटली को खुलवाया, तो पीड़ित जेवरात देखकर चकरा गया । क्योंकि बरामद माल बदला हुआ था । पुलिस ने पहले पीड़ित लोगों को आर्टिफिशियल का माल देने की कोशिश की लेकिन, जब उसने सोने चांदी के जेवरात के बदले में आर्टिफिशियल के जेवरात लिए जाने से इंकार कर दिया और इसकी शिकायत अफसरों से की गई तब स्थानीय पुलिस के हाथ पांव फूल गये । पुलिस पीड़ितों को मनाने में जुट गई । साथ ही मामले का खुलासा न करने के एवज में 60 हजार रूपये तक देने को तैयार हो गई । इसके बावजूद पीड़ितों ने इंकार ...

झारखंड चुनाव : मोदी सरकार द्वारा जनता को गुमराह करने का परिणाम - आतिफ जख्मी

चित्र
बदायूँ जनमत । दातागंज विधानसभा क्षेत्र में झारखंड के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जेएमएम की पूर्ण बहुमत सरकार बनने पर कांग्रेसियों ने खुशी का इजहार किया । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य व पूर्व जिला उपाध्यक्ष आतिफ खान जख्मी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, जेएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन को बधाई दी । दातागंज में एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए काँग्रेसी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आतिफ खाँन जख्मी ने इस जीत को मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों और राष्ट्रवाद के नाम पर बुनियादी मुद्दों से देश की जनता को गुमराह करने का परिणाम बताया । उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी, नागरिकता संशोधन कानून एवं महंगाई तथा बेटियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ झारखंड की जनता ने जनादेश दिया है । उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से ही झारखंड की जनता ने भाजपा को नकार दिया और जनता ने कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया है ।  इस मौके पर कुमर...

बदायूं : शमशान भूमि का नगर विकास मंत्री ने किया शिलान्यास

चित्र
बदायूँ जनमत । विकासखंड सलारपुर की ग्राम पंचायत बिनावर में आज मंगलवार को बिनावर बिलहत रोड पर स्थित अन्तोयष्टी विकास स्थल योजना के अंतर्गत बन रही शमशान भूमि का नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने शिलान्यास किया । ग्राम प्रधान स्वाति सिंह चौहान पति अंकित चौहान के अर्थक प्रयासों के द्वारा विकासखड सलारपुर क्षेत्र की 77 ग्राम पंचायतों में बिनावर ग्राम पंचायत को उक्त योजना के अंतर्गत एक ही अंत्येष्टि स्थल वर्ष 2019 में स्वीकृत कराई गई । ग्राम प्रधान ने बताया कि इसकी लागत करीब 24 लाख रुपए आएगी जो ग्राम पंचायत के खाते से ही स्वीकृत कराया गया है । शमशान भूमि का शिलान्यास करते हुए नगर विकास मंत्री : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 इस कार्य को लेकर बिनावर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की प्रशंसा की । वीडियो भी जरूर देखिए... शिलान्यास से पूर्व बोलते हुए नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य कराए जा रहे हैं । उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया । इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राम सागर यादव, एडीओ पंचायत जानकी प्रसाद शर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी क...

झारखंड में भाजपा के सत्ताहीन होने पर झूम उठे काँग्रेसी, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी मुबारकबाद

चित्र
बदायूँ जनमत । झारखंड में आमजन द्वारा भाजपा को सत्ताहीन करने एवम कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिलने पर निवर्तमान महासचिव ओमकार सिंह के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित केम्प कार्यालय पर मिष्ठान वितरण कर मुबारकबाद दी गई । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या कर रही थी उसका परिणाम आमजन ने झारखंड में दे दिया है । श्री सिंह कहा कि यह जीत लोकतंत्र की जीत है । आम व्यक्ति की जीत है और इस जीत के बाद भाजपा पूरी तरह से जमीन पर आ गिरी है । युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि देश मे जिस तरह का घिनौना खेल नागरिक संसोधन कानून के रूप में भाजपा रचने जा रही थी उसको, झारखंड की जनता ने पूरी तरह से फेल कर दिया है । उन्होंने कहा कि इस जीत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है । एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए कांग्रेसी : जनमत एक्सप्रेस । संचालन पीसीसी सदस्य गौरव सिंह राठौर ने किया । मुख्य रूप से विचार विभाग चेयरमैन रफत अली खान सूर, अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन वफ़ाती मियाँ, अल्पसंख्यक विभाग जिला महासचिव इकरार चौधरी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबू चौधरी, युवा कांग्रेस सदर ...

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई

चित्र
बदायूँ जनमत । आज राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी गांधी नगर स्थित रालोद कार्यालय पर जिला प्रवक्ता जलज यादव एडवोकेट के नेतृत्व मे एकत्रित हुए । जहां सभी ने किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की 117वीं जयंती किसान दिवस के रूप में मनायी इस मौके पर सभी लोगों ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने विचारों मे चौधरी साहव पर प्रकाश डाला । राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा आज हम जिस व्यक्तित्व का जन्मदिवस मना रहे हैं वो सदैव किसानों के हितैषी रहे हैं । हमे गर्व है वो हमारे नेता रहे है और हमारे देश के प्रधानमंत्री रहे हैं । आज के परिवेश ये लोग किसानों के हित को भूलकर राजनीति को व्यबसाय के रूप में बनाते जा रहे हैं किन्तु स्वर्णीय चौधरी चरण सिंह साहब गरीब, किसानो के हित मे काम किया है हमें भी चौधरी साहव की विरासत को आगे सजोये रखना है। युवा राष्ट्रीय लोकदल जिलाअध्यक्ष योगेश यादव एडवोकेट ने कहा बर्तमान समय मे किसानों का जो भारतीय राजनीति मे दखल है ये चौधरी चरण सिंह साहब की बद्दौलत है वो एक सच्चे किसान नेता और स्वतंत्रता सेनानी थे । आज के...

टीएमसी नेताओं को नहीं देंगे लखनऊ आने की इजाज़त : डीजीपी

चित्र
लखनऊ जनमत । उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रही हिंसा के बीच पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह ने रविवार को कहा, "हमे पता चला है कि कुछ टीएमसी नेता यहां (लखनऊ) आना चाहते हैं । उन्होंने कहा "हम उन्हें इसके लिए इजाज़त नहीं देंगे क्योंकि प्रदेश में धारा 144 लागू है और उनकी मौजूदगी से माहौल तनावपूर्ण हो सकते है ।" ओपी सिंह डीजीपी उत्तर प्रदेश : जनमत एक्सप्रेस ।