संदेश

उसहैत में पूर्व सभासद के गोदाम में चोरी, एक लाख की कीमत का बाजरा उड़ाया

चित्र
बदायूँ जनमत। कस्बा उसहैत में उस समय खलबली मच गई जब एक पूर्व सभासद के गोदाम से चोरों ने लगभग एक लाख रुपये की कीमत का बाजरा उड़ा दिया। गोदाम में हुई चोरी की सूचना जब थाना पुलिस को मिली तब लीपापोती करने को वह भी मौके पर पहुंच गई।  जानकारी के अनुसार कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या 5 मोहल्ला कुनियां निवासी पूर्व सभासद एजाज हसन पुत्र छोटे हसन का शाहपुर रोड़ पर गोदाम है। गोदाम में बाजरे के करीब 600 कट्टे लगे हुए थे। बीती रात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर करीब 100 से 125 तक बाजरे के कट्टे चोरी कर लिये। गोदाम के अंदर ट्रेक्टर ट्राली के पहियों के निशान भी पाये गए हैं। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि चोर ट्रेक्टर ट्राली गोदाम के अंदर ले गये और बड़े ही आराम से ट्राली में बाजरे के कट्टे लादकर चोरी की गई। पूर्व सभासद एजाज हसन ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी, सूचना पाकर पुलिस मुआयना करने मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने अभी तक चोरों की खोजबीन शुरू नहीं की है।  बता दें कि इससे पूर्व भी इन्हीं पूर्व सभासद के घर में भी चोरी हो चुकी है।  गोदाम में बिखरा पड़ा बाजरा : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 999...

कोरोना से बरेली में चौथी मौत, आंवला की है महिला, प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाई

चित्र
बरेली जनमत। बरेली में कोरोना से चौथी मौत हुई है। आंवला की महिला की बीती शाम को मौत हो जाने से खलबली मची हुई है। आज उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। कल ही उसकी एक प्राइवेट लैब से कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई थी। L2 फैसिलिटी राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने इसकी पुष्टि की है। बताया जाता है कि उक्त महिला पूर्व से ही ब्लड प्रेशर, शुगर की पेशेंट थी। इधर, पूर्व में मृतक कोरोना पीड़ित महिला का जिस आंवला के अस्पताल में इलाज कराया गया था, उस अस्पताल का कंपाउंडर संक्रमित पाया गया है। अतः कंपाउंडर के संपर्क में आने वाले मोहल्ला खेड़ा ब्लाक रामनगर के आनंदपुर मऊ चंद्रपुर मनोना के तकरीबन 11 ग्रामीणों को कोरोना जांच के लिए बरेली रेफर कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा संक्रमित चेन का पता लगाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा नागरिकों को जागरूक करने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। लोगों को मास्क एवं दूरी बनाए रखने की बार-बार सलाह दी जा रही है। नगर पालिका परिषद आंवला द्वारा नगर में सेंट्राइस मशीन लगाई है, जिसके द्वारा नगरवासी उसमें प्रवेश कर अपने को सेंट्राइस कर ...

कोरोना का कहर : आज जिले में 23 कोरोना पॉजिटिव निकले, एक्टिव केस हुए 63

चित्र
बदायूँ जनमत। आज आईं कुल 115 जाँच रिपोर्ट्स में 23 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिले में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित निकलने पर हड़कंप मच गया है।  आज बुधवार को आईं कुल 115 रिपोर्ट के अनुसार 92 रिपोर्ट निगेटिव हैं।  वहीं बदायूं शहर में 10, उझानी में 1 और बिसौली शहर में 12 कोरोना संक्रमित निकले हैं। अब कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर 63 हो गई है।  उधर आज 106 सैम्पल जाँच को भेजे गए हैं। 

पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव, कार्यकर्ता खुश

चित्र
बदायूँ जनमत। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव की आज कोरोना की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह खबर सुनकर सभी सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है। बता दें करीब 12 दिन पहले उन्होंने लखनऊ में अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे। तभी से सपा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने तरीके से ईश्वर से उनके स्वस्थ होने की कामना की थी। आज उनकी दूसरी जाँच निगेटिव निकलने पर सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी का इज़हार किया है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रभात अग्रवाल ने दी है। फाइल फोटो - सपा नेता व पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

फिर फूटा कोरोना बम : दस कोरोना पॉजिटिव निकलने से मचा कोहराम - Janmat Express

चित्र
बदायूँ जनमत। आज बुधवार को फिर से कोरोना बम फूट पड़ा, आज जिले में दस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में कोहराम मच उठा है।  आज शहर के मोहल्ला पटियाली सरॉय में 2, खंडसारी मोहल्ले में 2, अल्फा खाँ सरॉय में 3, नेकपुर में 1, सोथा मोहल्ले में 1, उझानी के मोहल्ला किला खेड़ा में 1 कोरोना संक्रमित मरीज निकलने पर हड़कंप मच गया है। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 50 हो गई है। 

दस हज़ार के निजी मुचलके और कई शर्तों के साथ जामिया की छात्रा सफूरा जरगर को मिली जमानत

चित्र
नई दिल्ली जनमत। दिल्ली हाई कोर्ट से आखिरकार जामिया की सफूरा जरगर को जमानत मिल गई है। दिल्ली हिंसा से जुड़े केस में उनकी गिरफ्तारी हुई थी, अब उन्हें मानवीय आधार पर जमानत मिली है, जिसका केंद्र सरकार ने भी समर्थन किया। सफूरा 23 हफ्ते की गर्भवती हैं और उनकी बेल को लेकर सोशल मीडिया पर लंबे वक्त से मांग उठ रही थी। जस्टिस राजीव शकधर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई में 23 हफ्ते से गर्भवती सफूरा को 10 हजार रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पेश करने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत ने कहा कि सफूरा मामले से जुड़ी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होंगी और न ही जांच या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगी। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के आरोप में गैर कानूनी गतिविधियां निरोधक अधिनियम (यूएपीए) के तहत सफूरा जरगर को गिरफ्तार किया गया था। सफूरा की जमानत का सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मानवीय आधार पर विरोध नहीं किया। अदालत में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस का पक्ष रखते हुए मेहता ने कहा कि सफूरा को मानवीय आधार पर नियमि...

आजम खाँ के बाद एक और सपा नेता के कॉलेज पर चला बुलडोज़र

चित्र
लखनऊ जनमत। योगी सरकार ने आजम खाँ के बाद समाजवादी पार्टी के एक और नेता के अवैध निर्माण को धूल में मिला दिया। समाजवादी पार्टी सरकार के समय दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री इकबाल के डेंटल कॉलेज में इस बार सरकारी बुलडोजर पहुंचा। कैरियर डेंटल कॉलेज के अवैध निर्माण को बुलडोजर ने धूल में मिला दिया। ये कार्रवाई योगी सरकार के एंटी भूमाफिया अभियान के तहत की गई। सरकारी जमीन पर बना था डेंटल कॉलेज... समाजवादी पार्टी की सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री और सपा नेता इकबाल ने सत्ता का दुरुपयोग करके सरकारी बेशकीमती जमीन हथियाई थी और इस पर डेंटल कॉलेज का निर्माण करा दिया था। इस जमीन की कीमत करोड़ों में है। अब योगी सरकार की ओर से चलाए जा रहे एंटी भूमाफिया अभियान के अंतर्गतत एसपी नेता इकबाल के अवैध निर्माण पर सरकारी बुलडोजर चल गया और इसे ढहा दिया गया।

कानपुर काण्ड : बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, डीएम को यह दिये आदेश - पढ़े...

चित्र
लखनऊ जनमत। कानपुर का बालिका सरंक्षण गृह कांड सामने आने के बाद बाल सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी के जरिये उन्हें कोरोना के प्रति ज्यादा सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बाल संरक्षण आयोग ने कानपुर के डीएम से बात करके ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द करने को कहा है। कानपुर के सरंक्षण ग्रह में 57 कोरोना पॉसिटिव केस आने मामले में बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने ये कदम उठाया है। उन्होंने ये भी कहा वे कानपुर के संरक्षण गृह का निरीक्षण भी करेंगे. संरक्षण गृह में आई रिपोर्ट्स को 19 जून को ही मुख्य सचिव को भेजा जा चुका है। POSCO Act की बालिकाएं हैं गर्भवती कानपुर के सरंक्षण गृह में बालिकाओं के गर्भवती होने के सवाल पर बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा कि बालिकाएं पहले से ही गर्भवती थीं. चूंकि पोक्सो एक्ट की बालिकाओं को भी अब बाल संरक्षण गृह में रखा जाता है, ऐसे में ये बालिकाएं यहां आने से पहले ही प्रेगनेंट थीं. हालांकि उन्होंने क्षमता से अधिक लोगों को सरंक्षण ग्रह में रखे जाने पर चिंता जाहिर की और कहा कि इ...