संदेश

जनता की मांग पर बोर्ड मीटिंग में अम्बेडकर मूर्ति स्थापना का प्रस्ताव रखेंगे मुख्तार बाबा

चित्र
बदायूँ जनमत। लालपुल स्थित अम्बेडकर पार्क में संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती केक काटकर मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय सभासद व सपा जिला उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा पहुंचे। उन्होंने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलितों के साथ किए जाने वाले सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया। श्रमिकों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया। वह स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री एवं भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे। उन्होने अपने संबोधन में बाबा साहेब द्वारा सामाजिक समानता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. यदि सामाजिक समानता होगी तो सामाजिक समरसता अपने आप कायम हो जाएगी। वहीं क्षेत्रीय जनता ने बाबा साहेब की मूर्ति स्थापना करने की मांग की। जिस पर क्षेत्रीय सभासद ने बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अली अल्वी, रामूर्ति सागर, वीरू सागर, बासुदेव सागर, विनोद कुमार, काले सागर, शिव कुमार सागर, नंदराम सागर, शादाब सुल्तानी, छोटेलाल, पप्पू सागर आदि मौजूद रहे।

बलिया के तीन निर्दोष पत्रकारों के पक्ष में जीपीए, सात सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल को भेजा

चित्र
बदायूँ जनमत। अंग्रेजी प्रश्नपत्र के लीक प्रकरण में बलिया जनपद के तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया को सौंपा। आक्रोशित पत्रकारों ने बलिया प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजीव सक्सेना के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बलिया जनपद के गिरफ्तार पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा वापस कराने व बलिया के डीएम, एसपी समेत सम्बन्धित अधिकारियों के निलंबन की मांग प्रमुख है। इसके अलावा ज्ञापन में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों को शासन स्तर से सूचीबद्ध करने, उत्तर प्रदेश की प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन कर उसमें पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उपबंध शामिल करने, प्रदेश में पत्रकार आयोग का गठन कर उसमें मान्यता प्राप्त सभी संगठनों को प्रतिनिधित्व देने व किसी प्रकारण में कथित रूप से संलिप्त पाए जाने की दशा में राजपत्रित अधिकारी स्तर से जांच के बाद ही पत्रकार की गिरफ्तारी करने की मांग की गई...

माहे रमज़ान में उसहैत के नाले चोक, सड़क पर है पानी और गिरते फिसलते लोग

चित्र
बदायूँ जनमत। माहे रमज़ान में जहां साफ सफाई और जनसमस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है। वहीं जिले की उसहैत नगर पंचायत में कहीं कहीं नाले चोक हैं। नालों की सफाई समय से न होने पर पानी सड़क के ऊपर से चलने लगता है। जिससे राहगीरों का निकलना मुश्किल हो जाता है। वहीं नाली के गंदे पानी की छींटे आने पर लोगों के कपड़े भी खराब होते हैं। यह हाल अधिकतर मुस्लिम समुदाय के मोहल्लों में पाया जाता है।  उसहैत के बंजारान रोड़ एक तो वर्षों से टूटा पड़ा है। नगर पंचायत प्रशासन ने इसको लेकर आँखें मूँद ली हैं, तो वहीं उसका नाला अधिकतर चोक रहता है। समय पर सफाई व पानी की निकासी न होने पर पानी सड़क के ऊपर से गुजरता है। ऐसे में लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। उधर लोगों का कहना है कि उसहैत में सबसे अधिक वाहनों के गिरने व फंसने के हादसे इसी जगह होते हैं। 

बदायूं- एसओ की गाड़ी पर पथराव और आगजनी मामले में प्रधानपति समेत 200 पर मुकदमा

चित्र
बदायूँ जनमत। सड़क हादसे में युवक की मौत के आक्रोश में हाईवे पर किए तीन घंटे बवाल के मामले में पुलिस ने प्रधान पति, पूर्व प्रधान समेत 28 बवालियों को नामजद और करीब 200 को अज्ञात में शामिल करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा, पुलिस कार्यों में बाधा, हाईवे बाधित और बवाल समेत गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है। इधर, देर रात ही पुलिस की मुस्तैदी और कड़े रुख को देखते हुए ग्रामीणों ने घरों की वजह खेत खलियान में रात बिताई। सोमवार शाम छह बजे बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मदनजुड़ी निवासी जितेंद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसे के पौन घंटे बाद भी पुलिसघटना स्थल पर पहुंच नहीं सकी थी। जिसके आक्रोश में परिजनों संग ग्रामीणों ने पेड़ काटकर मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे को जाम कर दिया था। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जाम खोलने की हिदायत दी। जिससे भीड़ और उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव कर दिया। हंगामा करने वालों ने वजीरगंज एसओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। हाईवे पर करीब तीन घंटे तक बवालियों का जमकर उत्पात मचा रहा। तीन थानों की पुलिस पह...

बिसौली प्रकरण : पत्रकार के समर्थन में बिजली कर्मचारियों ने सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

चित्र
बदायूँ जनमत। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में संविदा कर्मचारी सर्किल जनपदीय ऑफिस पर इकट्ठा हुए। जहां कर्मचारियों ने। पत्रकार हिमांशु उपाध्याय के साथ बिसौली तहसील के नायब तहसीलदार अरुण कुमार ने गांव परवेज नगर अफगना में कवरेज के दौरान अभद्रता को लेकर घोर निंदा की। साथ ही संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार को नायब तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया।  इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव, मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति, जिलाध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार, अनुज कुमार, मुसव्विर अली आदि मौजूद रहे।

दातागंज एसडीएम ने चालीस बीघा सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त

चित्र
बदायूँ जनमत। योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर अवैध कब्जा धारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आज एक जगह फिर सरकारी जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया गया।  बताते चलें कि पूरा मामला उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम उदैईया नगला का है जहां वालिस्टर पुत्र गोवर्धन नाम का युवक बर्षों से ग्राम समाज की करीब 40 वीघा भूमि पर कब्जा जमाए बैठा था। जिसको आज मंगलवार समय करीब सांय 4 बजे हल्का लेखपाल अमित कुमार ने अवैध तरीके से वोई गई गेहूं की फसल पर कंपाइन चलवा कर ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। बताते चलें कि पूरा मामला तहसीलदार दातागंज के संज्ञान में चल रहा था। उन्होंने स्वयं उदैईया नगला मय फोर्स के साथ पहुंचकर कानूनगो वीरेंद्र पाल की मौजूदगी में ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया।

नायब तहसीलदार ने पत्रकार से की अभद्रता, जिले भर में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

चित्र
बदायूँ जनमत। प्रदेश में पत्रकारों को खिलाफ हो रहे अन्याय के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन प्रशासन को पत्रकारिता के लिए तमाम शासनादेश जारी किए हैं। लेकिन, उनका असर कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है। पत्रकारों के साथ उत्पीड़न का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक मामला ज़िले के बिसौली तहसील से सामने आया है। एक अखबार के पत्रकार को शनिवार 9 अप्रैल 2022 को बिसौली तहसील के नायब तहसीलदार अरुण कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र के गांव अफगने पुहंचे और ग्राम सभा की भूमि को कब्जा मुक्त करा रहे थे। जिसकी सूचना पर पत्रकार हिमांशू उपाध्याय समाचार संकलन को गये थे। पत्रकार हिमांशु अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। यह देख नायब तहसीलदार भड़क गये और अपने अधीनस्थों को पत्रकार का मोबाइल जब्त करने का आदेश दे ड़ाला। वहीं पत्रकार से उसका कार्ड मांगकर उससे अभद्रता की, फिर भी पत्रकार ने सहनशीलता का परिचय दिया।  मामले की सूचना जैसे ही पत्रकारों को मिली आक्रोशित पत्रकारों ने नायब तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए ज़िले की समस्त तहसीलों में आईरा के बैनर तले एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। पत्रकारों ने एकज...

हादसे की सूचना पर देर से पहुंची पुलिस तो ग्रामीणों ने किया पथराव, वाहन छतिग्रस्त, SHO व CO ढाबे में छिपे

चित्र
बदायूँ जनमत। बिसौली एम एफ हाईवे किनारे स्थित समीपवर्ती गांव मदनजुड़ी पर अनियंत्रित कैंटर ने एक साइकिल सवार सब्जी विक्रेता युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। गुस्साए गांव वालों ने थाना वजीरगंज एसएचओ समेत कई वाहनों पर पथराव कर दिया। ग्रामीणों का रौद्र रूप देख मौके पर मौजूद सीओ शक्ति सिंह व कोतवाल ऋषिपाल सिंह ने एक ढाबे में छिपकर खुद को बचाया।              जानकारी के अनुसार सोमवार शाम लगभग 6 बजे निकटवर्ती गांव मदनजुड़ी निवासी सब्जी विक्रेता जितेंद्र पुत्र हरवंश (35) साइकिल से बिसौली से अपने घर जा रहा था। गांव के सामने हाईवे पर तीव्र गति से आ रही केंटर ने साईकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना के बावजूद कोतवाली पुलिस एक घंटे बाद मौके पर पहुंची जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर पेड़ डालकर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर सीओ श...