जनता की मांग पर बोर्ड मीटिंग में अम्बेडकर मूर्ति स्थापना का प्रस्ताव रखेंगे मुख्तार बाबा
बदायूँ जनमत। लालपुल स्थित अम्बेडकर पार्क में संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती केक काटकर मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय सभासद व सपा जिला उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा पहुंचे। उन्होंने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलितों के साथ किए जाने वाले सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया। श्रमिकों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया। वह स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री एवं भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे। उन्होने अपने संबोधन में बाबा साहेब द्वारा सामाजिक समानता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. यदि सामाजिक समानता होगी तो सामाजिक समरसता अपने आप कायम हो जाएगी। वहीं क्षेत्रीय जनता ने बाबा साहेब की मूर्ति स्थापना करने की मांग की। जिस पर क्षेत्रीय सभासद ने बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अली अल्वी, रामूर्ति सागर, वीरू सागर, बासुदेव सागर, विनोद कुमार, काले सागर, शिव कुमार सागर, नंदराम सागर, शादाब सुल्तानी, छोटेलाल, पप्पू सागर आदि मौजूद रहे।