संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हज़रत बदरूद्दीन शाह विलायत छोटे सरकार के उर्स के मौके पर आबिद रज़ा ने चादर चढ़ाई, गुलपोशी की

चित्र
बदायूँ जनमत। हज़रत बदरूद्दीन शाह विलायत उर्फ छोटे सरकार के सालाना उर्स के मौके पर छोटे सरकार की दरगाह पर पूर्वमंत्री आबिद रज़ा की ओर से हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ चादर पेश की गई। बता दें कि यह सरकार का 754वां उर्स है। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने दरगाह पहुंचकर चादरपोशी व गुलपोशी की और मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआए की। पूवमंत्री आबिद रज़ा ने हिन्दू मुस्लिम में आपसी सौहार्द बना रहे इसके लिए भी दुआ की, जिले की तरक्की के साथ देश व प्रदेश की तरक्की के लिए भी दुआ की। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा हज़रत बदरुद्दीन शाह विलायत उर्फ छोटे सरकार के आस्ताने की हाजरी कभी खाली नहीं जाती है। मेरे लिए फक्र की बात है कि मैं ग़ुलामे छोटे सरकार हूँ। यहां फ़ैज़ की बारिश होती है।  इस अवसर पर मंजर पीरजी, भूरे पीरजी, अज़मत पीरजी, अन्नू पीरजी, निहाल पीरजी, शाहनवाज पीरजी, अदनान पीरजी, अफजाल मियां, हाजी फरीद, नसीम अख्तर अहमद पीरजी, बिलाल पीरजी, मियां अजमत पीरजी, अफसर अली खान, फ़रहत सिद्दीकी, स्वाले चौधरी, बिलाल लोधी क़ौसर अली खान, डॉ आशु, अनीस सिद्दीकी, खालिद, फैज़ान आदि मौजूद रहे।

पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने अम्बेडकर जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

चित्र
बदायूँ जनमत। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने आज भारतीय संविधान के शिल्पकार ‘भारत रत्न’ बाबासाहेब डा० भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बदायूं में नेकपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कमेटी ने पूर्वमंत्री आबिद रज़ा का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। इस अवसर पर ऋषि पाल सिंह, बृजपाल सिंह, लोकमान सिंह, आरपी सिंह, मुरारी सिंह, बबलू उर्फ उर्मिलेश जाटव, अमर सिंह कौशल, राज बहादुर गौतम, विनीत गौतम, विपिन गौतम, हेम सिंह फौजी, राजवीर सिंह एडवोकेट, गणपत राम, सोहन पाल सिंह, हर्षित यादव, अनीस सिद्दीकी, डॉ आशू आदि मौजूद रहे। विज्ञापन... 

बदायूं- कटर पर धार लगाते समय गेहूं की लांक में लगी आग, एक एकड़ गेहूँ जलकर राख

चित्र
बदायूँ जनमत। गेहूं निकालने के लिए कटर पर धार लगाते समय गेहूं की लांक में आग लग गई। जिससे गेहूँ जलकर राख हो गए। थाना अलापुर क्षेत्र के गांव ग्योति धर्मपुर निवासी अजय पाल अपने गेहूं की निकासी करने के लिए ट्रैक्टर कटर लेकर खेत पर गए थे। जहां गेहूं निकालने को इकट्ठे लांक के पास कट्टर लगाकर। कटर की गड़ासी पर धार लगाने लगे। जहां धार लगाते समय उसी की चिंगारी से लांक में आग लग गई। बृहस्पतिवार शाम लगभग 4:00 बजे ग्योतिधर्म पर निवासी अजय पाल एवं वेदराम दोनों लोग अपने खेत पर गेहूं के लांक खांदने पर ट्रैक्टर एवं कटर ले जाकर गेहूं निकालने पहुंचे थे। जहां कटर की गडासी पर धार लगाते समय। गेहूं की लांक में चिंगारी से आग लग गई। वही अजय पाल व वेदराम के खेत से आग की लपटों को देखकर गांव व आसपास खेतों में काम कर रहे। लोग दौड़ पड़े काफी लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया। तब तक सभी लांक लगभग 1 एकड़ का जलकर राख हो गया। जिसकी सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है।

यूपी नगर निकाय में AAP की पहली लिस्ट जारी, बदायूं जिले में दो उम्मीदवार घोषित

चित्र
बदायूँ जनमत। यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें बदायूं जनपद से दो प्रत्याशियों का टिकिट घोषित किया है। एक जनपद की नगर पंचायत उसहैत से अध्यक्ष पद के लिए सुरेन्द्र कुमार और रुदायन से अध्यक्ष पद के लिए वीर वती को उम्मीदवार बनाया गया है। इनके प्रत्याशी घोषित किए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

बदायूं- परिजनों के खिलाफ युवक ने दी मारपीट की तहरीर, अगले दिन संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

चित्र
बदायूँ जनमत। एक युवक ने झगड़े को लेकर अपने परिवार वालों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी और उसके अगले ही दिन उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला इसलिए और संदिग्ध माना जा रहा है कि युवक की मौत के बाद परिजनों ने उसे गांव के पास जंगल में ही फूंक दिया। घटना थाना उसहैत क्षेत्र के गांव कुंवरगांव के मजरा चिरानी की है। गांव निवासी मनोज (35) पुत्र कल्लू ने मंगलवार को थाने में अपने परिवार वालों के खिलाफ झगड़ा और मारपीट करने की तहरीर दी थी। तहरीर देने के अगले दिन बुधवार को मनोज की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूत्रों की मानें तो मनोज की मौत विषैला पदार्थ पीने से हुई थी। मगर, यहां ये सवाल पैदा हो गया कि मनोज ने विषैला पदार्थ स्वयं पिया था या उसे पिलाया गया था? मतलब, मनोज की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की, यह सवाल उसकी चिता के साथ ही समाप्त हो गया। बताया जाता है कि उसकी मौत के बाद उसे गांव गोविंद नगला के जंगल में आनन फानन में फूंका गया।  उधर थाना उसहैत प्रभारी वीरपाल सिंह तोमर पुलिस ने बताया कि मनोज बिहार में अचार बेचने का काम करता था जहां उसका एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद वह ...

गैंगस्टर अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर: शूटर गुलाम भी ढेर, उमेश पाल मर्डर के 49 दिन बाद यूपी STF को कामयाबी

चित्र
जनमत एक्सप्रेस। उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को UP पुलिस ने गुरुवार को मार गिराया। एनकाउंटर झांसी के बड़ागांव में परीछा डैम के पास STF ने किया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं। STF की कार्रवाई के दौरान अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी चल रही थी। बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर वो रोने लगा। गला सूखा तो पानी मांगा और सिर पकड़कर बैठ गया। 24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद ही ये फरार थे। STF 54 दिन से लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर मार गिराया। एनकाउंटर को डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल लीड कर रहे थे। STF डीआईजी अनंत देव तिवारी ने कहा, 'असद-मकसूद को हमारी टीम ने मार गिराया है। इनके पास से पिस्टल, रिवाल्वर और विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।' 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस अब तक 4 एनकाउंटर कर चुकी है। इससे पहले, पहला एनकाउंटर प्रयागराज में ही 27 फरवरी को अरबाज का हुआ था। अरबाज उस क्रेटा कार को चला रहा था, जि...

बदायूं- रोजगार सेवक के खिलाफ खंड विकास अधिकारी को दिया शिकायती पत्र

चित्र
बदायूँ जनमत। ब्लॉक उसावां क्षेत्र के गांव बबई भटपुरा निवासी कैलाश चंद ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए पत्र में बताया कि उत्तर प्रदेश में रोजगार सेवक पद की जगह निकली थी, उसी समय सुशील सिंह का चयन रोजगार सेवक के पद पर हुआ था। जिन्होंने स्वयं आज तक कोई काम नहीं किया है। जो उसी समय से अभी तक अभी के वर्तमान प्रधान रोजगार सेवक का सारा काम कर रहे हैं। नहीं पत्र में ही बताया है कि वर्ष 2021 में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी जिला अधिकारी को निर्देश दिए थे कि प्रधान के परिवार एवं रिश्तेदार व नजदीकी लोग रोजगार सेवक पद पर अगर हैं तो उन्हें दूसरी ग्राम पंचायत में नियुक्त कर दिया जाए, जिससे कि काम में पारदर्शिता बनी रहे। वहीं कैलाश चंद्र ने बताया कि जिसके बाद भी आज तक स्वयं प्रधान रोजगार सेवक का भी काम करते चले आ रहे हैं। जिस पर आज तक किसी संबंधित अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की है। खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में सरकारी विज्ञापन होता है जिसमें रोजगार सेवक के नाम के नीचे रोजगार सेवक का मोबाइल नंबर लिखा होना चाहिए। जहां ग्राम प्रधान ने अपना नंबर लिखवा ल...

नवागत एसडीएम का तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारों ने किया स्वागत

चित्र
बदायूँ जनमत। तहसील बार एसोसिएशन बिसौली के अधिवक्ताओं ने नवागत एसडीएम विजय मिश्र का भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने वकीलों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी प्रत्येक समस्याओं को प्रथम वरीयता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र पाल सिंह ने नवागत उपजिलाधिकारी को आश्वासन दिया कि वे सभी कंधे से कंधा मिलाकर वादकारियों की समस्याओं व उनको न्याय दिलाने का कार्य करेंगे । इस अवसर पर दिनेश शर्मा, नरेश पाराशरी, वेद प्रकाश सक्सेना, नरेंद्र सिंह, विपिन पाठक, कमल सक्सेना, के पी सिंह, अल्ताफ हुसैन, सुधाकर सक्सेना, प्रेम पाल, जुगेंद्र सिंह, दिनेश यादव, कुलदीप यादव, राजीव दुबे, राजीव राठौर, राजीव सक्सेना, प्राण भ्रत शर्मा, विवेक यादव, भविष्य सिंह, नवल किशोर आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

बदायूं- पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खां ने कराई रोजा इफ्तार पार्टी

चित्र
बदायूँ जनमत। रमजान के मुकद्दस और मुबारक महीने में रोजेदारों के लिए ककराला निवासी पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खां ने इफ्तार पार्टी का आयोजन कराया। इफ्तार का आयोजन ककराला स्थित मुस्लिम पीजी कॉलेज में किया गया। इफ्तार में लोगों के बैठने का माकूल इंतजाम किया गया। इफ्तार में हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत कर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की। इफ्तार के बाद रोजेदारों के नमाज पढ़ने का भी माकूल इंतजाम किया गया। इस मौके पर असलम खां, माहिर खां, नरेश कश्यप, अनीस, छोटे अंसारी, असलम अंसारी, अनीस, अतर, विपिन, सुधीर सहित हजारों की भीड़ मौजूद रही है।

उसहैत में AAP की बैठक: दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर यूपी में भी विकास करेगी आप - सुरेन्द्र कुमार

चित्र
बदायूँ जनमत। आम आदमी पार्टी कार्यालय उसहैत पर चुनाव से संबंधित एक आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में नगर पंचायत उसहैत से अध्यक्ष पद और वार्डों से सभासद पद के संभावित प्रत्याशियों से विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक में उसहैत से संभावित प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार ने बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जैसे पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में काम किया है अगर जनता आम आदमी पार्टी को मौका देती है तो उत्तर प्रदेश में भी बोला ही विकास होगा। पार्टी दिल्ली व पंजाब की नीतियों के आधार पर हर प्रदेश में कार्य करेगी। रोहिलखंड प्रांत संयोजक आदित्य गुप्ता ने कहा कि नगर उसहैत की जनता अगर आम आदमी पार्टी को मौका देती है तो हाउस टैक्स ऑफ, वाटर टैक्स माफ करेंगे साथ ही साथ नगर निकाय चुनाव में महत्वपूर्ण कार्य साफ-सफाई का होता है इसलिए अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी झाड़ू वालों को एक मौका देती है, तो हम नगरों की गंदगी को हाथों में झाड़ू लेकर साफ करेंगे। इसके साथ ही पार्टी की सदस्यता अभियान भी चलाया गया। बैठक में सोशल मीडिया अध्यक्ष यूथ विंग समीर बिल्लू, विधानसभा अध्यक्ष दातागंज रणबीर आदि मौजूद रहे।