संदेश

भोपाल में यासीन उस्मानी ने किया यूपी का प्रतिनिधित्व

चित्र
बदायूँ जनमत । भोपाल में आयोजित मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यक्रम में बदायूँ निवासी इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के नेशनल चेयरमैन और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेम्बर मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने यूपी का प्रतिनिधित्व किया । यहाँ बता दें कि समस्त उत्तर प्रदेश से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के दो ही सदस्य हैं । जिनमें एक मौलाना महमूद मदनी और एक मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी हैं । रविवार को भोपाल के गांव खानूं में बोर्ड के सदस्य आरिफ मसूद ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यक्रम का आयोजन कराया । जिसमें पूरे भारत से मुस्लिम रहनुमाओं ने शिरकत की । कार्यक्रम में खास तौर पर मुसलमानों में बड रही बेइल्मी, बाबरी मस्जिद, तीन तलाक और बर्मा में हो रहे मुसलमानों के कत्लेआम पर गम्भीरता से चर्चा हुई । कार्यक्रम सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चला । कार्यक्रम में एमआईएम के सदर बालिस्टर असद उद्दीन उवैसी, मौलाना महमूद मदनी, मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी, जफर जीलानी, बनी रहमानी, साहिबे आलम के आलावा दर्जनों मुस्लिम रहनुमां मौजूद रहे ।

जनता का नहीं पुलिस को अपना मुँह चेक करने की जरूरत है

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद में  दिनांक 08-09-2017 से 25-09-2017 तक यातायात नियमों के उल्लंघन से सम्बन्धित विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके क्रम में आज दिनांक 09-09-2017 को पूरे जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है । जिसमें समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी तथा यातायात प्रभारी आदि द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों, चौराहों एंव मार्गों पर चेंकिग की जा रही है। लेकिन बदायूँ के थाना उसहैत पर तैनात एक दरोगा जी इसलिए चर्चा में हैं कि वह ड्यूटी को भी शराब के नशे में निभाते हैं । इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से भी की जा चुकी है । हालाँकि अभी तक तो मामला शांत है लेकिन कभी भी दरोगा जी पर गाज गिर सकती है ।

डीएम की कुर्सी पर बैठे श्रम मंत्री, विपक्ष का हंगामा

चित्र
शेखपुरा जनमत :   भाजपा जिलाध्यक्ष का वायरल हुए एक सेल्फी ने बिहार की सियासत में घमसान मचा दिया है. दरअसल, शेखपुरा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने जो सेल्फी फेसबुक पर शेयर की है, वह तस्वीर शेखपुरा के जिलाधिकारी की है. इस तस्वीर में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा जिलाधिकारी के चेंबर में उनकी ही कुर्सी पर बैठे हैं. इस फोटो के वायरल होते ही मंत्री पर विपक्षियों का हमला भी तेज हो गया.  जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे श्रम संसाधन मंत्री शेखपुरा पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद जिलाधिकारी से मिलने के लिए उनके चेंबर में पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ मौजूद भाजपा के एक कार्यकर्ता द्वारा ली गयी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. इस सेल्फी में स्पष्ट दिख रहा है कि मंत्री जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठे हैं और जिलाधिकारी महोदय उनके पास वाली दूसरी कुर्सी पर बैठे हैं ।

बदायूँ जामा मस्जिद से युवाओं ने कहा वर्मा के मुलसमानों पर अत्याचार रूके

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर की शम्सी जामा मस्जिद में आज बाद नमाजे जुमा में पहले तो मुसलमानों ने वर्मा में रोहिंग्या के मुसलमानों की हिफाजत की दुआ की इसके बाद युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर अत्याचार को रोके जाने की मांग की । युवा समाजसेवी मोहम्मद अली फरशोरी के साथ दर्जनों युवाओं ने जामा मस्जिद के दरबाजे पर प्रदर्शन किया । इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा । ज्ञापन में कहा गया है कि वर्मा म्यांमार के रोहिंग्या के मुस्लिम स्त्रियों, बच्चों व असहाय लोगों का कत्लेआम किया जा रहा है भारत सरकार वर्मा की सरकार से वार्ता करके इस अत्याचार को रोकने के लिए कदम उठाए । ज्ञापन देने बालों में अहमद फरशोरी, अदनान अली, अरमान खांन, सैफ चौधरी, वीरेन्द्र जाटव, कमाल मंसूरी, मुहम्मद जुबैर, जाहिद हुसैन, अल्तमश, अतहर, तस्लीम गाजी, फैसल, फैजुल, आदिल आदि युवा मौजूद रहे ।

तालीम के बगैर कामयाबी नहीं : यासीन उस्मानी

चित्र
बदायूँ । आईआईबी द्वारा कारवाने इल्म का दूसरा पढाओ शुरू । इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के द्वारा चलाया जा रहा कारवाने इल्म का आज वृहस्पतिवार को दूसरा पढाओ शुरू हो गया है । इसकी सदारत बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने की, इसी के साथ यह कारवां शहर के कई मोहल्लों में तालीम हासिल करने की अखल जगाएगा । बीती रात शहर के मोहल्ला हकीमबाडे से कारवाने इल्म का दूसरा पढाओ शुरू हुआ । डॉक्टर इकबाल उर्फ सिंटू द्वारा कारवाने इल्म के जलसे का आयोजन कराया गया । जलसे का आगाज तिलावते कुराने मजीद से हुआ । इसके बाद अम्बर रजा ने इल्मी तराना गुनगुनाया । वहीं बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी ने संबोधित करते हुए लडकों और लडकियों के तालीम हासिल करने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि तालीम के बगैर कामयाबी नहीं मिल सकती । अगर देश को और समाज को विकसित करना है तो हमें हर हाल में तालीम हासिल करना होगी । उन्होंने कुरान और हदीस के हवाले से भी दुनियावी और दीनी इल्म सीखने की नसीहत दी । इनके अलावासबोर्ड के जिलाध्यक्ष हाजी मजहर हमीदी, फरहत हुसैन, अनस आफताब एडवोकेट आदि ने

सैदपुर नगर पंचायत के वाटर आरओ बनें पीकदान

चित्र
सैदपुर जनमत । बदायूँ जनपद की सैदपुर नगर पंचायत द्वारा लगवाये गए लाखों रूपयों के ठण्डे पानी के आरओ आज पीकदान बनकर रह गए हैं । नगर पंचायत द्वारा नगर में करीब 10 ठण्डे पानी के आरओ लगबाये गए हैं । जिसकी कीमत औसतन 25 लाख रूपये है । लाखों रूपये पानी पर खर्च करने के बावजूद लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है । इसे नगर पंचायत प्रशासन की अनदेखी कहा जाए या बंदरबाँट का परिणाम कहें कि लोगों ने पीने के पानी की टंकियों को पान और गुटखा थूकने का पीकदान बना डाला है । हालाँकि इस संबंध में चेयरमैन इशरत अली खाँ ने कहा कि उनके कार्यकाल में सभी आरओ चालू हालत में थे । उनका कार्यकाल समाप्त होते ही नगर पंचायत का सिस्टम लडखडा सा गया है । चेयरमैन साहब की सफाई नगरवासियों के दिलों पर कितना असर करती है इसका जबाब तो आने बाला वक्त ही तय करेगा ।

SEWS द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता के प्रतिभा हुए पुरस्कृत

चित्र
उसहैत जनमत। जश्ने यौमे आजादी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सैय्यद एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कराई गई खेल प्रतियोगिता की प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया । नगर के सैय्यद इब्ने अली पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सोसाइटी के संस्थापक सैय्यद शाहिद अली ने खेल प्रतियोगिता के दौरान हुई कबड्डी के मुकाबले में भाग लेने बाली टीमों को पुरस्कृत किया । उन्होंने बताया कि सैय्यद एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कदम उठाती रहेगी । सोसाइटी जल्द ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन करने जा रही है । जिसमें प्राथमिक स्तर की छात्र छात्राओं भाग लेंगी । कबड्डी में भाग लेने बाले छात्र खांन मुहम्मद, सैय्यद हुसैन अली, सहीम खांन, बसीम, नहीम, शारिक खांन, शहबाज खांन आदि को पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर हाफिज सैय्यद जुबैर अली, नुसरत बी, खालिद खांन, गिलाल खांन, किशनलाल, तैय्यब अंसारी, नसीम मंसूरी, फरमान मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे ।

अच्छी खबर की आढ में होता था बुरा काम

चित्र
उसहैत जनमत। बीते दिनों पकडे गए फर्जी चिट फंड कंपनी के आठ लोगों में से एक आरोपी अच्छी खबर की आढ में जनता पर रौब झाड़कर लूटपाट का गोरखधंधा करता था । एसएआरडी म्युचअल बेनिफिट कारपोरेशन लिमिटेड नाम से एक फर्जी कंपनी बनाकर क्षेत्र में करोडों रूपयों का चूना लगाने बालों के ठाठबाट देखकर लोग दंग हैं । सखानूं और उसहैत के दर्जनों लोगों की शिकायत पर थाना पुलिस ने जिन आठ लोगों को गिरफ्तार किया है उनका पहले तो एक गरीब आदमी की तरह रहन सहन था, धीरे धीरे जनता के पैसों पर ऐश का चस्का इतना बड गया कि आरोपी पहले मोटरसाइकिल और फिर कार में सवारी करने लगे । खास बात तो यह है कि क्षेत्र के म्याऊं निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र सिपट्टर सिंह की कार जो कि थाना पुलिस के कब्जे में है । उस पर जिला संवाददाता लिखा हुआ है । वहीं कार में जिले के एक लोकल समाचार चैनल अच्छी खबर की आईडी भी रखी पाई गई है । आरोप है कि सुरेन्द्र खुदको एक टीवी चैनल का पत्रकार बताकर लोगों को रौब दिखाता था । खुदको पत्रकार बताकर मासूम लोगों से लूटपाट करता था और अपनी एसएआरडी कंपनी के नाम से अवैध बसूली करता था । उधर समाचार चैनल के स्वामी ने उसे अपना