संदेश

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसीम ने थामा ओवैसी का दामन

चित्र
लखनऊ जनमत । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और टीवी चेहरे के रूप में मशहूर आसिम मलिक ने आज एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी का दामन थाम लिया है । सपा से इस्तीफा देने के बाद आसीम ने मीम पार्टी के लखनऊ स्थित कार्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इस दौरान पार्टी सुप्रीमो बालिस्टर असदउद्दीन ओवैसी, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली और प्रदेश महासचिव सैय्यद रफत अली सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे । माना जा रहा है कि आसीम मलिक के मीम में आने से पार्टी को प्रदेश में अहम मजबूती मिलेगी ।

बदायूँ में 61 प्रतिशत हुआ मतदान

चित्र
बदायूँ जनमत । विधानसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत बुधवार को जनपद की छह सीटों के लिए 61 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत चलाए गए जागरुकता अभियान एवं ‘आई विल वोट’ की अपील का भी संपूर्ण असर दिखाई दिया। बूथों पर महिला मतदाताआें में उत्साह देखा गया। पुनरीक्षण कार्य के दौरान 73 हजार महिलाओं को मतदाता बनाया गया। बरेली मंडल के आयुक्त प्रमांशु एवं डीआईजी आशुतोष कुमार सहित सभी चुनाव प्रेक्षकों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महेन्द्र यादव ने भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। डीईओ ने जागरुक मतदाताओं एवं मतदाता मित्रों को स्टॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। डीईओ एवं एसएसपी ने मतदान केन्द्रों पर पहुँचकर पोलिंग एजेंट्स से भी वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया। कई स्थानों पर प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने काउंटर्स पर कई बैनर लगा लिए थे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने एक से अधिक लगे बैनरों को अपने सम्मुख उतरवाकर हिदायत दी कि आयोग के निर्देशानुसार ही बैनर लगाए जा सकते हैं। मतदान प्रातः सात बजे से शुरू होते ही बूथों पर मतदाताओं की धीरे-ध...

उसहैत में बूथों पर लगे रहे पार्टियों के झण्डें

चित्र
एस०शाहिद अली । उसहैत क्षेत्र के ग्राम नौली फतुआबाद में मतदान बूथ के बिल्कुल नजदीक मकानों पर समाजवादी पार्टी के झण्डे लगे रहे । वहीं गांव टिकरी में भी बूथ के पास कई मकानों और पेडों पर भाजपा के झण्डें लहराते रहे । खास बात तो यह है का इन झण्डों पर न तो सैक्टर मजिस्ट्रेट और न ही किसी उच्चाधिकरी की नजर पडी । वहीं लोगों की शिकायत पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया । ऐसे में निष्पक्ष मतदान पर सबालिया निशान लगना लगभग तय है ।

विरोधी नहीं रोक सके कैप्टन का हेलीकॉप्टर

चित्र
एस०शाहिद अली । 117 दातागंज विधानसभा से लोक दल प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन प्रताप सिंह की लोकप्रियता से घरबाए विरोधी अब पूरी तरह से पस्त दिखाई देने लगे हैं । कुछ दिनों पहले विरोधियों द्वारा झण्डे के रंग को लेकर विवाद फैलाया गया तो आचार संहिता के उल्लंघन में वाहन को भी सीज कराया गया । वहीं युवा प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन का कहना है कि मेरे कार्यकर्ताओं को धमकाया भी जा रहा है । लेकिन जनता की मोहब्बत मेरे प्रति बढती ही जा रही है । सूत्रों के अनुसार कैप्टन के हेलीकाप्टर से सभा करने के प्लान को विरोधी विफल करना चाहते थे । गांव गांव जाकर लोगों से सभा में न पहुंचने की अपील की गई, इतना ही नहीं विरोधियों ने हेलीकॉप्टर की परमीशन न मिलने की भी कोशिश की लेकिन इन सबके बीच कैप्टन ने तीन दिनों तक लगातार विधानसभा में हेलीकॉप्टर से सभाएँ करके अपने मजबूत होने का सबूत दिया है ।

उसहैत की मूलभूत समस्याएं दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता : कैप्टन अर्जुन

चित्र
उसहैत जनमत । आज वृहस्पतिवार की सुबह दातागंज विधासभा से लोकदल प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन सिंह ने उसहैत में एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया । शाहपुर रोड करीमनगर मोड पर सभा का आयोजन किया गया । सभा को सम्बोधित करते हुए लोकदल प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन सिंह ने कहा कि मेरी लोकप्रियता और मजबूती को देखकर विरोधी घबरा गए हैं । मेरे कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है मुझ पर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं लेकिन इससे भी जनता की मोहब्बत में कोई कमी नहीं आई है । उन्होंने कहा कि बडी शर्म की बात है कि कस्बा उसहैत में कोई राजकीय हाई स्कूल तक नहीं हैं । यहाँ रोजगार नहीं, बिजली नहीं, सडकें नहीं, राशन नहीं, यातायात के साधन नहीं फिर हक से पूर्व विधायक या कोई नेता वोट मांग रहे हैं ? यहां के विधायक और नेताओं ने जनता को गुमराह किया थाने में दलाली कराई, गली गली में सट्टे कि दुकाने खुलबाकर जुए के फड बिछबाए गये । मेरी पहली प्राथमिकता उसहैत कस्बे और क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को दूर करने की होगी । आप लोग मेरा साथ दें मैं आपको विकास दूंगा । इस मौके पर गिलाल खांन, हिर्देश यादव, धर्मेन्द्र यादव, अरविंद यादव, राजेश भारद्वाज, फ...

बदायूँ में बोली माया, प्रदेश में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं

चित्र
बदायूं जनमत। बसपा की सरकार  बनने के बाद पट्टे की भूमि पर किए जाने वाले कब्जों को सरकार मुक्त कराएगी और दोबारा पट्टे किए जाएगें, उक्त विचार बसपा सुप्रीमों, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यहां चुनावी सभा को सबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी और माफियागिरी को बसपा कभी सहन करेगी। सपा को आढ़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि सपा तो विकास के नाम पर जनता के सामने आने का दम भर रही थी लेकिन अब कांग्रेस को मैदान में साथ लेकर आने की मजबूरी उठा रही है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाई को भाई को लड़ाने की राह बनाने वाली यह पार्टी कभी लव जेहाद को सामने ले आती है और इस पार्टी को तीन तलाक की याद आ गई है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र गौतम, शेखूपुर विधानसभा प्रत्याशी काजी मोहम्मद रिजवान, बिल्सी विधायक/प्रत्याशी हाजी मुसर्रत बिट्टन, सहसवान प्रत्याशी अरशद बिट्टन, बदायूँ सदर प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह पटेल, दातागंज विधायक/प्रत्याशी सिनोद शाक्य और बिसौली प्रत्याशी मेजर कैलाश आदि मौजूद थे ।

पार्किंग की अवैध वसूली पर भडके एसओ उसहैत

चित्र
www.janmatexpress.com उसहैत जनमत । नगर पंचायत प्रशासन की सांठ गांठ से ठेका पार्किंग पर हो रही अवैध बसूली के खिलाफ शिकायत मिलने पर एसओ मनीष कुमार यादव भडक उठे । बीती रात पार्किंग पर पहुँचकर एसओ ने पार्किंग की खटिया खडी और बिस्तर गोल कर दिया । जानकारी के अनुसार बीती रात जिला फर्रूखाबाद के कुछ लोग अपनी कारों से उसहैत से गुजर थे जहाँ ठेका पार्किंग बालों ने उन्हें रोक लिया और सौ रूपये प्रति कार मांगने लगे । काफी कहासुनी के बाद पीडित पक्ष थाने पहुंच गया और एसओ मनीष कुमार को सारा माजरा सुनाया । एसओ त्वरित एक्शन लेते हुए ठेका पार्किंग पर पहुँच गए, मगर इससे पहले ही सभी लोग फरार हो चुके थे । एसओ ने पार्किंग पर रखी कुर्सियां आदि सामान थाने लाकर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं ।

कैप्टन अर्जुन की लोकप्रियता से घबराई सपा, निष्कासित

चित्र
  बदायूं जनमत । दातागंज विधासभा से पहले समाजवादी पार्टी और अब लोकदल से प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन प्रताप की बढती लोकप्रियता से सपा पार्टी और विरोधी दल के नेता घबरा गए है । जिसके चलते आज समाजवादी पार्टी ने एक बडी कार्यवाही को अंजाम दिया है । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम द्वारा श्रीमती चेतना सिंह (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष), नरेश प्रताप सिंह तथा कैप्टन अर्जुन सिंह को पार्टी के प्रति अनुशासन हीनता तथा पार्टी के निर्देशों के विपरीत लगातार कार्य करने के कारण तत्काल प्रभाव से समाजवादी पार्टी से निष्कासित किया गया है। वहीं पार्टी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि चेतना सिंह (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष), नरेश प्रताप सिंह तथा कैप्टन अर्जुन सिंह उक्त तीनों ने यदि कोई पार्टी का झण्डा, चुनाव चिन्ह, समाजवादी पार्टी के संरक्षक का फोटो तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव का फोटो सहित पार्टी से सम्बन्धित किसी भी नेता का फोटो व सामग्री का उपयोग सार्वजनिक रूप से किया, तब एैसी स्थिति में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । ...